जावद - उदयपुर में हुई घटना को लेकर समाजजनों ने सौंपा ज्ञापन
29/06/2022
अपना जावद @ नोशाद अली
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हुई हत्या को लेकर समाजजनों में भी आक्रोष हैं। इस घटना को लेकर आज नीमच रोड स्थित तहसील परिसर कार्यालय में घाणावार तेली समाज के बैनरतले तहसीलदार दीपिका रावत को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के जरिए समाजजनो ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग रखी गई। मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में षड्यंत्र के तहत तेली समाज के कन्हैयालाल साहू की नृशंस बर्बरतापूर्वक गला काटकर हत्या कर दी। ऐसे में समाजजन एकमत होकर इस घटना की कडी निंदा करता है। ज्ञापन देने में घाणावार तेली समाज अध्यक्ष शम्भुलाल बाथरा, मदनलाल बाथरा, राजमल बाथरा, गोविंद बाथरा, बंशीलाल बाथरा, राजेश राठौर, कमलेश पंचोली, दिलीप राठौर, भगत राठौर, शम्भुलाल तेली, कारूलाल तेली, दशरथ राठौर, देवीलाल राठौर, भीमराज बाथरा, ओमप्रकाश राठौर, ओमप्रकाश पंचोली, भेरूलाल तेली, अंतिम राठौर, रितेश तेली, कमलेश तेली सहित घाणावार तेली समाजजन मौजुद थे।
सिंगल यूज प्लास्टिक बेन को लेकर नगर परिषद ने चलाया अभियान
29/06/2022
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार निकाय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर 30 जून से पूर्णतया प्रतिबंध को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। इस सम्बंध में नगर परिषद प्रशासक के निर्देश पर पर्यवेक्षक दल द्वारा बुधवार को नगर में जागरूकता अभियान चलाया गया तथा निकाय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक यूज करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर शासन के आदेशानुसार निर्धारित अर्थदंड वसूल किये जाने सम्बन्धी चेतावनी दी।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। निकाय क्षेत्र के सभी व्यापारी बन्धुओ से निवेदन हैं कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना आज से ही बन्द करके शासन की मंशानुरूप निकाय का सहयोग कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
सरकारी कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का किया उपयोग
29/06/2022
नगरी निकाय चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का उपयोग किया है। बता दें कि करीब 450 शासकीय कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी के चलते अपने क्षेत्र में मतदान नहीं कर पाएंगे। इन शासकीय कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र और ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र) के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। शासकीय कर्मचारियों के लिए नीमच जिले के विकासखंड मुख्यालय पर फैसीलिटेशन सेंटर बनाया गया था।इन सेंटर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शासकीय कर्मचारियों ने पहुंचकर पहले डाकमत पत्र के लिए आवेदन किया ओर अपने मदाधिकार का उपयोग भी किया। कर्मचारियों ने सहज रूप से डाक मतपत्र प्राप्त कर मतपेटी में वोट डाले। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की पोलिंग बूथों पर ड्यूटी है ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनमें शिक्षक एवं पुलिसकर्मी शामिल है के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने की व्यवस्था की गई है लगभग 450 राष्ट्रीय कर्मचारियों द्वारा आज से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान शुरू किए गए हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारी मतगणना तक अपना मतदान कर सकते हैं।
प्रत्येक मतदाता को शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचवाना पहली प्राथमिकता- रमेशचन्द्र धाकड़
29/06/2022
जावद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशरपुरा कलाँ से सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में रमेशचन्द्र- मोहनलाल धाकड़ चुनाव लड़ रहे है, चुनाव आयोग द्वारा श्री धाकड़ को फलों सहित नारियल का पेड़ चुनाव चिन्ह आबंटित किया है। कर्मठ, शिक्षित, इमानदार, संघर्षशील एवं समाज सेविक प्रबल उम्मीदवार रमेशचन्द्र धाकड़ केशरपुरा कलाँ पंचायत के लोगो को मुलभुत सुविधाओ एवं शासन कि कल्याणकारी योजनाओ का शत- प्रतिशत लाभ दिलाने का आश्वासन देकर उन्होंने मतदाताओ से अपने पक्ष में मतदान करने की विनम्र अपील भी कि है। देवतुल्य मतदाता उन्हें विजय भव के रूप में आशीर्वाद देकर अपना समर्थन देने की बात कही। ग्राम पंचायत केशरपुरा कलाँ के सरपंच पद हेतु उम्मीदवार रमेशचन्द्र धाकड़ द्वारा ग्राम पंचायत केशरपुरा कलाँ के समस्त ग्रामीण मतदाताओ के बिच पहुचकर बीते दिनों से लगातार जनसंपर्क का चुनाव प्रचार- प्रसार किया गया है। श्री धाकड़ ने बताया कि सरपंच पद का चुनाव जितने के बाद पंचायत को मुलभुत सुविधाए मुहैय्या ओर विकास के रुके हुए कार्य फिर से शुरू होगे वही शासन कि कल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी प्रमुखता से दिलाया जाएगा जिसके लिए रमेशचन्द्र धाकड़ को देवतुल्य मतदाताओं का भी भरपूर साथ विजय के रूप में देखने में आया तथा जिससे उनके जितने कि प्रबल संभावना जताई जा रही है। उन्होंने देवतुल्य मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत केशरपुरा कलाँ से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार रमेशचन्द्र- मोहनलाल धाकड़ को बैलेट नंबर 3 चुनाव चिन्ह फलों सहित नारियल का पेड़ पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं।
विकासखण्ड जावद में व्दितीय चरण में एक जुलाई को होने वाले मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण
29/06/2022
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत व्दितीय चरण में एक जुलाई 2022 को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक विकासखण्ड जावद क्षेत्र के कुल 272 मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड जावद में कुल 73 ग्राम पंचायतों में 362 अभ्यर्थी है, जनपद सदस्य के 25 वार्डो में 94 अभ्यर्थी तथा जिला पंचायत के तीन वार्डो में 10 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे है। स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान के लिए 272 मतदान केंद्रों पर मतदान दलों में 1360 मतदानकर्मी तैनात किए गए है। मतदान दलों को शासकीय महात्मागांधी कॉलेज प्रांगण से 30 जून 2022 को प्रात: 6 बजे से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर निर्धारित किए गए 57 रूट से 94 वाहनों व्दारा संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
जावद में मतदान दल कर्मीयों के रुकने के लिए छात्रावास में व्यवस्था
29/06/2022
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अनुक्रम में जावद विकासखण्ड में मतदान एक जुलाई 2022 को होना है। पंचायत निर्वाचन में नियुक्त मतदान दल के कर्मचारी सामग्री प्राप्त करने एवं मतदान उपरांत सामग्री जमा करने हेतु शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद पंहुचेंगे। दूर से आने वाले मतदान दल के कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था उत्कृष्ट बालक छात्रावास जावद, आदिम जाति बालक छात्रावास जावद, पोस्ट मेट्रिक महाविद्यालयीन छात्रावास जावद, विमुक्त जाति कन्या छात्रावास जावद, लोक सेवा केंद्र तहसील कार्यालय के पीछे जावद में व्यवस्था रखी गई है। उक्त छात्रावास में 29 से 30 जून 2022 तक मतदान दल के कर्मचारी ठहर सकते है। इसके लिए नोडल अधिकारी डीपीसी प्रलय उपाध्याय एवं श्रवणसिंह चन्देल बीआरसी जावद तथा व्यवस्था प्रभारी अशोक सकवड़िया है।
उम्मेदपुरा में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान
29/06/2022
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 सेंस गतिविधि अंतर्गत ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा में आम नागरिकों द्वारा मानव श्रंखला, रैली व नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उक्त गतिविधियॉं एनआरएलएम से प्रतापसिंह डावर, विकासखंड प्रबंधक जावद, परथिया हिहोर की ब्रांड एंबेसेडर साक्षीनागर एनएसएस स्वयंसेविका द्वारा ग्राम पंचायत उम्मेदपुर, तारापुर व मेडकी में लोगो को मतदान का महत्व बताया तथा निष्पक्ष और निर्भीक मतदान करने हेतु प्रेरित कर, शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में ग्रामीणजनों के साथ एनआरएलएम स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
मतदाता जागरूकता के लिए नयागॉव में मानव श्रृंखला बनाई
29/06/2022
मतदाता जागरूकता अभियानान्तर्गत जावद क्षैत्र के नयागॉव में बुधवार को महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा मानव श्रृखंला बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान
29/06/2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों द्वारा 29 जून 2022 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में स्थापित सुविधा केन्द्र पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ईडीबी सुश्री शिवानी गर्ग विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
ग्राम जागरण योजना के तहत सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ
29/06/2022
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
गायत्री प्रज्ञामण्डल सिंगोली द्वारा आदिवासी अंचल ग्राम कोज्या में बुधवार को गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री प्रज्ञा मंडल सिंगोली द्वारा सिंगोली तहसील के आदिवासी ग्राम कोज्या में ग्राम जागरण योजना के तहत नव परिजनों के साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ यज्ञ में शामिल हुए। पंडित राम शर्मा ने बताया कि आज के आयोजन से प्रभावित होकर आदिवासी समुदाय के लोग प्रति अमावस्या को यज्ञ करने के लिए तैयार हुए व अन्य लोगो को भी इस आयोजन में शामिल करने की जिम्मेदारी ली। यज्ञ करवाने सिंगोली से परिजन इंद्रेश सोनी व राम शर्मा पहुंचे तथा स्थानीय मुकेश व नारायण भील ने लोगो को उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सम्यक्त की साधना कर समता मय जीवन जीयें- प.पू. श्री वनिता श्रीजी मा.सा.
29/06/2022
अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
नर से नारायण बनने के लिए सम्यक्त की साधना कर समता युक्त मार्ग की और चलने से बन सकते हैं नारायण। अनादि कॉल से हमारी आत्मा विषम भाव में रह कर राग द्वेष में रहते हुए संसार की परिभ्रमणा कर रही है। समतत्व गुण हमें समता भाव की ओर इंगित करता है हमें समभाव में रहना है। प्रभु की वाणी साधु के लिए ही नहीं, यह श्रावक के लिए भी है गृहस्थी भी अपने स्तर पर समता की साधना कर सकता है। अनेक साधु की अपेक्षा एक गृहस्थ का संयम भी उत्तम हो सकता है। गृहस्थ जीवन भी तपोभूमि के समान है। समभाव में जीना होगा समभाव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं लाना यही सद्गुण व यही समभाव है प्रभु की वाणी कह रही है समता का विकास करना होगा इससे गृहस्थ जीवन में शांति समाधि मिलेगी। उक्त विचार हुकमेश संघ पटधर आचार्य 1008 श्री वनिता श्रीजी मा.सा. ने स्थानक भवन में नियमित प्रवचनों श्रृंखला व्यक्त कीयें। इस अवसर पर पुज्या श्री निष्ठा श्री जी मा. सा. ने कहा कि जो आत्मा भारी होती है। वह संसार को पार नहीं कर सकती जो आत्मा हल्की होती है वह संसार को आसानी से पार कर लेती है। हम भी इस संसार मैं रह रहे हम अपने कर्मों को कम कर रहे हैं या बड़ा रहे, चिंतन गहराई से करें आज हम शरीर को सजाने संवारने में लगे हुए हैं। आत्मा की परवाह नहीं की आत्मा अकेली है यहां कोई किसी का नहीं ना कोई मेरा ना कोई तेरा अनुकूल स्थिति में सब साथ देने वाले हैं। प्रतिकूल स्थिति में कोई साथ नहीं देता जब धन पास नहीं रहता तो परिवार वाले भी अकेला छोड़ जाते हैं यह हम जानते हैं। लेकिन फिर भी संसार से विरक्ति नहीं संसार के आनंद में हम आत्मा को भूल रहे हैं, बहुमूल्य जीवन मिला इसे कोड़ियों के मोल में नहीं खोना है समय की पहचान कर हमें आत्मा का ध्यान रखना है बहुमूल्य समय को यूं ही नहीं गवाना है।
हत्या के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार
29/06/2022
कुकडेश्वर पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28 जून को रात्रि मे टेप बजाने की बात को लेकर मारपीट के कारण हुई हत्या के आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 28.06.2022 को फरियादी लीलाराम पिता चुन्नीलाल भील उम्र 28 साल नि दुधीखेड़ा द्वारा पुलिस थाना कुकडेश्वर पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 27.06.22 की रात करीबन 11.30 बजे गगनलाल भील टेप बजाकर नाच गाना कर रहे थे। टेप की आवाज सुनकर यह वहा गया तो मदन पिता माधु भील, दिनेश पिता मदन भील इसके जीजा गगन को मा बहन की गंदी- गंदी गालिया देकर बोले की टेप की आवाज कम कर तभी इसकी बहन सागरबाई बीच मे आकर समझाने लगी इतने मे दिनेश ने लकड़ी से सागरबाई पर वार कर दिया जिस पर सागर बाई को बाए पसली तरफ लगी ओर वह गिर गयी बाद भाई विनोद व दिलखुश बीच बचाव को आये तो मदन ने दोनो के साथ लकड़ी से मारपीट की व दोनो के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कुकडेश्वर पर उपरोक्त आरोपीगणो के खिलाफ अपराध क्र. 151/2022 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दोरान मजरुह सागरबाई की ईलाज के दौरान मृत्यु होने से प्रकरण मे धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया। थाना प्रभारी थाना कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर एवं पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को मजबूत कर उक्त अपराध के आरोपी दिनेश पिता मदन भील एवं मदन पिता माधु भील निवासीगण ग्राम दुधीखेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा आरोपीयो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाठीया बरामद की गई है गिरफ्तार आरोपीयो को मान.न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त महत्वपुर्ण सफलता में निरीक्षक संदीप तोमर, सउनि दिलीप कुमार, प्रआर. नरेन्द्र मालवीय प्रआर. मनोज भाटी, आर. लालबहादुर भाटी, आर. सूनिल भुरिया, आर. संजय शर्मा , आर. संजय कुमार, आर. भुरसिंह की भुमिका रही।
नपा ने कार्यवाही कर शासकीय नाले को किया अतिक्रमण मुक्त
29/06/2022
महेन्द्र उपाध्याय @ नीमच मुख्य नपा अधिकारी सीएमओ गरिमा पाटीदार के निर्देश पर नपा अतिक्रमण हटाओ अमले ने कार्यवाही करते हुवे मेहनोत नगर में शासकीय नाले पर किये अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान अतिक्रमण कर्ता द्वारा कार्यवाही करने पहुचे अधिकारियो पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि शांति नगर निवासी अनिल डबकरा द्वारा उनके निवास के पीछे मेहनोत नगर स्थित 3 फिट चौड़े शासकीय नाले पर अरविंद बागड़ी द्वारा आरसीसी कर अतिक्रमण करने की शिकायत नपा अधिकारी को की गई थी जिस पर आज नपा ने कार्यवाही करते हुवे नाले को अतिक्रमण से मुक्त किया। वही अरविंद बागड़ी ने नपा अधिकारियो पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही करने के आरोप लगाते हुवे बताया कि नपा शांति नगर निवासी जिस अनिल डबकरा की शिकायत पर यहां अतिक्रमण हटाने आये है स्वयं श्री डबकरा ने इसी शासकीय नाले पर लगभग 8 से 10 फिट आतिक्रमण कर रखा है। जो नपा को नही दिख रहा है यही नही 4 से 5 फिट गैलरी भी बाहर निकाल रखी है। तो भी नपा उस ओर कार्यवाही करने को तैयार नही है। केवल हमारा अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है वही मोके पर कार्यवाही करने पहुचे नपा अधिकारी आरएन कदवासा ने बताया कि नपा सीएमओ को मेहनोत नगर में शासकीय नाले पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी जिस पर आज उनके निर्देश पर यहां पहुच कर शासकीय नाले पर 12 बाय 6 का अतिक्रमण हटाया गया है। सफाई के बाद आगे के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।
बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले आरोपीयो की अपील खारिज, सभी आरोपियो की जेल अवधि बरकरार
29/06/2022
अपना जावद @ नोशाद अली
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजतिलक मालवीय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशसिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना जावद के द्वारा आदतन अपराधियो के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी परन्तु आदतन अपराधी सेवंतीलाल पिता शंकरलाल पाटीदार निवासी नयागाँव, बुगदाद पिता नूरमोहम्मद निवासी आदर्श मोहल्ला जावद, दिनेश पिता धनराज तैली निवासी जावद, मुकेश पिता मस्ताना नाथ निवासी नयागाँव को माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी जावद के न्यायालय के द्वारा एक वर्ष तक अपराध घटित न करने के हेतु 50,000 हजार रुपये की राशि से बाउण्ड ओव्हर किया गया था किन्तु आरोपिगणो द्वारा उक्त बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करते हुये पुन: अपराध घटित किया गया।आरोपिगणो द्वारा पुन:अपराध घटित करने पर बाउण्ड ओव्हर का उल्ल्घंन पाया जाने से उनके विरुध्द धारा 122 जा.फौ.के तहत थाना जावद द्वारा कार्यवाही करते हुये माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी जावद के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुये आरोपिगणो की बाउण्ड ओव्हर की शेष अवधी हेतु क्रमश: आरोपी सेवंतीलाल पाटीदार निवासी नयागाँव को 1 माह, आरोपी बुगदाद कुंजडा मुसलमान निवासी आदर्श मोहल्ला जावद को 6 माह, आरोपी दिनेश तैली निवासी जावद को 09 माह, आरोपी मुकेश नाथ निवासी नयागाँव 06 माह के लिये उपजेल जावद निरुद्ध करने के आदेश पारित किये गये थे। उपरोक्त आरोपियो द्वारा माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी जावद के उपरोक्त आदेश के विरुद्ध माननीय अपर सत्र न्यायालय जावद में अपील प्रस्तुत की गई। माननीय अपर सत्र न्यायाधीश जावद द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुये आरोपिगणो की अपील पुनरिक्षण याचिका खारिज करते हुये अनुविभागीय अधिकारी जावद के न्यायालय द्वारा पारित आदेश को यथावत रखा गया है। उक्त आदेश से आरोपिगणो को अपराध में लिप्त न होने के संबंध में एक शक्त संदेश मिला है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना जावद क्षेत्र के आदतन अपराधी को धारा 110 जा.फौ. के तहत 100 व्यक्तियो को एवं धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 424 व्यक्तियो को बाउण्ड ओव्हर कराया गया है। पुलिस इनकी गतिविधियो पर भी निगाह रखे है यदि कोई भी व्यक्ति बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करता पाया गया तो क्षेत्र में शांति बनाये रखने हेतु उनके विरुध्द भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।
मेरा वार्ड, मेरी सरकार में देखिये, जावद के वार्ड क्र.3 का रिपोर्ट कार्ड
29/06/2022
अपना जावद @ नोशाद अली
स्थानीय नगर परिषद के चुनाव से पूर्व आज वार्ड क्रमांक 3 में पिछले 5 साल में नगर परिषद व वार्ड पार्षद के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के विषय में आपको अवगत करवाया जा रहा है। इस वार्ड में कुल 1044 मतदाता में 517 महिला, 527 पुरुष मतदाता है। वार्ड क्र.3 क्षेत्र की बात की जाए तो इसमें रावला कुआं मार्ग, नीमच रोड, शिव सागर कॉलोनी से पुलिस थाने के सामने कॉलोनी आदि इस वार्ड के अंतर्गत आते हैं। वही वार्ड क्र.3 के मतदाताओं द्वारा बताया गया है की पिछले पांच सालो में भाजपा पूर्व पार्षद राजेश चन्देल ने शासन की योजना से लेकर मुलभुत कार्य नही किए गए हैं।
नीमच कृषि उपज मंडी भाव
29/06/2022
● गेहूं
नया बढ़िया लोकवान गेहूँ ऊपर में - 2350 बिका
नया बढिया माल - 2250-2300
नया एवरेज बेस्ट माल - 2150-2225
नया एवरेज माल - 2100-2150
नया चलनसार माल - 2050-2100
नया मील क्वालिटी - 2030-2050
नया बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी - 2200-2300
नया एवरेज माल - 2150-2200
मालवराज क़्वालिटी - 1900-1950
● उड़द
ऊपर में उनालू उड़द - 8300 बिका
ऊपर में पुराना उड़द - 7200 बिका
उनालू उड़द - 7800-8000
पुराना बढ़िया माल - 6700-6800
एवरेज बेस्ट माल - 5800-6200
एवरेज माल - 5200-5600
चलनसार माल - 4500-5000
● चना
ऊपर में नया कांटा चना - 4421 बिका
नया माल - 4100-4500
नया कांटा चना बढ़िया माल - 4375-4425
नया एवरेज माल - 4275-4350
नया चलनसार माल - 4200-4250
● विशाल चना
ऊपर में नया विशाल चना - 4500 बिका
बढ़िया माल - 4275-4360
नया एवरेज माल - 4150-4250
नया चलनसार माल - 4100-4150
पुराना बढ़िया आमाल - 4050-4200
डंकी माल - 3700-3950
बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच
अनुदान व ऋण दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले सहायक संचालक/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास
29/06/2022
श्रीमती सोनल चौरसिया, विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, जिला-नीमच द्वारा अनुदान व ऋण दिलाने के एवज में फरियादी से 10,000रूपये रिश्वत लेने वाले आरोपी तत्कालीन सहायक संचालक/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं स्थापना प्रभारी, कार्यालय जिला पंचायत, नीमच सलामुद्दीन पिता करीमुद्दीन अंसारी, उम्र-64 वर्ष, निवासी 13 नूर कॉलोनी नई आबादी, जिला मंदसौर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 एवं 13(1)(डी), 13(2) के अंतर्गत 4-4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 20,000रू जुर्माने से दण्डित किया।
श्री विवेक सोमानी, विशेष लोक अभियोजक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी राहुल सोनी, निवासी इंदौर द्वारा दिनांक 18.11.2015 को विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, उज्जैन में उपस्थित होकर आरोपी के विरूद्ध एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार उसके पिता गणपत सोनी ठेवाकला के कलाकार हैं तथा ठेवाकला इकाई के लिये मशीनरी खरीदने के लिए अनुदान राशि हेतु उनके द्वारा दिनांक 01.11.2015 को आरोपी तत्कालीन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आवेदन दिया था तथा उसके द्वारा भी आरोपी को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ठेवाशिल्प विकास के लिए ऋण हेतु आवेदन दिया था, जिन दोनों कार्य करने के एवज में आरोपी द्वारा फरियादी से 10,000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी के आवेदन पर से पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन द्वारा निरीक्षक श्री बसंत श्रीवास्तव को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 18.11.2015 को ही फरियादी के आवेदन की सत्यता जानने के लिए उसे वाईस रिकॉडर के साथ आरोपी के पास भेजा, जहॉं आरोपी से मोबाईल पर बात करने पर उसने फरियादी को जावरा के पास बड़ावदा बुलाया जहां पर आरोपी द्वारा फरियादी से ऋण व अनुदान राशि स्वीकृती हेतु 10,000 रूपये रिश्वत की मांग को रिकॉर्ड किया गया तथा आरोपी द्वारा फरियादी को 10,000 रूपये लेकर दिनांक 20.11.2015 को नीमच बुलाया गया। इसके पश्चात फरियादी के आवेदन की पुष्टि होने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 553/15 पंजीबद्ध कर निरीक्षक श्री बसंत श्रीवास्तव द्वारा ट्रेप दल का गठन कर दिनांक 20.11.2015 को दिन के लगभग 2 बजे नीमच पहुंच कर फरियादी को समझाईश देकर फरियादी के पास रवाना किया गया। फरियादी जिला पंचायत कार्यालय नीमच में पहुंचा तथा उसने 1000-1000 रूपये के 10 नोट कुल 10,000 रूपये आरोपी को दिए व कार्यालय से बाहर आकर बांया हाथ सिर घुमाते हुए ट्रेप दल को इशारा किया, इसके बाद ट्रेपदल द्वारा आरोपी को पकड़कर उसके शर्ट कि जेब से 10,000 रूपये जप्त किए तथा आरोपी के हाथ धुलाने पर घोल का रंग गुलाबी हो गया था। निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव द्वारा मौके की समस्त कार्यवाही कर वापस लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन आ गए। इसके पश्चात लोकायुक्त पुलिस द्वारा शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियेग पत्र विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम नीमच में प्रस्तुत किया गया। श्री विवेक सोमानी, विशेष लोक अभियेजक द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान फरियादी, ट्रेपदल के सदस्य, पंचसाक्षी व विवेचक सहीत सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान करवा कर आरोपी द्वारा 10,000 रूपये रिश्वत लिये जाने के अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किए जाने का निवेदन किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 एवं 13(1)(डी), 13(2) के अंतर्गत 4-4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 20,000रू जुर्माने से दण्डित किया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी श्री विवेक सोमानी, विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गई।
अपना वार्ड अपनी सरकार वार्ड न 8, हम तो देंगे नोटा पर वोट बोले वार्ड वासी
29/06/2022
अपना वार्ड अपनी सरकार वार्ड क्रमांक 6
29/06/2022
सर्पदंश से मासूम बालिका की मौत
29/06/2022
नीमच जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के ग्राम गोठड़ा में अल सुबह घर मे सो रही 11 वर्षीय मासूम बालिका को साँप ने काट लिया, जब परिजन बालिका को बेसुध अवस्था में लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे तो यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है वहीं पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय में म्रतक बालिका के परिजन पारस मल मीणा ने बताया कि बालिका सपना पिता राजमल बंजारा उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम गोठड़ा परिजनों के साथ अपने घर में सो रही थी तभी सुबह 5 से 6 बजे के बीच बालिका को सांप ने काट लिया जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो बालिका को तत्काल नीमच लाया जा रहा था जहां रास्ते में बालिका ने दम तोड़ दिया। जिसका जिला चिकित्सालय में शव परीक्षण किया जा रहा है जो परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।
अपना वार्ड अपनी सरकार वार्ड क्रमांक 5
29/06/2022
जनकबाला धाकड़ के समर्थन में राजकुमार अहीर कर रहे दौरे
29/06/2022
जिला पंचायत नीमच के वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जनकबाला सत्यनारायण धाकड़ (आटा) को क्षेत्र में काफी लोकप्रियता मिलने लगी है। यह सब उनके व्यक्तिगत व्यवहार व जनता से सीधे जुड़ाव के कारण हुआ है। मंगलवार को भी उनका तूफानी जनसंपर्क दौरा ग्राम कीरपुरा खुर्द, ढाणी, खेड़ा, सरोदा, मोलड़ीखेड़ा, रूपपुरा, चड़ोल व जेतपुरा सहित अन्य गांवों में रहा। उनके समर्थन में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने भी दौरा किया। जनता ने उनका माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया और हर हाल में भारी मतों से जीत का विजयी आशीर्वाद दिया। जनता ने अपनी शिक्षित, कर्मठ, योग्य, लाड़ली व लोकप्रिय प्रत्याशी जनकबाला धाकड़ के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने का वादा किया और जनकबाला की दो पत्ती करेगी क्षेत्रीय जनसमस्याओं की मुक्ति के नारे लगाए। वहीं राजकुमार अहीर ने भी जनता से एक जुलाई के दिन बैलेट नंबर दो पर दो पत्ती के निशान पर मतदान कर श्रीमती धाकड़ को ऐतिहासिक रूप से जीताने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि आप एक बार श्रीमति धाकड़ को मौका देवें ताकि वे क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सके। यह जीत श्रीमती धाकड़ की ही जीत नहीं बल्कि यह जीत कांग्रेस व उसके हर कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र की सभी जनता की जीत है। जनसंपर्क में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश अहीर, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश विहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ग्राम आटा के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल धाकड़, प्रतिनिधि सत्यनारायण धाकड़, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, नरेश यादव, प्रहलाद बग्गड़, राहुल अहीर, हरीश नागदा, लखन नायक, सत्तू धाकड़, गोविंद अहीर, विजय धाकड़, चेतन सिंह राठौर, रामलाल जाट, गोपाल जाट, घनश्याम भील, तूफान चंदेल, कारूलाल रैगर, दिनेश गोस्वामी, जमनालाल पाटीदार, अशोक बैरागी, दशरथ पाटीदार, धन्नालाल जाटव, जसवंत भाटी, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, पुष्करलाल बैरागी, जसपाल कुमार, महेंद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 12 में निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय का हुआ भव्य शुभारंभ
29/06/2022
मंगलवार को शाम 6:30 बजे वार्ड क्रमांक 12 की निर्दलीय प्रत्याशी शमीम बानो फैशन मेकर के चुनाव कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुखी साहब सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज के महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय उम्मीदवार शमीम बानो का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में उम्मीदवार शमीम बानो ने वार्ड में विकास को लेकर आगामी योजनाओं के संदर्भ में उपस्थित जनता को विस्तार से अवगत कराया। शमीम बानो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 7 वर्षों में वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है वार्ड में ना ही नल आने का कोई समय है और ना ही नालियों का विकास हो पाया है शमीम बानो ने नारी सशक्तिकरण एवं महिला अत्याचार और सुरक्षा को लेकर वार्ड में कैमरे लगाने वार्ड में संपूर्ण विकास करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है ज्ञात हो कि शमीम बानो विगत लंबे समय से सामाजिक क्षेत्रों मैं कार्य करती आ रही है इसके अतिरिक्त क्षेत्र में हो रही चोरी को रोकने में भी उन्हों का बड़ा योगदान रहा है। शमीम बानो ने वार्ड क्रमांक 12 की जनता से अपील की है कि वह एक बार मुझे मौका दे कर देखें मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा शमीम बानो ने अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन के सामने का बटन दबाकर जिताने की अपील की है। इस दौरान कार्यालय उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में सिंधी समाज के अध्यक्ष मुखी साहब श्री मनोहर जी अजनानी, हुकुमचंद यादव धर्मेंद्र शर्मा मनीष यादव सुनील यादव अनिल यादव अब्दुल गफ्फार कुरेशी अनवर भाई, केशव यादव मदनलाल योगेश सहित कई वार्ड वासी मौजूद रहे।
शोक सूचना
29/06/2022
मेरे बड़े भाई सा. एवं संदीप, राहुल के पूज्य पिताजी व अंकित के बड़े पापा, दर्शिक, पहल, अनायशा के दादाजी श्री सूरजमलजी बया का स्वर्गवास दिनांक 28-6-2022 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा आज दिनांक 29.06.2022 को प्रातः 10 बजे हमारे निवास स्थान सदर बाजार, सरवानियाँ महाराज से निकलेगी।
प्रतिष्ठान - वया ट्रेडिंग कम्पनी उज्जैन, वया इन्टरप्राईजेस नीमच
शोकाकुल - सागरमल वया सरवानियाँ महाराज व समस्त परिवार
उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
● बेचना है प्लाट खेड़ापति बालाजी रोड बघाना में 1480 स्क्वायर फिट सम्पर्क करें - 9993113244
● किराए से देना है 1 बीएचके ग्राउंड फ्लोर इंदिरा नगर नीमच में, 6500 रु किराया - 9424810851
● मकान किराए से देना है वृन्दावन कालोनी नीमच में प्रथम तल पर 2 रूम, किचन, बालकनी - 9407114829
● प्लाट बेचना है 15×40 का नवकार सिटी मैन हाइवे रोड़ फ्रंट पर नयागांव ग्रीड के सामने - 9406673613
● बेचना है शिफ्ट डिजायर 2012 ZDI टॉप मॉडल शोरूम कंडीशन, चारों टायर न्यू - 9406673613
● बेचना है पानी का टैंकर, न्यू कंडीशन - 9406673613
● किराए से चाहिए 1BHK का मकान टीचर्स कॉलोनी में - 7869324392
● दुकान किराये से देना है 26×14 फिट नाहर मुखी, ग्वालटोली बरुखेड़ा रोड पर बिजली ग्रिड के सामने - 8770266605
● किराए पर चाहिए मकान दो रुम किचन सेपरेट, आदित्य स्टेट, उदय विहार, स्टार सिटी, स्कीम नंबर 34 या 36 क्षेत्र में - 8965963296
● किराए से देना है हाल 1000sq ऑफिस/सर्विस सेंटर/ शोरूम हेतु प्रथम मंजिल कमल चौक के पास नीमच में - 7000881334
● मकान किराए से देना है हुडको कॉलोनी नीमच में 2 BHK अटैच लेट बाथ सेपरेट ग्राउंड फ्लोर, SBI बैंक अंबेडकर मार्ग के सामने, शाकाहारी परिवार को, नौकरी वाले को प्राथमिकता - 9131179571
● मकान किराए से देना है 1 BHK सेपरेट केवल गर्ल्स स्टूडेंट्स को इंदिरा नगर नीमच में - 9407376932
● दुकान किराए से देना है 600 स्क्वायर फीट जवाहर नगर मेन रोड, नीमच में - 9827336868
● अपना नीमच को आवश्यकता है शॉप टू शॉप मार्केटिंग हेतु मार्केटिंग मैनेजर्स की, सैलरी 9000 रु + इंसेंटिव, रिज्यूम वाट्सएप करें, फोन ना लगाएं 8224056666
● तीन कमरे किचन किराए या गिरवी देना है स्टेशन रोड, नीमच में - /7000736909
● किराए से देना है नवनिर्मित मकान 2BHK आदित्य स्टेट नीमच में - 7999937130
● गिरवी/किराये से चाहिये 4-5 कमरे नयागांव में - 9406824286
● मकान किराए से देना है प्रथम मंजिल स्कीम नंबर 36 B नीमच में मेन रोड पर - 9425368581
● बेचना है एल्युमिनियम शेक्शन 7×7 फिट साइज का - 9755117001
● बेचना है अशोक लीलैंड ट्रक 12 टायर 2014 दिसंबर मॉडल - 9303663201
● किराए से देना है 1BHK सेपरेट न्यू इंदिरा नगर विजडम स्कूल के पास - 9111807406
• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
29/06/2022
पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही एक मात्र न्यूज पोर्टल है जो 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है यह हम नहीं कहते Google द्वारा Play Store पर प्रदर्शित है google Play Store पर जरूर चेक करें ।
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में एक लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
◆ पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या apnaneemuch@gmail.com पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
◆ अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।
◆ अपना नीमच के साथ विज्ञापन - केवल 0.001 पैसे प्रति व्यक्ति में आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 1.81 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। एक लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 11 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।
◆ उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।
◆ अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।
◆ शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।
◆ अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।
good morniiiiiiiiiing neemuch
29/06/2022
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।
ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल
◆ राशिफल
मेष:- समय आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। मित्रों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है। दिन का सदुपयोग अपनी ऊर्जा को पुनः प्राप्त करने के लिए करेंगे। आर्थिक रूप से समय अच्छा रहेगा।
वृषभ:- ऑफिस के किसी महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट पर चर्चा व विचार विमर्श होने की संभावना बनती है। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है। व्यापारियों की अच्छी कमाई होने की संभावना है।
मिथुन:- बड़े बुजुर्गों का साथ मिलेगा। धार्मिक कार्यों की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। जिसके लिए धन खर्च होने का योग है। धार्मिक यात्रा भी संभव है। अध्ययन व ज्ञान प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे। धन संबंधित मामलों में दिन कुछ खास नहीं है।
कर्क:- अपनी बातों को दूसरों के साथ डिस्कस करने से बचेंगे। धन संबंधित बातों को गोपनीय रखना हितकर रहेगा। बातचीत में विशिष्ट सावधानी बरतनी चाहिए।
सिंह:- नई व्यापारिक साझेदारी की संभावना है। कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आपको विशिष्ट मान सम्मान की प्राप्ति होने की संभावना है। उत्साह पूर्वक सभी कामों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। समय अनुकूल है धन संपत्ति एकत्रित करने पर फोकस रहेगा।
कन्या:- स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खर्च की अधिकता रहेगी। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी। विदेशी संपर्क बनाने से लाभ होगा।
तुला:- कमाई के नए स्रोत बनाने के लिए मित्रों के साथ अपनी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कामकाज से संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलकर भी काम करना पड़ सकता है। संतान के सहयोग से धन प्राप्ति की अच्छी संभावनाएं बनती हैं।
वृश्चिक:- घर पर रहकर ही अपने कामों को निपटाने का प्रयास करेंगे। घर की मरम्मत से संबंधित कार्य पर धन खर्च होने की संभावना है। इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े हुए लोगों को नए प्रॉजेक्ट मिलने की संभावना है।
धनु:- कमाई के लिए प्रयास करने की जरूरत होगी। बिना प्रयास के कुछ भी हासिल नहीं होगा। कला की तरफ आपका आकर्षण बढ़ेगा। ईमानदारी के रास्ते पर चलकर ही आज सफलता मिलने की संभावना है। बड़े लोगों से बहसबाजी से बचें।
मकर:- अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करेंगे। पारिवारिक सहयोग से मुश्किलें आसान होगी। महंगे आभूषण व रत्न की खरीदारी पर धन खर्च होने की संभावना है। अच्छे लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
कुंभ:- व्यापारियों को नए अनुबंध प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है जिसकी वजह से मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। दूसरों से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं ना रखना और अध्यात्म की तरफ अपने ध्यान को फोकस करना ही इस समय की जरूरत है।
मीन:- विपरीत परिस्थितियों को अपने प्रयासों से अनुकूल बनाने का प्रयास करेंगे। लोगों से अधिक मिलना जुलना पसंद नहीं करेंगे, एकांत में अपना समय व्यतीत करेंगे। मन में कुशंका चलती रहेगी। कमाई के लिहाज से दिन अच्छा है।
◆ अंक ज्योतिष
1 उत्साह अधिक रहेगा। अपने लिए कुछ अतिरिक्त निर्वाह योग्य आय के साधनों की खोज करेंगे। इसमें सफलता भी मिल सकती है। आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी कुछ नए काम सिखाने में लगे रहने वाले हैं।
2 प्रतिस्पर्धा अधिक होने से परेशानी होगी। खुद के लिए बेहतर स्थान पाने के लिए आपको काफी प्रयास भी करने होंगे। इस समय बच्चों की ओर से आपको कुछ मदद मिल सकती है और वह आपके लिए काफी सकारात्मक हो सकते हैं।
3 आज आप कुछ आराम करना चाहेंगे। लेकिन इस दौरान आपका अधिकांश समय पुराने कार्यों को समाप्त करने में लग सकता है। बीमारी या कर्जें चुकाने में धन खर्च होगा।
4 आपको ना चाहते हुए भी कुछ कामों में धन खर्च करना पड़ सकता है। इस समय संतान से जुड़ी चीजों में आप अधिक समय लगाने वाले हैं। काम को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं।
5 भाग्य का साथ होगा लेकिन आपका खर्च बढ़ सकता है। आपके अधिक विश्वासपात्र से आपको परेशानी मिल सकती है। अपने काम को लेकर किसी और पर भरोसा करना बेहतर नहीं होगा।
6 आर्थिक स्थिति मध्यम ही बनी रहेगी। पैतृक मामलों में आज आप कुछ ध्यान देने वाले हैं। प्रेम संबंधों में आप आज लकी रहेंगे। घरेलू कामों को जल्दी से पूरा कर लेंगे तो फायदे में रहेंगे।
7 आपके भाई-बंधुओं से भी मदद मिल सकती है। इस समय आप अपने लिए कुछ नए काम भी खोज सकते हैं। घर के खर्चों में वृद्धि होगी। इसके अलावा कुछ न कुछ खर्च संपत्ति को लेकर भी हो सकता है।
8 नौकरी के लिए अच्छे अवसर बनेंगे। आज घर के काम में भी आप थोड़ी मेहनत अधिक कर सकते हैं। कुछ कामों को करने में आलस्य भी दिखा सकते हैं। खर्च पर कुछ समय के लिए नियंत्रण होगा जिससे आपको राहत मिलेगी।
9 काम को लेकर उत्साहित न दिखें। इसमें आपको उन्नति के भी कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने काम को लेकर ट्रैवल भी कर सकते हैं। गुस्से से बचें।
◆ टेरोकार्ड राशिफल
मेष:- आपके स्वभाव में थोड़ी उग्रता रहेगी। परिवार में किसी सदस्य की बात पर उदास महसूस करेंगे। फिजूलखर्चो से बचें। जीवनसाथी अथवा साझेदार से मनमुटाव हो सकता है।
वृषभ:- यह आपके लिए एक लाभदायक समय है, जहां अच्छा अवसर आपके लिए इंतजार कर रहा हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लाभ की अथवा नए अवसरों की संभावना है। प्रियजनों के साथ संपर्क में रहें।
मिथुन:- रचनात्मक क्षेत्र में आपको विशेष सुर्खियां मिलेंगी। आप काफी आराम महसूस करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे। आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा, जो आपको नई ऊर्जा व स्फूर्ति से भर देगा।
कर्क:- व्यापार में किए पूर्व प्रयासों से लाभ का संकेत मिलेंगे, लेकिन आत्मविश्वास की कमी झलक सकती है। स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रहेगा। विशेष सावधानी रखनी बरतें। सूर्य नमस्कार करने से ऊर्जा मिलेगी।
सिंह:- समायोजन लगभग हर स्तर पर आवश्यक है। आपको धैर्य रखना होगा और चीजों को उनकी प्राकृतिक प्रक्रिया के साथ हस्तक्षेप से बचने की जरूरत है। आपको प्रमोशन का अवसर मिलेगा।
कन्या:- व्यापार में नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलने के आसार हैं। समय मनोरंजन से भरा हुआ रहेगा, खूब मौज मस्ती एवं क्रीड़ा आदि गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।
तुला:- यह समय आपके लिए कसौटीपूर्ण है इसलिए आपको सतत सचेत रहने की आवश्यकता है। कार्य योजना के अनुरूप नहीं हो पाएंगे, फिर भी जो नौकरी की तलाश में है उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
वृश्चिक:- विपरीत लिंग का कोई सहयोगी आपको आकर्षित कर सकता है। कार्यक्षेत्र में नए अवसरों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें।
धनु:- अनायास लाभ प्राप्ति की संभावना बन रही है, इसलिए जोखिम लेने की कोशिश की जा सकती है। लेकिन लक्ष्य को लेकरं गंभीर रहें। आपको जीवनसाथी की ओर से सहयोग प्राप्त होगा।
मकर:- रचनात्मक क्षेत्र में आपको विशेष सुर्खियां मिलेंगी। आप काफी आराम महसूस करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे। अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल करें। पारिवारिक वातावरण सुखद होगा।
कुंभ:- आपका प्रभाव, करिश्मा और सर्जनात्मक प्रवृत्तियां शिखर पर होंगी। आपकी आध्यात्मिक उन्नति होगी। व्यापार में लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आप जीत के पथ पर हैं।
मीन:- आपकी तरक्की से सहकर्मी जलेंगे और आपके काम में अडंगा भी लगा सकते हैं। वक्त की मांग है कि आप सावधानी बरतें। छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा भी होगा।
परोसदारी समिति संचालकों के बीच हुआ विवाद, प्रकरण दर्ज
28/06/2022
नीमच बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बामन बर्डी में आज शादी समारोह में खाना परोसने वाले दो सदस्यों के बीच विवाद हुआ । बघाना थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुनील पिता किशनलाल उम्र 33 वर्ष जाति सुथार निवासी ग्राम बामन बर्डी थाना बघाना नीमच के रहने वाले ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं खेती एवं मजदूरी का कार्य करता हूं एवं इसके अतिरिक्त मेरी खाना परोसने की समिति भी है जिसे में संचालित करता हूं एवं हमारे गांव का रहने वाला कमल पिता किशन लाल सुथार भी खाना परोसने की समिति संचालित करता है मैं मेरे समिति के सदस्यों को ज्यादा वेतन देता हूं इसके कारण किशनलाल मुझसे ईर्ष्या पूर्ण भावना रखता है आज हमारे गांव बामन बर्डी में एक राती जागा का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय लगभग सुबह 11बजे के करीब जब गोपाल सुथार के यहां रातीजागा का कार्यक्रम चल रहा था और भोजन बन रहा था तभी मैंने पंखे को एक तरफ कर दिया जिससे नाराज होकर शैलेंद्र पिता कमल आया और मुझे अभद्र अश्लील गालियों से संबोधित किया मेरे इंकार करने पर नहीं माना इतने में उसके पिता कमल पिता किशनलाल भी आए और वह भी मुझे अभद्र गालियों से संबोधित करने लगे मैंने जब दोनों जन को गाली गलौज देने से मना किया तो कमल वह शैलेंद्र ने मेरे साथ लात घुसो से मारपीट की जिससे मेरी पीठ एवं गर्दन के हिस्सों में काफी गहरी चोट लगी मेरी चिल्लाहट की आवाज को सुनकर वहां उपस्थित कमल पिता शिवनारायण सुथार व कमल पिता गौतम लाल गायरी ने आकर हम लोगों के विवाद में बीच-बचाव किया एवं जाते जाते मुझे धमकी दे गए कि आइंदा अगर हमारे मामले में अगर तू कुछ बोला तो तुझे जान से खत्म कर देंगे याद रखना जिसके बाद मैं बघाना थाना पहुंचा और मैंने अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवाई फरियादी की शिकायत पर बघाना थाना द्वारा मारपीट की धाराओं के तहत धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच विवेचना में लिया गया।
शोक सूचना
28/06/2022
मेरी धर्मपत्नी एवं दिनेश मुनि जी महाराज साहब, दिलीप वया, अरविंद वया की भाभी जी, अमित वया की माताजी, रोहित वया एवं शुभम वया की बड़ी मम्मी, अस्तित्व वया की दादी जी श्रीमती उषाजी वया का स्वर्गवास आज दिनांक को 28 जून 22 को हो गया है जिनकी शव यात्रा कल।दिनांक 29 जून को प्रातः 10 बजे निज निवास स्कीम नंबर 24 टीआईटी कॉलोनी से निकलेगी।
शोकाकुल - पारसमल वया व समस्त परिवार
फर्म - वया कम्प्यूटर्स नीमच
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को किया समाप्त
28/06/2022
नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुरा में आज दोपहर एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला घटित हुआ रामपुरा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:00 से 3:00 के बीच जब मृतिका अपने घर पर अकेली थी माता-पिता कहीं बाहर गांव गए हुए थे तभी मृतिका का भाई दिलीप पिता सीताराम अपने घर पहुंचा दरवाजा बंद था खटखटाने पर खोला नहीं गया तब उसने खिड़की में से देखा तो दिलीप की बहन पुष्पा पिता सीताराम बागडे उम्र 25 वर्ष निवासी कुशालपुरा अपने घर के छत के कड़े पर रस्सी द्वारा फांसी लगाकर लटकी हुई थी मृतिका के भाई दिलीप ने रामपुरा थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची पुष्पा के शव को फंदे से नीचे उतार कर रामपुरा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा पुष्पा को मृत घोषित किया गया वही मृतिका का शव रामपुरा चिकित्सालय में रखवाया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच विवेचना में लिया है।
भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय उदघाटन में पहुंचे विधायक का राजपूत समाज ने किया घेराव
28/06/2022
नगर परिषद जीरन के चुनाव को लेकर वार्ड 13 के भाजपा प्रत्याशी कंचन बाई ओमप्रकाश वर्मा के समर्थन में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार का राजपूत समाज के लोगो ने घेराव कर दिया। राजपूत मोहल्ले के वार्ड क्रमांक 7 और 13 में रहने वाले कई राजपूत समाज जन वार्ड नम्बर 13 के भाजपा प्रत्याशी कंचन बाई ओमप्रकाश वर्मा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर बाहर निकल रहे दिलीपसिंह परिहार के सामने जाकर खड़े हो गए। उन्होंने विधायक का घेराव करते हुए कहा कि भाजपा ने कैसे व्यक्ति को टिकट दे दिया है जो चुनाव के दौरान भी अवैध कब्जा करने से बाज नही आ रहा है। राजपूत रावले की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 10 फिट चौड़ा और 30 फिट लम्बा अतिक्रमण कर लिया है। अभी चुनाव हैं तब भी यह आलम है तो आगे यह क्या क्या गुल खिलाएगा। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए राजपूत समाज जनो ने कहा कि आपका भाजपा प्रत्याशी सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है जिसकी शिकायत हमने नगर परिषद सीएमओ को भी की है लेकिन सीएमओ ने भी कोई कार्यवाही नहीं कि। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी के अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जावे। वहीं वार्ड 7 और 13 के बीच मे स्थित चौक के निर्माण को लेकर ठेकेदार की लापरवाही पर न तो भाजपा नेताओं ने ध्यान दिया और न ही समस्या के निराकरण के लिए कोई आगे आया। जिसका परिणाम अब भाजपा प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा।
शव यात्रा
28/06/2022
अत्यन्त दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे बड़े भाई सा. एवं संदीप, राहुल के पूज्य पिताजी व अंकित के बड़े पापा, दर्शिक, पहल, अनायशा के दादाजी श्री सूरजमलजी वया का स्वर्गवास दिनांक 28-6-2022 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा दिनांक 29.06.2022 को प्रातः 10 बजे हमारे निवास स्थान सदर बाजार, सरवानियाँ महाराज से निकलेगी ।
प्रतिष्ठान - -
* वया ट्रेडिंग कम्पनी, उज्जैन
* वया इन्टरप्राईजेस, नीमच
शोकाकुल -
सागरमल वया, सरवानियाँ महाराज ( म.प्र.)
1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रहेगा बेन
28/06/2022
देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर केंद्र सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मिलकर कानून बनाए हैं। सीपीसीबी ने इसके लिए कई सारे उपायों को अपनाया है। प्रदूषण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई से यदि सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री देखी गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के मैन्युफैक्चरिंग, इंपोर्ट, स्टॉकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।
1 जुलाई से प्रतिबंधित किए जाने वाले आइटम
- प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स
- गुब्बारों की प्लास्टिक स्टिक
- प्लास्टिक के झंडे
- कैंडी स्टिक
- आइस्क्रीम स्टिक
- सजावट वाले थर्माकोल
- प्लास्टिक प्लेट और कप
- प्लास्टिक पैंकिंग आइटम
- प्लास्टिक इनविटेशन कार्ड
- सिगरेट के पैकेट
- 100 माइक्रोन से कम माप वाले पीवीसी बैनर
आकाश अंबानी होंगे जिओ के चेयरमैन
28/06/2022
जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायसं जियो इनफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन होंगे। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में उनके नाम पर मोहर लगी। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई।
मध्यप्रदेश में कल से शुरू हो सकती है बारिश की शुरुआत
28/06/2022
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कई जिलों में अच्छी वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह बताते हैं कि वर्तमान में पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य क्षोभमंडल तक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिसा होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। जबकि उत्तरी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।
साथ ही पठारी भारतीय क्षेत्र के मध्य हिस्सों में मध्य क्षोभमंडल में विरूपक हवाएं सक्रिय हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी दीसा, रतलाम, शिवपुरी, रीवा और चुर्क से गुजर रही है। इन तमाम मौसम प्रणालियों की वजह से 29 जून से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी वर्षा होगी।
वोटर्स को शराब पिला सकेंगे कैंडिडेट, निर्वाचन आयोग ने 250 शराब ब्रांड की लिस्ट जारी की
28/06/2022
छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी अब खुलकर मतदाताओं को शराब पिला सकते हैं, इसके लिए बकायदा उन्हें अपने खर्चे में इसे शामिल करना होगा। इसके लिए देसी, विदेशी शराब की रेट लिस्ट जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों को खर्चे की मार्गदर्शिका के साथ सौंपी है।
दरअसल नगर निगम के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को खर्चे का ब्यौरा निर्वाचन आयोग को देना होता है, इसके लिए अलग-अलग दरें भी निर्धारित होती हैं कि प्रत्याशी कहां पर कितना खर्च करेगा। इसी मार्गदर्शिका में जिला प्रशासन के द्वारा शराब की करीब ढाई सौ ब्रांड की एक लिस्ट सौंपी गई है, जिसमें देशी-विदेशी शराब की किस्में हैं और कितने कीमत है ये भी दर्शाया गया है।
नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट, दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या
28/06/2022
उदयपुर से कट्टरपंथियों की कारगुजारी का बड़ा मामला सामने आया है। नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने पर एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर में कन्हैया लाल ने नुपूर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया था। इससे गुस्साए दो लोगों ने धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उसके दुकान पर पहुंचकर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है और पूरे शहर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। उधर पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी
मृतक कन्हैया लाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उसने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था और 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। मंगलवार को हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और तलवार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या मोहम्मद रियाद और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने की है। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
देश में मिले 11,793 नए कोरोना मामले, 96,700 हैं सक्रिय मरीज
28/06/2022
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 11,793 नए मामले मिले। इस दौरान संक्रमण के चलते 27 जानें गईं। देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 96,700 है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.49%, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.36% है। बीते दिन 4,73,717 लोगों की जांच हुई और 9,486 मरीज ठीक हुए। कुल रिकवरी बढ़कर 4,27,97,092 हो गई है। अब तक देश में कुल 86.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
28/06/2022
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
मनासा पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार एनडीपीएस एक्ट में फरार पांच हजार रूपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार। थाना प्रभारी केएल दांगी के ने बताया कि फरार वारंटियो को अधिक से अधिक गिरफ्तार करने के निर्देश मिले हैं। इसके चलते एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी प्रहलाद पिता बंशीलाल राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम चौकडी थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।
अपना वार्ड अपनी सरकार वार्ड नंबर 3
28/06/2022
पुलिस को जुआरी, सटोरीये पकड़ने में कामयाबी मिली
28/06/2022
नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों जुआरी सटोरियों के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश, के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं नीमच कैंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में कैंट पुलिस को जुआरी सटोरीये पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस थाना नीमच कैंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में लगभग 11:30 बजे नीमच के मध्य तांगा अड्डा क्षेत्र में एक मकान में कार्यवाही की गई। जहां पर आरोपी प्रकाश अंदानी पिता अर्जुन अंदानी निवासी हुडको कॉलोनी नीमच को क्रिकेट का सट्टा करते पकड़ा। क्रिकेट टीम रूबी वर्सेस त्रिपुरम के मध्य में चल रहा था उस पर क्रिकेट का सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपी के पास से एक लैपटॉप 9 मोबाइल ₹7000 नकदी पकड़ाई। इसके साथ ही इसी कमरे में जुआ खेलते पांच जुआरी भी धराए। जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं सुभाष पिता कन्हैयालाल सिंधी कॉलोनी, सुनील कुमार पिता श्रवण कुमार बंगला नंबर 32, प्रकाश पिता खुशीराम मालानी तांगा अड्डा नीमच, राजू पिता सेवक राम मालानी तांगा अड्डा नीमच, ओमप्रकाश पिता सत्यानंद मालानी स्कीम नंबर 34 नीमच है। इन जुआरियों के पास से 14,630 रूपए नकद बरामद किए गए और 52 ताश पत्ती की गड्डी जप्त की गई। उक्त शानदार कार्यवाही मैं सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्रवाई में नीमच कैंट थाने की पुलिस टीम के सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, प्रधान आरक्षक राजमल पाटीदार एवं आरक्षक राजेश भाटी का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।
ग्राम पालसोडा में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
28/06/2022
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार की उपस्थिति में नशा पीड़ितों एवं नशा उन्मूलन के लिए ग्राम पालसोड़ा में नशामुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें मंचासीन अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री विजय कुमार सोनकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पुष्पा तिलगाम, पुलिस अधिकारीगण, सचिव ग्राम पंचायत पालसोड़ा आदि उपस्थित थे। इस शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव द्वारा नशा से होने वाले नुकसान एंव हानियों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त शिविर में नशामुक्ति हेतु उपस्थितजन को शपथ भी दिलवाई गई।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु मध्यप्रदेश व राजस्थान राज्य के पुलिस अधिकारियों की सीमावर्ती बैठक सम्पन्न
28/06/2022
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
जिला नीमच में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण निष्पक्ष और निर्विघ्नं चुनाव संपन्न कराने हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जावद अनुभाग से लगने वाले राजस्थान राज्य के जिला चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा के पुलिस अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सीमावर्ती पुलिस थाना सिंगोली रेस्ट हाउस पर आयोजित की गई। उक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नीमच सुन्दर सिंह कनेष द्वारा ली गई। बैठक में उपखण्ड़ जावद एवं सीमावर्ती राजस्थान राज्य के अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सम्मिलित हुए। सीमावर्ती बैठक के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, सीमावर्ती नाकों पर परस्पर समन्वय कर बार्डर चैकिंग करने, चैकिंग के दौरान सीमावर्ती नाको पर सीसीटीवी केमरे लगानें, चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जाने, दोनो राज्यो के सीमावर्ती राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के बीच बैहतर समन्वय व सूचना के आदान प्रदान हेतु वॉटसअप ग्रुप बनाया जाने, फरार अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया जाने संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा जिला चित्तौड़ ज्ञानप्रकाश नवल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय, डीएसपी महिला सेल नीमच वैशाली सिंह, वृत्त अधिकारी रावतभाटा झाबरमल यादव, थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक रमेश चंद्र दांगी, थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक आनंद सिंह आजाद, थाना प्रभारी बिजोलिया निरीक्षक सुरेश, थाना प्रभारी भैंसरोडगढ़ उप निरीक्षक शंभू सिंह झाला, चौकी प्रभारी कास्या उप निरीक्षक कैलाश, थाना जावदा लिमडी से सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम उपस्थित रहें।
जिला चिकित्सालय नीमच में हो रही सुचारू रूप से सोनोग्राफी
28/06/2022
जिला चिकित्सालय नीमच में सोनीग्राफी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है। सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा ने बताया,कि जिलें में एक ही रेडियोंलॉजिस्ट डॉ.हितेन्द्रसिंह पदस्थ है। जिनको ईमरजेन्सी डयूटी एंव कोर्ट ऐविडेन्स आदि कार्यालयीन कार्य भी रहता है। दिनांक 24 जून को रतलाम से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार 40 दिवस में मात्र 5 दिवस ही सोनोग्राफी सेन्टर खुला, एक माह में 492 मरीजों ने निजी सेन्टरों पर करवाई जॉच, तर्कहीन है व असत्य है। डॉ.ए.के.मिश्रा ने बताया, कि जिला चिकित्सालय नीमच सोनोग्राफी सेन्टर पर माह जनवरी 2022 में 411, फरवरी में 449, मार्च में 451, अप्रैल में 364, मई में 635 एवं जून 2022 में 498 सोनीग्राफी की गई है। विगत 6 माह में प्रभारी चिकित्सक की ईमरजेन्सी डयूटी 25 दिवस, कोर्ट ऐविडेन्स 9 दिवस, आकस्मिक अवकाश एवं अर्जित अवकाश 9 दिवस लिया गया है।
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान के लिए सुविधा केंद्र स्थापित
28/06/2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों के द्वारा 29 जून 2022 को प्रातः 11 बजे से उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच कलेक्टोरेट चौराहे के पास पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान किये जाने हेतु सुविधा केन्द्र को स्थापित किया गया है। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिए प्रभारी अधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग ने सभी मान्यता प्राप्त दलों के अध्यक्षों से नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने साथ ही पार्टी के समस्त अभ्यर्थियों को नियत दिनांक, स्थान एवं समय पर उपस्थित रहने का आगृह किया है, ताकि निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय कर्मियों द्वारा उनकी उपस्थिति में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान की कार्यवाही संपन्न की जा सके।
जावद में कम्यूनिकेशन प्लान ड्राय रन सम्पन्न
28/06/2022
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जावद विकासखण्ड क्षैत्र में एक जुलाई 2022 को होने वाले मतदान के लिए विकासखण्ड स्तरीय कम्यूनिकेशन प्लान का ड्राय रन मंगलवार को सामुदायिक भवन बावल रोड जावद में किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी संजय भारव्दाज एवं विकासखण्ड स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।
व्दितीय चरण में मतदान के दिन जावद क्षैत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
28/06/2022
नीमच जिले में एक जुलाई 2022 को त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन के व्दितीय चरण का मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी उनके नाम के सम्मुख एक जुलाई 2022 को मतदान प्रारंभ होने से पूर्व से लेकर मतदान समाप्ती एवं मतदान सामग्री जमा होने तक के लिए लगाई गई है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार सुश्री मोनीका जैन प्रभारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील नीमच पुलिस चौकी जाट थाना रतनगढ क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सुश्री प्रशस्ती सिह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतनगढ थाना रतनगढ क्षेत्र में कानून व्यवस्था, पिंकी साठे, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील रामपुरा, थाना सिंगोली क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सुश्री प्रियंका रावत, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तहसील जावद चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किए गए है। प्रभारी तहसीलदार देवेन्द्र कछावा थाना क्षेत्र जावद, तहसीलदार विवेक गुप्ता नयागॉव चौकी क्षेत्र एवं प्रभारी तहसीदलदार मुकेश निगम डिकेन चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किए गए है। इसके साथ ही सुश्री डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग, सुश्री आंकाक्षा करोठिया 3 को चोकी जाट थाना क्षेत्र रतनगढ तथा एसडीएम मनासा पवन बारिया को थाना क्षेत्र जावद में कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। उक्त कार्यपालक दण्डाधिकारी सबंधित क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमण कर लगातार वस्तुस्थिति से जिला दण्डाधिकारी नीमच एवं एडीएम को अवगत कराते रहेगे। एडीएम श्रीमति नेहा मीना उक्त सभी कार्यपालक दण्डाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाने का दायित्व संभालेंगें।
भाजपा प्रत्याशी पूजा पाटीदार के समर्थन में दिग्गज नेता ने किया धुआंधार जनसंपर्क, पक्ष में बनाया माहौल
28/06/2022
नीमच जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 सदस्य पद से भाजपा की अधिकृत महिला प्रत्याशी श्रीमती पूजा प्रद्युम्न पाटीदार पुत्रवधु मुकेश पाटीदार उपरेड़ा ने बीते दिनों से वार्ड अंतर्गत क्षेत्र में समर्थको के साथ धुआंधार जनसंपर्क किया हालांकि उनके समर्थन में स्वयं प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित कई पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी जनसंपर्क में हिस्सा लेकर मतदाताओं से उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई वही आज जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सेगवा, गुर्जर खेड़ी, धनेरिया, हनुमंतिया, सरवानिया मसानी, नागदा, केशरपुरा, बोरखेड़ी, अचलावदा, आटा, सरोदा, चडोल, पालछा, केलूखेड़ा, बावल नई, मेड़की, तारापुर, पिपलिया, मोरवन का प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार के समर्थन में अ.भा.धा.युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समंदर पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहर सिंह जाट, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार पाटीदार सहित कई समर्थकों के साथ धुआंधार जनसंपर्क कर उनके पक्ष में माहौल बना दिया। इस दौरान मतदाताओ से उनके पक्ष में समर्थन कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई। क्षेत्र के मिलनसार, कर्मठ, जुझारू एवं मृदुभाषी स्वभाव कि श्रीमती पूजा प्रद्युम्न पाटीदार का जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह महिलाओं ने साफा और फूल मालाओं से स्वागत कर जीत का आशीर्वाद देते हुए मतदाताओं ने कहा कि बैलेट नंबर तीन पर उगते सूरज के निशान पर मतदान करके हर हाल में अपना वचन निभाएंगे। भाजपा की अधिकृत महिला प्रत्याशी श्रीमती पूजा प्रद्युम्न पाटीदार विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही जिनका चुनाव चिन्ह उगता सूरज है। श्रीमती पूजा पाटीदार का मुख्य चुनावी मुद्दा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, बिजली, पानी, सडक, विकास कार्य से वंचित मुद्दों को प्रशासन प्रशासन तक ले जाकर उन्हें न्याय और सरकार के विभिन्न योजना का लाभ पहुंचाना व विकास के लिए चुनावी मैदान पर उतरी है। इस तरह पूजा पाटीदार ने लोगों के दिलों में अपनी अनूठी छाप छोड़ दी है। ऐसे में मतदाताओं ने मन ही मन श्रीमती पूजा पाटीदार को विजयी ताज पहनाने और उन्हें जनसेवक के रूप में नेता की बजाय बेटी चुनने की ठान ली है। अब मतदाताओं को केवल एक जुलाई का इंतज़ार है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का नीमच दौरा निरस्त
28/06/2022
नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 29 जून को नीमच आने वाले थे। परंतु किन्ही कारणों के चलते अचानक उनका दौरा निरस्त हो गया है। भोपाल से आई इस बड़ी खबर से भाजपा प्रत्याशियों में मायूसी तो छाही गई है वही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जो तैयारियां यहां पर की जा रही थी व तैयारियां भी आप विफल हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि सीएम का नीमच दौरा निरस्त हो गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग दंपत्ति घायल
28/06/2022
नीमच के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोरखेड़ी टोल नाके के समीप आज दोपहर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में जहां बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए वही बाइक पर बैठी उनकी पत्नी को भी चोटें आई है घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कालूराम पिता उदयराम पाटीदार उम्र 60 वर्ष एवं उनकी पत्नी कलाबाई निवासी ग्राम भरभड़िया अपनी बाइक पर सवार होकर भरभड़िया से भाटखेड़ी जा रहे थे तभी बोरखेड़ी टोल नाके के समीप अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल दोनों दंपत्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वही पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
नगर परिषद चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर निर्दलीय बिगाड़ेंगे गणित
28/06/2022
अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
नगर परिषद चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। तो दूसरी ओर इस बार निर्दलीय भी मैदान में रह कर नगर परिषद के पार्षदों का चुनाव गणित बिगाड़ सकती है। नगर परिषद बनने के बाद से लेकर आज दिन तक कुकड़ेश्वर की स्थाई पेयजल समस्या का हल ना होना नगर में सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं इस बार सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है नगर की पेयजल समस्या हल करने के लिए जल संग्रह हेतु श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का तालाब भरने वाला नाला जो कि ग्राम पंचायत में तत्कालीन सरपंच की सूझबूझ से बनाया गया था लेकिन नगर परिषद ने 15 वर्ष में उक्त नाले को पक्का नहीं बनाया जिस से भी नगर की जनता में रोष व्याप्त है। इस बार कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं मतदाता कुकड़ेश्वर में इस बार पार्षद का चुनाव कुकडेश्वर में बड़ा ही रोचक है क्योंकि वार्ड पार्षद का चुनाव लड रहे दिग्गज नगर से लेकर जिले व प्रदेश की राजनीति में पकड़ रखने वाले हैं और अध्यक्ष बनने की ललक से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। जिनकी राह में भी इस बार में रोड़ा अटका रखा है निर्दलीय प्रत्याशियों ने, खेर यह तो समय बताएगा जीत का सेहरा किसके सर बधेगा कुकडेश्वर में नगर परिषद किसकी बनेगी मतदाता के हाथ में है नगर की जनता चर्चा के अनुसार इस बार चुनाव में कुछ बदलाव जरूर चाहती है। इस बदलाव का क्या परिणाम होगा मतगणना के दिन ही मालूम पड़ेगा लेकिन कुकडेश्वर में धीरे-धीरे चुनावी माहौल गरमाने लगा है प्रत्याशी मैदान में दमखम से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक