प्रतिभा सम्मान व परिचय सम्मेलन को लेकर गोस्वामी समाज की बैठक सम्पन्न

01/06/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच की बैठक महंत विष्णु गिरिजी की अध्यक्षता में गांव अल्हेड में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए समाज के मंगल गिरि गोस्वामी बावडा ने बताया कि कोरेना काल से स्थगित सभी सामाजिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पुराने आय व्यय का लेखा आगामी बैठक में प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई। इसमें अगस्त माह में मनासा में बिते तीन वर्षों एवं वर्ष कक्षा दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में 60% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। वही एक दिन पूर्व विवाह योग्य बालक बालिकाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आयोजन में क्षैत्रीय नो जिलो के समाजजन सम्मिलित होंगे। साथ ही पंचदशनाम जुना अखाड़ा की प्रेरणा से गांव गांव नागा जिंदा समाधि एवं प्राचीन शिवलिंग मठ जहा स्थापित हे, उन स्थानों पर स्वैच्छिक रूप से रूद्राभिषेक प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी। रूद्राभिषेक के माध्यम से प्राचीन मठ समाधि की मरम्मत, संरक्षण व अतिक्रमण मुक्त कर आध्यात्मिक चेतना को बढाने पंच दशनाम जूना अखाड़ा उज्जैन की प्रेरणा से नियुक्त शिव गिरिजी द्वारा पाठ किया जाएगा। अभिषेक मोरवन ग्राम से प्रारंभ होकर सबसे पहले कुकडेश्वर मंडल के गांवो में स्वैच्छिक रूप से किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान हेतु डाटा कलेक्शन नागेश गिरि बराडा, पुष्कर गिरि शिक्षक धामनिया व युवक युवती परिचय हेतु प्रदीप गिरि शिक्षक व रूद्राभिषेक के लिए शिव गिरि को नियुक्त किया गया। बैठक में आयोजन संयोजक समरथ गिरि कडीखुर्द एवं अध्यक्ष गोविंद गिरि अल्हेड को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अभा गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती मोरवन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश वन, संतोष पुरी बरडिया, गणेश गिरि कुकडेश्वर, महेश गिरि मनासा, मदन गिरि मोरवन, मंगल गिरी अल्हेड उपस्थित थे।


मंत्री सखलेचा ने परिषदो में लाड़ली बहनों को वितरित किए स्‍वीकृति पत्र

01/06/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
आत्‍मनिर्भर भारत एवं आत्‍मनिर्भर म.प्र. के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर होना जरूरी है। मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनेगी। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्‍यम बनेगी। यह बात कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने आज जावद विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद, जावद, अठाना एवं नयागांव में लाड़ली बहनों को स्‍वीकृति पत्र वितरण समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नगर परिषद जावद, अठाना, नयागांव के अध्यक्ष, पार्षदगण सहित अन्‍य जनिप्रतिनिधि, पार्षदगण तथा नगरवासी और बड़ी संख्‍या में लाड़ली बहनाएं उपस्थित थी।


भव्य कलश यात्रा के साथ होगा संगीतमय शिव महापुराण कथा शुभारंभ कल से

01/06/2023 whatsapp

अपना अठाना @ नोशाद अली
श्री चारभुजा नाथ कथा समिति एवं समस्त नगर वासियों द्वारा शुक्रवार 2 जुन 2023 से लेकर 10 जुन 2023 शनिवार तक दिव्य संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त संदर्भ में समिति द्वारा बताया गया है कि कल दिनांक 2 जुन 2023 शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा प्रात: 8 बजे से ज्वालामुखी हनुमान मंदिर जावद रोड़ से प्रारंभ होकर नगर में बेंड बाजो कि स्वलहरियो के साथ नगर के श्री देवनारायण मंदिर के सामने तुम्बा रोड़ कथा स्थल पर पहुंचेगी। जहां पर शुक्रवार से लेकर 10 जून तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कथा वाचक श्री केदार जी महाराज खामोर भीलवाड़ा व्यास पीठ द्वारा संगीतमय शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जायेगा। तथा 10 जून शनिवार को 101 प्रभातफेरी के साथ पुर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसी के साथ विशेष व्यासपीठ द्वारा कथा पुर्णाहुति पर 5000 अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे।


शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही

01/06/2023 whatsapp

लगातार वाहन चेकिंग करते हुए यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जिसके तहत धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यायालय के द्वारा वाहन चालकों को दंडित किया गया।
वाहन चैकिंग के दौरान क्रमश: 1.मोटर सायकल क्रमांक MP44 MP 6181 चालक अर्जुन पिता घनश्या म माली उम्र 34 साल निवासी खेडी मोहल्ला नीमच सिटी, 2.बोलेरो एम्बुालेंस क्रमांक MP44 LA 1549 चालक राजेश पिता गोपाल जी मेघवाल उम्र 32 साल निवासी मालेखडा, 3. ऑटो क्रमांक MP44R 0701 चालक शुभम पिता नवीन बैरागी उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा नीमच जो अपने वाहन को लहराते हुए चलाकर ला रहे थे। वाहन चालको को रोक कर नामपता पुछा जिनके मुहॅ से शराब की बदबू आ रही थी जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब पीने की पुष्टी होने पर मोटरव्हीाकल पंचनामा बनाये जाकर धारा 185 मोटर व्हीपकल एक्टप का प्रकरण बनाया गया था। आज दिनांक 01-06-23 को उक्ते तीनों प्रकरणों को माननीय न्या‍यालय में पेश किए गये जिस पर माननीय न्या-यालय द्वारा 1.मोटर सायकल क्रमांक MP44 MP 6181 चालक अर्जुन पिता घनश्या म माली उम्र 34 साल निवासी खेडी मोहल्लाा नीमच सिटी को 10,000 रूपये का अर्थदण्डम, 2.बोलेरो एम्बुेलेंस क्रमांक MP44 LA 1549 चालक राजेश पिता गोपाल जी मेघवाल उम्र 32 साल निवासी मालेखडा को 13,000 रूपये का अर्थदण्डर , 3. ऑटो क्रमांक MP44R 0701 चालक शुभम पिता नवीन बैरागी उम्र 32 साल निवासी भगवानपुरा नीमच को 10,000 रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


भरे दिन में रास्ते पर अवरोध पैदा कर चलता रहा लोडिंग अनलोडिंग का काम, यातायात पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान

01/06/2023 whatsapp


मुख्य सड़क को अपनी जागीर समझकर नीमच के कुछ व्यापारी इसी तरह दिनदहाड़े लोडिंग अनलोडिंग का काम बीच रोड पर शुरू करवा देते हैं । यह दृश्य है नीमच कृषि उपज मंडी रोड पर श्री चौकन्ना बालाजी मंदिर के समीप स्थित पुलिया के यहां का है, जहां पर दिन में लगभग 3 से 4 घंटे यह ट्रेलर से अनलोडिंग का काम चलता रहा जिसके कारण बघाना मार्ग पर जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे, स्थानीय रहवासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन यातायात पुलिस का ध्यान नही गया । बताया गया कि यह खल कपासिया संबंधी किसी बज ट्रेडिंग पर खाली हो रहा था और यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी उक्त व्यापारी के यहां कई बार लोडिंग अनलोडिंग का कार्य इसी तरह दिन में रास्ता रोककर किया जाता रहा है ।


संतुलन बिगड़ने पर ट्रेक्टर सहित टैंकर कुए में जा गिरा, चालक की मौत

01/06/2023 whatsapp


नोशाद अली @ नीमच जिले के सिटी थाने अंतर्गत गांव ढोलपुरा में आज एक पानी का टैंकर लेकर जा रहा ट्रेक्टर 130 फीट गहरे कुएं में जा गिरा जिसके चलते ट्रैक्टर टैंकर सहित ड्राइवर की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर का अचानक से संतुलन बिगड़ने पर टैंकर सहित चालक करीबन 30 फीट चौड़े कुएं में जा गिरा। जहां पर कुएं में करीबन 25 फीट पानी था। घटना की सूचना पर सिटी थाने के एसआई गजेंद्र सिंह चौहान सहित पुलिस टीम ने पहुचकर ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू टीम द्वारा तीन पानी की मोटरों से कुएं में भरा पानी को खाली किया गया और क्रैन के जरिए ट्रेक्टर- टैंकर तथा रेस्क्यू टीम द्वारा चालक के शव को बाहर निकाला गया बाद इसके शव को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर उसका पीएम किया गया। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर चालक का नाम पंकज भील बताया गया हैं।


मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

01/06/2023 whatsapp

राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। मलेरिया निरोधक माह में मानसून से पूर्व जन समुदाय में मलेरिया एवं अन्य मच्छरजन्य बीमारियों यथा डेंगू, चिकुनगुनिया, फाईलेरिया बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार के माध्मय से जनजागरूकता के प्रयास किये जाने है, जिससे, कि जनसमुदाय की सक्रिय सहभागिता से इन बीमारियों की रोकथाम संभव हो सके। मलेरिया निरोधक माह जून का शुभारंभ मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. एस.एस. बघेल ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। मलेरिया रथ द्वारा जून माह में जिले के ग्रामों में भ्रमण कर जन सामान्य में मलेरिया बीमारी से संबंधी लक्षण, उपचार एवं सावधानियों के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा। मलेरिया रथ के शुभारंभ के अवसर पर डा.राजेन्‍द्र खद्योत, डा.बी.एल.सिसोदिया, अल्पेश कुमार बारिया, एस.डी. पाटीदार, श्रीमती अर्चना राठौर, चन्द्रपाल सिंह राठौर डीसीएम एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।


जिले में बाल श्रवण योजना के तहत बच्चों के चिन्हाकन के लिए सर्वे प्रारंभ

01/06/2023 whatsapp

नीमच जिले में एक जून से 30 जून 2023 तक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बाल श्रवण योजना काक्लियर इम्प्लांट एवं हियरिंग एड के छुटे हुये बच्चों का सर्वे कर उपचार कराया जावेगा। कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिये है। जिले में एक जून से 30 जून 2023 के मध्य ऐसे सभी बच्चें जो, कि एक अप्रेल 2023 की स्थिति में 4 वर्ष आयु से कम के है का चिन्हाकंन किया जावेगा जिनमें आंशिक रूप से श्रवणबाधिता संदेहास्पद रूप से परिलक्षित है। उक्त कार्य आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता करेंगी। ऐसे बच्चों का पंजीयन आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता से करवाया जा सकता है। चिन्हित बच्चों को एक जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 के मध्य समस्त आंगनवाडी में प्राथमिक जांच हेतु लाया जावेगा।एएनएम द्वारा ऐसे सभी बच्चो की पुष्टि की जाकर निकटस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आगामी सप्ताह के बुधवार को चिकित्सा अधिकारीयों से श्रवण बाधिता की पुष्टि हेतु जांच करायी जावेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिन्हित बच्चों को आगामी दिवस में (गुरुवार) 108 वाहन की सहायता से जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंन्द्र जिला चिकित्सालय में ईएनटी स्पेशलिस्ट द्वारा चिन्हित श्रवण बाधित बच्चों को हियरिंग ऐड हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र मेडीकल बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा तथा 6 माह उपरान्त पुनः परीक्षण करवा कर हियरिंग में सुधार ना होने की स्थिति में बच्चे की बाल श्रवण योजनान्तर्गत काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी मान्यताप्राप्त चिकित्सालयों में करायी जावेगी। जिला स्तर पर शासन व्दारा 6.50 लाख स्वीकृत कर बच्चे की सर्जरी जावेगी। क्षेत्र में ऐसे बच्चे जिन्हें सुनाई नही दे या कम सुनाई देता है अपने क्षेत्र की आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास एक से 30 जून तक पंजीयन करवा सकते है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच द्वारा दी गई है।


आयुष मेले में निशुल्क परीक्षण कर वितरित की दवाइयां

01/06/2023 whatsapp


अपना जीरन @ धीरज बैरागी
आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन जिला नीमच द्वारा जीरन ब्लॉक के ग्राम दलपतपुरा में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आज गुरुवार को शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमे नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोराना द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया इसके पश्चात जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोराना ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों, खानपान, योग एवं औषधीय पौधे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजस्व विभाग की नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, पटवारी आशीष शर्मा एवं सचिव कालूराम द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 40 किसानों को खसरे की नकल वितरित की गई। आयुष मेले में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 750 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की गई। इस मेले में महिला बाल विकास विभाग की दीपिका नामदेव, वंदना गुरुगेल, शांति बाई, मधु भील का सराहनीय योगदान रहा। शिविर में डॉ भरत कुमार पाटीदार, डॉ विवेक शर्मा, डॉक्टर बादल सिंह वास्केल, डॉक्टर पंकज पाटीदार, डॉक्टर संध्या दायमा, डॉ विमला पाटीदार, डॉक्टर वंदना चौधरी एवं सहायक पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी।


धन दौलत नहीं पुण्य का संग्रह करो - गुणरंजना श्रीजी

01/06/2023 whatsapp

आज हमने अपनी आत्मा की आवाज को गौण कर रखा है। याने व्यक्ति आत्मा की आवाज से परे पैसो की खनक सुनकर उसकी और दौड़ लगाकर अपने अहंकार मे जी रहा है। जो उसे उसके जीवन के वास्ताविक उद्देश्य से भटका रहा है। इसलिये दौलत की बजाय आत्मा को महत्व देकर परमात्मा से जुड़ो ताकि आपका वर्तमान और भविष्य सुधर सके। जिस तरह आप अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हो उसी तरह आत्मा की अवाज सुनकर अपने पाप पुण्य का ख्याल करो। और जन्म-जमान्तर से हमे जो आत्मा प्राप्त हुई है उसे महत्व देकर परमात्मा का चिंतन करो जो तुम्हे हर कठिनाई से निकालकर तुम्हारे जन्म को सफल बना सकता है। यह बात साध्वी गुणरंजना श्री जी म.सा. ने कही। वे शक्तिनगर बघाना स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ पद्मावती धाम मंदिर के शीला पूजन कार्यक्रम में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जब तक हम धर्म निष्ठ बन कर परमात्मा द्वारा प्रदत इस पंचतत्व के पुतले को उसके गुणानुवाद या भक्ति में नहीं लगाएंगे हमारा मनुष्य जीवन प्राप्त करना सफल नही होगा। धन-संपत्ति और लक्ष्मी का सदुपयोग करने से ही वह पवित्र होती है। शीला पूजन से अष्ट कर्मों का नाश होता है।


जुंबा डांस के साथ हुआ गौरव दिवस का शुभारम्भ

01/06/2023 whatsapp


नीमच कृषि उपज मंडी आज उपज आवक

01/06/2023 whatsapp

प्रमुख आवक बोरीयों में
● गेहूं - 9546
● मक्का - 7
● जो - 403
● उडद - 74
● चना - 439
● मसुर - 22
● चना डालर - 178
● सोयाबीन - 3326
● रायडा - 486
● मूंगफली - 150
● अलसी - 706
● तिल्ली - 37
● पोस्ता - 335
● मैथी - 1391
● धनिया - 350
● अजवाईन - 219
● इसबगोल - 626
● अश्वगंधा - 1675
● लहसुन - 9650
● कलौंजी - 302
● प्याज - 401
● तुलसी बीज - 120
● चिया बीज - 290
कायार्लय कृषि उपज मंडी समिति नीमच द्वारा दी गई जानकारी अनुसार


चर्चाओं में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता का अतिक्रमण


01/06/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
नगरी क्षेत्र में एक निर्माण कार्य का मामला इनदिनों चर्चाओं में बना हुआ जो शासकीय भूमि का होकर अतिक्रमण बताया जा रहा हैं। दरअसल, रामपुरा दरवाजा के बावल मार्ग पर जिला सरकारी बैंक के कुछ ही दुरी पर नगर परिषद द्वारा निर्माणाधीन दुकानों के समीप का होकर मामला बताया जा रहा है जिसकी चर्चा नगर में जोरो पर है। चर्चाओं के मुताबिक एक बात निकल कर सामने आई है कि उक्त अतिक्रमणकर्ता भाजपा का कार्यकर्ता होकर वह राजनीति में भी सक्रिय है जिसके चलते सत्ताधारी नेताओं से सांठगांठ व संरक्षण प्राप्त होने से नियमों को ताक़ पर रखकर पहले वहां पर नीव खोदकर उसकी भराई कार्य करते हुए निर्माणकार्य प्रारंभ कर दिया गया हालांकि नगर परिषद को इसकी जानकारी मिलने पर नोटिस भेजकर जमीन से सम्बन्धित दस्तावेज निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति से नगर परिषद में प्रस्तुत किए जाए यह बात कही गई। लेकिन लोगों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि जहां पर निर्माण किया जा रहा वह शासकीय भूमि है। फिलहाल अब देखना यह है कि नगर परिषद द्वारा भेजा गया नोटिस पर अमल होता हैं या मामले पर खानापूर्ति कर इतिश्री जाती हैं वही या फिर यूं ही मौन धारण होकर जिम्मेदार मेहरबान बने हुए रहेंगे?


108 सुंदरकांड पाठ पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए जाएंगे - साध्वी रिचा गोस्वामी

01/06/2023 whatsapp


महेंद्र उपाध्याय @ धर्म और संस्कृति प्रकोष्ठ कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष साध्वी रिचा गोस्वामी आज नीमच कांग्रेस कार्यालय पहुंची। जहां वे पहले मीडिया से रूबरू हुई और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि में नीमच में धार्मिक आयोजन के लिए आई हूं आज यहां कांग्रेस कार्यालय पर रुद्राभिषेक एवं भागवत चर्चा की जाएगी वहीं आगामी समय में 108 सुंदरकांड पाठ पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए जाएंगे, मीडिया के सवालों में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी चुनाव सामने हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस द्वारा वोट बैंक समेटने के लिए धर्म और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जबकि धर्म और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन विगत 2 वर्ष पूर्व हो चुका और गठन के बाद से ही मध्यप्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ अपना कार्य कर रहा है। 20 से 30 भागवत व अन्य धार्मिक आयोजन प्रकोष्ठ द्वारा किए जा चुके हैं। वृंदावन की रासलीला प्रचलित नहीं है इसलिए मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में 5 बड़े आयोजन वृंदावन की रासलीला के किए जाएंगे। महाकाल में आंधी से टूटी सप्त ऋषियों की प्रतिमा को लेकर साध्वी रिचा गोस्वामी ने भाजपा पर मूर्ति खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं साथ ही कहा है कि प्रतिष्ठा सही ना हो तो लोक का नाश हो जाता है जहां- जहां भी भाजपा द्वारा कॉरिडोर बनाए गए हैं वहां वहां आम नागरिकों को दर्शन के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। कांग्रेस हिंदुत्व की ओर लौट रही है मेरा विभाग राजनीति का नहीं है और मैं राजनीति करने नहीं आई हूं। लव जिहाद मामले पर साध्वी ऋचा गोस्वामी ने बताया कि लव जिहाद गलत, मूल सिद्धांत पर कार्य करना चाहिए। धर्मांतरण की प्रक्रिया गलत है हम इसके पक्ष में नहीं है, 360 डिग्री एंगल पर कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ काम कर रहे हैं। वही प्रेस वार्ता के बाद धर्म और संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष साध्वी रिचा गोस्वामी ने सहायक पंडित की मदद से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष धर्म और संस्कृति के बारे में अपने विचार रखे ओर शिवार्चन व रुद्राभिषेक भी किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुर्जर, बृजेश मित्तल सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


7.69 करोड की राशि से होगा नहरों का लाइनिंग कार्य

01/06/2023 whatsapp

जावद विधानसभा क्षेत्र में किसानों को समृद्धशाली बनाने के लिए प्रदेश के एमएसमएमई मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र जावद के मोरवन डैम के लिए प्रदेश के जल संसाधन विभाग द्वारा पत्र जारी कर बताया, कि मोरवन तालाब योजना में तहसील जावद, की नहरों के लाइनिंग कार्य की विशेष मरम्मत अंतर्गत 769.37 लाख रुपए सात करोड़ उन्हत्तर लाख सैंतीस हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों एवं आमजन को मिली इस सौगात के लिए क्षेत्रवासियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्र के विधायक तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का आभार जताया है।


निर्वाचक नामावली के द्धितीय संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्‍पन्‍न

01/06/2023 whatsapp

उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन, की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक गत दिवस आयोजित की गई है। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से अशोक सागर, प्रेमचन्द्र कलोसिया, पवन कुमार दुबे, बृजेश मित्तल, एवं नवीन अग्रवाल, उपस्थित थे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के सदस्यों को फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही से अवगत कराया। साथ ही राजनैतिक दल के सदस्यों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 4 अक्‍टॅूबर 2023 तक होने वाली गतिविधियों में बीएलओं के डोर-टू-डोर भ्रमण एवं विशेष कैंप के दौरान वीएलए द्वारा बीएलओ से समन्वय कर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण से सहयोग की अपेक्षा की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में अनुभागों के उचित गठन एवं मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण के बारे में विस्तृत चर्चा के बाद राजनैतिक दलों से सुझाव एवं सहयोग की अपेक्षा की गई। तथा इस हेतु मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तकरण संबंधी प्रस्ताव संबंधित ईआरओ कार्यालय को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। साथ ही ऐसे राजनैतिक दल जिनके द्वारा अभी तक वीएलए नियुक्त नहीं किये गए हैं, उन्हें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अपनी पार्टी के बीएलए नियुक्त कर निर्धारित प्रपत्र में सूची उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।


कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 जून को

01/06/2023 whatsapp

कृषि विज्ञान केन्‍द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केन्‍द्र नीमच पर 6 जून 2023 को प्रात: 10.30 बजे रखी गई है। बैठक में विज्ञान केन्‍द्र की प्रगति एवं भावी कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जायेगा। डॉ.पी.सी.पचौरी ने संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।


चार कर्मचारी बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित

01/06/2023 whatsapp

कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार प्रारम्‍भ किया गया है। इस योजना के तहत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारी को प्रतिमाह उत्‍कृष्‍ट कर्मचारी को माह की पहली तारीख को पुरूस्‍कार प्रदान किया जाता है। इस माह का पहल बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ का पुरस्‍कार वितरण समारोह एक जून 2023 को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित किया गया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने प्रबंधक लोकसेवा केन्‍द्र आशीष जैन, जिला पंचायत कार्यालय की विकासखण्‍ड परियोजना समन्‍वयक सुश्री अंजली शर्मा, एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री कैलाश चौहान एवं ग्राम पंचायत भरभडिया के सचिव लाभचन्‍द्र गुर्जर को शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा एवं जिला अधिकारी तथा कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टोरेट में राष्‍ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

01/06/2023 whatsapp

जिला कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी,खनिज, शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।


जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक रैकवार ने नीमच पहुचकर ली बैठक

01/06/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा नीमच में जिला पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त संजय रैकवार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने आज नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवालों में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करते हुए नीमच आने का कारण बताया उन्होंने बताया कि यहां अनुसूचित जाति के मतदाता और पोलिंग बूथ एजेंटों पर ध्यान दिया जाएगा। वोट बैंक इधर-उधर बिखर रहा है जिसे समेटने का कार्य किया जाएगा। अनुसूचित जाति के लोग जो इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें एक कर कांग्रेस को जिताने का कार्य किया जाएगा साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी यहां पर बैठक का आयोजन किया गया है। सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कुछ अच्छा कार्य यहां किया जाएगा, भाजपा की तरह अनुसूचित जाति के लोगों को तड़पा कर मारने का कार्य कांग्रेस के द्वारा नहीं किया जाएगा। वहीं मीडिया के सवालों में घिरे अनुसूचित जाति विभाग के पर्यवेक्षक संजय रैकवार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण होने की बात भी कही। वही नीमच अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश बिरवाल ने बताया कि नीमच जिला पर्यवेक्षक आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे जहां उन्होंने नीमच कांग्रेस के चुनाव संबंधित कारणों पर कार्यकर्ताओं संगठन के पदाधिकारियों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुर्जर, बाबू सलीम, राकेश अहीर, बृजेश मित्तल, मधु बंसल, स्नेहलता शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


51 वी स्टेट तेराक चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजन में बड़ी संख्या में तैराक हुए शामिल

01/06/2023 whatsapp


महेंद्र उपाध्याय @ नीमच शहर में स्थित तरणताल पर 12 साल बाद फिर आज से 4 दिवासिय 51 वी स्टेट तैराक चैंपियनशिप का आगाज किया गया है। 1 से 4 जून तक चलने वाली चार दिवसीय सब जूनियर जूनियर व सीनियर ओपन स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 20 जिलों से 500 से अधिक तैराकों ने भाग लिया है कोरोना काल के बाद यह पहली बार स्टेट लेवल चैंपियनशिप का आयोजन नीमच में किया गया है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश के तैराक शामिल हुए हैं। आज सुबह 8 बजे से प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई है इस स्विमिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग के तैराक हिस्सा ले रहे हैं जिसमें अंडर 9 अंडर 11 अंडर 14 अंडर 14 सहित सीनियर बॉयज और गर्ल्स शामिल है प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले तैराकों को गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल दिए जाएंगे जो तेराक इस स्पर्धा में मेडल जीतेंगे उन्हें आगे की नेशनल स्पर्धा में भेजा जाएगा। इस प्रतियोगिता में नीमच इंदौर भोपाल होशंगाबाद जबलपुर ग्वालियर सहित अन्य जिलों के तैराक शामिल हुए हैं तैराकी संघ द्वारा बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है स्पर्धा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कोच लाइफगार्ड टेक्नीशियन ऑफिसर आदि सभी के लिए संघ की ओर से टी-शर्ट उपलब्ध कराए गए हैं। कोई प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत गुरुवार देर शाम स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।


गौरव दिवस पर बीपी व शुगर जाच केंप आयोजित होगा

01/06/2023 whatsapp


गौरव दिवस के अवसर पर नीमच को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा नई पहल की गई है जिसमें एक ही दिन में 50 हजार नागरिकों का बीपी व शुगर जांच का लक्ष्य लिया गया है इसके लिए शहर में लगभग 90 से 100 स्थान चयनित किए गए हैं जहां स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहकर आम नागरिकों का बीपी व शुगर की जांच कर उन्हें एक कार्ड प्रदान करेंगे। कार्ड में उनकी शारीरिक स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट भी अंकित की जाएगी और जिला प्रशासन भी उसका एक रिपोर्ट रजिस्टर मेंटेन करेगा। उक्त आयोजन को लेकर आज कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीणा एवं डिप्टी कलेक्टर मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव दिवस के अवसर पर नीमच शहर के नागरिकों के लिए शहर को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से लगभग 90 से 100 स्थानों पर आम नागरिकों के लिए निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच के लिए 3 मई को कैंप लगाया जाएगा जिसमें एक ही दिन में 50 हजार लोगों का लक्ष्य हमारे द्वारा लिया गया है। जांच के साथ ही नागरिकों को एक कार्ड भी जारी किया जाएगा जिसमें शुगर और बीपी की जांच की वर्तमान स्थिति और किन परिस्थितियों में पुनः जांच कराने व उपचार कराने की डिटेल भी कार्ड में अंकित की जाएगी इसके साथ ही जिन लोगों की जांच होगी उनका एक रजिस्टर मेंटेन जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी करेंगे। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर के निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में बीपी और शुगर की जांच करा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाएं।


नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी द्वारा महिला के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी !

01/06/2023 whatsapp

नीमच जिले में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों ने अपने पैर पसार रखे हैं उनके द्वारा नीमच जिले वासियों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं बीते दिनों कुछ युवक-युवतियों ने नीमच कीर्ति नगर स्थित एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसकी फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है वहीं अब एक और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्रेषित की है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि में प्रार्थीया सोनाली चतुर्वेदी पति सुरेन्द्र चतुर्वेद निवासी रिटायर्ड कालोनी, बघाना, नीमच को आरोपी अर्जुन भदोरिया, मंजू भदोरिया निवासी शक्तिनगर नीमच जो कि नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी ASCLEPIUS वेलनस प्रायवेट नई दिल्ली के नीमच जिले मार्केटिंग पदाधिकारी होकर पीड़िता के पास आये और प्रार्थीया की माली हालत देखते हुए बोलने लगे कि आप हमारी वर्णित कम्पनी की मेम्बरशीप लेकर कम्पनी के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट को बेचने का काम करो तो तुम्हें अच्छा खासा कमीशन मिलेगा और साथ-साथ और मेंबर बनाती हो तो कम्पनी तुम्हें रायल्टी इनकम भी देगी, और प्रार्थया को अन्य आरोपी निलेश सुतार निवासी डिकेन, अरुण कुमार निवासी नीमच, रमेश निवासी मथुरा, अनुज शर्मा निवासी दिल्ली से मिलवाया ।
जिसके बाद आरोपी गणों ने पीड़ित महिला को ₹300000 का लोन दिलवाया और वे सभी रुपया स्वयं की कंपनी में इन्वेस्ट कर लिया । यही नहीं महिला के पास इनकम का दिखावा दिखाने के लिए एक स्कूटी भी फाइनेंस करवाई गई और पीड़ित महिला से कहा गया कि सभी से बोलिएगा कि यह स्कूटी कंपनी द्वारा मिली है, जब फाइनेंस कंपनी वाले अपने लोन की रिकवरी के लिए महिला के पास पहुंचे तो महिला ने कंपनी वालों से इन्वेस्ट किए गए रुपए के एवज में हुई इनकम मांगी जिस पर आरोपी गणों ने राशि देने से इनकार कर दिया ।
महिला ने बताया कि आरोपी गणों ने उसे काफी डराया धमकाया और ₹300000 की राशि देने से इंकार कर दिया मामले में पीड़ित महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है ।


नारकोटिक्स ने बस में अफीम ले जाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

01/06/2023 whatsapp

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स नीमच टीम ने राजस्थान के मंगलवार के यहां एक बस से अवैध रूप से अफीम ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में मिली जानकारी अनुसार अधिकारियों ने मंगलवाड़ में मुख्य मार्ग पर एक निजी बस को रोका और तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 2.360 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।


नीमच कृषि उपज मंडी भाव

01/06/2023 whatsapp

● गेहूं नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया लोकवान गेहूं - 2700 ₹ बिका
बढिया माल - 2500-2600 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 2450-2500 ₹
एवरेज माल - 2350-2400 ₹
चलनसार माल - 2250-2300 ₹
मील क्वालिटी - 2230-2250 ₹
मील क्वालिटी एवरेज - 2200-2230 ₹
बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी - 2450-2600 ₹
एवरेज माल - 2250-2350 ₹
मालवराज क्वालिटी - 2100-2250 ₹

● मक्का नीमच मंडी भाव
ऊपर में नई पीली मक्का - 1925 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 1850-1900 ₹
एवरेज माल - 1825-1850 ₹
चलनसार माल - 1800-1825 ₹

● जौ नीमच मंडी भाव
नया माल - 1800-1970 ₹
ऊपर में बढ़िया माल - 1970 ₹ बिका
बढ़िया माल - 1900-1950 ₹
एवरेज माल - 1850-1900 ₹
चलनसार माल - 1800-1850 ₹

● कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 16300 ₹ बिका
बढ़िया माल - 16000-16300 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 15600-16000 ₹
एवरेज माल - 15000-15500 ₹
चलनसार माल - 14300-14800 ₹
छर्रा माल - 13000-14000 ₹

● ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 23000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 22700-23200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 21700-22300 ₹
एवरेज माल - 20500-21000 ₹
चलनसार माल - 18500-20000 ₹
छर्रा माल - 16000-18000 ₹

● मैथी नीमच मंडी भाव
ऊपर में मैथा बढ़िया माल - 6800 ₹ बिका
नया मैथा बढ़िया माल - 6400-6800 ₹
नया बढ़िया बारिक माल - 6300-6400 ₹
नया एवरेज माल - 5950-6150 ₹
चलनसार माल - 5750-5950 ₹
पुराना माल - 5000-5700 ₹

● असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 31000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 28000-31000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16000-20000 ₹
एवरेज माल - 14500-17500 ₹
चलनसार माल - 10000-13500 ₹
छर्रा माल - 8000-13000 ₹

● मसुर नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बारीक माल - 5570 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 5500-5600 ₹
नया एवरेज माल - 5300-5400 ₹
चलनसार माल - 5200-5300 ₹

● कांटा चना नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 4750 ₹ बिका
नया माल - 4450-4825 ₹
बढ़िया माल - 4675-4725 ₹
एवरेज माल - 4600-4650 ₹
चलनसार माल - 4500-4600 ₹

● विशाल चना नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 4825 ₹ बिका
बढ़िया माल - 4675-4725 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4500-4650 ₹
एवरेज माल - 4450-4550 ₹
पुराना चलनसार माल 4000-4500 ₹

● डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 11800 ₹ बिका
बढ़िया माल - 11200-11600 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 10200-10800 ₹
एवरेज माल - 9000-9500 ₹
चलनसार माल - 8000-8500 ₹

● उड़द नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 8900 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 8200-8900 ₹
ऊपर में पुराना बढ़िया माल - 7500 ₹ बिका
पुराना माल - 5400-8900 ₹
बढ़िया माल - 8000-8100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 7500-7800 ₹
एवरेज माल - 6500-7200 ₹
चलनसार माल - 5500-6200 ₹

● तिल्ली नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 13900 ₹ बिका
बढ़िया माल - 13400-13700 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 12900-13200 ₹
एवरेज माल - 11500-12500 ₹

● धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया ग्रीन बढ़िया माल - 7000 ₹ बिका
स्कूटर क़्वालिटी - 6300-6600 ₹
बेस्ट ईगल माल - 6000-6200 ₹
ईगल माल - 5900-6000 ₹
व्हाइट बदामी माल - 5600-5800 ₹
बदामी माल - 5400-5600 ₹
एवरेज माल - 4200-4700 ₹

● प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 871 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 800-900 ₹
नया एवरेज बेस्ट माल - 700-800 ₹
नया एवरेज माल - 500-600 ₹
नया चलनसार माल - 400-500 ₹

● सोयाबीन नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 5159 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 5050-5150 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4850-4950 ₹
एवरेज माल - 4650-4750 ₹
चलनसार माल - 3650-4550 ₹

● ऊटी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया बॉक्स माल - 12800 ₹
बढ़िया माल - 8400-10500 ₹
एवरेज बेस्ट माल -8800-9800 ₹
एवरेज माल - 6400-7400 ₹
चलनसार माल - 4400-5800 ₹
छर्रा माल - 3400-4400 ₹

● देशी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 10100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5200-10000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 6600-7600 ₹
लड्डू माल - 5500-6400 ₹
एवरेज बेस्ट लड्डू माल - 5100-5600 ₹
चलनसार माल - 4100-4800 ₹
छर्रा माल - 2800-3800 ₹

● मूंगफली नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 7200 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 6900-7200 ₹
ऐवरेज बेस्ट माल - 6500-6900 ₹
एवरेज माल - 5900-6500 ₹
चलनसार माल - 5500-5800 ₹

● पोस्ता नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया टिनोपाल -111000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 100000-111000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 98000-100000 ₹
एवरेज माल - 96000-98000 ₹
बढ़िया गुलाब माल - 93000-95000 ₹
एवरेज बेस्ट गुलाब माल - 92000-94000 ₹
एवरेज गुलाब माल - 87000-92000 ₹
चलनसार माल - 80000-87000 ₹

● रायड़ा नीमच मंडी भाव
नया बढ़िया माल - 4699 ₹ बिका
बढ़िया माल - 4550-4750 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4350-4550 ₹
एवरेज माल - 4150-4350 ₹
चलनसार माल - 3650-4250 ₹

● अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में उनालू बढ़िया माल - 14500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14500-15000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 14000-14500 ₹
एवरेज माल - 13000-13700 ₹
चलनसार माल - 9000-12000 ₹

● तुलसी बीज नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 23000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 21000-23000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 20000-21000 ₹
एवरेज माल - 19000-20000 ₹
चलनसार माल - 16000-19000 ₹

नीमच मंडी भाव
● ज्वार - 1800-2100 ₹
● असालिया - 6800-8000 ₹
● सुआ- 5800-6800 ₹
● ग्वार- 4000-4800 ₹
● जीरा-32000-42000 ₹
● अलसी-3600-4500 ₹
● तारामीरा-4000-4700 ₹
● डोल्मी- 2900-3200 ₹
● अरण्डी-4000-5000 ₹
● मुंग- 6500-7300 ₹
● तुवर- 6000-7000 ₹
● चवला-5800-6700 ₹
● चिरायता - 1200-1750 ₹

बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच


पारिवारिक कहासुनी को लेकर की मारपीट प्रकरण दर्ज

01/06/2023 whatsapp

परिवार में परिचितों की कहासुनी की मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसको लेकर नीमच कैंट थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया, मामले में शिकायतकर्ता पप्पू राव पिता मांगीलाल राव ने पुलिस को बताया कि उसके कनावटी स्थित घर पर पहुंचकर अजय राव विजय राव पिता घनश्याम राव व उनकी माता शारदा बाई पति घनश्याम राव ने घर पर हुई कहासुनी की मामूली बात को लेकर विवाद किया पश्चात मारपीट की, मामले में पुलिस ने 323 294 506 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया ।


क्रूरता पूर्वक गोवंश परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

01/06/2023 whatsapp

स्थानीय जीरन थाना अंतर्गत नीमच मंदसौर रोड पर जीरन पुलिस ने तलाशी लेते हुए एक पिकअप mp04 जीबी 4503 को रोका जिसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक गोवंश परिवहन किया जा रहा था, पिकअप में दो बैल को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधकर रखा हुआ था परिवहन करने वाले चालक के पास दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे, मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत आरोपी मोहसिन पिता गंशीडंडू मुसलमान उम्र 24 साल निवासी नई आबादी बोतल गंज मंदसौर को गिरफ्तार किया गया साथ ही वाहन को जप्त किया गया ।


ग्राम पंचायतों के जिम्मदारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं गबन मामले में वसुली के हुए आदेश

01/06/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
ग्राम पंचायतों में पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा शासन प्रशासन को ठेंगा बताते हुए भ्रष्टाचार एवं गबन किया गया। जिम्मेदारों द्वारा किए गए गबन एवं भ्रष्टाचार की समय समय पर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारीयों द्वारा ठोस कार्रवाई के अभाव में जनता का कार्रवाईयों से विश्वास उठता जा रहा हैं। ऐसे में जनता में शासन प्रशासन के प्रति निराशा बढती जा रही हैं। साथ ही जनता के मन में यह धारणा बैठ गई की किसी भी शिकायत में अधिकारी सांठगांठ कर कर्मचारी का बचाव कर लेंगे। इसके चलते शिकायतकर्ता सहित जनता को निराशा ही हाथ लगती है। लेकिन बीते कुछ मामलों में मनासा जनपद द्वारा ग्राम पंचायतों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की गई। जनपद सीईओं द्वारा प्राप्त शिकायतों पर दल का गठन कर जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने वाले सरपंच, सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबन के साथ ही गबन की गई राशि वसुली तक के आदेश हुए है।लेकिन सरपंच सचिव पर सिर्फ राशि वसुली के आदेश की कार्रवाई से जनता संतुष्ठ नहीं है, क्योंकि राशि वसुली के कार्रवाई होने पर सरपंच सचिव वही गलती दोबारा दोहराएगा। वह अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को किसी लोन की तरह समझेगा। क्योंकि जब उसे पैसे की जरूरत लगेगी वह भ्रष्टाचार या गबन कर शासन प्रशासन के साथ धोखा करेगा। जबकि अधिकारीयों को ऐसे जिम्मैदारों के खिलाफ पद से पृथक करने की कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह का भ्रष्टाचार या गबन नहीं करे। जनपद पंचायत मनासा से प्राप्त आंकडों के मुताबिक पिछले समय में यू तो बहुत सी पंचायतों में कार्रवाई हुई। लेकिन कुछ पंचायतों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मनासा जनपद सीईओं डीएश मसराम ने दल का गठन कर जांच करवाई। इसमें शिकायते सही पाए जाने पर सरपंच एवं सचिव के खिलाफ राशि वसुले के प्रकरण बनाकर जिला पंचायत सीईओं को भेजे गए। जहा से सभी के खिलाफ राशि वसुले के आदेश हुए। इसमें सबसे बडा मामला ग्राम पंचायत मालाहेडा का है जहा पर पुर्व सरपंच जगदीश मेघवाल एवं सचिव रामनिवास सुर्यवंशी ने विधायक निधि से मिली पुलिया निर्माण की 8 लाख 40 हजार रूपए का गबन किया। वही ग्राम पंचायत देवरी खवासा के पुर्व सचिव राजेन्द्र सिंह अखावत ने तालाब निर्माण में 3 लाख रूपए का गबन किया। साथ ही पिपल्याहाडी कचरा संग्रहण केन्द्र में 2 लाख 90 हजार का गबन किया गया। ग्राम पंचायत ढाकनी में सरपंच राजेश कारपेंटर एवं सचिव रूपसिंह गुर्जर पर 9 माह के कार्यकाल में करीब 1 लाख रूपए का गबन पाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दाता के सचिव धनराज चोधरी एवं सरपंच गजेन्द्र सिंह द्वारा भी शासन की राशि का गबन किया गया। जिनके खिलाफ जिला पंचायत से वसुली के आदेश हुए।
इनका कहना -
ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव द्वारा राशि का गबन किया गया था उन सभी मामलों में हमारे यहा से कार्रवाही प्रस्तावित की गई है। जिनके खिलाफ वसुली के आदेश के साथ ही सभी प्रकरण जिला पंचायत न्यायालय में प्रचलित है। - डीएस मशराम जनपद सीईओं मनासा


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

01/06/2023 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 15-20
● पालक - 15-20
● मिर्ची - 30-40
● खीरा देशी - 22-30
● खीरा विदेशी - 30-40
● ग्वारफली - 50-60
● हरा धनिया - 15-20
● बींस - 60-70
● गाजर - 70-80
● फूलगोभी - 50-60
● पत्तागोभी - 15-20
● कद्दू - 10-20
● अदरक - 150-160
● गिलकी - 20-30
● तरोई - 30-40
● भिन्डी - 20-30
● हरे पत्ते के प्याज - 30-40
● चावला फली - 50- 60
● आलू - 15-20
● निम्बू - 80-90
● बेगन देशी - 25-30
● प्याज - 15-20
● सरजाना फली - 50-60
● लोकी - 15-20
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 60-70
● करेला - 30-40
● पुदीना - 50-60
● कटहल - 40-50
● तर ककड़ी -15-20
● चंदलोई - 10-20
● चुकंदर - 30-35
● ब्रोकली - 80-90
● मैथी - 50-60
● अरबी - 50-60
● कैरी - 30-40
● टेंसी - 50-60

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 130-150
● पपीता - 30-40
● केला - 30-40
● अनार - 80-90
● सेवफल - 180-200
● अन्नास - 40-50
● तरबूज- 15-20
● संतरा - 60-70
● खरबूजा - 20-25
● आम - 50-60
● नारियल पानी - 50-60


समर कैम्‍प की बालिकाओं ने स्‍लोगन एवं पेंटिंग से दिया नशामुक्ति का संदेश

01/06/2023 whatsapp

नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीणा, सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग अरविन्‍द डामोर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालिका छात्रावास में चलाये जा रहे समर कैम्‍प में नशा मुक्ति जन जागृति हेतु स्‍लोगन एवं पेंटिंग स्‍पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन में बालिकाओं ने बहुत ही मनमोहक पेंटिंग एवं स्‍लोगन से नशा नहीं करने का संदेश दिया। आयोजन में मुख्‍य अतिथि नशा मुक्‍त भारत अभियान के नोडल अधिकारी व जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर, विशेष अतिथि नशा मुक्ति केन्‍द्र के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर सुनील तिवारी, मनौवैज्ञानिक जीवन तिवारी, एपीसी जेन्‍डर श्रीमती विजयश्री जैन, एपीसी श्रीमती मिनाक्षी जोशी, एपीसी नरेश जोशी, समर्पण फाउण्‍डेशन की संयुक्‍त सचिव सुश्री जया सोनी, श्रीमती कपीला पारिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मास्‍टर वालेंटियर जन अभियान परिषद के पवन कुमरावत ने नशा मुक्ति एवं तंबाकू निषेध दिवस पर प्रकाश डाला। स्‍लोगन स्‍पर्धा में विजेता प्रथम भूमि, द्वितीय मुनमुन यादव, तृतीय दिव्‍या वगाना प्रोत्‍साहन नंदितारानी ग्‍वाला तथा पेंटिंग में प्रथम दिव्‍या वगाना, द्वितीय प्रिया सलोना, तृतीय दिव्‍या सलोना तथा प्रोत्‍साहन सारिका बगाडा ने प्राप्‍त किया जिन्‍हें अतिथियों द्वारा मेंडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्‍कृत किया गया। मुख्‍य अतिथि वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने अपने उदबोधन में बालिकाओं को अपने परिवार में नशा करने वाले सदस्‍यों को नशा छोडने के लिए प्रेरित करने तथा जीवन में हमेशा अच्‍छे कार्य कर अपना, अपने परिवार, शिक्षकों का नाम रोशन करने के लिए मार्गदर्शन देकर सभी को बधाईयॉ एवं शुभकामनाऐं दी। संचालन एवं आभार सहा. वार्डन सुश्री सोनू सफा ने किया।


आज का होलसेल किराना बाजार भाव

01/06/2023 whatsapp

एक्सपर्ट रवि अजमेरा - 9425973923

किराना सामग्री भाव (होलसेल किराना)

● शक्कर (प्र. क्वि.) - 3790-4030
● गुड (प्र. क्वि.) - 4000-4200
● रस्कट (प्र. क्वि.) - 3600-3650
● चना दाल (प्र. क्वि. )- 5775-5900
● आटा राजभोग 50 किलो - 1270
● खोपरे का गोला -12500-14000
● सिंग दाना- 12000-12200
● बेसन 70 की- 4250-6000
● मक्खन मलाई बेसन - 4350-4375
● मैदा 50 की. - 1320-1380 .
● सूजी 50 की. -1450
● देशी घी प्रति किलो -528-550
● मूंगफली तेल टीन 15 की. -2840-2950
● सोयाबीन तेल टीन 15 की.-1470-1790
● डालडा घी 15 ल -1810
● नारियल 120 भर्ती -1500-1550
● तुवर दाल - 13500-14300
● मूंग मोगर - 10000-10500
● उड़द मोगर - 9100-10700
● पोहा - 5000-6000 
● मलका मसूर - 7000-7200


34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की होगी एफएलसी

01/06/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा पहले दो चरण में 34 जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की जिला स्तर पर एफएलसी होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग का जिला स्तर पर होने वाला यह कार्य की सूचना जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को भी दी जाएगी। जिसमे 7 जून को गुना, निवाड़ी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बैतूल, भोपाल, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं मुरैना एवं 10 जून को श्योपुर, भिंड, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ एवं धार जिलों में ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी का एफएलसी होगी।


शहरी क्षेत्र की जमीन का मिलेगा लाइसेंस

01/06/2023 whatsapp

नोशाद अली @ मप्र में अब शहरी क्षेत्र की जमीन लाइसेंस पर दी जा सकेगी। सरकार ने इसके दायरे में तम्बू, शामियाना, पुल-पुलिया व रोपवे निर्माण और गौशाला को शामिल किया इसके साथ ही शहर की सीमा से सटे इलाकों में भूमिहीनों को खेती के लिए जमीन देने के प्रावधान नजूल निर्वर्तन नियमों में किए गए हैं। शासन ने तय किया है कि जिस प्रयोजन के लिए नजूल भूमि लाइसेंस पर दी जा सकती है उसमें ऐसी बगैर अतिक्रमण वाली खुली नजूल भूमि शामिल होगी जिस पर किसी भी तरह का कंसट्रक्सन किए बगैर तय अवधि के लिए उसका उपयोग किया जा सके। लाइसेंस के जरिये जमीन लेने वालों से सरकार छह माह से कम अवधि के लिए पांच सौ रुपए और अन्य मामले में एक हजार रुपए का प्रक्रिया शुल्क लेगी।


सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान- 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

01/06/2023 whatsapp

नोशाद अली @ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार रात को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेश के किसी भी नागरिक को 100 यूनिट बिजली का बिल नहीं देना होगा। फिर चाहे वह 500 यूनिट का प्रयोग कर रहा हो या 1000 का, पहले 100 यूनिट बिजली का फिल माफ रहेगा इसके साथ ही 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे और इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी। यह छूट 1 जून से लागू हो जाएगी। प्रदेश में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं यह राहत सभी को दी जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह छूट उन्हें भी मिलेगी जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीकरण है।


आज कमोडिटी बाजार की शुरुवात

01/06/2023 whatsapp

• सोना- 59834.00 
• चाँदी- 71771,.00
• कच्चा तेल- 5660.00
• नेचुरल गैस- 187.70
• एल्युमिनियम- 208.10
• कॉपर- 711.85
• लेड-182.45
• जिंक- 207.30
• जीरा- 44960.00

subject to trade own risk


नीमच गौरव दिवस के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

01/06/2023 whatsapp

शासन के निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम में नीमच के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराने हेतु नीमच गौरव दिवस का आयोजन 1 जून से 3 जून तक 3 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज 1 जून गुरूवार को प्रातः 6 बजे लायंस पार्क नीमच पर जुम्बा कार्यक्रम से हुआ एवं आज सायं 7 बजे शहीद पार्क, नीमच सिटी पर एक शाम शहीदों के नाम तथा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 2 जून, 2023 को प्रातः 9 बजे गांधी वाटिका, नीमच में 1857 की क्रांति पर आधारित चित्रकला, रांगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सायं 7 बजे वात्सल्य भवन पर काव्य गोष्ठि व आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसी प्रकार 3 जून को प्रातः 7 बजे बघाना में सायकल रैली, कपड़ा थैली वितरण व मैजिक शो का आयोजन तथा सायं 7 बजे से टाउनहाॅल, नीमच में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नीमच गौरव सम्मान, आतिशबाजी, शुभंकर प्रदर्शन व पुरूस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।


विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

01/06/2023 whatsapp

अपना रामपुरा @ रुपेश सारू
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में तम्बाकू एवं इससे बने उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने स्वयंसेवकों को तम्बाकू निषेध के प्रचार प्रसार हेतु गाँव गाँव जाकर आमजनों को तम्बाकू सेवन से दूर रहने का सन्देश देने हेतु प्रेरित किया। स्वयंसेवको ने गाँव मे पोस्टर लगाए एवं आमजनों को तम्बाकू का सेवन नही करने का सन्देश दिया। उक्त कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


आज का बाजार

01/06/2023 whatsapp

नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 61700
चांदी 70950

आज नीमच में पेट्रोल डीजल के दाम
• पेट्रोल - 109.83 प्रलि
• डीजल - 95.00 प्रलि

subject to trade own risk


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

01/06/2023 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● बेचना है मौके पर स्थित जीरन हरकियाखाल रोड पर कृषि भूमि - 8120366575

● मकान किराए से देना है 2BHK 24 घंटे पानी, खुला पोर्च, ग्राउंड फ्लोर पर शाकाहारी परिवार को कृष्णानगर स्टेशन रोड नीमच में - 7869801356

● मकान किराए से देना है रेलवे हॉस्पिटल के पीछे सीआरपीएफ रोड नीमच में - 9425975702

● मकान किराये देना है महू रोड पर 3BHK गार्डन लोकेशन सर्व सुविधा युक्त शासकीय कर्मचारी व शुद्ध शाकाहारी परिवार को प्राथमिकता - 9407414892

● हॉल किराए से देना है प्रथम मंजिल पर 30/60 का कॉमर्स एकेडमी के सामने आईडीबीआई बैंक के पास - 9806900125

● मकान गिरवी पेटे देना है सर्व सुविधा युक्त इंदिरानगर विजडम स्कूल के पीछे तीन कमरे किचन लेट बाथ - 8602318573

● गिरवी देना या बेचना है 15 × 40 का 2 मंजिला मकान गुमास्ता नगर धनेरिया रोड पटेल स्कूल के सामने - 7869854256

● किराए से देना है मेन रोड पर चालू कंडीशन रेस्टोरेंट सामान सहित महू रोड नीमच में - 9424864485

● मकान किराए से देना है सर्व सुविधा युक्त शास्त्री नगर नीमच में केवल महिला शासकीय कर्मचारी संपर्क करें - 9522882411

● किराए से देना है न्यू मकान 1BHK, गोकुल धाम कॉलोनी केवल शाकाहारी फेमिली हेतु, कर्मचारी को प्राथमिकता, गार्डन लोकेशन - 9826775011

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

01/06/2023 whatsapp

पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही एक मात्र न्यूज पोर्टल है जो 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है यह हम नहीं कहते Google द्वारा Play Store पर प्रदर्शित है google Play Store पर जरूर चेक करें ।
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में एक लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या apnaneemuch@gmail.com पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - केवल 0.001 पैसे प्रति व्यक्ति में आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 1.81 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। एक लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 11 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

01/06/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल
मेष:- आज का दिन आपके लिए सुखद है और आज के दिन आप जो भी निर्णय लेंगे वह कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला होगा। धन समृद्धि पाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। खर्च भी आपके कंट्रोल में रहेंगे और आपको धन संभालकर खर्च करने की जरूरत है।
वृषभ:- आपके लिए आज का दिन बेहतर परिणाम देने वाला होगा। आज का दिन मन को शांति देने वाला है सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे खर्च तो अधिक है, लेकिन आप पैसों को बचा पाने में भी सफल होंगे। धन प्राप्ति के योग भी हैं और व्‍यापार में भी मुनाफा होगा।
मिथुन:- कार्यक्षेत्र में अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा और उनकी सलाह से धन प्राप्ति के उत्तम अवसर उपलब्ध होंगे। आज रोजगार के क्षेत्र में चल रहे आपके प्रयास भी सफल होंगे और आप खर्च को नियंत्रित भी कर लेंगे।
कर्क:- अपनी ऊर्जा का उपयोग कार्यक्षेत्र में करना सफलता दिलवाएगा और परिवार में आज खुशियां आएंगी। बोलते समय सावधानी रखें और इस बात पर ध्‍यान दें कि आपसे कोई ऊंच-नीच न हो जाए। धन प्राप्ति के लिए उत्तम समय है। आज के नए मार्ग विकसित होंगे।
सिंह:- अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नए प्रयोग करेंगे और इन प्रयोग में हमें सफलता प्राप्‍त होगी। आपके आइडिया आपके बॉस को पसंद आएंगे फाइनेंस के लिए दिन अच्छा है। आज पैसों से संबंधित कोई डील फाइनल हो सकती है। आज के दिन आपको ज्यादा खर्चों से बचना भी जरूरी है।
कन्या:- लोग कार्यक्षेत्र में नियमानुसार काम करके सफलता पाने में कामयाब रहेंगे। धन प्राप्ति के योग बने हुए हैं आपको कामधंधे में मुनाफे प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। भावनाओं में बहकर अधिक खर्च से बचना चाहिए।
तुला:- आज सारा ध्यान अधिक से अधिक पैसा एकत्रित करने पर रहेगा और ऐसा करने में आप सफल भी होंगे। परिवार के सहयोग से धन प्राप्ति के उत्तम योग बनेंगे। जरूरी चीजों पर धन खर्च होगा और लाभ भी होने की उम्‍मीद है। आपकी अपने आप को एनालाइज करने की प्रवृत्ति आपके लिए बहुत सहायक होगी।
वृश्चिक:- आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखते हुए काम पर सारा ध्यान रखना चाहिए, तभी उन्हें सफलता मिलेगी। आज एनर्जी से भरपूर रहेंगे और कार्यों में सफलता प्राप्‍त कर सकेंगे। सरकारी सेवाओं से धन प्राप्ति के योग हैं और मुकदमेबाजी में सफलता मिलेगी।
धनु:- जो कि सरकारी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उनके लिए यह मान सम्मान तथा नए अनुबंध पाने का दिन है। फंसे हुए पैसों को वापस लाने के लिए भी एक अच्छा दिन है और अगर इसके लिए कुछ कड़े फैसले लेने पड़े तो उन्हें लेने से भी ना हिचकें। आज आप धन को बचाने और सफलता पाने में सबसे आगे रहेंगे।
मकर:- आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों वाला हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट से जुड़ी हुई कुछ समस्याएं कार्यक्षेत्र में व्यवधान पैदा करेंगी और नेटवर्किंग की वजह से बाधा आ सकती है।
कुंभ:- अपने भाइयों का सहयोग मिलेगा काम आसानी से पूरे होंगे। धन प्राप्ति के लिए दिन उत्तम है और आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्‍त होगी। खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है और फालतू धन का खर्च करने से बचें।
मीन:- आज मन प्रसन्न रहेगा और आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्‍त होगी। कार्यक्षेत्र में सभी काम आसानी से पूर्ण होंगे। एक से ज्यादा स्रोत से धन प्राप्ति होगी। कलात्मक क्षमता निखरकर आएगी और आपको निवेश के मामलों में भी लाभ होगा।

◆ अंक ज्योतिष
1 समय काफ़ी अच्छा रहेगा। सिर में दर्द की शिकायत दिनभर आपको परेशान कर सकती है। आप आज काफ़ी एनर्जेटिक महसूस करेंगे। अपने बोलचाल के तरीक़े में नम्रता रखें अन्यथा किसी से बिना बात का वाद विवाद उत्पन्न होगा।
2 आज काफ़ी प्रसन्न महसूस करेंगे क्योंकि आज इनको मनचाहे धन की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य के अभद्र व्यवहार के कारण चिन्ता बढ़ सकती है। आपके भाइयों और मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
3 दिन सामान्य रहेगा। आज आपकी धार्मिक कार्यों में भागदौड़ बढ़ेगी। परिवार के साथ मिलकर कोई मांगलिक कार्य का विचार भी बना सकते हैं। आप आज अपनी आजीविका का कोई और मार्ग भी सोच सकते हैं और उस पर विचार कर सकते हैं।
4 भाग्य आज सामान्य रहेगा। दिन भर वह अपने व्यवहार और विचारों पर नियंत्रण रखने में कारगर साबित होंगे। कोई खुशख़बरी जीवन में खुशहाली ला सकती है। जो भी कार्य करेंगे वह पूर्ण रूप से प्रभावशाली होगा।
5 दिन अच्छा रहेगा। आज आप किसी विशिष्ट व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं और वह लाभप्रद भी रहेगा। आज आप अपने भाई बहनों के साथ बहुत पुरानी यादें ताज़ा करेंगे जो क़ि आपको अत्यधिक ख़ुशी देंगी।
6 आज अपने जीवनसाथी से कोई वाद विवाद नहीं करना चाहिए। महिलाओं का आदर करना बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। आज आप कुछ मनपसंद कपड़ों की ख़रीदारी के लिए जा सकते हैं।
7 दिन थोड़ा चिंता से घिरा रहेगा। आज आपके मस्तिष्‍क से लिए गए फ़ैसले अच्छे बदलाव लाएंगे। आज आप विदेश से व्यापार के कुछ विचार प्रकट कर सकते है जो कि भविष्य में सिद्ध भी होंगे। दिन भर किसी प्रकार का रोग सता सकता है।
8 आज के दिन कोई विशेष फ़ैसला नहीं लेना चाहिए। आज आपके भौतिक सुखों में बढ़ोत्‍तरी महसूस होगी परंतु मानसिक तनाव काफ़ी बढ़ा हुआ महसूस करेंगे। आज आपके कार्य स्थल के सहकर्मी आपको संदेह भाव से देखेंगे परन्तु आपको कोई अधिक प्रभाव होता नहीं दिख रहा है।
9 आपका ग़ुस्सा आज सातवें आसमान पर रहेगा। आपको आज अपने क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण रखना अति आवश्यक है वरना बनते काम बिगड़ जाएंगे। आज आपकी हर बात को स्पष्ट रूप से बोलने की आदत काफ़ी नए दुश्मन बना सकती है।

◆ टेरोकार्ड राशिफल
मेष:- आपको जरा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है। असंतुलित भोजन आहार के कारण, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आएगी। मौसम के हिसाब से खाएं और तले भुने खाने से बचें।
वृषभ:- आपको अपनी नौकरी या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। किसी विशेष कार्य में विफलता के कारण मन में खिन्नता रहेगी। आप मन ही मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं।
मिथुन:- परिस्थितियां आपको हाथ से निकलती लगेंगी किंतु सब कुछ आपके अनुकूल भी हो जाएगा। मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे तो आपको प्रसन्‍नता होगी और आपके परिवार में सौहार्द बना रहेगा।
कर्क:- आप नई चीजों को लेकर अपने आपको उत्साहित नहीं कर पाएंगे। शीघ्र ही आपको की गई गलती का अहसास होने लगेगा। स्वास्थ्य नरम रहेगा। आज कोई भी काम अपने हाथ में लेने से पहले एक बार सोचविचार जरूर कर लें।
सिंह:- व्यापारिक कार्यों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी। आप महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। साझेदारी में सावधान रहें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। हर पैसे का हिसाब जरूर रखें। नहीं तो कोई भी आपको धोखा दे सकता है।
कन्या:- आपका कार्य कौशल देखने लायक होगा। नई-नई योजनाओं के क्रियान्वन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। बेहतर निवेश के लिए तुरंत कदम उठाएं। आज किया गया निवेश आपको भविष्‍य में लाभ देगा और आपकी तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे।
तुला:- आपकी ऊर्जा, करिश्मा, प्रभावशीलता इस समय शीर्ष स्तर पर बने हुए हैं। उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान कर सकता है। आज सेहत में बरती गई लापरवाही आपको परेशान कर सकती हे।
वृश्चिक:- स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों से जूझना पड़ेगा। निरंतर भागदौड़ की स्थितियां बनी रहेंगी और आपको मेहनत के साथ काम करना होगा। आध्यात्मिक बने रहना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
धनु:- आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए कदम साहसिक कदम उठाएंगे। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। आपकी लोकप्रियता से विरोधी पक्ष तिलमिला जाएगा और संभव है कि आपको आज भाग्‍य का उतना साथ न मिल पाए।
मकर:- आप आत्म सुधार और विकास पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं। जीवन साथी से संबंधों में कटुता आएगी जिस कारण मन उद्वेलित रहेगा। बेहतर होगा कि उनकी कोई बात यदि आपको नहीं अच्‍छी लग रही है तो उसे कुछ वक्‍त के लिए टाल दें।
कुंभ:- इस समय मकान और ज़मीन के सौंदों से भी अच्छे मुनाफे की संभावना दिखाई दे रही है। व्यवसाय हो या नौकरी दोनों ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे। आपकी समस्‍याएं एक के बाद सही होती जाएंगी और आपके मन में प्रसन्‍नता रहेगी।
मीन:- आप काम-काज को अत्यंत युक्ति संगत व सुचारू करेंगे। स्वास्थ्य में कष्ट प्रतीत होगा। कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी किए जा सकते हैं। आज भाग्‍य के सहारे आपके हाथ कुछ अच्‍छे अवसर लग सकते हैं।


जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन द्वारा जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

31/05/2023 whatsapp

आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने समस्त जिले में धारा-144 लागू की है। जिसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा वैद्यानिक कार्यवाही भी की जाएगी। 
जारी आदेश में -
पुलिस अधीक्षक जिला नीमच के प्रतिवेदन पत्र क्रमांक- पुअ / नीमच / जिविशा / 576ए / 23, नीमच दिनांक 26.05.2023 के द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी त्यौहारों को लेकर सोशल मिडिया साईट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने, धार्मिक जुलूसों, रैली आदि से प्रभावित होने वाली कानून व्यवस्था को लेकर जिले में सोशल मिडिया साईट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालना, समसामयीक घटनाओं को लेकर हो रहे घटनाक्रमों एवं विभिन्न धर्मावलंबियों के विभिन्न त्योहारों तथा धार्मिक आयोजनो, विभिन्न आयोग आदि के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून की स्थिती बनी रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में नीमच जिले में सभी धार्मिक त्यौहारों, विभिन्न धार्मिक पर्यो, सामाजिक जुलूसा, विभिन्न राजनैतिक आंदोलनों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कारित कृत्य एवं सोशल मिडिया साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने, समसामयीक घटनाओं को लेकर हो रहे घटनाक्रमों से कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने के कारण ऐसे तत्वों पर कठोर नियंत्रण किये जाना नितांत आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक, नीमच से प्राप्त जानकारी से मुझे संतुष्टि हो गई है कि नीमच जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के तहत निषेधाज्ञा जारी की जाना आवश्यक है अतः नीमच जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए में दिनेश जैन, जिला दण्डाधिकारी, जिला नीमच दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के प्रावधानों के तहत आदेशित करता हूँ कि
1 आगामी पर्व यथा ईदुज्जुहा, मोहर्रम त्यादि त्यौहार के मद्देनजर जुलूस चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने पर प्रतिबंध रहेगा।
2 फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर आदि सोशल मिडिया साईट्स पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट, सामग्री डालने पर एवं उस पर होने वाली कमेंट्स / कास कमेट्स के कारण वैमनस्यता का संचार अत्याधिक होता है। कोई भी व्यक्ति बिना विचार किये एवं बिना किसी दायित्व के दुद्वेषपूर्ण एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग कर आमजन की भावनाओं को आहत करता है जिसका मूल कारण फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर सोशल मीडिया साईट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने पर उस पर होने वाली लाईक्स / कमेंटस करने वाले पर किसी प्रकार का दाण्डिक दायित्व आधिरोपित करने के प्रावधान का उपलब्ध नहीं होने के कारण भविष्य में इन कारणों से भंग होने की प्रबल संभावना होने से सोशल मिडिया साईट्स पर इस प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्रतिबंध रहेगा।
3 विभिन्न मोबाईल कंपनियों / विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा।
4 कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक / प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देंगे जब तक कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।
5 जिले के समस्त होटलों, लॉज धर्मशाला के मालिकों/प्रबंधकों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों / प्रबंधकों द्वारा उनके द्वारा कर्मचारीगण, नौकर, चौकीदार, सुरक्षा गार्ड आदि के निवास स्थान, चाल-चलन आदि का विवरण अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जायेगा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण व आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देंगे।
6 जिले के शासकीय अथवा निजी ठेके पर चल रहे निर्माण कार्य चाहे वे किसी भी स्वरूप के हो ठेकेदार द्वारा नियोजित स्थायी अथवा अस्थायी कर्मचारियों को अस्थाई रूप से दैनिक मजदूरी पर बाहर से लाकर काम पर लगाये गये श्रमिकों / मजदूरों की सम्पूर्ण जानकारी उनके स्थाई पते सहित 07 दिवस में संबंधित थाना प्रभारी को प्रस्तुत की जायेगी।
7 आगामी त्यौहारों एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा।
8 आगामी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आम्स). घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमसीर या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार जिससे जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हों।
9 आगामी त्यौहारों के दौरान धार्मिक आयोजनों / जुलुस / रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के जानमाल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शांति भंग होने की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है तथा इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य व इससे संबंधित सभी पक्षो को उक्त सूचना की तामिली की जा सके। अतः यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। आदेश से व्यथित व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (6) के अंतर्गत अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा अत्यंत विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरकर्ता संतुष्ट होने पर आवेदक की किसी भी लागू शर्तों से छूट दे सकेगा । यदि कोई उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जायेगा। यह आदेश दिनांक 31/05/2023 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालयीन मुद्रा से जारी किया गया।
उक्त आदेश दिनांक 01/06/2023 से दिनांक 30/07/2023 तक प्रभावशाली रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


निकायों में बिना आडिट के स्वीकृत नही होगा बजट

31/05/2023 whatsapp

नोशाद अली @ मप्र में नगरीय निकायों को अब चार्टर्ड अकाउंट से आडिट कराना अनिवार्य होगा। जिन निकायों ने आडिट नहीं कराया उन्हें बजट भी स्वीकृत नहीं किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त भरत यादव ने सभी निकायों को इसके निर्देश दिए हैं यह आडिट 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराना होगा। बता दें कि 15 वें वित्त आयोग तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए यह कार्य करना अनिवार्य होगा। समय सीमा में आडिट का कार्य पूरा न होने की स्थिति में संबंधित नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा निकाय के लेखा से संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सड़क पर पशु छोड़ने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

31/05/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में अब सड़कों पर जानबूझकर पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने वाले पशु पालकों से अब स्थानीय प्रशासन एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल करेगा। आदेश जारी होने बाद से अब कोई भी किसी जानवर या अन्य पशु को सड़कों पर खुला छोड़ता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले पशु पालकों के खिलाफ राज्य शासन ने नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 में संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


शासन से टेंडर को मंजूरी बाद हाईटेक होगी डायल हंड्रेड

31/05/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में डायल हंड्रेड के नए टेंडर के अनुसार एफआरवी वाहन अब पहले से ज्यादा हाईटेक होंगे। नई टेंडर शर्तों में एफआरवी में सफारी स्ट्रॉम के स्थान पर अब ग्रामीण क्षेत्र के लिए बोलेरो और शहरी क्षेत्र के लिए इनोवा गाड़ियां होंगी। टेंडर के पहले चरण में एफआरवी की 1200 हाई टेक गाड़ियां आएंगी, जो टेंडर अवधि में बढ़कर 2000 तक हो जाएंगी।


गायत्री जयंती पर्व हर्षोल्लास से मनाया

31/05/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
गायत्री प्रज्ञा मंडल द्वारा दो दिवसीय गायत्री जयंती पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए गायत्री परिवार प्रज्ञा मण्डल तहसील संयोजक सुनील पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक परिजनो द्वारा अखण्ड जाप किया गया। तथा दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रातः 7:30 बजे से 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया। महायज्ञ में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के परिजनो ने भाग लेकर मां गायत्री व गुरुसत्ता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ के दौरान तिथि अनुसार बालक प्रज्ञेश का जन्मदिन भारतीय संस्कृति अनुसार मनाया गया। उपस्थित परिजनो ने बालक को शुभाशीष देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान परिवार के गायत्री परिवार के सदस्य एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, कैलाश धाकड़, रामबाबू शर्मा, गोपाल शर्मा, बंटू शर्मा, इंद्रेश सोनी, शिव सोनी सहित गायत्री परिवार के अन्य परिजन मौजूद थे।


दिल्ली में हुई घटना के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन

31/05/2023 whatsapp


महेन्द्र उपाध्याय @ विगत दिनों 29 मई को दिल्ली में हुई नृशंस साक्षी हत्या कांड के विरोध में आज सर्व समाज नीमच के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन के पूर्व सभी सर्व समाज के प्रतिनिधि नीमच शहर के फोरजीरो चौराहा भारत माता प्रतिमा के समीप एकत्रित हुए यहां से वाहन रैली के रूप में सभी लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान समय में आधुनिक एवं नवीन भारत निर्माण के अंतर्गत युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां भी पूर्ण उत्साह व समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। राष्ट्र निर्माण में लड़कियों के बढ़ चढ़कर भाग लेने में हर क्षेत्र में सहयोगी होने के उपरांत भी उन्हें कोई ठोस सुरक्षा प्रदान नहीं हो रही एवं सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत आए दिन लड़कियों के साथ जघन्य अपराध किए जा रहे हैं जिसका ज्वलंत उदाहरण 29 मई 2023 को दिल्ली में 16 वर्षीय बालिका के साथ सुनियोजित रूप से सोच समझकर अपराधी साहिल द्वारा बीच राह में रोककर लगातार चाकू से करीब 34 बार जघन्य हत्या कर दी गई जिसके परिणाम स्वरुप समस्त सर्व समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है जिससे सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त प्रकार के सुनियोजित जघन्य संगठित अपराध पर तत्काल अंकुश हेतु कठोरतम सख्त कानून बनाए जाएं तथा उचित कार्रवाई कर समाज की बहन बेटी को सुरक्षा प्रदान करने वैधानिक कार्रवाई की जाए।


ब्लाक स्तरीय नि:शुल्क आयुष मेला एवं चिकित्सा शिविर सम्पन्न

31/05/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत आयुष विभाग नीमच द्वारा लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सिंगोली तहसील के आदिवासी अंचल के ग्राम कानोड़ में निशुल्क आयुष मेले का आयोजन एवं विशाल आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रामपाल वर्मा ने बताया कि आयुष मेले में आदिवासी अंचल के 570 मरीजों का उदर रोग, वात रोग, बवासीर, मधुमेह, बीपी, चर्म रोग, कब्ज, श्वास रोग, खांसी, बुखार, स्त्री रोग आदि समस्त रोगों का उपचार एवं बीपी, शुगर की जाँच वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क की गई इस दौरान शिविर में डॉ आशीष वोरना जिला आयुष अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ रामपाल वर्मा, डॉ भरत पाटीदार, डॉ विवेक शर्मा, डॉ पंकज पाटीदार, बादर सिंह वास्कले, डॉ विमला पाटीदार, डॉ कमला कटारा एवं पेरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।


एकादशी ग्यारस पर हुई महाआरती

31/05/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
एकादशी निर्जला ग्यारस के पावन पर्व पर एकादशी आरती मंडल के तत्वावधान में लक्ष्मीनाथ चौक स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भगवान की महाआरती सम्पन्न हुई। भगवान का आकर्षण श्रृंगार मंदिर पुजारी कमलेश पाराशर, राजेश पाराशर, विजेश पाराशर ने किया। महाआरती के प्रश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया हैं। समीपवर्ती ग्राम बावल में भगवान की शादी तुलसीमाता से होने पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान शांतिकुमार पौराणिक, नारायण सोमानी, दिनेश राठी, राजीव ओझा, मोहनलाल प्रजापत, प्रकाश सेन, अंकित मोनू पोरवाल, राकेश राठी, गौरव राठी, तुषार राठी, शांति बाई लक्षकार, कौशल्या भूतडा, सावित्री भूतडा, प्रेमलता पाराशर, मधू पाराशर, ललीता पाराशर, रमा सोमानी, रूपिता सेन, गरीमा पाराशर, अंजली पाराशर सहित भक्तजन मौजूद थे। आभार एकादशी आरती मंडल ने माना।


आईटीआई नीमच में प्‍लेसमेंट ड्राईव 8 जून को

31/05/2023 whatsapp

इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेरोजगार उम्‍मीदवारों के लिए स्‍थाई रोजगार के लिए प्‍लेसमेंट ड्राईव का आयोजन वेकमेट इंडिया प्रायवेट लिमिटेड उज्‍जैनी धार व्‍दारा शासकीय आईटीआई नीमच डुंगलावदा में 8 जून 2023 को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। इस प्‍लेसमेंट ड्राईव में केवल नीमच जिले के शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी एवं सभी कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते है। साथ ही एम.एस.सी.(केमेस्‍ट्री) केवल पुरूष अभ्‍यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। अपनी मूल मार्कशीट, और शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्‍वयं के दो फोटो सहित उपस्थित होकर प्‍लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकते है। विस्‍तृत जानकारी आईटीआई नीमच के प्राचार्य से प्राप्‍त की जा सकती है।


नान एसी, नान कूलर-डे पर एक दिन में हुई आठ लाख यूनिट बिजली की बचत

31/05/2023 whatsapp

कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित मिशन लाइफ अभियान के तहत गत दिवस 26 मई 2023 नॉन एसी, नान कूलर दिवस प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक घोषित किया गया था। इसके तहत जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिको से एसी, कूलर नही चलाने का आव्‍हान किया गया था। मिशन लाईफ के तहत नान एसी, नान कूलर डे पर एक दिन में जिले में कुल 8 लाख यूनिट ऊर्जा का संरक्षण किया गया है। इससे एक दिन में अनुमानित कुल 50 लाख रूपये की बचत जिले के नागरिको द्वारा की गई है। मई माह में 19 मई 2023, शुक्रवार को जिले में कुल 28.40 लाख यूनिट विद्युत खपत हुई थी, जबकि 26 मई 2023, शुक्रवार को नॉन एसी, कुलर दिवस पर जिले में कुल 20.47 लाख यूनिट विद्युत खपत हुई है। इस तरह जिले के नामरिकों ने नान एसी, नान कूलर-डे में उत्‍साहपूर्वक सहयोग कर, एक दिन में आठ लाख यूनिट बिजली की बचत की गई है।


नीमच कृषि उपज मंडी आज उपज आवक

31/05/2023 whatsapp

प्रमुख आवक बोरीयों में
● गेहूं - 9333
● मक्का - 10
● जौ - 336
● उडद - 35
● चना - 809
● मसुर - 224
● चना डालर - 168
● सोयाबीन - 2111
● रायडा - 161
● मूंगफली - 70
● अलसी - 1123
● तिल्ली - 36
● पोस्ता - 334
● मैथी - 927
● धनिया - 345
● अजवाईन - 69
● इसबगोल - 629
● अश्वगंधा - 1367
● लहसुन - 9350
● कलौंजी - 274
● प्याज - 225
● तुलसी बीज - 201
● चिया बीज - 232
कायार्लय कृषि उपज मंडी समिति नीमच द्वारा दी गई जानकारी अनुसार


प्रख्यात कुख्यात कमल राणा की गिरफ्तारी के लिए बढ़ाई गई इनाम राशि


31/05/2023 whatsapp

हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व अवैध फायर आर्म्स के करीब तीन दर्जन अपराधों में लिप्त अपराधी कमल सिंह राणा की गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में वांछित है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मीडिया को बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अवैध फायर आर्म्स के करीब 35 से अधिक अपराधों में लिप्त अपराधी प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी थाना रठांजना निवासी कमल सिंह उर्फ कमल राणा पुत्र डूंगर सिंह राजपूत की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान द्वारा 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। अपराधी जिले के मंगलवाड़ थाने के मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी हेतु महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा पूर्व में 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी कमल राणा की गिरफ्तारी के लिए ₹25000 का इनाम घोषित किया जा चुका है ।


पानी का गिलास गिरा, उड़े छींटे, कर दी मारपीट प्रकरण दर्ज

31/05/2023 whatsapp

पानी का गिलास गिरने छींटे उड़ने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया मारपीट के बाद मामला नीमच सिटी थाने पहुंचा जहां प्रकरण दर्ज किया गया । मामले में हिमांशु मालवीय उम्र 25 वर्ष ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम अरनोद जिला प्रतापगढ का होकर चांवला कालोनी नीमच सिटी में पुनमचन्द जी धोबी के मकान में किराये से रहता हुँ आज जब मेने मेरे मकान की खिङकी खोली तो वहां पर पहले से पानी का ग्लास रखा था उसमें से पानी ढुलकर मकान के पिछे रास्ता जाता उसपर गिर गया जहां से विनोद दमामी की पत्नि श्रीमती ममता निकल रही थी जिस पर पानी के छींटे गिर गये होंगे ।
बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, हिमांशु मालवीय ने आरोप लगाया कि विनोद दमामी और उनकी पत्नी ने उनके साथ जमकर मारपीट की मामले में नीमच सिटी पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ धारा 323 294 506 34 में प्रकरण दर्ज किया


थूकने की बात को लेकर शहर के 2 सभ्रांत परिवारों के बीच विवाद हुई मारपीट प्रकरण दर्ज

31/05/2023 whatsapp

नीमच अंबेडकर मार्ग पर शहर के दो संभ्रांत परिवार के लोगों के बीच सड़क पर थूकने और उसके छीटें उड़ने के मामले को लेकर विवाद और मारपीट हो गई मामले में नीमच कैंट पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया । मामले में राजेश पिता सुजान मल जैन उम्र 52 साल निवासी जवाहर नगर ने पुलिस को बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे जिन्होंने डॉ अंबेडकर रोड पर मोदी टेलर की दुकान के सामने वाले हिस्से में सार्वजनिक सड़क पर थूका, इसी बात को लेकर राहुल पामेचा और उनका विवाद हो गया, जिस पर राहुल पामेचा ने राजेश जैन, उनके भाई राकेश जैन व लड़के रजत जैन के साथ मारपीट कर दी । मामले में पुलिस ने राहुल पिता राकेश पामेचा निवासी जवाहर नगर के खिलाफ धारा 323 294 506 में प्रकरण दर्ज किया ।


खनिज विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 40 करोड़ के विरुद्ध 110 प्रतिशत राजस्‍व की वसूली

31/05/2023 whatsapp

जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित 40 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध खनिज विभाग, नीमच द्वारा 44 करोड़ अर्थात 110 प्रतिशत अधिक राजस्‍व वसूल किया गया है। उज्जैन संभाग में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति में नीमच जिला प्रथम स्थान पर तथा प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा है। अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कुल 180 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 करोड़ रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई है, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। यह जानकारी कलेक्‍टर दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में खनिज के अवैध उत्‍खनन परिवहन एवं भण्‍डारण पर नियंत्रण के लिए गठित जिला स्‍तरीय टॉस्‍क फोर्स की बैठक में दी गई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, वनमण्‍डलाधिकारी मयंक चांदीवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती देवीका परमार, आरटीओ श्रीमती रितु अग्रवाल एंव अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में खनिज के अवैध उत्‍खनन परिवहन एवं भण्‍डारण पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिले में स्‍वीकृत खदानों का सीमांकन करवाया जाए। बंद पडी खदानों को सुरक्षित करने के लिए उन पर वायर फेसिंग करवाई जाए। कलेक्‍टर ने खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम एवं निगरानी के उद्देश्‍य से राजस्‍थान सीमा से प्रवेश बार्डर पर सीसीटीव्‍ही, कैमरे लगवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला खनिज अधिकारी श्रीमती देविका परमार ने बताया कि वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्‍य से अधिक राजस्‍व प्राप्‍त करने के फलस्‍वरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिले में 11 करोड़ रूपये की राशि जिले विकास के लिए प्राप्त हुई है। इससे जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आगनवाडी, सडक, ग्राम पंचायतों में डोम, चिकित्सालयो में कोविड केयर सेंटर निर्माण, कौशल विकास हेतु रोजगार वर्कशाप का निर्माण, बच्चों की उच्चतम शिक्षा हेतु पोजेक्टर, टेबलेट आदि कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर, कार्य करवाये गये है। इससे जिले के लगभग 8 लाख व्यक्तियों को सीधे तौर पर सुविधाऐ प्राप्त हुई है। जिला टॉस्‍क फोर्स की बैठक में बताया गया कि जिला खनिज प्रतिष्ठान के तहत जिले में 100 आगनवाडी केंद्रों का उन्‍नयन किया गया है। आगनवाडी केंद्रों के उन्‍नयन से बच्चो के मानसिक एवं शारि‍रिक विकास के साथ ही उन्‍हें पोषण आहार वितरण एवं शिक्षा सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिला खनिज प्रतिष्ठान से 100 ई-लर्निंग टेबलेट वितरि‍त किये गये है। टेबलेट के माध्‍यम से बच्चो को स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई। परिणाम स्‍वरूप 17 विद्यार्थी नीट एवं 6 विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा में सफलता हांसिल की है। जिला खनिज प्रतिष्ठान तहत जिले में 15 डोम का सामुदायिक कार्यो के लिये निर्माण किया जा रहा है। साथ ही जिला चिकित्‍सालय नीमच में बेहतर चिकित्‍सा सुविधाओं के लिए विभिन्‍न चिकित्‍सीय उपकरण एवं सामग्री उपलब्‍ध करवाई गई है। जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।जिला खनिज प्रतिष्ठान तहत चिकित्सालय जावद में सीबीसी-2 नग, ऑटो एनलाइजर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराये गये है। डीजीटल एक्सरे मशीन 100 एम.ए., 30 वाटरप्रूफ मेट्रेस, 3X6 फोम विथ रेग्जीन चादर के साथ, आपातकालीन विद्युत व्यवस्था हेतु इनवेटर, रेकार्ड एवं दवाईयो हेतु आलमारी, आय.एल.आर.फ्रीज, एक-एक वाटर कूलर व आर.ओ.की सुविधा भी उपलब्‍ध करवाई गई है। जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।


नीमच कृषि उपज मंडी भाव

31/05/2023 whatsapp

● गेहूं नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया लोकवान गेहूं - 2700 ₹ बिका
बढिया माल - 2500-2600 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 2450-2500 ₹
एवरेज माल - 2350-2400 ₹
चलनसार माल - 2250-2300 ₹
मील क्वालिटी - 2230-2250 ₹
मील क्वालिटी एवरेज - 2200-2230 ₹
बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी - 2450-2600 ₹
एवरेज माल - 2250-2350 ₹
मालवराज क्वालिटी - 2100-2250 ₹

● मक्का नीमच मंडी भाव
ऊपर में नई पीली मक्का - 1900 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 1850-1900 ₹
एवरेज माल - 1825-1850 ₹
चलनसार माल - 1800-1825 ₹

● जौ नीमच मंडी भाव
नया माल - 1850-2025 ₹
ऊपर में बढ़िया माल - 2025 ₹ बिका
बढ़िया माल - 1950-1975 ₹
एवरेज माल - 1900-1950 ₹
चलनसार माल - 1800-1900 ₹

● कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 16000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 15700-16000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 15200-15700 ₹
एवरेज माल - 14500-15200 ₹
चलनसार माल - 14000-14500 ₹
छर्रा माल - 12500-14000 ₹

● ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 23750 ₹ बिका
बढ़िया माल - 22700-23200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 21700-22300 ₹
एवरेज माल - 20500-21000 ₹
चलनसार माल - 18500-20000 ₹
छर्रा माल - 16000-18000 ₹

● मैथी नीमच मंडी भाव
ऊपर में मैथा बढ़िया माल - 6680 ₹ बिका
नया मैथा बढ़िया माल - 6400-6800 ₹
नया बढ़िया बारिक माल - 6300-6400 ₹
नया एवरेज माल - 5950-6050 ₹
चलनसार माल - 5750-5950 ₹
पुराना माल - 5000-5700 ₹

● असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 33500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 28000-34000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16000-20000 ₹
एवरेज माल - 14500-17500 ₹
चलनसार माल - 10000-13500 ₹
छर्रा माल - 8000-13000 ₹

● मसुर नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बारीक माल - 5581 ₹ बिका
ऊपर में मोटा माल - 5400 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 5500-5600 ₹
नया एवरेज माल - 5300-5400 ₹
चलनसार माल - 5000-5200 ₹

● कांटा चना नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 4750 ₹ बिका
नया माल - 4400-5091 ₹
बढ़िया माल - 4625-4675 ₹
एवरेज माल - 4550-4600 ₹
चलनसार माल - 4450-4550 ₹

● विशाल चना नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 5091 ₹ बिका
बढ़िया माल - 4625-4675 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4550-4600 ₹
एवरेज माल - 4400-4500 ₹
पुराना चलनसार माल 4000-4500 ₹

● डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 11600 ₹ बिका
बढ़िया माल - 11000-11300 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 10000-10700 ₹
एवरेज माल - 9000-9500 ₹
चलनसार माल - 8000-8500 ₹

● उड़द नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 8500 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 8200-8500 ₹
ऊपर में पुराना बढ़िया माल - 7700 ₹ बिका
पुराना माल - 5300-8500 ₹
बढ़िया माल - 8000-8100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 7500-7800 ₹
एवरेज माल - 6500-7200 ₹
चलनसार माल - 5500-6200 ₹

● तिल्ली नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 14400 ₹ बिका
बढ़िया माल - 13600-13800 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 13000-13500 ₹
एवरेज माल - 11500-12700 ₹

● धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया ग्रीन बढ़िया माल - 6900 ₹ बिका
स्कूटर क़्वालिटी - 6300-6600 ₹
बेस्ट ईगल माल - 6000-6200 ₹
ईगल माल - 5900-6000 ₹
व्हाइट बदामी माल - 5600-5800 ₹
बदामी माल - 5400-5600 ₹
एवरेज माल - 4200-4700 ₹

● प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 1070 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 800-900 ₹
नया एवरेज बेस्ट माल - 700-800 ₹
नया एवरेज माल - 500-600 ₹
नया चलनसार माल - 400-500 ₹

● सोयाबीन नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 5186 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 5000-5100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4900-5100 ₹
एवरेज माल - 4600-4800 ₹
चलनसार माल - 3600-4500 ₹

● ऊटी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया बॉक्स माल - 13100 ₹
बढ़िया माल - 9000-10300 ₹
एवरेज बेस्ट माल -7700-9000 ₹
एवरेज माल - 4500-6500 ₹
चलनसार माल - 3100-4400 ₹

● देशी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 10300 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5100-8200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 6700-7700 ₹
लड्डू माल - 5700-6600 ₹
एवरेज बेस्ट लड्डू माल - 5100-5700 ₹
चलनसार माल - 4100-4900 ₹
छर्रा माल - 2600-3800 ₹

● मूंगफली मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 7800 ₹ बिका
बढ़िया माल - 7450-7650 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 6750-7450 ₹
एवरेज माल - 6150-6650 ₹
चलनसार माल - 4650-5550 ₹

● नई मूंगफली मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 7500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 6950-7350 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 6550-6850 ₹
एवरेज माल - 5950-6450 ₹
चलनसार माल - 4450-5850 ₹

● पोस्ता नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया टिनोपाल -108000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 100000-108000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 98000-100000 ₹
एवरेज माल - 96000-98000 ₹
बढ़िया गुलाब माल - 93000-95000 ₹
एवरेज बेस्ट गुलाब माल - 92000-94000 ₹
एवरेज गुलाब माल - 90000-92000 ₹
चलनसार माल - 87000-90000 ₹

● रायड़ा नीमच मंडी भाव
नया बढ़िया माल - 4781 ₹ बिका
बढ़िया माल - 4500-4780 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4300-4500 ₹
एवरेज माल - 4100-4300 ₹
चलनसार माल - 3700-4200 ₹

● अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में उनालू बढ़िया माल - 15000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14500-15000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 14000-14500 ₹
एवरेज माल - 13000-13700 ₹
चलनसार माल - 12500-13000 ₹

● तुलसी बीज नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 22000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 21000-22000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 20000-21000 ₹
एवरेज माल - 19000-20000 ₹
चलनसार माल - 16000-19000 ₹

● चिया बीज मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 19100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 18600-19100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 17500-18100 ₹
एवरेज माल - 16500-17500 ₹
चलनसार माल - 8500-15000 ₹

नीमच मंडी भाव
● ज्वार - 1800-2100 ₹
● असालिया - 6700-7800 ₹
● सुआ- 5500-7000 ₹
● ग्वार- 4100-5000 ₹
● जीरा-32000-42500 ₹
● अलसी-3500-4350 ₹
● तारामीरा-4400-4900 ₹
● डोल्मी- 2900-3200 ₹
● अरण्डी-4000-5000 ₹
● मुंग- 5500-7200 ₹
● तुवर- 6000-6800 ₹
● चवला-6000-7000 ₹
● चिरायता - 1200-1700 ₹

बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच


आयुष मेले का आयोजन होगा

31/05/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
आयुष विभाग द्वारा मनासा ब्लॉक के गांव गोठड़ा में 2 जून शुक्रवार को आयुष मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ आशीष बोराना ने बताया की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अन्तर्गत गांव गोठड़ा में आयुर्वेदिक एवं होमियोपैथिक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की जाएगी। साथ ही शिविर स्थल पर ही निःशुल्क बीपी एवं शुगर की जांच की जाएगी। साथ ही शिविर में निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा।


राजस्व व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर शासकीय भूमि को किया मुक्त

31/05/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भोलियावास में आज ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का अमला मय जाप्ते के साथ पहुचा जहा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान ग्रामीण महिला द्वारा विरोध करते हुए कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया परंतु मोके पर मोजूद पुलिस द्वारा महिला को समझाईश देकर मामला शांत कर अतिक्रमण हटाया गया हैं। जानकारी के अनुसार मोके पर पहुचे तहसीलदार, गिरदावर पटवारी पंचायत सचिव ने ग्राम भोलियावास मोके पर पहुच कर 3 से 4 सर्वे नम्बर की करीब 5 आरी की भूमि को अतिक्रम से मुक्त कर हाथों हाथ शाकीय भूमि पर पोल गाड़ उसे सुरक्षित किया गया है। वही ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को पूरे गाँव मे एक जैसी निष्पक्ष कार्यवाही करते हुवे सभी का अतिक्रमण हटाना चाहिए।


विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ

31/05/2023 whatsapp

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज नीमच शहर के फोरजीरो चौराहे पर जिला प्रसाशन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्ति करण विभाग, पुलिस प्रसाशन, स्वास्थ विभाग, मप्र जनअभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जनजागरूकता अभियान पखवाड़े की शुरुवात की गई। इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा उपस्थित जनो को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही वाहनों पर पेम्पलेट भी चिपकाए गए। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर निरुपमा झा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे पखवाड़े की जानकारी दी जिसमे बताया कि 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई से 15 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शासन द्वारा तम्बाकू खेती पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। सार्वजनिक स्थानो पर नशे पर जुर्माना, शेक्षणिक संस्था के 100 मिटर के दायरे में तम्बाकू व नशे की दुकानों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। कलेक्टर दिनेश जेन व विधायक दिलीप परिहार ने बताया कि आज 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई है और जागरूकता रैली निकाली गई है साथ ही 31 मई से 15 जून तक जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। वही नीमच शहर में संचालित दुग्ध पार्लरों पर भी जाच की जाएगी यदि दुकान संचालक द्वरा नशे की सामग्री बेची जा रही है तो लायसेंस रद्द किया जाएगा।


सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक

All Rights Reserved | Apna Neemuch © 2023
Proudly Made in 🇮🇳 by Sheel Tech Solutions