अपना मनासा @ भरत कनेरिया
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि 23 मार्च 2023 को थाने के सउनिरिक्षक दिवानसिंह को मुखबिर से सूचना मिली की रामतलाई के पास रामनगर रामेश्वर मंदिर मनासा से एक व्यक्ति स्वीफ्ट कार क्रं एचआर 22 एस 0295 से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला हैं। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामतलाई पर स्वीफ्ट कार क्रं एचआर 22 एस 0295 के चालक आरोपी दिलबागसिंह पिता हरदतसिंह खाती सुथार उम्र 40 साल निवासी शेखुपुर दडौली थाना भटुकला जिला फतेहाबाद हरियाणा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 50 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। कार्रवाई में सउनिरिक्षक दिवानसिंह, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर अनिल धनगर, आर पंकज भलवारा, आर अनिल धाकड, आर जितेन्द्र जाटव, सेनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
आशा उषा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
24/03/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ अपनी मांगो के निराकरण को लेकर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा उषा, सुपरवाइजर विगत 15 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रही है। आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगे नियमितीकरण किया जाना, सहायिका को 21 हजार और कार्यकर्ता को 26 हजार वेतन दिया जाना है। इसी प्रकार आशा उषा, सुपरवाइजर भी नियमितीकरण, आशा को 10 हजार एवं सुपरवाइजर को 15 हजार सहित सभी भत्ते दिए जाने जैसी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इसी बीच आज नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान का राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे सीएम ने भी शिरकत की। परंतु सीएम के उक्त कार्यक्रम का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा-उषा, सुपर वाइजर ने बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम में शामिल नही हुई और नेहरू पार्क में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया हैं।
सीएम के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने पहुचे जागरण मंच के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24/03/2023
महेंद्र उपाध्याय @ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने पहुंचे थे इससे पहले कि शिवराज सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करते नीमच जन जागरण मंच के कपिल सिंह चौहान और पंकज श्रीवास्तव महिलाओं बालिकाओं और अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन करने पहुंचे जिन्हें पुलिस द्वारा जबरदस्ती कर गिरफ्तार किया गया ।
कपिल सिंह चौहान पंकज श्रीवास्तव सहित जन जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात दिलाने के लिए पूरे नीमच जिले वासियों ने प्रयास किया, दो बार नीमच जिला बंद रखा । जिस समय जन जागरण मंच और प्रेस क्लब के बैनर तले नीमच जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग की जा रही थी तब यह नेता अपनी अपनी सरकारों के गुणगान कर रहे थे और उस समय नीमच की जनता के हित में नदारद रहे नीमच जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात जन जागरण मंच प्रेस क्लब और नीमच जिले की सभी जनता के संघर्षों से मिली है इसमें कोई भी राजनीतिक उपलब्धि नहीं है ।
मेडिकल कॉलेज के लिए संघर्ष पूर्णत: गेर राजनीतिक था, केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए जन जागरण मंच और प्रेस क्लब सहित नीमच जिले वासियों ने दो बार जिले को बंद रखा तब कहीं जाकर नीमच मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई अब जब भूमि पूजन की बारी आई तो मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं इसीलिए जन जागरण मंच मुख्यमंत्री से पहले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने पहुंचा था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जन जागरण मंच के सदस्यों को गिरफ्तार किया ।
पवित्र रमजान का पहला जुमा पर रहमत- बरकत के लिए मांगी दुआ
24/03/2023
नोशाद अली @ नीमच जिले में पवित्र रमजान- उल- मुबारक माह के पहले जुमा पर नमाज अदा करने मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरी शिद्दत और अकीदत के साथ रोजा रख कर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मस्जिदों में पहुंचे। इस मौके पर नमाजियों ने रब से सभी पर अपनी रहमत व बरकत बरसाने के साथ ही शांति व सद्भाव बरकरार रखने के लिए लिए दुआ मांगी तथा मस्जिदों में हुई मजहबी तकरीरों में पेश इमामों ने रोजे रखने के साथ ही इबादत करने के तौर-तरीके बताए हैं। मालूम हो कि इस्लाम धर्मावलंबी रमजान माह को काफी पाक महीना मानते हैं। इसमें पूरे एक माह तक रोजा रखा जाता और रोजा रखकर लोग रब की इबादत में ज्यादा से ज्यादा समय गुजारते हैं। वही रमजान माह में सूर्य उगने से पहले खाना खाया जाता इसे सहरी नाम से जाना जाता है। सहरी करने का समय पहले से ही निर्धारित कर दिया जाता है दिनभर बिना खाए-पिए रोजा रहने के बाद शाम को सूरज ढलने पर मगरिब की अजान होने पर खोला जाता इसी को इफ्तार नाम से जाना जाता है।
25 को बालाजी की निशान यात्रा, शामिल होंगी 37 हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजाएं
24/03/2023
अपना जीरन @ धीरज बैरागी
मंदिरों की नगरी जीरन में 25 मार्च 23 शनिवार को भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य ध्वजा यात्रा में जीरन क्षेत्र के 37 से अधिक हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजाएं बालाजी भक्तों के साथ सम्मिलित होगी। 25 मार्च 23 शनिवार को जीरन स्थित श्री बाला हनुमान मंदिर पर शाम 5 बजे जीरन क्षेत्र के सभी 37 से अधिक हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजाएं बालाजी भक्तों के साथ भक्तिभाव से पहुंचेगी तत्पश्चात सभी धर्म ध्वजाओं का उपस्थित समाज प्रमुखों द्वारा विधि विधान से पूजन किया जाएगा। सभी धर्म ध्वजाएं धूमधाम से जीरन नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। यह भव्य ध्वजा यात्रा पुनः बाला हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां सभी हनुमान भक्तों द्वारा सर्व कल्याण के लिए 7 बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर हनुमान जी महाराज एवं भारत माता की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बता दे कि पूर्णाहुति आयोजन 31वे सुंदरकांड 2 दिवसीय आयोजन हेतु आमंत्रित की जा रही 131 हनुमान मंदिर की धर्म ध्वजाओं के क्रम में यह एक कड़ी हे।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन 25 से प्रारंभ
24/03/2023
अपना कुकड़ेश्वर @ मनोज खाबिया
नगर परिषद कुकड़ेश्वर में शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन का शुभारंभ नप अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यकक्षा श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा व पार्षदों द्वारा तमोली मंदिर परिसर में किया जा रहा है। उक्त अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार समस्त कर्मचारी, वरिष्ठजन आदी उपस्थिति रहेंगे न पा अध्यक्षा वह मुनपा अधिकारी ने सभी लाडली बहनों से कहा है कि उक्त शिविर में अपने आवेदन भरने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजना का लाभ लेना सुनिश्चित करें।
दो दिवसीय कृति उत्सव कल से
24/03/2023
नगर की अग्रणी साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति का प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाले प्रतिष्ठित आयोजन कृति उत्सव का शुभारंभ रात 8 बजे टाउन हॉल में अंचल के ख्यातनाम प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. लालबहादुर चौधरी व प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगदीषचन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। उक्त जानकारी देते हुए कृति संस्था के अध्यक्ष भरत जाजू, सचिव कमलेष जायसवाल ने बताया कि दो दिवसीय कृति उत्सव के पहले दिन सुर बहार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रख्यात गजल गायक षालिन सातपूत एवं साथी गीत गजल की प्रस्तुति देंगे। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्रसिंह राठौड एवं डॉ.अक्षय पुरोहित रहेंगे। कार्यक्रम पूर्णतः निःषुल्क एवं सभी संगीत प्रेमियों के लिये खुला है।
जैल जाने से नही डरते है तो फिर बैल क्यूं लेते हो बोले नरोत्तम मिश्रा
24/03/2023
महावीर सिंह चंद्रावत @ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को वर्ष 2018 में दिए गए एक आपत्तिजनक बयान को लेकर गुजरात के सूरत में एक अदालत द्वारा दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाए जाने को लेकर देशभर में सियासी बवाल मचा है। इसी मुद्दे के बहाने प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस के कई लोगों के ट्वीट देखे। उसमें कहा गया कि वह (राहुल) अपराधी नहीं हैं। हम कब कह रहे हैं कि अपराधी हैं, लेकिन सात बार जमानत पर तो हैं। अब सात बार जमानत पर क्यों है, उन्हें यह बताना चाहिए। तीन बार अदालत से माफी क्यों मांगी है, यह बताएं। राहुल गांधी अगर जेल जाने से डरते नहीं हैं तो फिर जमानत क्यों लेते हैं? राहुल गांधी अगर सत्य बोलते हैं तो कोर्ट में माफी क्यों मांगते हैं? विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने की आदत और देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत जिन व्यक्तियों को होती है, उनके बारे में इस तरह के निर्णय आ जाते हैं।
संजीवनी सेवा केंद्र ने लगाया सर्व रोग निदान चिकित्सा शिविर
24/03/2023
अपना कुकड़ेश्वर @ मनोज खाबिया
ज्ञानोदय मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल नीमच एवं संजीवनी सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वधान व समृद्धि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, हनुमान जन्मोत्सव समिति, सेवार्पण सेवा न्यास के सहयोग से निशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर हृदय रोग, डायबिटीज, थायराइड आदि, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक एंड एंडोस्कोपिक सर्जन, स्त्री रोग, हॉर्मोन्स व इनफर्टिलिटी आदि, मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नवजात एवं बाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डाइटिशियन आदि का निशुल्क परामर्श व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ निजी भवन में प्रमोद व्यास, कमलसिंह परमार मुनपा अधिकारी व अन्य अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में 134 मरीजों की निशुल्क जांच सुविधाएं परामर्श, ब्लड शुगर, ई.सी.जी., ब्लड प्रेशर, हाइट एवं वेट व दवाई वितरण की शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो 3:00 बजे तक आयोजित हुआ। जिसमे नगर व क्षेत्र की जनता ने पहुचकर बीमारी की जांच व परामर्श का निशुल्क लाभ लिया हैं। शिविर में पुरे समय सुधीर पटवा, उज्जवल पटवा, श्रीमती सोनाली पटवा व संजीवनी सेवा केंद्र के सभी सदस्य,समृद्धि सोसायटी टीम, हनुमान जन्मोत्सव समिति सदस्य, सेवार्पण सेवा न्यास सदस्य उपस्थित थे।
सोलह श्रृंगार कर व्रत रख महिलाओं ने की गणगौर की पूजा
24/03/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर का त्योहार मनाया जाता है। इसे सौभाग्य तृतीया के नाम से भी जाना जाता है यह पर्व राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मनाया जाता जिसकी शुरुआत होली के दूसरे दिन से हो जाती है इसके साथ ही यह पर्व पूरे सोलह दिनों तक मनाया जाता जिसमे महिलाओं द्वारा गणगौर की जेल निकाली जाती है और 16 दिन तक मनमोहक व्यंजन और मिठाई का भोग लगाकर गणगौर के झाले दिए जाते हैं। आज गणगौर तीज के साथ पूरे होते है। गणगौर तीज विवाहित स्त्री अपने पति की लंबी आयु एवं कुंवारी कन्याएं भी मनभावन पति पाने के लिए इस व्रत को रखती है। आज के दिन भगवान शिव और माता गौरी की पूजा की जाती है वही शुद्ध मिट्टी से शिव जी और माता पार्वती की खूबसूरत सी मूर्ति बनाकर उन्हें अच्छे से दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर उन्हें गुनिया का भोग, मिष्ठान चढ़ाए जाते है व विधि विधान से महिलाएं सोलह सिंगार कर गणगौर की पूजा की जाती है। माहेश्वरी समाज की महिला नेत्री डॉ. नेहा समदानी, डाक्टर शानु सोमानी, सपना सोमानी ने बताया है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह त्योहार गृहणी स्त्रियों के लिए अखण्ड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व है। गणगौर पूजन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का ही दिन है। गणगौर दो शब्दों से मिलकर बना है गण और गौर। गण का तात्पर्य है शिव और गौर का अर्थ है पार्वती। पुरानी मान्यताओं के अनुसार पर्वतराज हिमालय की पुत्री देवी पार्वती ने भी अखण्ड सौभाग्य की कामना से कठोर तपस्या की थी और उसी तप के पुण्य से भगवान शिव को पति रूप में पाया। इस दिन भगवान शिव ने माता पार्वती को तथा पार्वती जी ने समस्त स्त्री जाति को अखंड सौभाग्य का वरदान दिया था। इस दौरान नेहा समदानी, शानु तापडिया, सपना सोमानी, सारिका सोमानी, रेखा झंवर, किरण सोमानी, रमा सोमानी, मनीषा झंवर, रीना सेन सहित आदि गृहणी महिलाओ ने विधिधान से मंगल गीत से पूजन करके परिवार में सुख, समृद्धि, सुखहाल की भावना को लेकर कामना की।
इन्दिरा नगर क्षेत्र में एक दिवसीय गरबा का आयोजन कल
24/03/2023
मुकेश पार्टनर @ इन्दिरा नगर के समीप स्थित पुराने गैस गोदाम के पास नवनिर्मित गणेश गार्डन गणपति नगर में गणपति विकास समिति द्वारा बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मॉं की आराधना के पर्व श्री चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय गरबोत्सव का आयोजन रखा गया है। जानकारी देते हुए गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट केपीएस झाला ने बताया कि शनिवार 25 मार्च को रात्रि 8 बजे से एक दिवसीय गरबोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें क्षेत्र की महिलायें और पुरूष आकर्षक वेशभूषा में गरबोत्सव कर मॉं की आराधना करेंगे। इस अवसर पर आकर्षक डीजे, लाईटिंग व्यवस्था के साथ ही बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।
सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24/03/2023
अपना मनासा @ भरत कनेरिया
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज नीमच में रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मेडिकल कॉलेज का भूमिपुजन करने आ रहे हैं। जिनका विरोध करने एवं काले झंडे दिखाने मनासा के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचने वाले थे, लेकिन मनासा पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को नीमच नाके से ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के दिनेश राठौर, महेश पाटीदार, दीपक गुर्जर, शिव पोगरा नरेंद्र सेन, राहुल गुर्जर, हरीश सोनी ने बताया कि मनासा विधानसभा में हुई ओलावृष्टि व बारिश से किसानो की फसलो को नुकसान हुआ परंतु अभी तक प्रदेश के मुखिया ने मुआवजा व राहत राशि को लेकर कोई घोषणा नहीं की। जिसके विरोध में कांग्रेस आईटीसेल व एनएसयूआई की टीम मुख्यमंत्री को नीमच काले झंडे दिखाने एवं विरोध करने जा रहे थे। जिन्हें मनासा पुलिस ने नीमच नाके से गिरफ्तार कर लिया।
तय समय से 1 घंटा 10 मिनट लेट नीमच पहुंचे मुख्यमंत्री
24/03/2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीमच पहुंच चुके हैं स्थानीय हवाई पट्टी पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, तय समय अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 1:20 पर नीमच हेलीपैड पहुंचना था लेकिन वह करीब 1 घंटा 10 मिनट लेट 2:30 पर नीमच पहुंचे हैं ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रोजगार दिवस कार्यक्रम, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, गांधी सागर जल प्रदाय भूमि पूजन, डूंगलावदा चंगेरा कृषि उपज मंडी उद्घाटन सहित विभिन्न आयोजन के लिए नीमच पहुंचे हैं ।
मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे कांग्रेसियों को गांधी भवन में पुलिस ने किया कैद
24/03/2023
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
24/03/2023
आज राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई । लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में पत्र जारी किया है। मानहानि केस सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में फैसला दिया था कि अगर किसी जन प्रतिनिधि जैसे विधायक या सांसद को 2 साल या उससे ज्यादा की सजा दी जाती है तो उसकी सदस्यता रद्द कर जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर सजा के खिलाफ प्रतिनिधि ऊपरी अदालत में अपील करता है तो यह नियम लागू नहीं होगा ।
नीमच दशहरा मैदान से सीएम प्रोग्राम लाइव
24/03/2023
शास. महाविद्यालय में अनु.जाति एवं जजा. संवर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण
24/03/2023
अपना रामपुरा @ रूपेश सारू
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए समस्त शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। उक्त आदेश के संदर्भ में शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के द्वारा महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बलराम सोनी और ग्रंथपाल प्रमुख रामस्वरूप अहिरवार के द्वारा छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण पुस्तकालय विभाग से किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सचिवों की हड़ताल से पंचायतों में तालाबंदी की आई नौबत
24/03/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
जावद जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतो के सचिव मप्र पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर बीते सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इसे लेकर उन्होंने 14 दिन का आकस्मिक अवकाश भी लिया है। संगठन का दावा है कि हड़ताल पर जाने से पंचायतों में तालाबंदी की नौबत बन गई है। वेतन समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण वे आंदोलन का रास्ता अपना रहे हैं। मप्र पंचायत सचिव संगठन ब्लाक अध्यक्ष कमलेश धाकड़ ने बताया कि सचिव के हितों को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत मांगों को पूरा कराने सचिव मजबूर होकर यह कदम उठा रहे हैं। विगत जुलाई- अगस्त-21 में पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए आंदोलन किया था। तब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 10 अगस्त-21 को सभी मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात कही थी, लेकिन इसे दो साल बीतने को आए हैं। बावजूद अब तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021 में सचिव की मांगों को लेकर आदेश जारी करने की बात कही गई थी। लेकिन 2 वर्ष बीतने के बावजूद मांगे पूरी नहीं की गई हैं। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा की जा रही मांगों में सचिवों का विभाग में संविलियन करने, 2018 से एरियर सहित सातवां वेतनमान दिए जाने, छठवें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से किए जाने तथा अनुकंपा नियुक्ति के आदेश पर सरलीकरण कर शत-प्रतिशत नियुक्तियां करने की मांग शामिल है।
शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को युवाओं ने किये श्रद्धासुमन अर्पित
24/03/2023
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर स्थानीय तिलस्वां चौराहा स्थित कमल चौक पर नगर के युवाओं द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। इस दाैरान युवाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीपक जलाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1931 को अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर में फांसी दी गई थी।
श्रद्धांजलि सभा में लक्की सोनी, सोनू जोशी, निखिल रजनाती, कृष्णा लबाना, प्रमोद सोनी, अक्षत राठौर, शुभम सोनी, राहुल सोनी, तरुण टेलर, मनीष माली, विकास टांक, रमन सोनी, अंशुल शर्मा आदि युवा मौजूद रहे।
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा सुखले का परिवहन
24/03/2023
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में रोक के बावजूद बे-रोकटोक भारी मात्रा में सुखले का परिवहन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुखले का व्यापार जोरों से फलफूल रहा है जिसके चलते ट्रेक्टर, ट्रक और अन्य वाहनों को क्षमता से ज्यादा ओवरलोड भरकर धड़ल्ले से दौड़ते हुए देखे जा रहे है जो कि दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण दे रहे हैं। विगत दिनों एक सुखले से भरा ओवरलोड ट्रक नगर के पास पलट गया था हालाँकि उसमें किसी को कोई चोट नहीं आई इसी प्रकार आज सुबह नगर के मुख्य तिलस्वा चौराहा पर एक मिनी ट्रक के ओवरलोड होकर सुखला भर ले जाते हुए एक्सल टूट जाने के कारण मुख्य मार्ग के बीचों बीच रास्ता जाम हो जाने की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा सुखले के परिवहन पर रोक लगा रखी है बावजूद इसके इस प्रकार से सुखले के अवैध ओवरलोड परिवहन से शासन को तो राजस्व का नुकसान हो ही रहा है साथ ही ओवरलोड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से आमजन की जान भी जोखिम में डाली जा रही है जो कि प्रशासनिक अधिकारीयों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
पवित्र रमजान माह का पहला रोजा आज
24/03/2023
नोशाद अली @ नीमच जिले में पवित्र माह रमजान की शुरुआत कल गुरुवार रात को ईशा की नमाज के बाद रमजान के महीने में होने वाली तरावीह की नमाज जिलेभर की सभी मस्जिदों में अदा की गई, जो ईद के चांद दिखने तक हर दिन अदा की जाएगी। आज पवित्र रमजान माह का पहला रोजा हैं। मुस्लिम धर्मावलम्बियों के मुताबिक मुकद्दस महीना रमजान गुरुवार रात को इस माह की खास इबादत तरावीह के साथ शुरू हो गया। पवित्र रमजान माह में यूं तो करीब 30 दिन रोजे रखे जाते हैं, लेकिन कभीकभार चांद दिखने के आधार पर 29 तो कभी 30 रोजे पूरे हो पाते हैं 30 रोजे पूरे होने को बहुत अच्छा माना जाता है। रोजे रखने के लिए अलसुबह सेहरी की जाती है इसके बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता यहा तक की रोजे के दौरान पानी भी नहीं पीते फिर शाम को रोजा इफ्तार किया जाता है। फिर अगले दिन सुबह सेहरी के साथ रोजा शुरू होता है, ऐसा ही क्रम हर दिन रहता हैं।
नोशाद अली @ नीमच जिले के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बीते कल गुरुवार को कभी धूप ताे कभी आसमान में बादल रहे ओर दिन- रात के तापमान में थोड़ी बढ़त होने के आसार बन गई। गुरुवार को बादलों की आवाजाही दिनभर होती रही। हालांकि, बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़त हो सकती है।
शोक सूचना
24/03/2023
श्रीमती कमला देवी मोहन सिंह जी खेर, राजीव, राजकुमार, रोहित खेर की माताजी का आज दिनांक 24/03/2023 शुक्रवार को सुबह 6 बजे निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास अंबेडकर कॉलोनी से आज प्रातः 11 बजे निकाली जाएगी।
शोकाकुल - समस्त परिवार
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
कष्टों से मुक्ति दिलाती मां चंद्रघंटा
24/03/2023
नोशाद अली @ चैत्र नवरात्री की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप हैं इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना करने से भक्त निर्भय और सौम्य बनता है।
आज का बाजार
24/03/2023
नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 58350
चांदी 67400
आज नीमच में पेट्रोल डीजल के दाम
• पेट्रोल - 109.83 प्रलि
• डीजल - 95.00 प्रलि
● मकान किराए से देना है 2 हाल, मॉड्यूलर किचन, 2 लेट बाथ एवं दो रूम, पीओपी व सेमी फर्निश्ड, शाकाहारी परिवार को, विकास नगर नीमच में - 8839925404
● किराए से चाहिए ऑफिस नीमच में अच्छी लोकेशन पर - 9827217017
● किराए पर देना है मकान 2BHK श्याम चरण सोसायटी इंदिरा नगर नीमच में शासकीय कर्मचारी को प्राथमिकता - 9753610903
● आवश्यकता है विश्व स्कूल जवासा में टीचर्स की, प्ले ग्रुप से 12th तक के लिए, रिज्यूम वाट्सएप करें - 9109350554
● मकान किराए से देना है ग्राउंड फ्लोर दो रूम एक हॉल माडुलर किचन पानी की फुल व्यवस्था शाकाहारी फैमिली या ऑफिस वर्क हेतु स्टार सिटी कालोनी महू रोड नीमच में - 7024679151
● बेचना है प्लॉट बालाजी एनक्लेव नीमच में 700 स्क्वेयर फीट साइज में - 9301171117
● किराए से देना है मकान 1BHK mig 29 इंदिरा नगर नीमच में किराया 6500 रु - 9424810851
● किराए से देना है दो रुम किचन लेट बाथ, कॉर्नर का, स्कीम नंबर 36 नीमच में - 9755748960
● बेचना है एल शेप का काउंटर 2 महीने पुराना मोरवन में - 9098484849
● आवश्यकता है दुकान पर काम करने के लिए युवक की समय सुबह 10:30 से शाम 8:30 नीमच में, वेतन 6000 अधिक योग्यता अनुसार - 9301611705
● मकान किराए से देना है 3BHK प्रगति नगर में गार्डन लोकेशन सर्व सुविधा युक्त शासकीय कर्मचारी व शुद्ध शाकाहारी परिवार को प्राथमिकता - 9407414892
● बेचना है नगरपालिका कालोनी, पुरानी तहसील के पीछे, नीमच स्थित 28 X 25 कुल 700 वर्गफीट पर निर्मित मकान नं. 4, जिसमे तीन कमरे, किचन, दो लेट बाथ व पानी की भरपूर सुविधा हेतु कुआं व नल है - 9826698286
● आवश्यकता है अनुभवी सेल्समैन की जो डिस्ट्रीब्यूशन व मार्केटिंग कार्य कर सके वेतन योग्यता अनुसार, वैभव एजेंसी चौरसिया प्रेस के पास नीमच में - 9826094849
• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
24/03/2023
पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही एक मात्र न्यूज पोर्टल है जो 1.81 लाख से ज्यादा डाउनलोड है यह हम नहीं कहते Google द्वारा Play Store पर प्रदर्शित है google Play Store पर जरूर चेक करें ।
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में एक लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
◆ पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या apnaneemuch@gmail.com पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा।
जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं
◆ अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।
◆ अपना नीमच के साथ विज्ञापन - केवल 0.001 पैसे प्रति व्यक्ति में आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 1.81 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। एक लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 11 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।
◆ उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।
◆ अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।
◆ शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।
◆ अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।
good morniiiiiiiiiing neemuch
24/03/2023
अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।
ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल
◆ राशिफल
मेष - आपके लिए आज का दिन लाभ देने वाला है। काफी समय से कुछ निजी और घरेलू मसले आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अभी तक आप अपनी आमदनी और कोष के स्रोत मजबूत करने में जुटे हुए थे। आज आपको धन के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त होगा।
वृषभ - आपकी चिंताओं के कुछ बहुमुखी आयाम हैं। एक ओर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं तो दूसरी तरफ जमीन जायदाद और अन्य लेनदेन के मसले भी पेंडिंग पड़े हैं। आज धन के मामले में आपको कहीं से भाग्य का साथ प्राप्त होगा और रुके पैसे मिलने की उम्मीद है।
मिथुन - इस वक्त आपको अपने घटे हुए कोष को लेकर चिंता हो रही है। अनाप-शनाप खर्च करने से आपकी देनदारी बढ़ सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अपने को दाता साबित करने के लिए उधार न दें। आपका पैसा फंस सकता है।
कर्क - आप काफी समय से अपने कामकाज या कारोबार को लेकर चिंतित हैं, तो इस वक्त आपको जो मौका मिल रहा है उसे न गंवाएं। किसी न किसी व्यवसाय या अनुबंध से जुड़े रहेंगे, तो भाग्य साथ देता रहेगा।
सिंह - आज भाग्य का आपको भरपूर साथ प्राप्त होगा। हो सकता है आज आप किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट कचहरी के चक्कर से निकलना चाहते हैं। अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें। कोई मौका आज आपको धन के मामले में मिल सकता है।
कन्या - यह अच्छी बात है कि किसी नेतृत्व के मामले में लोग आपको आगे करना चाहते हैं, लेकिन आप जहां तक हो सके वाद विवाद और बहसबाजी से दूर ही रहें। ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें तो आप फायदे में रहेंगे।
तुला - आज के दिन आपका व्यय भार बढ़ेगा। परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर घर में बहसबाजी हो सकती है। कुछ हद तक लोगों की भी आपको चिंता करनी होगी।
वृश्चिक - किसी मामले में अगर आप कुछ ज्यादा बोल जाते हैं तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिल जाता है। बेहतर होगा आप कम बोलें और कामकाज के सिस्टम को अपनी नजर में रखें। धन और दौलत के मामले में भाग्य का साथ आपको मिलेगा।
धनु - आप हमेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते हैं। आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपका बीच में कूद पड़ना सफल हो जाए। अपने खर्च के लिए स्वअर्जित धन का ही इस्तेमाल करें। आज आपको पैसों के मामले में कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है।
मकर - आज भाग्य आपका साथ देगा और धन के मामले में आपको आज अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। सभी प्रकार के पत्रों का जवाब दें। एक तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ लाभ के नए-नए ऑफर भी आपको मिल रहे हैं।
कुंभ - आज जब कभी भी किसी काम को समय पर करने में कटिबद्ध रहते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। लोगों के बीच आपकी छवि भी एक काम के आदमी की तरह है। भाग्य का साथ मिलने से आपको धन की प्राप्ति होगी और खुशियों का आगमन होगा।
मीन - काफी समय बाद आज आप राहत और प्रसन्नता अनुभव करेंगे। आपका बिगड़ा शरीर भी कुछ हद तक ठीक से चलता नजर आएगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति शांत और अपने काम में लगी हुई नजर आएगी। किसी मामले में आज आपके फैसले की दाद दी जाएगी।
◆ अंक ज्योतिष
1 आपके लिए दिन कुछ बेहतर रहने वाला, काम को पूरा करने में उत्साहित भी दिखाई देंगे। थोड़ा गुस्सा अधिक रहेगा। प्रेमी के साथ कुछ बहस हो सकती है। खुद को शांत रखें और जो काम जैसे हो रहे हैं, उन्हें होने दीजिए। व्यापार में लाभ मिल सकता है। महिला पक्ष आज के दिन पर थोड़ा हावी रह सकता है। माताजी का आशीर्वाद आज जरुर लें आपके रुके हुए काम भी निकल पड़ेंगे।
2 प्यार के मामले में आज का दिन आपके लिए कुछ अनुकूल कहा जा सकता है। किसी के साथ पाकर आप अच्छा अनुभव करेंगे। जरुरी है की अपने व्यवहार में थोड़ी अधिक शालिनता लाएं। क्योंकि उत्साहित होकर काम गड़बड़ा भी सकते हैं। नौकरी में सहकर्मियों की ओर से थोड़ी लापरवाही झेलनी पड़ सकती है।
3 काम में तेजी आएगी और परिश्रम के साथ आगे बढ़ेंगे, लेकिन इस समय आप कुछ अहंकारी भी हो सकते हैं, इसलिए अपने पर थोड़ा नियंत्रण रखें। दूसरों की बातों को समझें ओर काम करें, ऐसे में आपकी तारीफ ही होगी। प्यार में कुछ दूरी बढ़ सकती हैं। अगर आप साथी को मनाने का प्रयास करते हैं तो दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सभी को साथ लेकर चलना बेहतर होगा।
4 दूसरों के कारण आपका मुड कुछ अपसेट रहने वाला है। गुस्सा और कंफ्यूजन के चलते दिक्कत अधिक रहेगी। आपके लिए ज़रुरी है कि दूसरों के सुझाव को भी सुनें। आज के दिन जरूरी कामों को करना ही बेहतर होगा। प्रेमी के साथ सहयोग मिलेगा और एक दूसरे के साथ समय भी बिता सकते हैं।
5 बड़ों की सलाह लेने से आपको अपने कामों को बेहतर रुप से कर लेना बेहतर होगा। अपनी बातों को दूसरों पर थोपने से बचें अन्यथा आपको बाद में परेशानी हो सकती है। मित्रों के साथ कुछ मस्ती होगी। धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। गाय को रोटी खिलाएं, आपके स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।
6 आप उत्साहित दिखाई देंगे और कुछ अच्छे लोगों के साथ संपर्क भी बढ़ेगा। इस समय आपको अपने आर्ट से जुड़े कामों में तारीफ़ सुनने को मिल सकती है। किसी के साथ अचानक से बातचीत का मौका मिल सकता है। लव रिलेशन के लिए आज का दिन आपके पक्ष में रह सकता है।
7 आज का दिन मिले-जुले फल देने वाला होगा। किसी आवश्यक कागजात को ढूंढने में आपका दिन व्यर्थ हो सकता है। आप आज के दिन कुछ धन लाभ भी पा सकते हैं। महिला पक्ष की ओर से आपको सहयोग मिल सकता है। आज के दिन जो भी काम करें, उसे पूरे मन के साथ करते हैं तो निश्चित ही आपको सफलता भी प्राप्त होगी। बड़े बुजुर्गों की बातों को सुन लेना ही आपके लिए बेहतर होगा।
8 अपने मनमौजी रवैये के कारण थोड़ा दिक्कत उठानी पड़ सकती है। कारोबार में कुछ लाभ के मौके मिलेंगे। महिला पक्ष की ओर से कुछ लाभ भी मिलने के योग हैं। नौकरी में अधिकारियों की ओर से थोड़ा कठोरता बढ़ सकती है।
9 परिश्रम अधिक रहेगा और अपनी मेहनत से आप काम पूरे कर पाएंगे। कुछ लाभ के योग भी दिखाई दे रहे हैं। प्रेम संबंधों में आप अपना पक्ष मजबूत पाएंगे। माता-पिता की ओर से सहयोग प्राप्त होगा और आपके लिए उनका साथ अच्छे प्रभाव देने वाला होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि आज आप थोड़े गुस्से में दिखाई दे सकते है।
◆ टैरोकार्ड राशिफल
मेष - आज कोशिश करें कि व्यर्थ की भागदौड़ से बचें एवं मानसिक संतुलन बनाए रखें। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें तो फायदे में रहेंगे।
वृषभ - आर्थिक स्थिति में वृद्धि और रुके कार्यों में प्रगति होगी। स्वास्थ्य के मामले में यह समय अच्छा नहीं है। वाहन ध्यान से चलाएं और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचें।
मिथुन - आज आपको कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजों का सामना करना पड़ सकता है और आज आपके रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी परन्तु आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा और परिवार में खुशियां आएंगी।
कर्क - आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है। आज आप काफी आक्रामक रहेंगे, आपके इरादे बहुत स्पष्ट रहेंगे जिसकी वजह से आप कार्यस्थल और घर पर सभी काम सही तरीके से कर पाएंगे। किसी से सहयोग की उम्मीद बेकार हो जाएगी।
सिंह - आज का दिन शुभ है और आज आपकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी। मनोबल मजबूत रहेगा। रुका धन मिलेगा। समाज में सम्मान मिलेगा। व्यापार में नई योजनाओं के शुभारंभ की संभावना है। भाग्य आपका साथ देगा।
कन्या - आज आपके कार्य स्थान पर और अधिक प्रतिस्पर्द्धा रहेगी, पराक्रम से बिगड़े कार्य भी सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे। परिवार में मतभेद उभरेंगे। मगर आपको कोई खास असर नहीं पड़ता।
तुला - परिवार में हर्षोल्लास का वातावारण रहेगा। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को और अधिक रोचक बनाएं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और भाग्य का साथ प्राप्त होगा।
वृश्चिक - आप अपने क्रोध और जलन को नियंत्रित करने की जरूरत है, जल्दबाजी में काम करने से नुकसान की आशंका है। आज का समय संतान के लिए भी हितकारी नहीं है। किसी मामले में दोस्तों का सहयोग आपको मिलेगा।
धनु - वह कोई कार्य न करें जो आपको बोझ मालूम पड़े, अनावश्यक विवाद हो सकता है। आप अपने किसी नजदीकी सहयोगी के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं, ध्यान रखें। किसी पर बिना सोचे भरोसा न करें।
मकर - आप-अपने परिचितों के साथ लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा बाद में संबंधों में गिरावट आ सकती है, मकान वाहन पर खर्च के योग बन रहे हैं। भाग्य आपका साथ देगा।
कुंभ - नौकरी और व्यवसाय में लेन-देन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। कार्य स्थल में साथियों के सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे। आज आपके घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। काम आप का बढ़ा रहेगा।
मीन - शिक्षा प्रतियोगिता तथा संतान की ओर से संतोषजनक परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। परिवार में किसी के प्रति अकारण क्रोध आ सकता है। कोई मन ही मन आपकी बातों से चिढ़ सकता है।
शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव बाद दंगा मामले में आठ लोग हुए दोषमुक्त
23/03/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
नगर में बालाजी जन्मोत्सव के दौरान भव्य शोभायात्रा निकलने के दौरान हुए पथराव के मामले में दर्ज हुए प्रकरण में आठ लोगो को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। वही पथराव व सांप्रदायिक विवाद में गोपाल पुत्र मांगीलाल माली उम्र 50 वर्ष, रामकृष्ण पुत्र गोपाल माली उम्र 24 वर्ष, रवि पुत्र भागीरथ ग्वाला उम्र 24 वर्ष, अमित उर्फ चिन्टू पुत्र कोमलचन्द्र भटेवरा उम्र 29 वर्ष, विक्रम पुत्र रमेशचन्द्र सोनी उम्र 22 वर्ष, पियुष पुत्र राजेन्द्र सारड़ा उम्र 26 वर्ष, देवेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र कैलाश चौहान उम्र 28 वर्ष, देवीलाल पुत्र लक्ष्मण धाकड़ उम्र 40 वर्ष पर आगजनी मारपीट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। जो जावद न्यायालय में पिछले आठ वर्षो से विचाराधीन था। उक्त मामले में आठो व्यक्तियों को न्यायालय ने दोषमुक्त किया। दोषमुक्त होते ही सभी ने मिलकर न्यायालय में केस लड़ने वाले अभिभाषक विनोद पाटीदार को शाल श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। दोषमुक्त हुऐ लोगो ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में वकील साहब द्वारा हमारा पूरा सहयोग कर हमें दोषमुक्त करवाया है।
दरअसल, यह 8 साल पहले वर्ष 2015 में हुई पथराव की घटना बाद से नगर प्रदेशभर में सुर्खियों में आया था। 3 अप्रैल 2015 को नगर के खुर्रा चौक में हनुमानजी की शोभायात्रा निकलने के दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था इस घटना के बाद नगर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। तभी से नगर सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है हालांकि इस घटना के बाद से वर्ग विशेष के त्योहारों पर नगर अघोषित रूप से अपना कारोबार बंद रख लोग वर्ष 2015 की घटना व पुलिस कार्रवाई के प्रति मौन विरोध जताते हैं। जब से ही नगर में मनाए जाने वाले हर त्यौहार के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहता है।
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने 12 अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मिलने का चाहा समय नहीं मिला तो करेंगे विरोध प्रदर्शन
23/03/2023
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का शुक्रवार को नीमच आगमन हो रहा है जिसके मद्देनजर कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने नीमच की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। नीमच की समस्याओं को मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित करने की मांग की है। कांग्रेस नेता बाहेती ने नीमच जिला कलेक्टर के नाम नीमच एसडीएम ममता खेड़े को नीमच के जनहित के 12 मुद्दों पर मांगपत्र देकर कहा कि उन्हें सात सदस्यीय प्रतिनिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित किया जाए। बाहेती ने कहा कि हमनें विपक्ष के नाते सकारात्मक पहल की है। मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित नही करने पर मुख्यमंत्री के आगमन पर नीमच की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली की वजह से नीमच क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है। नीमच में बंगला बगीचा सहित किसानों के कई मुद्दे लंबित है जिसको लेकर लंबे समय से जनता परेशान है एवं विपक्ष भी समय समय पर समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ रहा है। सत्ता में बैठे नीमच के निर्वाचित नेताओं द्वारा झूठी घोषणाओं के नाम पर वाहवाही ली जा रही है लेकिन नीमच की समस्याऐं लगातार बढ़ रही है। इसी को लेकर नीमच मुख्यमंत्री के नीमच दौरे पर विपक्ष को क्षेत्र के विकास और समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सीएम का ध्यानाकर्षण कराना आवश्यक है। बाहेती इसके लिए जिला प्रशासन से समय निर्धारित करने की मांग की है अगर समय नहीं दिया जाता है, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम का ध्यानाकर्षण कराने में खासकर बंगला बगीचा, स्वास्थ्य,फसलों पर हुई ओलावृष्टि, किसानों से जुड़े मुद्दे एवं सड़को सहित शहर हित के मुद्दे शामिल हैं, जिनके निराकरण की लंबे समय से आमजन को उम्मीद है, लेकिन उन्हें शासन द्वारा वादों, आश्वासन और झूठी घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं मिला। मांगपत्र देने के दौरान भगत वर्मा एवं बलवंत पाटीदार आदि मौजूद थे।
- इन मुद्दों के समाधान की त्वरित आवयश्कता
कांग्रेस नेता बाहेती ने जिला प्रशासन को सौपें गये पत्र में बताया कि वर्तमान में सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 2125 रूपए हैं, जिसे किसानों के हित में बढाते हुए 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल किया जाए।
- नीमच जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसले खराब हो गई, ऐसे में किसानों को अविलंब मुआवजा दिया जाए। साथ ही फसल बीमा की विसंगतियों को दूर कराया जाए और किसानों को राहत दी जाए।
- नीमच शहर में बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदा लागू हुए 5 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन बंगला-बगीचा व्यवस्थापन में अनेक विसंगतियां होने के कारण अपेक्षा अनुरूप व्यवस्थापन नहीं हो रहा है। ऐसे में बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदे की विंसगतियों को दूर कर नियमों का सरलीकरण करें और लीज रेंट व प्रीमियम की दरों को संशोधित किया जाए।
-।शहर की योजना क्र. 34 व 36 में भूखंडों में जो वैध-अवैध की विसंगतियां है, उसे दूर कर नगरपालिका में वैध-अवैध के नाम से जो भ्रष्टाचार हो रहा है, उसे समाप्त किया जाए।
- शहर में एमओएस नियमों को लेकर अनेक विसंगतिया है, जिसके कारण छोटे-छोटे भूखंडधारी भी परेशान होते हैं। इस विसंगती को दूर कर छोटे भूखंडधारियों को राहत दी जाए।
- नीमच जिले के 16 शासकीय विभाग मंदसौर से संचालित हो रहे हैं उन्हें अविलंब नीमच में स्थानांतरित किया जाए।
- जिला चिकित्सालय में लंबे समय से रिक्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति की जाए। जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेंशन यूनिट स्थापित की जाए और ट्रामा सेंटर में तय मानकों के अनुरूप सुविधा और संसाधन मुहैया कराए जाए।
- नीमच शहर फुटबॉल के खेल को लेकर पूरे देश में विख्यात है, नीमच से कई ऐसे खिलाड़ी उभरे है, जिन्होंने अपनी कला के प्रदर्शन से नीमच के फुटबॉल खेल का पूरे देश में गौरव बढाया है। ऐसे में नीमच के फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल में और निखार आए, इसके लिए शहर में खेल मैदानों का विकास किया जाए एवं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने एनआईएस कोच नियुक्त किए जाए।
- बाहेती ने पत्र में कहा की भाटखेड़ा फंटे से डुंगलवादा फंटे तक सिटी फोरलेन सड़क लंबे समय से प्रस्तावित है, लेकिन सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग का उपयोग करने वाले हजारों लोग परेशान है, जिसका शीघ्र निराकरण किया जाए।
- नीमच से छोटीसादड़ी जाने के लिए शहर के मध्य से होकर भारी वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण शहरवासियों को परेशान होना पड़ता है। इस समस्या के निराकरण के लिए नीमच-छोटीसादड़ी मार्ग का बायपास मार्ग बनाया जाए।
- पंचायती राज निर्वाचन के 10 माह पश्चात भी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंचों को आज तक 2022-23 की विकास की निधि राशि जारी नहीं हुई है जिन्हें शीघ्र जारी कराया जाए।
उक्त मुददों सहित अन्य समस्याओं और मुद्दों को ध्यानाकर्षण करते हुए कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि ये समस्याएं कई बार उठा चुके हैं, लेकिन यहाँ के सत्ताधारी नेताओं को जनता से जुड़े इन मुद्दों और समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाया शहीद दिवस
23/03/2023
शहर के शहीद पार्क में शहीद दिवस पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें भाजपा अजा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। वहीं, देश की आजादी के लिए शहीद हो गए। इनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। वहीं, सामाजिक सद्भाव और आपसी प्रेम से रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, विशाल व्यास, जिला मंत्री लोकेश सलोना, गजेंद्र लाला कर्णिक, मोनू पंवार, अमन भंरग, करण नकवाल, मोंटू सलोना, सूरज कुंगर सहित समाजसेवी रोहित नरवले, चंदन बख्तरिया उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार जिला महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान ने माना।
शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर अपना नीमच का आव्हान, रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
23/03/2023
रक्त दान शिविर में एक सौ ग्यारह युनिट रक्तदान हुआ
23/03/2023
अपना कुकड़ेश्वर @ मनोज खाबिया
संस्था सजग द्वारा शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर अब तक का आठवां रक्तदान शिविर महावीर प्राथमिक शासकीय अस्पताल कुकड़ेश्वर में आयोजित किया गया जिसमें नगर के गंगाराम मालवीय जो सभी आयोजन में व ग्रीष्म काल में लोगों की जल सेवा कर अपनी सेवा देकर सराहनीय कार्य करते हैं उनके द्वारा शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु एवं सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त शिविर में डॉ गरिमा चौधरी भी अतिथि थी। उक्त शिविर में मानव सेवा के लिए रक्तदाताओं 111 यूनिट रक्त दान किया। इसी आयोजन में पक्षियों के पानी की व्यवस्था हेतु नगर के समाजसेवी स्व. कमलाशंकर जी सोनी की स्मृति पुत्र तेजकरण, संजय सोनी एवं अमन नामदेव के द्वारा सकोरों का सौजन्य भी सजग संस्था को दिया। रक्तदाताओं के अल्पाहार का अंकुश पाटीदार द्वारा दिया गया। रक्तदान कार्यक्रम की विडियो ग्राफी का सहयोग नितेश मालवीय ने किया। रेडक्रोस सोसाइटी नीमच के डॉ सत्येंद्र जैन द्वारा संस्था सजग को रक्तदान शिविर के लिए शुभकामनाएं दी व बोनमैरो डोनट करने के लिए लोगों को प्रेरित करें ऐसा आग्रह रक्तदाताओं एवं संस्था सजग से किया। अंत में संस्था सजग द्वारा शिविर में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
यूथ महापंचायत एवं यूवा नीति लांच कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण संपन्न
23/03/2023
प्रदेश शासन की बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी युवा नीति 2023 को लांच किये जाने की योजना को आज यथार्थ स्वरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में वर्चुअल रूप से संचालित कार्यक्रम के अवसर पर यूथ महापंचायत के अंतर्गत मध्य प्रदेश के युवाओं के युवा नीति का शुभारंभ किया। युवा नीति को लॉन्च करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए इसे नए अवसर खोलने वाली नीति बताया। उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उक्त टू वे प्रसारण के लिए प्रदेश के 11 विश्वविद्यालय एवं 9 महाविद्यालयों का चयन किया गया था जिसमें अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच का भी चयन किया गया था। उपरोक्त अवसर पर महाविद्यालय के सेमिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय स्तर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद, महाविद्यालय जन भागीदारी प्रबंधन अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीके जैन उपस्थित थे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीके जैन ने नीमच महाविद्यालय की ओर से समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम में नीमच अग्रणी महाविद्यालय के प्रत्यक्ष रुप से जुड़ने पर महाविद्यालय परिवार को बधाई दी एवं सेमिनार हाल में उपस्थित युवा विद्यार्थी समुदाय को इस बहुप्रतीक्षित युवा नीति 2023 के लांच अवसर पर युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देशक अवसर बताया। महाविद्यालय जन भागीदारी प्रबंधन अध्यक्ष विश्व देव शर्मा ने इस अवसर पर भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के राष्ट्र पर समर्पण को याद करते हुए देश के इन महान सपूतों से महाविद्यालय के युवा को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने भगत सिंह के जीवन से जुड़े विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से आज इन शहीदों के बलिदान दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात सेमिनार हाल में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, प्राध्यापक एवं युवा विद्यार्थियो ने मुख्यमंत्री के संपूर्ण कार्यक्रम को लाइव देखा तथा उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के वर्चुअल लांच कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम में लीड कॉलेज के समस्त प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी सहित जिले के अन्य महाविद्यालय शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि आभार नोडल अधिकारी डॉ जे सी आर्य द्वारा किया गया हैं।
सारे अफीम किसान संगठित होकर लड़ेंगे हित की लड़ाई - कॉमरेड ठाकुर
23/03/2023
नोशाद अली @ मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अफीम किसान संगठन के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता नीमच शहर के स्थानीय गांधी वाटिका नीमच पर उपस्थित हुए। जहा पर आज अफीम किसानों का सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन ने अफीम की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं और मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की और विस्तृत चर्चा के पश्चात केई निर्णय लिए गए हैं। जिनमें तय किया गया कि सभी अफीम किसान संगठन संयुक्त अफीम किसान मोर्चा के नाम से अब सरकार के समक्ष अथवा अन्य उचित मंच पर अपनी मांगों और समस्याओं को रखेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव संयोजक मंडल के सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने रखा तथा उपस्थित समस्त संगठनों के किसानों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। सम्मेलन की शुरुआत के पहले अमर शहीद कामरेड भगत सिंह, कामरेड सुखदेव, कामरेड राजगुरु, कॉमरेड हेमू कालानी, कामरेड हरकिशन सिंह, सुरजीत कॉमरेड अवतार सिंह पाश का स्मरण किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी नरसिंह दास बैरागी, भोपाल सिंह चौहान, मांगीलाल मेघवाल, प्रकाश कुमावत, संतोष अहीर, रामचंद्र डांगी सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी, मालवा अफीम किसान संगठन के अमृत राम पाटीदार, दिलीप पाटीदार, योगेंद्र जोशी, महेश व्यास, खूबचंद शर्मा, बंशीलाल पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष पिपलिया मंडी, मध्यप्रदेश अफीम किसान सभा के रामलाल पाटीदार, गुणवंत शर्मा, मोइनुद्दीन, कालूराम सहित सम्मेलन में एक सैकड़ा किसान साथी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश अफीम किसान यूनियन के बृजेश सिंह यादव ने टेलीफोन पर अपनी सहमति जताई। सम्मेलन में अफीम प्रोसेसिंग निजी हाथों में ना देने, डोडा चूरा खरीदने एवं झूठे केस में फंसाने, अफीम नीति बनाते वक्त किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति। 1997-98 किसानों में काटे गए अफीम किसानों के पट्टे पुनः देने, सीपीएस पद्धति से खेती करने पर पुनर्विचार एवं लिखित में खेती का निजीकरण न करने, ओलावृष्टि एवं बाली से अफीम की फसल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने संबंधी सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर अफीम किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सुश्री किरण पटवा को सौंपा गया। सम्मेलन में तय किया गया कि शीघ्र ही 1 माह के भीतर अफीम की खेती करने वाले किसानों का बड़ा जमावड़ा नीमच में ही किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील शर्मा, गोपाल टाइगर, भंवर सिंह गौड़, शंभू लाल पाटीदार, गोविंद पाटीदार, मुकेश भदोरिया, नितेश यादव, यश हिंगोनिया, साहिल शेख सहित कई साथि मौजूद थे। अफीम किसान सम्मेलन में अफीम किसानों की मांगों को वहां उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने भी अपना समर्थन दिया।
सीएम दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा इंतजामो लिया जायजा
23/03/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल 24 मार्च शुक्रवार को नीमच दौरा प्रस्तावित किया गया है जिसको लेकर नीमच दशहरा मैदान में सभा स्थल भी बनाया गया है। सभा स्थल की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है सुरक्षा के मद्देनजर यातायात विभाग द्वारा भी परिवर्तित मार्ग का रूट चार्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नीमच प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पूरी तरीके से अलर्ट है। वही आज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एडीएम नेहा मीना, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार मनोहर वर्मा तीनों थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा इंतजाम को भी यहां देखा गया। यही नहीं मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हेलीपैड से सभा स्थल तक मुख्यमंत्री को लाने व ले जाने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण मॉकड्रिल के माध्यम से किया गया ओर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ज्ञात हो कि मुख्य मंत्री द्वरा नीमच में गांधीसागर जल समूह जलप्रदाय योजना, मेडिकल कालेज का शिलान्यास, नई कृषि उपाज मंडी का लोकार्पण भी किया जा कर प्रदेश स्तरिय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेते हुवे हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी भी यहां आयोजित की जाएगी इसमें किसानों को विभागीय योजनाओं एवं उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारीया भी प्रदान की जाएगी।
रेप का आरोपी नीमच पुलिस आरक्षक गिरफ्तार
23/03/2023
नीमच में पदस्थ रहे पुलिस आरक्षक अनिरुद्ध राठौर ने आज इंदौर महिला थाने में सरेंडर कर दिया। हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद आरोपी पुलिस वाले ने सरेंडर कर दिया।
दरसल नीमच कैंट थाने में पदस्थ रहे आरक्षक अनिरुद्ध राठौर के खिलाफ इंदौर निवासी एक महिला ने बलात्कार सहित आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था ।
मामले में पीड़ित महिला ने विभिन्न स्तरों पर अपनी शिकायत प्रेषित की थी पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया था की उनकी पारिवारिक रिश्तेदारी के नाते सामान्य पहचान 2018 में अनिरुद्ध राठौर से हुई थी जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार परिचय और दोस्ती बढ़ाई, लगातार गुड मॉर्निंग गुड नाइट सहित पढ़ाई संबंधी विभिन्न चैट करते हुए अनिरुद्ध ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई, चुकी अनिरुद्ध, महिला के एक रिश्तेदार का दोस्त था इसलिए वह लगातार विश्वास करती रही फिर दोस्ती और झूठे मामलों में फंसा देने की धमकी देते हुए पीड़िता को वैष्णो देवी दर्शन के लिए ले गया जहां स्नान के दौरान आपत्तिजनक वीडियो बना लिए इन वीडियो के दम पर लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा इस दौरान इंदौर सरवटे बस स्टैंड के एक निजी होटल में पीड़िता के साथ बलात्कार किया । लंबे समय तक परेशान होने के बाद हिम्मत जुटाते हुए पीड़िता ने 19 अक्टूबर 2022 को इंदौर अर्बन महिला थाना में प्रकरण दर्ज कराया, बीते नवंबर 2022 में इंदौर हाईकोर्ट से भी आरोपी की जमानत खारिज हो चुकी थी साथ ही आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था ।
जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
23/03/2023
मुख्यमंत्री जी, म.प्र. शासन का जिला नीमच में दिनांक 24.03.2023 को दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध विषयों जैसे- पशुपालन, उद्यानिकी उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, मछली पालन, सहकारिता विभाग आदि किसानों को विभागीय योजनाओं एवं उन्नत कृषि तकनिकी की जानकारी देगे। अतः किसानों भाईयों से अपील है कि, दिनांक 24.03.2023 को जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन समय प्रातः 11 बजे दश्हरा मैदान नीमच में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेवें।
न्यायालय अपर आयुक्त के आदेश पर हटाया अतिक्रमण
23/03/2023
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
तहसील के ग्राम फुसरिया में आज दोपहर राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन के न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक में पारित आदेश के पालन में ग्राम फुसरिया स्थित सर्वे नंबर 1122/ 1/ 6 रकबा एक हेक्टेयर एवं 1403/2 रकबा 0.500 हेक्टेयर भूमि को शासकीय घोषित किए जाने एवं मौके पर से अनावेदक प्रभु लाल पिता देवीलाल धाकड़ निवासी ग्राम फुसरिया को बेदखल कर भूमि शासन के कब्जे में लेने का निर्णय पारित होने से आज ग्राम फुसरिया में राजस्व कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए। मौके पर से कब्जा हटा कर भूमि को शासन के कब्जे में ली गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार निर्वाण, कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत, राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
नशे के कारोबारियों पर बुलडोजर चलेंगे-सीएम चौहान
23/03/2023
नोशाद अली @ मप्र के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में गुरुवार को यूथ महापंचायत के मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाओं के साथ ही कहा कि तनाव, नशे, ड्रग्स के कारण बच्चे हताश होने लगते हैं। कई बार सुसाइड के मामले सामने आते ओर मेंटल हेल्थ ठीक रखने के लिए नशे के कारोबारियों को तबाह करने की जरूरत है। एक अप्रैल से शराब दुकानों के साथ खुले सारे अहाते बंद कर दिए जाएंगे, अगर सार्वजनिक स्थान पर नशा किया तो पुलिस से डंडे पड़वाऊंगा। नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी, आगे भी बुलडोजर चलेंगे।
कई घोषणाएं के साथ लांच हुई युवा नीति
23/03/2023
नोशाद अली @ मप्र में गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत के मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं भी कीं। हिंदी में मेडिकल सीट्स रिजर्व की जाएंगी। नीट में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए 5% आरक्षण देकर अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। एक साल में जितने चाहे नौकरी फॉर्म भरें, फीस एक बार ही लगेगी। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना भी लाएगी आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जी नीमच में 1798 करोड की जल प्रदाय, योजना का भूमिपूजन करेंगे, हर घर नल से मिलेगा जल
23/03/2023
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को जिला मुख्यालय नीमच के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 1798.05 करोड़ लागत की जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत गांधीसागर-2 समूह पेयजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर, शिलान्यास करेंगे। म.प्र.शासन की इस महत्वकांक्षी समूह जल प्रदाय योजना से नीमच जिले के 649 एवं मंदसौर जिले के 266 कुल 915 गावों और नगर परिषद नारायणगढ, जीरन, रतनगढ, सिंगोली, अठाना, सरवानिया महाराज एवं कुकडेश्वर नगर के एक लाख 70 हजार परिवारों को नल से जल उपलब्ध होगा। गांधी सागर जल समूह जल प्रदाय योजना से कुल 10.8 लाख की जनसंख्या लाभांवित होगी। इस जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन जल निगम व्दारा मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन लि.मि. भोपाल के माध्यम से करवाया जा रहा है। एजेंसी व्दारा योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का कार्य 28 माह की अवधि अर्थात 28 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जावेगा। जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त योजना के तहत 168.72 एमएलडी इंटकवेल का निर्माण रामपुरा तहसील के हाड़ाखेड़ी गांधीसागर जलाशय में किया जाएगा। ग्राम बस्सी कलां तहसील रामपुरा में 136 एमएलडी क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत कुल 243 पेयजल टंकियों का निर्माण भी विभिन्न ग्रामों में किया जावेगा और कुल 5400 किलो मीटर लंबी पेयजल पाईप।लाईन भी बिछाई जावेगी। इस योजना के पूर्ण होने पर प्रत्येक गांव में हर घर नल कनेक्शन व्दारा शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जावेगी। योजना का संचालन संधारण ग्राम स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता समितियो के माध्यम से ग्रामीणों व्दारा किया जावेगा।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तथा ग्राम डूंगलावदा चंगेरा में नवनिर्मित नवीन मण्डी परिसर का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के मुख्य आतिथ्य में नीमच में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री बृजेन्द्रसिह यादव, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिह चौहान एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कल नीमच में
23/03/2023
नीमच में होने वाले प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में 24 मार्च को 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया जायेगा। नीमच में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिह यादव सहित अन्य जन्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नीमच के कार्यक्रम से मुरैना, बैतूल, गुना, सतना जिले के एक-एक हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हुये और होने वाले हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से दिलवाये जायेंगे। रोजगार दिवस पर सर्वाधिक स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1 लाख 81 हजार 193 युवाओं को 1,62,380 लाख का लोन दिया जायेगा। उद्यम क्रांति योजना के तहत 13,514 युवाओं को 65,539 लाख रूपए का ऋण वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2921 हितग्राहियों को 292 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 10,107 को 27,170 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 18,993 को 5683 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत में 1277 को 1737 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 22 समूह को साढ़े 74 लाख और 703 समूह को 1325 लाख का क्रेडिट लिंकेज दिया जाएगा। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 1075 को 10553 लाख, संत रविदास स्व-रोजगार योजना में 436 को 1684 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 423 को 237 लाख, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना में 535 को 2018 लाख और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 558 युवाओं को 297 लाख रूपये से अधिक का ऋण दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीमच में नवीन मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण करेंगे
23/03/2023
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण करेंगे। कृषि उपज मंडी समिति नीमच के नवीन मंडी प्रांगण का क्षेत्रफल 37.79 हेक्टेयर है जो ग्राम दूंगलावदा चंगेरा में बायपास फोरलेन रोड़ पर स्थित है। नवीन मंडी प्रांगण के लिए नियमानुसार शासकीय एवं निजी भूमि का अधिगृहण किया गया है। मंडी समिति नीमच द्वारा मंडी निधि से इस प्रांगण में लगभग 43 करोड़ के विकास कार्य कराये जा चुके है। नीमच मण्डी सचिव सतीश पटेल ने बताया, कि नवीन मंडी प्रांगण के विकसित होने से कृषक भाईयों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं होगी तथा इससे नीमच जिले के अतिरिक्त मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, धार, खण्डवा, देवास, हरदा इत्यादि जिलों के कृषकों को अपनी कृषि उपज विक्रय करने में काफी आसानी होगी एवं शहर की भीड़-भाड़ से दूर सीधे बायपास से नवीन मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु अपनी कृषि उपज ले जा सकेगे। नवीन मंडी प्रांगण में राजस्थान राज्य के निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ, बैगू, बस्सी, बिजोलिया, कोटा, रावतभाटा, झालावाड़, रामगंज मंडी के कृषक भी अपनी कृषि उपज आसानी से लाकर बेच सकेगे। मंडी में कृषकों एवं व्यापारियों हेतु मूल आधारभूत सुविधाओं का विकास कराया गया है जो अंतिम चरण में है जिसमें सड़क, पानी, बिजली, निलामी शेड, केंटीन आदि का विकास कराया गया है। व्यापारियों के लिऐ गोदामों का भी निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। निकट भविष्य में मण्डी प्रांगण में लगभग 12 करोड़ के विकास कार्य भी कराये जावेंगे। जिसमे मुख्य रूप से शेड, आंतरिक रोड़, कार्यालय भवन, बैक भवन, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा इत्यादि के कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नीमच में 255.78 करोड के नवीन मेडीकल कॉलेज भवन का शिलान्यास
23/03/2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 24 मार्च को नीमच के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 255.78 करोड लागत से नीमच में बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय नीमच कनावटी में 9.745 हेक्टर भूमि पर बन रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कार्मिशियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के आवासीय भवन, बहुमंजलीय आवास, छात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी व्दारा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मेडीकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष की अवधि में पूरा किया जावेगा। इस मेडीकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटे उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कल नीमच में
23/03/2023
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 मार्च 2023 शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्धारा प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे नीमच हेलीपेड पहुंचेगे और नीमच मे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3.50 बजे नीमच से हेलीकाप्टर द्धारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।
सीएम के दौरे को लेकर यातायात विभाग ने जारी की गाइड लाईन
23/03/2023
महेंद्र उपाध्याय @ नीमच शहर में कल 24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के नीमच भ्रमण के दौरान कल शुक्रवार को मार्ग पर वाहन आवागमन हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंच मार्ग वीवीआइपी के आगमन पर हवाई पट्टी से हिंगोरिया फाटक, महु रोड़, बस स्टेण्ड, बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टाकिज चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, टाउन हॉल, दशहरा मैदान तक वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्ग विजय टाकिज से दशहरा मैदान की ओर चर्च के सामने तक, जाजु कन्या महाविद्यालय से पोस्ट ऑफिस चौराहा व गणेश मंदिर तक, जाजु बिल्डिंग से फिरोजशाह पेट्रोलपंप की ओर, गांधी भवन से टाऊन हॉल की और आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। शहर से बाहर जाने हेतु वाहन डाक बंग्ला होते हुए जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे। उक्त मार्ग परिवर्तन को लेकर यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि दिनांक 24.03.23 को वीवीआइपी का भ्रमण कार्यक्रम होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे तथा यातायात पुलिस को सहयोग करे।
वीर अमर शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की 92 वी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
23/03/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ स्वच्छता विकास अभियान संस्था, संकल्प पर्यावरण मित्र मंडल संस्था, सुभाष सेना, वरिष्ठ पेंशनर महासंघ के सदस्यों द्वारा गुरुवार को युवा क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की 92 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पारसी की बावड़ी स्थित शहीद पार्क में वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वच्छता विकास अभियान संस्था के संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता व संरक्षक नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी युवा शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव थापर एवं राजगुरु की आज 92 वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छता विकास अभियान संस्था संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था सुभाष सेना वरिष्ठ पेंशनर महासंघ के सदस्यों द्वारा विजय टॉकीज चौराहा के समीप स्थित शहीद पार्क पारसी की बावड़ी पर गुरुवार को प्रातः तिरंगा झंडा वंदन कर वीर क्रांतिकारी युवा अमर शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया गया।
प्रांतीय आव्हान पर आज से जिले के वकील तीन दिवसीय हड़ताल पर
23/03/2023
महेन्द्र उपाध्याय @ मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के निर्णय व आव्हान पर उसके समर्थन में नीमच जिले के वकील भी तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल 23 से 25 मार्च तक जिले के वकीलों द्वारा की जा रही है इस दौरान किसी भी न्यायालय में कोई भी काम नहीं किया जाएगा। जिला अभिभाषक संघ नीमच के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा 25 चिन्हित प्रकरणों के संबंध निराकरण का आदेश दिया है इससे आ रही परेशानी को लेकर हर स्तर पर अधिवक्ता संघ ने विरोध दर्ज किया। उक्त आदेश वापस लेने की मांग भी की गई परंतु कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई जिसको देखते हुए स्टेट बार काउंसिल द्वारा प्रदेश भर में 23 मार्च से 25 मार्च तक कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया है। इस दौरान नीमच में भी वकील कार्य से विरत रहेंगे। इसके बाद 26 मार्च को प्रांतीय आदेश पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पुजारी के साथ बैठा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, पुलिस व पटवारी ने दी समझाइश
23/03/2023
महेंद्र उपाध्याय @ जिले के जीरन नगर पंचायत में कांग्रेस नेता रामकरण सगवारिया व अन्य लोगो द्वारा अवैध रूप से सतीमाता महादेव मंदिर की जमीन पर शासकीय रिकॉर्ड में हेरफेर कर कब्जा करते हुवे अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने के आरोप में न्याय व दोषियों पर कार्रवाई लेकर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा व मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित प्रकाश चंद शर्मा सीएम के दौरे के 1 दिन पूर्व स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है जब भूख हड़ताल की सूचना प्रशासन को लगी तो प्रशासनिक अधिकारी के प्रतिनिधि पटवारी लोकेंद्र अहिर और पुलिस जवान भी मौके पर पहुंची और युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय कुमार व पंडित प्रकाश चंद शर्मा के अनशन को उठने की समझाइश भी दी गई परंतु वे नहीं माने वही बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा व पंडित प्रकाश चंद्र शर्मा की भूख हड़ताल सीएम के आगमन से पूर्व आज ही समाप्त करवा दि जाएगी। उक्त मामले में युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा व पंडित प्रकाश चंद शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण क्रमांक 41 बी-121/2022-23 शिकायतकर्ता विजय शर्मा विरुद्ध रामकरण सगवारिया एवं अन्य के प्रकरण में सर्वे क्रमांक 2203 शामिल 2210 में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर भूमाफिया रामकरण सगवारिया द्वारा अवैध रूप से सतीमाता महादेव मंदिर की जमीन पर शासकीय रिकॉर्ड में हेरफेर कर अवैध कब्जा करके अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेचे गए। इस प्रकरण की सुनवाई अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय नीमच व अनुविभागीय महोदय नीमच ने की, जिसमें प्रतिवेदित किया गया है कि रामकरण सगवारिया और अन्य ने कूटरचना कर दस्तावेजों में हेरफेर करके मन्दिर की जमीन को निजी स्वामित्व की दर्शा कर उस पर अवैध रूप से कालोनी काट दी गई।अवैध कालोनी काटने के मामले में नपा अधिनियम की धारा 339 ग एवं भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 172 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश प्रदान कर मन्दिर माफी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया जावे। विदित है कि पूर्व में भी नगरपंचायत अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस नेता रामकरण सगवारिया ने नगर पंचायत के भंगार सामग्री को षड्यंत्रपूर्वक कम दामों में बेचकर नपा को भारी नुकसान पहुंचाया था जिसकी जांच में नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया की भूमिका संदेही पाई गई थी। उक्त प्रकरण के संदर्भ में कई बार लिखित एवं मौखिक अनुरोध किया गया है जिन पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई जिसको लेकर कार्यवाही के अभाव मैं शिकायत कर्ता विजयशर्मा पिता गौरीशंकर शर्मा और सती महादेव मन्दिर पुजारी पं प्रकाशचन्द्र शर्मा दिनांक 23 मार्च 2023 गुरु वार से नीमच के फोर जीरो चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। मामले में विजय शर्मा व पुजारी प्रकाश चन्द्र शर्मा द्वरा मांग की गई कि शासन और मन्दिर माफी की जमीन को भूमाफिया रामकरण सगवारिया से मुक्त करवाने और भूमाफिया पर कार्यवाही के बाद ही यह भूख हड़ताल समाप्त की जाएगी।
यूथ पंचायत कार्यक्रम का नगर परिषद ने दिखाया लाइव प्रसारण
23/03/2023
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज यूथ पंचायत का आयोजन किया गया जिसका लाइव प्रसारण स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में दिखाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ पंचायत का आयोजन किया गया। यूथ पंचायत के कार्यक्रम का स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया की उपस्थिति में युवाओं को लाइव प्रसारण दिखाया गया। यूथ पंचायत कार्यक्रममें मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं विभिन्न रोजगार संबंधी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि जो युवा जोखिम लेकर आगे बढ़ता है उसकी जीत निश्चित होती है।लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रमोद जैन, पार्षद कमल शर्मा सहित राकेश जोशी, प्रशांत पालीवाल फारुख हुसैन, कंवर लाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।
वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह
23/03/2023
महेंद्र उपाध्याय @ वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव अंतर्गत नीमच शहर में विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह भागेश्वर मंदिर आश्रम से प्रारंभ हुवा जो सिंधी कालोनी हेमू कालानी चौक, कमल चौक, घण्टा घर, तिलक मार्ग, जाजु बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, जेन भवन होता हुवा पुनः भागेश्वर मंदिर पहुचा। जहा चल समारोह का समापन किया गया। समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि सिंधी समाज द्वरा समाज के गौरव वरुण देव भगवान श्री झूलेलाल के 1073 वे जन्मोत्सव चेट्रीचंड के अवसर पर आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव के अंतर्गत आज विशाल भागेश्वर मंदिर से चल समारोह निकाला गया है। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुवा पुनः भागेश्वर मंदिर पहुचा जहा चल समारोह के समापन किया गया। समारोह के पूर्व प्रातः झूलेलाल जी का अभिषेक, झूलेलाल बहराना समिति द्वारा जागरण एवं जागरण के पश्चात विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया था वही दोपहर झूलेलाल बालक मंडली द्वारा अखंड भोग साहब ओर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान यहां आयोजित किए गए। चल समारोह में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे व युवा व समाज के सभी संगठन शामिल थे।
महाआरती का आयोजन कर मनाया हिंदू नववर्ष
23/03/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
भारतीय हिंदू नववर्ष, चेत्र सुदी एकम्, गुडी पडवा एवं चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को सायंकाल के समय लक्ष्मीनाथ युवा भक्त मंडल के डॉ. प्रदीप गील, राजेश चांडक, विजय बंटी सोमानी, गौतम बाफना, हिरु गांग, हेमंत चौपडा, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र गांग, नवनीत बिकानेरिया, युगल डाढ, धर्मेश चोपड़ा द्वारा लक्ष्मीनाथ चौक स्थित अखिलकोटि ब्रम्हांड नायक श्री लक्ष्मीनारायण भगवान एवं अतिप्राचिन पाताल देवी माताजी की ढोल ढमाको की थाप पर विधिविधान मंत्रोच्चार से महाआरती सम्पन्न हुई बाद इसके गगणभेदी जयघोष से परिसर गुंज उठा। इस दौरान भगवान का आकर्षण श्रृंगार पुजारी कमलेश पाराशर, विजेश पाराशर और माताजी का श्रृंगार रवि सेन द्वारा किया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। महाआरती के प्रश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी प्रदेश राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सेन, वैश्य समाज तहसील अध्यक्ष नारायण काबरा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष दिलीप बांगड, नगर परिषद अध्यक्ष सोहनलाल माली, दिनेश राठी, शांतिलाल पौराणिक, विजय मुछाल, अनिल लोढा, श्याम अग्रवाल, राजीव ओझा, तनिष्क बांगड, मुकेश चौपडा, श्याम अग्रवाल, कृष्णा चांडक, सारिका सोमानी, मोना गुप्ता, नेहा बाफना, अनिता लोडा, राधिका चांडक आदि भक्तजन उपस्थित थे।
साढ़े 5 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, सीबीएन ने की कार्रवाई
23/03/2023
अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), सिंगोली के अधिकारियों ने 22.03.2023 को पिपलीखेड़ा चौराहा, रतनगढ़-सिंगोली रोड पर एक निजी बस को रोका और 5.600 किलोग्राम अफीम बरामद की।
नीमच से सिंगोली जाने वाली निजी बस में अफीम के साथ एक व्यक्ति यात्रा कर रहा था, इसकी पुख्ता सूचना मिलने के बाद सीबीएन सिंगोली के अधिकारियों की टीम गठित कर दिनांक 22.03.2023 को रवाना की गई। सीबीएन अधिकारियों द्वारा बस की सफल पहचान के बाद बस को पिपलीखेड़ा चौराहा, रतनगढ़-सिंगोली रोड पर रोक कर तलाशी ली गई, जिसके परिणाम स्वरूप बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 5.600 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
चैत्र नवरात्र में गरबा आयोजन कर मां की आराधना में जुड़े भक्त
23/03/2023
अपना जावद @ नोशाद अली
नगर के वार्ड क्र.2 बैंगनपुरा स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर समीप बीते कल बुधवार को श्री नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा विधि विधान मन्त्रोच्चार से घट स्थापना प्रारंभ कर रात्रि में अखंड ज्योत जलाकर नो दिवसीय गरबा आयोजन की शुरुआत की गई। वहीं पांडाल में देवी के दर्शन के लिए भक्तजनों ने पहुचकर दर्शन किया। श्री नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा गरबा आयोजन में विविध परिधानों में सज-धज कर महिलाओं व युवतियों ने पहुचकर गरबा नृत्य प्रारंभ किया बाद इसके मां दुर्गा के जयकारों व गरबा गीतों से वातावरण गुंज हो उठा। हालांकि नगर में शारदीय नवरात्रि में कई जगहों पर गरबा का आयोजन समितियों द्वारा किया जाता है परंतु चैत्र नवरात्रि में कसेरा बाजार व बैंगनपुरा समीप मोहल्ला में गरबा आयोजन किए जाते हैं। बतादें कि चैत्र नवरात्रि में गरबा का आयोजन पिछले 9 साल से जारी हैं। इस मौके पर कमल पांडे, मनीष जटिया, यश कुमावत, ललीत कुमावत, यश पांडे, प्रिंस जटिया, नवीन जटिया, रवि कुमावत, देव ग्वाला, चाहत सोनी, मुस्कान सोनी, ख्याईस सोनी, खुशी सोनी, सुनीता पांडे, शारदा जटिया, गायत्री गौड, लक्ष्मी जटिया, शानु कुंवर हाडा, रीया जटिया, शानु पांडे आदि महिला-बालिका, युवाजन मौजूद थे। उक्त जानकारी नारायण सोमानी द्वारा दी गई हैं।
शोक सूचना
23/03/2023
हमारी धर्ममाता सासू माँ तथा श्रीमती अरूणा भट्ट, श्रीमती अर्चना जोशी व चि. अनिल की माताजी श्रीमती सरिता भट्ट रूकमण देवी का देवलोक गमन दिनांक 21 मार्च 2023 को हो गया है। जिनका उठावना आज दिनांक 23 मार्च 2023 गुरूवार को सायं 4 बजे श्री परशुराम महादेव मन्दिर LIC चौराहा नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल - गोपालकृष्ण भट्ट डॉ. प्रोफेसर संजय जोशी तथा समस्त भट्ट परिवार
उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई। शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है
सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक