वनविभाग की टीम ने 20 किलो वजनी मगरमच्छ का किया रेस्क्यू
27/01/2023
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
मनासा गांव कडी खुर्द में मगरमच्छ की सुचना पर उसे देखने बडी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गई। सुचना पर वन विभाग की टीम ने मोके पर पहुचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। वन विभाग के उपवन मंडलाधिकारी आरआर परमार ने बताया कि सूचना मिली की ग्राम कड़ी खुर्द में मगरमच्छ है। सुचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर पिंजरे में सुरक्षित रखा। जो कि लगभग 4 फीट लंबा एवं 20 किलो वजनी था। जिसे सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। टीम में रेस्क्यू प्रभारी दुर्गाशंकर हाड़ा, स्थाई कर्मी बापूलाल कीर एवं वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ का सराहनीय योगदान रहा।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ा
27/01/2023
मध्य प्रदेश के कई जिलों में ठंड का कहर जारी है भोपाल इंदौर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। उज्जैन और शाजापुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शनिवार को ग्वालियर, चंबल, भोपाल और रीवा संभाग में भी कोहरा रहेगा। वहीं, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, भिंड, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी। इनके अलावा इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धाम, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर में भी बारिश की संभावना है।
शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रख दी जायेगी श्रृद्धांजली
27/01/2023
प्रतिवर्षानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2023 को प्रात: 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा तथा स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं एवं भाषण आयोजित किए जायेंगे।
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
27/01/2023
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार एक जनवरी 2023 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरिक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा संबंधित एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर नीमच को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए नगरपालिका नीमच के लिए एसडीएम नीमच, नगर परिषद जीरन, जावद, अठाना, नयागांव, सरवानिया महाराज, डिकेन के लिए संबंधित तहसीलदार नगर परिषद रतनगढ, सिंगोली मनासा कुकडेश्वर एवं रामपुरा के लिए संबंधित तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका नीमच के लिए अपर कलेक्टर नीमच एवं शेष नगरीय निकायों के लिए संबंधित एसडीएम को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन 27 को
27/01/2023
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
जनपद सभा गृह में आयोजित जनपद सदस्यों की बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह को लेकर सहमति हुई। इसमें अधिकारीयों एवं जनपद सदस्यों ने 27 फरवरी को विवाह सम्मैलन के आयोजन की तारीख तय की। विवाह सम्मैलन में सामग्री खरीदने को लेकर समिति गठन को लेकर सहमति बनी। विवाह सम्मैलन में 100 से अधिक जोडों का लक्ष्य रखा गया, इसको लेकर पंचायतों को जिम्मैदारी सोपी जाएगी। साथ ही हाल ही में सम्पन्न हुए आतरी माता मेले में जनपद के पास राशि की बचत होने के साथ ही इस बार जनपद के लिए लाभ का मेला होने की बात सीईओं द्वारा कही गई हैं।
बैठक में आए प्रतिनिधियों को सीईओं ने कहा बाहर जाइए
27/01/2023
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
लंबे समय बाद जनपद सभागृह में जनपद के निर्वाचित जनपद सदस्यों की बैठक हुई। जिसमे पहुचे प्रतिनिधियों को जनपद सीईओ ने हाथ जोड़कर बाहर जाने की कहा। ऐसे में पहली बार जनपद पंचायत अध्यक्ष कावेरी बाई डांगी सहित अन्य महिला जनपद सदस्यों की संख्या देखी गई। बैठक में सीईओं डीएश मशराम ने ऐजेंडे के तहत बताया कि वर्ष 2017-18 में जनपद द्वारा कुल 13 दूकानों की निलामी की गई थी। इसमें करीब सभी दूकानों की आधे से अधिक राशि बकाया थी। हमारे द्वारा दूकानदारों को नोटिस थमाकर करीब एक करोड रूपए वसुले गए। इस तरह कुल 6 दूकानों की राशि अभी तक जमा हुई। शेष 7 दूकान की 70 लाख रूपए की करीब राशि बकाया हैं। उन दूकानदारों को नोटिस थमाकर 31 मार्च तक बाकी राशि वसुली जाएगी। दूकानदारों द्वारा राशि नहीं देने के स्थिति में उनके द्वारा दी हुई राशि राजसात कर कानुनी नियमों के तहत दूकान खाली करवाई जाएगी। साथ ही एक करोड 76 लाख की लागत से मंडी रोड पर 24 दूकानों का निर्माण किया जाएगा। दूकानों का निर्माण 15 बाय 30 की साईज में किया जाना, जिसका जनपद ने स्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बैठक में शासकिय विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जनपद सदस्यों के सवाल पर बीआरसी हेमेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 52 विद्यार्थीयों की राष्ट्रीय मेरिट कमिंश छात्रवति में से मनासा ब्लाक के 33 बच्चों का चयन हुआ। जिनको चार वर्षों तक छात्रावृति मिलेंगी। छात्रों को प्रतिवर्ष 12500 रूपए के हिसाब से कुल चार वर्ष में 50 हजार रूपए मिलेंगे। साथ ही ओलमपीयाड परीक्षा में ब्लाक के कक्षा दूसरी से आठवी तक कुल 2500 विद्यार्थीयों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। जिनका जिले के लिए चयन होने पर विद्यार्थीयों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जनपद सीईओं डीएश मशराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष कावेरी बाई डांगी, सांसद प्रतिनिधि सज्जन शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, नरेगा दिपक माली सहित जनपद सदस्य उपस्थित थे।
नवकार सेवा संस्थान ने किया सेवा कार्य
27/01/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ सेवार्थ कार्य में अग्रणी नवकार सेवा संस्थान नीमच द्वारा 26 जनवरी व बसंत पंचमी के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में बच्चों को 68 जोड़ जूते व 68 कॉपी पेन वितरित किए।इस दौरान संस्थापिका अध्यक्ष कल्पना मोगरा अध्यक्ष सुनीता मेहता सचिव चंदा मेहता, हेमा बंबोरिया, मीना दक, कृष्णा चेलावत, सरिता मुणेत, सीटू नागौरी, प्रीति जैन, सरिता नागोरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शहर कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का हुआ शुभारंभ
27/01/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विगत 140 दिनों से नफ़रत के ख़िलाफ़ कन्याकुमारी से कश्मीर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है यात्रा इसी माह के अंत में कश्मीर में समाप्त की जाएगी।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुवे नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने बताया कि यात्रा का दूसरा चरण हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पूरे शहर में आगामी दो माह तक चलेगा। इस अभियान के तहत् नीमच शहर के सभी वार्डो का कांग्रेसजन विभिन्न चरणों में करेंगे। अभियान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र भाजपा सरकार की नाकामियों को 24 सूत्री आरोप पत्र के द्वारा हिसाब दो-जवाब दो, 18 साल प्रदेश बदहाल-ख़स्ताहाल एवं कमलनाथ के 15 माह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेशवासीयो के हित में किये गये कार्यों के पत्रक को घर-घर पहुँचाया जायेगा। इन दोनों पत्रक का विमोचन कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस के वरिष्ठ काशीराम बोरीवाल, विजय शंकर शर्मा,भानु दवे, रमेश जायसवाल द्वारा कांग्रेस जनों की उपस्थिति में किया गया। कांग्रेस साथीयो ने उत्साह, जोश के साथ वार्ड क्र.15 की पार्षद अंजना-राकेश सोनकर के साथ वार्ड के रहवासियो के घर-घर जाकर पर्चा वितरित कर संवाद किया एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, कई रहवासीयो ने 100 यूनिट 100 रुपये वाली कमलनाथ सरकार की इंदिरा ग्रह ज्योति योजना की सराहना की। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। अभियान में कांग्रेस जन नारे लगाकर, कांग्रेस के झंडे के साथ पूरे वार्ड में घर-घर पहुँचे। इस अवसर पर विवाह हेतु निकल रही बिंदौरी में भी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस सरकार में कमलनाथ द्वारा किये कार्यों को पत्रक वितरित किया।
श्री देवनारायण एवं बालाजी मंदिर शिखर कलश प्रतिष्ठा आयोजन
27/01/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ जीरन तहसील मुख्यालय से उत्तर दिशा की ओर मात्र 3 किलोमीटर दुरी पर स्थित पिराना गांव की पावन धरा पर विराजित भगवान श्री देवनारायण कथा श्री बालाजी मंदिर पर शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा एवं पंचकुंडात्मक श्री देवनारायण मारुति महायज्ञ का भव्य स्तर पर आयोजन चल रहा है। मात्र 500 की आबादी का गांव पिराना में एक तरफ तो कथा प्रवक्ता गौ भक्त पंडित भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी वाले के मुखारविंद से साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन प्रवाहित कि जा रही हैं वही पंचकुंडात्मक श्री देवनारायण मारुति मंदिर के आंगन में यज्ञाचार्य पंडित श्री सुनील शर्मा द्वारा साप्ताहिक हवन पूजन तथा शिखर कलश प्रतिष्ठाविधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पिराना के पुरे अंचल में इन दिनों वैदिक मंत्रोच्चार श्लोकों की स्वर लहरियों से पुरा वातावरण पवित्र हो रहा है। इस धार्मिक महोत्सव में गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग प्रत्येक महिला पुरुष अल सुबह से ही देर रात तक भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं इस महोत्सव में आसपास तथा दूर दराज इलाकों से भी श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं ओर तन मन से इसी भक्ति रंग में रम रहे हैं धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में 25 जनवरी 23 बुधवार को नित्य पूजन, प्रधान हवन एवं अन्नाधीवास, 26 जनवरी 23 गुरुवार को नित्य हवन पूजन, पत्रादिवास, पुष्पा दिवास, फलादिवास, ध्रतादिवास, धूपा दिवास एवं सय्या दिवास, 27 जनवरी 23 शुक्रवार को नित्य हवन पूजन व शिखर कलश प्रतिष्ठा, 28 जनवरी 23 शनिवार को पूजन प्रधान हवन, 29 जनवरी 23 रविवार को नित्य हवन पूजन, पूर्णाहुति एवं महा आरती, महा प्रसादी भंडारा आयोजन आयोजित किया जाएगा।
बस संचालक ज्यादा ले किराया तो करें शिकायत परिवहन विभाग ने तय किया किराया
बीते लंबे समय से नीमच जिला परिवहन विभाग को बसों संचालको द्वारा ज्यादा किराया लेने की शिकायतें मिल रही थी जिस को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद आज जिला परिवहन अधिकारी ने नीमच से अन्य शहरों व नीमच जिले में चलने वाली बसों के लिए किराया सूची जारी की है, यदि बस संचालक ज्यादा किराया ले तो उसकी शिकायत दर्ज कराएं
नीमच से उज्जैन सीट का किराया ₹267 स्लीपर का ₹370
इंदौर के लिए सीट का 340 और स्लीपर का 475
भोपाल के लिए सीट का 565 और स्लीपर के लिए ₹785 किराया
इसी प्रकार नीमच से अहमदाबाद के लिए सीट का ₹505 स्लीपर का ₹705
नीमच से दिल्ली के लिए सीट का ₹815 स्लीपर का 1135 रुपए
नीमच से हरिद्वार के लिए सीट का 1130 रुपए स्लिपर का 1580 रुपए
नीमच से जयपुर के लिए सीट का ₹505 और स्लीपर का ₹705
नीमच से राजकोट का के लिए सीट का ₹815 और स्लीपर का 1135 रुपए
नीमच से सूरत का सीट के लिए ₹815 और स्लीपर के लिए 1135 रुपए
इसी प्रकार नीमच से बड़ौदा का सीट के लिए ₹505 और स्लीपर के लिए ₹705 किराया
तय किया गया बाहरी शहरों के अलावा, नीमच जिले में चलने वाली बसों के लिए भी किराया तय किया गया है जिसकी सूची ऊपर लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया का पदभार ग्रहण समारोह 30 जनवरी 2023 सोमवार को दोपहर 3 बजे स्थानीय टाउन हाॅल, नीमच में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नीमच जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने दी। इस अवसर पर नीमच जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
एक शाम देश के नाम कार्यक्रम सम्पन्न
27/01/2023
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
भारत विकास परिषद द्वारा गांधी चौक पर बीती रात्रि को गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति सी ओतप्रोत एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी यशस्वी शिंदे, नगर परिषद की अध्यक्ष डा. सीमा अजय तिवारी, थाना प्रभारी आरसी दांगी उपस्थित थे। इस दौरान निकाय अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में स्कूली बच्चों की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई में भी आगे रहे व नगर को स्वच्छ बनाने में भी अग्रणी रहे। इस अवसर पर सभी विद्यालयों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष आनंद मानावत ने दिया व संचालन आशीष मण्डावरिया ने किया।
उचित मुल्य की दुकान खोलने की मांग कर ग्रामीणों ने दिया आवेदन
27/01/2023
मनोज खाबिया @ मनासा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोढर ब्लाक के आम नागरिकों ने सरकारी उचित मूल्य की दुकान पंचायत स्तर पर खोलने को लेकर ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक का पंचायत भवन ढोढर में है ऐसे में पंचायत के सारे कार्य ढोढर से संचालित होते हैं वही ग्राम पंचायत के अंतर्गत ढोढर हामाखेड़ी वाले को मिलने वाला राशन नई ननोर में स्थित दुकान से मिलता है। जो कि ढोढर वाले व हामाखेडी़ वालों के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर होने से आम जनों को प्रति माह परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। आज ग्रामीणों ने मनासा पहुंचकर जनपद सदस्य घीसालाल जाट के साथ मनासा अनुविभागीय अधिकारी को एक आवेदन देकर उक्त दुकान को ढोढर में खोलने की मांग की गई ओर बताया गया कि हम मजदूरी वाले लोग हैं हमारा राशन हमारे गांव में ही मिले इसके लिए ढोढर में सरकारी उचित मूल्य की दुकान खोली जाए।
एचएमआइएस की रिपोर्ट में खुलासा- सरकारी से ज्यादा निजी अस्पतालों में प्रसव आपरेशन
27/01/2023
नोशाद अली @ देश में बीते तीन साल में आपरेशन से प्रसव 20.5 से बढ़कर 23.9 प्रतिशत हो गया यह स्थिति 2019-20 की तुलना में 2021-22 की है। देश के निजी अस्पतालों में कुल प्रसव में 38 प्रतिशत आपरेशन से हो रहे जबकि सरकारी अस्पतालों में यह आंकड़ा 15 प्रतिशत ही है यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की हेल्थ मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम की 2022 की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार मप्र के सरकारी अस्पतालों में आपरेशन से 8.63 प्रतिशत प्रसव होते वही निजी में यह आंकड़ा 45 प्रतिशत है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई महिलाएं दर्द से बचने के लिए निजी अस्पतालों में जाकर आपरेशन से प्रसव कराती हैं। दूसरी तरफ निजी अस्पतालों पर यह भी आरोप लगते हैं कि ज्यादा पैसे के लालच में वे आपरेशन से प्रसव पर ज्यादा जोर देते हैं।
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी राहत- केंद्रीय मंत्री सिंह
27/01/2023
नोशाद अली @ गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने उनके आवास पर मुलाकात कर देश में निर्मित एचपीवी वैक्सीन सर्वावैक उन्हें सौंपी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह वैक्सीन महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद करेगी। उनके मुताबिक सर्वावैक वैक्सीन को पूरी तरह देश में बनाया गया और यह अपनी तरह की पहली वैक्सीन है इसके लिए शोध एवं अनुसंधान जैव प्रौद्योगिकी विभाग में किया गया था इसको और विकसित करने व बाजार में लाने का काम सीरम इंस्टीट्यूट ने किया है। इस वैक्सीन के बाजार में उपलब्ध होने से भारत की जो महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें काफी राहत मिल सकती है मालूम हो कि सर्वावैक वैक्सीन को बुधवार को लांच किया गया था।
नीमच कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय अवकाश
27/01/2023
नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक 28 जनवरी 2023 चतुर्थ शनिवार बैंक अवकाश होने के कारण व दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार सामान्य अवकाश के कारण नीमच कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा।
भारत पर्व पर योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित
27/01/2023
लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व पर टाउनहॉल नीमच में जनसम्पर्क विभाग द्वारा म.प्र.शासन की जन कल्याणकारी योजनओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई। भारत पर्व में उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, नागरिकों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास, शहरी एवं ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, आकांक्षा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना, के बारे में उपलब्धियां एवं योजनाओं की जानकारी को आर्कषक ढंग से चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
भारत पर्व लोक उत्सव के रूप में मनाया गया
27/01/2023
लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व नीमच के टाऊनहॉल में गणतंत्र दिवस की संध्या पर गुरूवार को प्रदेश में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखेलचा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पाटीदार एवं अन्य जन-प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। भारत पर्व में संस्कृति विभाग के कलाकार मंदसौर की सुश्री सन्नाली शर्मा एंव दल ने मालवी लोक नृत्य, लोक गीतों ने भारत पर्व में समा बांधा और श्रोताओं, दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही शाजापुर के कबीर भजन गायक श्री बाबुलाल धोलपुरे के दल व्दारा कबीर भजनों की प्रस्तुति को भी उपस्थिजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। भारत पर्व का कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक दिलीपसिंह परिहार एंव सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पाटीदार ने दीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण कर किया। तदपश्चात कबीर भजन गायक बाबुलाल धोलपुरे के दल द्वारा गणेश वंदना, पालना में झूला-झूले गंजानन्द से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्यारो लोग ने महावे भारत देश हरि ने ऐसी रैल बनाई भजन करले सुमिरन करले- मैं ना लडी-मैना लडी मैरो सेया निकल गयेय, जरा धीरे धीरे गाडी हाकों राम गाडी वाले आदि कबीर भजनो का भी उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। लोक कलाकार सुश्री सन्नाली र्श्मा एंव साथी कलाकरों द्वारा प्रस्तुत आओनी पधारो म्हारा देश, काल्यो कूद पड्यो कुआं मा, म्हारी साईकल पंच्चर कर लायो, स्वागत गीत आयो रे, शुभ दिन आयो रे, ने भारत पर्व में समां बांधा और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। भारत पर्व में स्थानीय छात्र-छात्राओं लोक कलाकारों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर, देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। भारत पर्व में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों, विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाने तथा गणंतत्र दिवस व बसंत पंचमी की सभी को बधाई व भुभकानाएं दी। उन्होने कहा, कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सबसे पहले आत्मनिर्भर नीमच बनाना होगा। यह भावी पीढी युवाओं की जिम्मेदारी है, कि वे नीमच को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे। उन्होने नीमच के युवाओं का आव्हान किया, कि वे र्स्टाअप की योजनाओं को समझे, स्टार्टअप के महोत्सव में भाग ले और स्टार्टअप शुरू करने करने के बारे में सोचे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने गणंतत्र दिवस की सभी को शुभकामनाए दी। जिला पचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय जोशी व सुश्री मंजूला धीर ने किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, सहायक कलेक्टर सृजनवर्मा, डिप्टी कलेक्टर पीएल देवडा, सुश्री आंकाक्षा करोठिया व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कमर्चारी, जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एवं पत्रकारगण व बडी संख्या में नागरिकगण व छात्र-छत्राएं उपस्थित थी।
जिला जेल को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
27/01/2023
जिला जेल नीमच में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, और बंदियों पुरूष एवं महिला द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। उसके बाद पुरूष बंदियों के बीच वॉलीबॉल एवं सीमित ओवर के क्रिकेट मैच आयोजित किए गए, विजयी टीम को शील्ड प्रदान की गई। सुधारात्मक कार्यो के अनुक्रम में जिला जेल नीमच को 20 जनवरी 2023 को आई.एस.ओ. 9001:2015 के प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। गणतंत्र दिवस पर सुधारात्मक कार्यो में सहयोग देने के लिए जेल प्रशासन द्वारा शासकीय सेवको को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक प्रभात कुमार, उप अधीक्षक व्हाय.के. माझी, सहायक जेल अधीक्षक अंशुल गर्ग एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
27/01/2023
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद जनपद सभाकक्ष में आगामी 5 से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस संबंध में आयोजित बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के रूट निर्धारण एवं यात्रा के दोरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों और हितग्राहियों के सम्मेलन आदि के संबंध में चर्चा कर, आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, श्याम काबरा, सचिन गोखरू, गोपाल धाकड़, अर्जुन माली, जसवंत बंजारा एंव जावद अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ आकाश धुर्वे एवं जावद ब्लॉक के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच
रंगारंग देशभक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने दी अद्भुत मन मोहक प्रस्तुतियां
27/01/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
नगर में 74वें गणतंत्र का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नीमच रोड की और शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय के मैदान परिसर में गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन किया गया हैं। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने झंडावंदन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार परेड के साथ ही नगर के विभिन्न शासकीय व अशासकीय विद्यालयों से आए स्कूली विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम में धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर अपनी मन मोहक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों और दर्शकों की तालियां बटोरीं तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर पुरस्कार एवं समारोह में समाजसेवी सहित अन्य को सम्मानित किया गया हैं। कार्यक्रम में एसडीएम शिवानी गर्ग, तहसीलदार देवेंद्र कछावा, नगर परिषद अध्यक्ष सोहनलाल माली, कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीएल अहीर, पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सोनाली ठाकुर, जनपद सीईओ आकाश धार्वे, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. राजेश मुजाल्दा, सीएम राईज स्कूल के एनसीसी अधिकारी सुरेश राठौर, महाविद्यालय स्टॉफ, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण सोलंकी एवं आभार एसडीएम शिवानी गर्ग ने माना।
पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश मुख्यमंत्री ने की घोषणा
27/01/2023
अब मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की, दरअसल मध्यप्रदेश में 6000 नवनियुक्त आरक्षकों की भर्ती की गई है जिसमें से पांच को संकेतिक रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्ति पत्र सौंपा साथ ही उक्त घोषणा की । ज्ञात हो कि 2018 में कमलनाथ सरकार ने पुलिस में साप्ताहिक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी जो बाद में बंद हो गई । चुनावी वर्ष आता देख एक बार फिर इस तरह का आश्वासन पुलिसकर्मियों को मिला है ।
कार मोटरसाइकिल भिड़ंत में 1 की मृत्यु, 2 घायल
27/01/2023
विनोद गोठवाल @ नीमच कैंट थाना अंतर्गत आने वाले महू नसीराबाद हाईवे रोड पर दुर्घटना घटित हुई नीमच कैंट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना नंबर की एक्सयूवी 300 कार ने मोटरसाइकिल सवार एमपी 44 एमपी 6278 के सवार सुरेश सेन पिता ओमप्रकाश सेन उम्र 48 वर्ष निवासी राबडिया जीरन थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें सुरेश सेन की मृत्यु हो गई सुरेश सेन विसलवास कला किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे वहीं से लौटते समय यह दुर्घटना हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण के लिए शव को जिला शासकीय चिकित्सालय भेजा इस दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि कार भी एक से 2 पलटी खा गई एवं कार में सवार लगभग दो से तीन व्यक्ति भी घायल हुए हैं जिन्हें अन्यत्र रेफर किया गया है।
उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए नीमच के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित
27/01/2023
नीमच जिला गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नीमच जिले की कई विद्यार्थी प्रतिभाओं को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिसमें
● केंद्रीय विद्यालय कक्षा दसवीं में ऑल इंडिया प्रथम रैंक पाने के लिए ईशान पिता मनोज कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया
● NCC में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए
• अमित पिता भवरलाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
• गजेंद्र पिता उदयराम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
• राहुल पिता राजेश कुमार शासकीय महाविद्यालय जावद
• टीना पिता शिव लाल धाकड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
• सुमन पिता भरत कुमार शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
• सुलोचना पिता उदयराम शासकीय महाविद्यालय जावद
• सुहानी पिता पंकज मेहता ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच और
• अनुष्का पिता आशीष दरक स्प्रिंगवुड स्कूल नीमच को सम्मानित किया गया ।
● नीट परीक्षा 2022 23 उत्तीर्ण करने के लिए
• शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवानिया महाराज के चेतन भट्ट, आयुषी राठौर व तनीषा पाटीदार
• शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की कुमारी मनीषा मालवीय महक पिता अशोक व राधा चौहान
• शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय के अक्षय राठोर
• शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की अंकिता धाकड़, कृष्णा पिता पुष्कर धाकड़ व वंदना धाकड़
• शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली की दुर्गेश सुधार
• शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनिया की ज्योति राठौर
• शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना की सपना व कृष्णा धाकड़
• शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर मोरवन की पायल धाकड़
• शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनिया की रानू राठौर को सम्मानित किया गया
● Mysore karnatka state में All India Sports Council of the Deaf द्वारा स्पर्धा में भाग लेकर नीमच शहर का नाम रोशन करने वाले समीर हुसैन वह प्रिंस अहीर को सम्मानित किया गया ।
● जन आंदोलन सप्ताह अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच के छात्र प्रेम जाटव, द्वितीय स्थान के लिए चिल्ड्रंस वेल अकैडमी की छात्रा कृष्णा चौहान व तृतीय स्थान के लिए स्प्रिन्ग वुड स्कूल के छात्र तनुष्का चौहान को सम्मानित किया गया ।
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई शख्सियत सम्मानित
27/01/2023
नीमच जिले के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सामाजिक कार्यों के लिए कई हस्तियों को सम्मानित किया गया जिसमें
● नीमच अंचल के प्रख्यात कवि राजेश राजपुरोहित सन्नाटा को 50 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर काव्य पाठ करते हुए नीमच का नाम गौरवान्वित करने के लिए
● ग्राम लखमी तहसील जीरन में पदस्थ आशा कार्यकर्ता श्रीमती मंजुला संदीप माली को 25 दिसंबर को एक बच्चे की जान बचाने के लिए
● शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीआरपीएफ में प्राचार्य पद पर पदस्थ ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव को व्यक्ति के परिपूर्ण जीवन एवं आंतरिक आनंद की अनुभूति के लिए विधियां व टूल विकसित व प्रसारित करने के लिए
● आनंद क्लब मनासा के अध्यक्ष राकेश पाटीदार को समाज सेवा के लिए
● पत्रकार दिनेश कुमार शर्मा को भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंकुर अभियान के तहत क्रियान्वयन हेतु
● नीमच विकास नगर निवासी लक्ष्मी प्रेमाणी को महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों में सराहनीय कार्य के लिए
● गजानंद वर्मा निवासी राजस्व कॉलोनी नीमच को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हुए इंग्लिश ग्रामर की तीन पुस्तकों के प्रकाशन के करते हुए नीमच का नाम गौरवान्वित करने के लिए
● समाजसेवी संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति अभियान में सराहनीय कार्यों के लिए
● जसवंत सिंह चौधरी निवासी हरनावदा को किसान हितार्थ जागरूकता व योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए
● सामाजिक संस्था जय बजरंगबली स्व सहायता समूह धनेरिया कला को समूह की दीदियों द्वारा आजीविका गतिविधियों के क्षेत्र में कार्य करने के लिए
डोडाचूरा तस्कर को 6 माह का सश्रम कारावास
27/01/2023
श्रीमान अनुज कुमार मित्तल, विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 जावद के द्वारा मारूति वैन कार में 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने वाले आरोपी राजकुमार पिता डालचंद्र धाकड़, उम्र-36 वर्ष, निवासी-ग्राम मैलाना, थाना कनेरा, जिला चित्तौड़गढ, राजस्थान को एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 की धारा 8/15(बी) के अंतर्गत 6 माह के सश्रम कारावास एवं 30,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 7 वर्ष पूर्व दिनांक 28.05.2016 शाम के लगभग 7ः40 बजे ग्राम मेढकी बाबल कच्चा रोड नाले के पास स्थित पुलिया की हैं। थाना जावद में पदस्थ एस आई नरेन्द्रसिंह सेंगर द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे की एक नीले रंग की मारूती वैन कार की पिछली सीट पर रखे हुए कट्टे में 18 किलोग्राम डोडाचूरा एवं मारूती वैन कार को जप्त कर व आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जावद में अपराध क्रमांक 166/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करके शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया। विशेष लोक अभियोजक द्वारा न्यायालय में विचारण के दौरान विवेचक, जप्ती अधिकारी, फोर्स के सदस्यों सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुवे, अपराध को प्रमाणित कराकर उसे कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री अरविंद शर्मा द्वारा की गई।
तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर भूमि का नामांतरण करने वाले रीडर को 10 वर्ष का सश्रम कारावास
27/01/2023
श्रीमति सोनल चौरसिया, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच के द्वारा तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर वाली आदेश पत्रिका तैयार कर भूमि का नामांतरण करने वाले तहसीलदार के रीडर आरोपी जगदीश पिता खड़गसिंह मुवेल, उम्र-52 वर्ष, वर्तमान निवासी-ग्राम तारापुर, तहसील धरमपुरी, जिला धार को धारा 467 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000रू अर्थदण्ड, धारा 420, 468 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000-1000रू अर्थदण्ड, धारा 465 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड व धारा 471 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 1 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले अपर लोक अभियोजक श्री इमरान खॉन द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वर्ष 2006 से 2014 तक तहसील कार्यालय नीमच में तहसीलदार के रीडर के पद पर पदस्थ रहा हैं। इसी अवधि के दौरान आरोपी द्वारा नामांतरण के प्रकरणों में तत्कालीन तहसीलदार राजेन्द्र लोहारिया एवं धर्मराज प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए आदेश पत्रिका तैयार की गई हैं एवं गोपालदास बैरागी नाम के व्यक्ति के कथनों पर तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर किये और गोपाल भील की ग्राम बोरखेडी पानडी स्थित पट्टे की भूमि को मदनलाल बाछंडा व मांगूलाल भील की ग्राम गिरदौड़ा स्थित भूमि को मांगू भील के नाम नामांतरण किये जाने का फर्जी आदेश जारी किया गया। अज्ञात शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध विभागीय जांच के उपरांत वर्ष 2014 में थाना नीमच केंट में अपराध क्रमांक 228/2014 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया, दोनों तत्कालीन तहसीलदारो के बयान लिए गये एवं फर्जी दस्तावेजों की जांच उपरांत अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा न्यायालय में दोनों तहसीलदारों सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे उसे कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में लोक निर्माण विभाग से
● एसडीओ पीडब्ल्यूडी नीरज अमलावर
● लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रभारी सहायक यंत्री एसपी व्यास
● लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रम विभाग में श्रम पदाधिकारी संजय सिंह चौहान
● लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से निरीक्षक कन्हैया लाल डांगी
नगरी प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में
● नगरीय प्रशासन विभाग से पी ओ डूडा सिटी मैनेजर प्रवीण आर्य
● नीमच नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक महेश रामनानी
● नीमच नगर पालिका स्वच्छता पर्यवेक्षक श्याम टांकवाल
● लोक सेवा केंद्र प्रबंधक आशीष जैन
● नीमच नगर पालिका में पदस्थ माली भगतराम को सम्मानित किया गया ।
वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में वन विभाग से
● उप वन मंडल नीमच सहायक ग्रेड 3 विनोद जैन
● नीमच परीक्षेत्र वनरक्षक रमेश कुमार प्रजापति
● जावद परीक्षेत्र वनरक्षक अशोक दास बैरागी
को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग से
● जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष यादव
● रामपुरा मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद पाटीदार
● मनासा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर साजिद अंसारी
● पशु चिकित्सालय मनासा चिकित्सक राजेश सालवी
● जिला चिकित्सालय में पदस्थ ड्रेसर अनिल रेठोदिया
● जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स श्रीमती लिटीशिया सालोमन
● जिला चिकित्सालय में पदस्थ सफाई कर्मी बबलू खरे
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के
● जावद परियोजना अधिकारी फकरुद्दीन बोहरा
● मनासा परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती किरण कामदार
● रतनगढ़ परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती सीमा सोलंकी
● मनासा परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती कृष्णा मोदी
● जावद परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती जहांआरा मिर्जा
● रामपुरा परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती दीपमाला चौधरी
● ग्रामीण परियोजना में पर्यवेक्षक श्रीमती गिरिजा शर्मा
शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नीमच शिक्षा विभाग से
● मनासा विकास खंड शिक्षा अधिकारी मदन सिंह राठौर
● मनासा बीआरसी हेमेंद्र श्रीवास्तव
को सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय में
● जिला कोषालय अधिकारी बृजमोहन सुरावत
● जिला योजना अधिकारी राकेश पाटीदार
● कार्यालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर जी गुप्ता
● ई दक्ष केंद्र प्रबंधक राहुल आंजना
● एमपीईबी कार्यालय यंत्री मनासा प्रदीप डांगी
● मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद में जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर
● निर्वाचन शाखा से शाखा प्रभारी मनासा संजय कुमावत
● निर्वाचन शाखा कंप्यूटर ऑपरेटर विकास बघेला
● मनासा होमगार्ड सुरेश उपाध्याय
● पीएचई विभाग मनासा में योगेश पालीवाल
● ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उद्यानिकी विभाग से माली अमृत लाल रेगर को सम्मानित किया गया।
राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में नीमच जिला राजस्व विभाग की ओर से
● अनुविभागीय अधिकारी डॉ ममता खेड़े
● तहसीलदार नीमच ग्रामीण अजय हिंगे
● प्रभारी तहसीलदार मनासा बीके मकवाना
● मास्टर ट्रेनर वेब जीआईएस सेल पटवारी संजीव कुमार नायर
● सहायक ग्रेड 3 कलेक्ट्रेट नीमच श्रीमती सरिता मालवीय
● सहायक ग्रेड 2 कलेक्टर रेट नीमच देव प्रकाश
● रामपुरा तहसील कोटवार लखन बैरागी
● रामपुरा तहसील कोटवार तेज सिंह राजपूत
● रामपुरा तहसिल कोटवार गोवर्धन धनगर
● सिंगोली तहसील कार्यालय भृत्य रामचंद्र भील को सम्मानित किया गया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उत्कृष्ट कार्यो के लिए हुए सम्मानित
27/01/2023
उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से
● जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद
● जिला परियोजना प्रबंधक शंभू मईडा
● जिला समन्वयक सुशील दोराया
● मनासा जनपद ब्लॉक समन्वयक एम एल भंवर
● नीमच जनपद ब्लॉक समन्वयक प्रवीण नाथ
● मनासा जनपद में सहायक यंत्री कैलाश चंद्र यादव
● ग्राम पंचायत अमावली जागीर के रोजगार सहायक वीरेंद्र सिंह
● जनपद पंचायत जावद के उपयंत्री अतीक खान
● ग्राम पंचायत कचोली के सचिव श्यामलाल सूर्यवंशी
● ग्राम पंचायत अरनिया माली के सचिव ज्ञानेंश श्रीवास्तव
● जनपद पंचायत जावद के पीसीओ हंसराज बोहरा
● जनपद पंचायत नीमच के पीसीओ मनोहर जीनगर को सम्मानित किया गया।
शोक सूचना
27/01/2023
मेरी व शंकरलाल, किशनलाल की भाभीजी, ओमप्रकाश, सत्यनारायण, अशोक की काकीजी, बालकृष्ण बिल्लू की पूज्य माताजी, देवेन्द्र पप्पू, गोपाल, रविन्द्र डगलू, कविन्द्र टीटू की ताईजी, अंकुर मोनू, अमन, अचिन, दिव्यांश, मोन्टी, चिरायु की दादीजी, आरव की परदादीजी श्रीमती दुर्गादेवी गोयल धर्मपत्नी स्व.श्री शंकरलालजी गोयल का स्वर्गवास आज दिनांक 27.1.2023 शुक्रवार को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास फतेह चौक बघाना नीमच से सायं 4.30 बजे निकाली जावेगी।
शोकाकुल - आर.वी. गोयल व समस्त परिवार
प्रतिष्ठान - छोगालाल शंकरलाल गोयल दशपुर एक्सप्रेस, गोयल प्रकाशन गोयल, इण्डस्ट्रीज माटी प्री स्कूल एडिक्शन
उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
सुरेश राजपुरोहित सन्नाटा के अनुज, मेरे भाई साहब, शिवम एवं हितेश के पिताजी श्री महेंद्रसिंह जी राजपुरोहित झकनावदा का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान गणेश नगर मोर्निंग स्टार स्कूल के पास रतलाम से प्रात: 11 बजे निकलेगी।
शोकाकुल - समस्त परिवार शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
शोक सूचना
27/01/2023
हमारी पूज्य माताजी, आशीष, रजत, सम्यक की दादीजी एवं रियांश की पड़दादीजी श्रीमती निर्मलादेवी सुराना धर्मपत्नि स्व. श्री मांगीलालजी सुराना का स्वर्गवास दिनांक 25 जनवरी 2023 को हो गया है। जिनका उठावना शुक्रवार दिनांक 27 जनवरी 2023 को प्रातः 10 बजे जैन स्थानक भवन जैन कॉलोनी नीमच रखा गया है।
शोकाकुल - अनिल, सुनील, मनीष सुराना एवं समस्त सुराना परिवार
प्रतिष्ठान - सुराना सेनेटरी सुराना इन्टरप्राईजेस सुराना आर्किटेक्ट, नीमच 9406639333, 9406639222, 9425108555
उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
भव्यता से निकली संत नामदेव महाराज की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु
27/01/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
माँ सरस्वती के पूजन दिवस पर कुदरत के करवट बदलने से हर तरफ वासन्ती दृश्य नजर आया। आज संत शिरोमणी नामदेव की शोभायात्रा पर नामदेव समाज भक्ति ओर बसंती रंग में डूबा हुआ नजर आया, बसंत पंचमी पर नामदेव समाज ने भगवान श्रीविट्ठल के परम भक्त संत शिरोमणी नामदेवजी महाराज का ज्ञानोदय दिवस नामदेव समाज ने उत्साह के साथ परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे जावद अध्यक्ष रमेशचंद्र बाकलीवाल, बावल अध्यक्ष भेरुलाल नागर, तारापुर अध्यक्ष दिनेशचन्द्र बाडिका, उम्मैदपुरा अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश नागर एवं चौकला कमेटी अध्यक्ष नागेश्वर सुरागी, उपाध्यक्ष कैलाश नागर सहित अन्य जगहों से नामदेव समाजजन एक जगह एकत्रित होकर संत शिरोमणि महाराज को याद किया ओर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत तारापुर में नामदेव छीपा समाज द्वारा प्रातकाल के समय श्रीराम जानकी मंदिर पर भगवान एवं संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का अभिषेक कर संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर, शोभायात्रा ढोल धमाको एवं बैंड बाजों के साथ निकाली जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकल कर पुन: श्रीराम जानकी मंदिर पहुची। शोभायात्रा निकलने के दौरान भव्य शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और घर घर के सामने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की आरती उतारी गई है साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाज के गणमान्य नागरिकों का एवं पदाधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया तथा अंत में समाज का सामूहिक स्नेहभोज आयोजन बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज का बाजार
27/01/2023
नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 57700
चांदी 67250
आज नीमच में पेट्रोल डीजल के दाम
• पेट्रोल - 109.83 प्रलि
• डीजल - 95.00 प्रलि
● वधू चाहिए जाति बंधन नहीं शाकाहारी खटीक जाति 33 वर्ष युवक हेतु - 6261216984
● बेचना है खेती की जमीन असिंचित कुकडेश्वर के पास गांव नई ननौर में 1 एकड़ - 8966993870
● किराए से देना है मकान स्कीम नंबर 36b में मेन रोड पर प्रथम मंजिल पर - 9425368581
● किराए से देना है दो रूम, दो हाल अटेच लेथ बाथ, फर्निशड किचन, पोर्च, ग्राउंड फ्लोर पर इंदिरा नगर क्राउन सिटी कॉलोनी में शासकीय कर्मचारी व शाकाहारी परिवार को - 8319230852
● किराए से देना है दुकान 328 तिलक मार्ग नीमच में - 8770239472
● किराए से देना है जैन मंदिर रोड विकास नगर में 250 स्क्वायर फीट का सेपरेट हॉल अटैच लेट बाथ, कमर्शियल या रेजिडेंशियल उपयोग के लिए - 9685038752
● मकान किराये से देना है हाल, लिविग एरिया, कमरा, किचन, लेट-बाथरूम, सरकारी कर्मचारी को प्राथमिकता
गणपति नगर धनेरिया रोड - 7987268457
● खरीदना है पुरानी कार i10 या सिलेरियो 2012 से उपर का मॉडल - 9407369599
• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
27/01/2023
पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही एक मात्र न्यूज पोर्टल है जो 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है यह हम नहीं कहते Google द्वारा Play Store पर प्रदर्शित है google Play Store पर जरूर चेक करें ।
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में एक लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
◆ पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या apnaneemuch@gmail.com पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
◆ अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।
◆ अपना नीमच के साथ विज्ञापन - केवल 0.001 पैसे प्रति व्यक्ति में आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 1.81 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। एक लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 11 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।
◆ उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।
◆ अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।
◆ शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।
◆ अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।
good morniiiiiiiiiing neemuch
27/01/2023
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।
ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल
◆ राशिफल
• मेष:- दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। मित्रों के पीछे धनखर्च हो सकता है और लाभ भी होगा। सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा। लाभ के नए स्रोत दिखाई देंगे। अचानक धन लाभ होने की संभावना है।
• वृषभ:- नए कार्यों का आयोजन करने की इच्छा रखने वालों के लिए अनुकूल दिन है। नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ मिलेगा। पद लाभ के संयोग बनेंगे। व्यापार में प्रगति के योग बने हुए हैं। सरकार द्वारा लाभ के समाचार मिलेंगे। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
• मिथुन:- आपके कार्य में आज विलंब हो सकता है। शरीर में स्फूर्ति और मन में उत्साह रहेगा। नौकरी में अधिकारियों के नकारात्मक व्यवहार से मन दुखी हो सकता है। महत्त्वपूर्ण कार्य या निर्णय आज स्थगित रख दे।
• कर्क:- बाहर के खाने-पीने के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद ना हो, इसका ध्यान रखें। नए संबंध तकलीफ दायक साबित हो सकते हैं। आज पैसों की तंगी हो सकती है।
• सिंह:- जीवनसाथी के बीच मामूली कारणों से मनमुटाव हो सकता है। सांसारिक विषयों के बारे में सोचकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। साझेदारों के साथ मतभेद हो सकता है। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ मुलाकात आनंद दायक रहेगी।
• कन्या:- शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर में सुख-शांति का माहौल रहने से प्रसन्नता अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ और काम में सफलता मिलेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।
• तुला:- रचनात्मक क्षमताओं का उत्तम उपयोग कर सकेंगे। संतान की प्रगति होगी। प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात रोमांचक रहेगी। तन-मन से ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। विचारों की अधिकता से मन विचलित रहेगा। किसी के साथ वाद-विवाद में ना उलझें।
• वृश्चिक:- आज के दिन आप शारीरिक और मानसिक रूप से भय अनुभव कर सकते हैं। किसी न किसी बात की चिंता आपको परेशान कर सकती है। परिजनों के साथ अनबन होने की आशंका है। माता का स्वास्थ्य नरम रह सकता है।
• धनु:- अध्यात्म की तरफ आपका आकर्षण रहेगा। नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ समय है। हाथ में लिए हुए कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे। छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। धन लाभ के योग हैं। छोटे भाई-बहनों के साथ मेल-जोल रहेगा।
• मकर:- वाणी और व्यवहार में संयम रखें। परिजनों के साथ मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखें। आज शेयर-सट्टा में पूंजी निवेश का विचार कर सकते हैं। आर्थिक लाभ होगा। स्वास्थ्य संबंधी कुछ शिकायत रहेगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहना हितकर होगा।
• कुंभ:- शारीरिक और मानसिक रूप से आनंदित रहेंगे। सगे-संबंधियों तथा मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में उत्सव का वातावरण रहेगा। मिष्टान्न का आनंद लेंगे। घूमने-फिरने का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से लाभदायक दिन है।
• मीन:- आर्थिक आयोजन और पूंजी निवेश करते समय खूब ध्यान रखे। एकाग्रता कम और बेचैनी अनुभव कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च हो सकता है। मित्रों तथा स्वजनों के साथ मतभेद ना हो ध्यान रखें।
◆ अंक ज्योतिष
1 पुराने धूमिल पड़े संबंध आज सुधरते नजर आएंगे। किसी बड़े सोच से जीवन को नई दिशा और ऊर्जा मिलती नजर आएगी।
2 प्रेम संबंध से जुड़े रिश्ते आज आपसी सामंजस्य के बल पर अपने मुकाम तक पहुंचाने में सफल साबित हो सकते हैं।
3 मानसिक विचलन से बचें, यह अवस्था आपको कार्यक्षेत्र से भटका सकती है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं मानसिक रूप से व्यथित कर सकती हैं।
4 भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए आज का दिन उपयुक्त है। आध्यात्मिक संबलता भी प्राप्त होगी।
5 नए विचार की उत्पत्ति आज एक अज्ञात ऊर्जा प्रदान कर जाएगा। इसी से आप पूरे समर्पित भाव से काम को अंजाम देंगे।
6 पारिवारिक संबलता से आत्मबल की अनुभूति प्राप्त होगी। सारा दिन कूल मिलाकर खुशनुमा ही बीतेगा।
7 नए-पुराने दोस्तों का सहयोग प्राप्त होगा। इनके सहयोग से आज की संभावित समस्या भी समाप्त हो जाएंगी।
8 स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं मानसिक रूप से व्यथित कर सकती हैं। जरूरी है भविष्य की चिंता न करें। कहि बाहर यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है।
9 स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं मानसिक रूप से व्यथित कर सकती हैं। जरूरी है भविष्य की चिंता न करें। व्यापार में लाभ के योग बन रहे है।
◆ टैरो राशिफल
• मेष:- व्यवसाय में पहले से अधिक लाभ प्राप्त होगा। माता पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा केवल संतान पक्ष से असंतोष मिल सकता है।
• वृषभ:- आपका सामना कठिनाइयों से हो सकता है हालांकि तमाम परेशानियों के बाद आप सभी कठिनाइयों को धीरे-धीरे पराजित कर डालेंगे।
• मिथुन:- इस समय आपको हर काम संयम से करना चाहिए। व्यवसाय में भी संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी। धन लाभ व बचत के अच्छे योग हैं।
• कर्क:- घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं। माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है। परिवार में सौहार्द की कमी हो सकती है।
• सिंह:- महत्त्वपूर्ण कार्य अभी अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास जरूर करें। गलत संगति या नशे की लत से बचें।
• कन्या:- सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्य व व्यापार में लाभ के अवसर रहेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ व्यावसायिक योग्यताओं को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
• तुला:- व्यावसायिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। संतान पक्ष के वैवाहिक प्रयासों को सफलता मिलेगी। माता के स्वास्थ्य के कारण कुछ चिंता हो सकती है।
• वृश्चिक:- आपका एक गलत निर्णय परेशानी में डाल सकता हैं, सोच-समझकर ही निर्णय लें। जायदाद के मामलों में कोई पेशेवर व्यक्ति परेशानियां दे सकता है, लेकिन आप बुद्धिमत्ता व सावधानी से करें।
• धनु:- किसी महिला के कारण आपको मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंगों के लिहाज से यह समय तनावपूर्ण हो सकता है। क्रोध से बचें, पक्षियों को दाना डालें।
• मकर:- पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
• कुंभ:- आप अपने मित्रों एवं सहकर्मियों के साथ उचित व्यवहार करें। उदर संक्रमण, पाचन संस्थान के रोग परेशान कर सकते हैं।
• मीन:- यात्रा के दौरान किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस समय जब आप अपने जीवन के संघर्ष के दौर से गुजर रहे होंगे तो अधिक परिश्रम करने से आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
रोटरी क्लब नीमच डायमंड का झंडावंदन कार्यक्रम सम्पन्न
27/01/2023
पीड़ित मानवता व नीमच शहर में सेवा के नाम से पहचान बना चुकी संस्था रोटरी डायमंड व इनरव्हील डायमंड का गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर झंडावंदन रोटरी डायमंड पार्क (गोमाबाई के सामने)में क्लब अध्यक्ष दीपक ऐरन व सचिव सुनील सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीपक ऐरन द्वारा सभी को 74 वे गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष प्रवीण गोदावत संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी पूर्व अध्यक्ष कमल मंगल, दीपक मुंदड़ा, आशीष गर्ग (बामनबड़ी), धीरज गांधी, सोहित पोरवाल, गौरव पाराशर, आशीष गर्ग (गगन), गोपाल शर्मा, गुणवंत जैन सहित इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष अलका मंगल व अन्य सदस्याओ सहित रोटरी डायमंड के ओर भी क्लब के कई मेंबर्स उपस्थित थे।
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
26/01/2023
भव्यता से निकली संत नामदेव महाराज की शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु
अपना जावद @ नोशाद अली
माँ सरस्वती के पूजन दिवस पर कुदरत के करवट बदलने से हर तरफ वासन्ती दृश्य नजर आया। आज संत शिरोमणी नामदेव की शोभायात्रा पर नामदेव समाज भक्ति ओर बसंती रंग में डूबा हुआ नजर आया, बसंत पंचमी पर नामदेव समाज ने भगवान श्रीविट्ठल के परम भक्त संत शिरोमणी नामदेवजी महाराज का ज्ञानोदय दिवस नामदेव समाज ने उत्साह के साथ परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे जावद अध्यक्ष रमेशचंद्र बाकलीवाल, बावल अध्यक्ष भेरुलाल नागर, तारापुर अध्यक्ष दिनेशचन्द्र बाडिका, उम्मैदपुरा अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश नागर एवं चौकला कमेटी अध्यक्ष नागेश्वर सुरागी, उपाध्यक्ष कैलाश नागर सहित अन्य जगहों से नामदेव समाजजन एक जगह एकत्रित होकर संत शिरोमणि महाराज को याद किया ओर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत तारापुर में नामदेव छीपा समाज द्वारा प्रातकाल के समय श्रीराम जानकी मंदिर पर भगवान एवं संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का अभिषेक कर संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर, शोभायात्रा ढोल धमाको एवं बैंड बाजों के साथ निकाली जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकल कर पुन: श्रीराम जानकी मंदिर पहुची। शोभायात्रा निकलने के दौरान भव्य शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और घर घर के सामने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की आरती उतारी गई है साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाज के गणमान्य नागरिकों का एवं पदाधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया तथा अंत में समाज का सामूहिक स्नेहभोज आयोजन बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
26/01/2023
80सी के अंतर्गत निवेश पर छूट सीमा बढ़ाने की संभावना
पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्रालय 2023-24 के बजट में मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचाने के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय 80सी के अंतर्गत निवेश पर छूट सीमा बढ़ाने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहा है। बकौल रिपोर्ट, सरकार निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए पूंजीगत लाभ कर नियमों को आसान कर सकती है।
सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक