पटवारी परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी के इंदौर में सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़ा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने और एमपीएससी की 2000 पदों पर जल्द भर्ती निकालने समेत तमाम मांंगों को लेकर बड़ी संख्या में पटवारी अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च निकाला और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन छात्रों के साथ अन्याय कर रहा और पैसे लेकर उन्हें टॉपर बनाया जा रहा है कई छात्रों को ठीक से हिंदी भी लिखनी नहीं आती, ऐसे छात्रों को पटवारी भर्ती में टॉपर बनाया है।


रामचरण जी महाराज का मनाया जाएगा 304 वां प्राकट्य महोत्सव

19/02/2024 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
राम स्नेही सम्प्रदाय के आराध्य श्री रामचरण जी महाराज का 304 वां प्राकट्य महोत्सव 23 फरवरी को बड़े ही धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्राकट्य महोत्सव नगर के स्थानीय श्री रामद्वारा में सम्प्रदाय के विद्वान संत श्री मस्तराम जी के सानिध्य में पुरे उत्साह व आस्था के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 22 फरवरी को स्थानीय रामद्वारा में रात्रि 8 से 12 बजे तक भव्य जागरण होगा एवं 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे रामद्वारा से नगर में बेंड बाजे व सुंदर सुसज्जित पालकी में आराध्य रामचरण जी महाराज की सुंदर झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः रामद्वारा पहुचेगी। इस अवसर पर वाणी जी का पाठ, संत श्री मस्तराम जी के मुखारविंद से प्रवचन होगे तथाशाम 7 बजे महा आरती के बाद प्रसादी होगी।


प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों से उपज भाव

19/02/2024 whatsapp

प्रादेशिक मंडी भाव @ रोहित प्रजापति

● मंदसौर मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-7500-19210
• ऊंटी बॉक्स क्वालिटी-19000-22000
• ऊंटी लड्डू माल-17000-19210
• ऊंटी हल्का माल-7500-14400
• नया देशी लहसुन-4000-15000
• देशी लहसुन भाव-4000-16400
• एक्स्ट्रा क्वालिटी-14200-16400
• फ़ुल गोला माल-13820-14800
• लड्डू बोम मिक्स-13400-14000
• बड़ा लड्डू माल-10420-13400
• छोटा लड्डू माल-9052-10400
• हल्का माल-4680-9052
• अलसस-4350-5075
• असालिया-5671-6944
• इसबगोल-10600-16100
• कलौंजी-12000-16879
• गेहूँ-2600-3341
• देशी चना-3652-5569
• विशाल चना-4800-5600
• धनिया-4000-6100
• प्याज-551-1485
• पिली मक्का-2100-2300
• सफेद मक्का-2200-2700
• रायड़ा(सरसों)-4080-5400
• सोयाबीन-1400-4640
• मसूर-5000-5760
• मेथी-5200-5760
• मेथा-5800-6500
• उड़द-6500-8250

● पिपलिया मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-14500-19500
• नया देशी लहसुन-7000-14000
• देशी लहसुन भाव-10000-14500
• बॉक्स क्वालिटी-8000-16000
• फ़ुल गोला माल-13000-14500
• लड्डू माल-12000-13300
• मीडियम माल-7000-11500
• अलसी-4200-4875
• सोयाबीन-4000-4540
• मसूर-5000-5800
• रायड़ा(सरसों)-4000-4765
• गेंहूँ-2000-2750
• मेथी-5000-6000
• चना-4600-5350

● शामगढ मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-13500-19350
• नया देशी लहसुन-6000-15500
• देशी लहसुन भाव-
• बॉक्स क्वालिटी-14000-15500
• फ़ुल गोला माल-13500-14950
• लड्डू माल-11400-13412
• मीडियम माल-11000-11325
• अलसी-4350-5075
• असालिया-5671-6944
• इसबगोल-10600-13000
• कलौंजी-12000-16879
• गेहूँ-1000-3341
• चना-3652-5569
• धनिया-4000-6100
• प्याज-551-1485
• पिली मक्का-2000-2300
• सफेद मक्का-2300-2600
• मसूर-5460-5502
• रायड़ा(सरसों)-4001-5400
• सोयाबीन-1400-4640
• तारामीरा-4000-4500
• उड़द-5500-8500
• जौ-1800-1924
• मेथी-4500-5250
• तिल्ली-10000-12500

● उज्जैन मंडी भाव -
• गेहूँ-2000-2950
• लोकवान गेहूँ-2500-2950
• तेजस गेहूँ-1800-2600
• पूर्णा गेहूँ-2200-3000
• पोशक गेहूँ-1950-2600
• हर्षिता गेहूँ-3000-3100
• लहसुन-6000-17000
• प्याज-430-1497
• सोयाबीन-1891-4656
• देशी चना-4600-5420
• डॉलर चना-9000-13400
• पिली मक्का-1700-2300
• सफेद मक्का-2000-2600
• उड़द-5000-8600
• मूंग-5600-8000
• मेथी-5000-5550
• मसूर-5100-5800

● इंदौर मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-10000-20000
• नया देशी लहसुन-5000-16000
• देशी लहसुन भाव-
• बॉक्स क्वालिटी-15000-17100
• फ़ुल गोला-13000-15500
• बड़ा लड्डू माल-12000-12800
• छोटा लड्डू माल-11000-12600
• हल्का लड्डू माल-9000-11000
• मीडियम माल-8000-10000
• हल्का माल-5000-6500
• प्याज-204-2156
• प्याज सूपर-1800-2200
• प्याज मीडियम-1500-1800
• छोटा प्याज-1400-1600
• हल्का प्याज-1000-1300
• सोयाबीन-2500-4560
• रायड़ा(सरसों)-3880-4390
• गेहूँ-2400-2900
• मक्का-1800-2330
• मूंग-5000-8250
• तुअर-5000-8000
• चना-4100-6900
• डॉलर चना-4580-14980
• आलू-800-1600
• चिप्सोन आलू-1000-1600
• पुखराज आलू-1000-1500
• ज्योति आलू-1200-1600
• LR आलू-1000-1600
• ATL आलू-1000-1550

● रतलाम मंडी भाव -
• गेहूँ-2000-2675
• लोकवान गेहूँ-2000-3000
• पोशक गेहूँ-1900-2700
• तेजस गेहूँ-1850-2500
• पूर्णा गेहूँ-2500-2860
• हर्षिता गेहूँ-3000-3100
• प्याज-1000-2000
• सोयाबीन-3500-4530
• देशी चना-4500-5400
• डॉलर चना-10000-12700
• मसूर-5000-5650
• उड़द-3000-8000
• मेथी-5000-5630
• पिली मक्का-1600-2300
• सफेद मक्का-1900-2600

● जावरा मंडी भाव -
• अलसी-4700-5070
• उड़द-6001-7601
• गेहूँ-2162-3491
• चना-4500-5451
• प्याज-1231-1231
• पोस्ता-72500-85100
• मटर-1700-4980
• मेथी-3120-3860
• मसूर-4912-5730
• लहसुन-13000-20300
• रायड़ा(सरसों)-4001-4800
• सोयाबीन-1500-4623

● देवास मंडी भाव -
• गेहूँ-2050-3100
• चना-4501-7490
• धनिया-5380-6901
• मूंग-7001-7001
• मटर-4200-4200
• मसूर-4300-5821
• राई-3800-4500
• रायड़ा(सरसों)-3700-6201
• सोयाबीन-1340-4565

● गुना मंडी भाव -
• गेहूँ-2520-2900
• चना-4850-4950
• धनिया-4700-7640
• धान-1505-3050
• मक्का-2000-2265
• मसूर-5465-5635
• रायड़ा(सरसों)-4095-4850
• सोयाबीन-3850-4460

● सागर मंडी भाव -
• अलसी-4805-4805
• उड़द-5355-5505
• गेहूँ-2105-2485
• चना-5000-5695
• तुअर-7200-7745
• तिवड़ा-3550-4080
• बटरी-2505-7790
• मक्का-2130-2145
• मसूर-3810-6700
• रायड़ा(सरसों)-4050-4810
• सोयाबीन-4000-4480

● हरदा मंडी भाव -
• गेहूँ-1861-2800
• चना-3851-5100
• डॉलर चना-4000-4000
• तुअर-5700-8299
• मक्का-2050-2085
• मूंग-2801-9050
• मटर-3000-3000
• (सरसों)-2001-5601
• सोयाबीन-1750-4445
• उड़द-6500-8300


पासपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ भारत का पासपोर्ट 2024 में बीते साल के मुकाबले एक स्थान नीचे पहुच गया वही पिछले साल हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत जहां 84वें स्थान पर था जो इस साल 85 वें स्थान पर आ गया क्योंकि पिछले साल जहां भारत के पासपोर्टधारी 60 देशों में वीजा निशुल्क यात्रा कर सकते थे वहीं इस साल वीजा निशुल्क देशों की संख्या बढ़कर 62 हो गई।


आयुष्‍मान कार्ड वितरण में नीमच जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल, जिले में 520927 हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए

19/02/2024 whatsapp

कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के अथक प्रयासों से आयुष्‍मान निरामय भारत योजना के तहत निर्धारित लक्ष्‍य 5 लाख 41 हजार 110 आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लक्ष्‍य विरूद्ध नीमच जिले में 5 लाख 20 हजार 227 हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए है। जो निर्धारित लक्ष्‍य का 96.27 प्रतिशत है। इस तरह नीमच जिला आयुष्‍मान कार्ड बनाने के मामले में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है। कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जिले को हांसिल इस उपलब्धि का श्रेय पंचयत सचिव, रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम एवं ग्राम स्‍तरीय अमले तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को दिया है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया कि कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयुष्‍मान कार्ड बनाने हेतु प्रति शनिवार, रविवार को प्रति सप्‍ताह चलाये गये विशेष अभियान के तहत ग्राम स्‍तरीय अमले व्‍दारा घर-घर जाकर आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए है। परिणाम स्‍वरूप नीमच जिला आयुष्‍मान कार्ड बनाने में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो पाया है। टॉप 5 जिलों में क्रमश: इंदौर, ग्‍वालियर, उज्‍जैन, मंदसौर जैसे बडे जिलों के साथ ही नीमच जिला भी 96 प्रतिशत से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर, टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है। यह अपने आप में एक बडी उपलब्धि है।


शासकीय सेवकों को IFMIS पर ई-दक्ष प्रशिक्षण 22 को

19/02/2024 whatsapp

आगामी तीन माह में सेवानिवृत्‍त हो रहे शासकीय सेवकों को IFMIS अन्‍तर्गत प्रशिक्षण 22 फरवरी 24 को दोपहर 12 बजे से ई-दक्ष केन्‍द्र पर आयोजित किया गया है। उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कार्यालय में अगले 3 माह में सेवानिवृत्‍त होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई

19/02/2024 whatsapp

ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आंगनवाडी केन्‍द्र के भवन निर्माण कार्य तत्‍काल पूर्ण करवाये। शेष रहे पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड भी अविलम्‍ब बनवाएं। स्‍वामित्‍व योजना के तहत शेष कार्यवाही पूर्ण कर, पात्र आवासहीनों को भू-अधिकार अभिलेख वितरित करवाये। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को दिए। ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने नीमच क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने मुण्‍डला पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के चारों गॉवों में आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि चिहिंत कर, ग्राम पचांयत से भवन निर्माण के प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा ट्रासंफार्मर की क्षमता बढाने की मांग पर विद्युत लोड का आंकलन कर, कार्यवाही करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने सोनियाना के सरपंच सचिव को अधूरे पडे आंगनवाडी केन्‍द्र भवनों को तत्‍काल पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सोनियाना में आंगनवाडी केन्‍द्र के सभी बच्‍चों के आधार कार्ड बनाने के निर्देश भी आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिए। कलेक्‍टर ने सिरखेडा के ग्रामीणों की मांग पर ठिकरिया डेम के डूब क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन पर खेल मैदान का प्रस्‍ताव तैयार कर, भेजने के निर्देश भी सचिव को दिए। उन्‍होने शांतिधाम पर जल संसाधन विभाग द्वारा डाले गये मटेरियल को हटाने ओर समतलीकरण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने पीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिलने, किसानों के ई-केवायसी, आंगनवाडी में बच्‍चों को भोजन वितरण, आयुष्‍मान कार्ड वितरण, टी.बी. रोगियों को फुड बास्‍ककेट वितरण, वृद्धावस्‍था एवं दिव्‍यांग पेंशन,पेयजल, राशन दुकान से राशन वितरण, जीर्णशीर्ण भवनों के संबंध में जानकारी भी प्राप्‍त की।


अंधे मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, क्लीनर हुआ गंभीर घायल


19/02/2024 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
थानांतर्गत ग्राम ताल के पास अंधे मोड़ पर सोमवार शाम सोया प्रोडक्ट्स भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक चालक सहित क्लीनर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद क्लीनर को गहन चिकित्सा के लिए नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और क्लीनर नीमच से मुर्गी दाने हेतु उपयोग होने वाला हाई प्रोटीन सोया प्रोडक्ट्स भरकर लखनऊ की ओर जा रहे थे तब ही ट्रक शाम करीब 5 बजे ग्राम ताल स्थित अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटना में झांसी जिला निवासी चालक अमर सिंह को हल्की चोटे लगी है जबकि क्लीनर उधम सिंह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची सिंगोली पुलिस ने उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर राहुल यादव ने उसे गहन चिकित्सा के लिए नीमच रेफर किया। डॉक्टर राहुल यादव ने बताया घायल के दाहिने पैर की चारों उंगलियां कट गई है। जबकि बाएं हाथ में पंजे के पास की नसे कटने और अधिक खून के बहने से उसे रेफर किया गया है। बता दें कि ग्राम ताल के पास मोड़ पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। सपाट और सीधे मार्ग पर अचानक सामने आने वाले मोड़ पर दुर्घटनाओं को रोकने के सभी प्रयास नाकाम हो रहे है। नीमच जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी लोक निर्माण विभाग दुर्घटनाएं रोकने के लिए स्थाई समाधान नहीं कर पाया है।


जिम्मेदारों की लापरवाही से यात्री प्रतीक्षालय बना वाहन स्‍टैंड, बेतरतीब से यात्री परेशान


19/02/2024 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में पार्किग व्यवस्था ध्वस्त ही नजर आती, हालात इतने बदतर हैं कि जिसकी जहां मर्जी हो वहां वाहन खड़ा कर दिए जाते, व्यस्त बाजारों की सड़कों पर वाहनों की धमाचौकड़ी सभी को नजर आती जिससे बदहाल अव्यवस्था से लोगों का आवागमन दुश्वार भी है उसी प्रकार नगर के मुख्य बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय लापरवाही की भेंट चढ़कर प्रतिदिन यहां से आने- जाने वाले कई यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया वहीं भारी अव्यवस्था फैली हुई होकर प्रतीक्षालय परिसर में दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग इनदीनो यात्रियों के साथ प्रतीक्षालय से होकर निकलने वाले नागरिकों को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। दोपहिया वाहन चालकों की मनमानी से यात्रियों को राहत की उम्मीद नजर नहीं आती जिसके चलते यात्री प्रतीक्षालय अघोषित रुप से दोपहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए न तो प्रशासन को कोई ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों को, नागरिकों का कहना है कि लोगों द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में दुपहिया वाहनों को लाकर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए जाते जिस कारणवश अव्यस्थित रूप से खड़े होने वाले दोपहिया वाहन से खासकर लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है क्योंकि सार्वजनिक स्थल होने पर भी धूम्रपान बड़ी संख्या में किया जाता है। कुलमिलाकर अब यात्री प्रतीक्षालय वाहन स्‍टैंड बन गया जहा यात्री प्रतीक्षालय में यात्री नहीं बल्कि खड़े वाहन अपने स्‍वामी के आने का इंतजार करते रहते हैं जिम्मेदारो की लापरवाही से यात्री प्रतीक्षालय वाहन स्‍टैंड में तब्दील होता नजर भी आ रहा इसके बावजूद प्रशासन ओर नगर परिषद कोई कदम नहीं उठा रहा है।


विद्यार्थी परिषद ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

19/02/2024 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में छत्रपति शिवाजी सभागृह में 7 फिट की रंगोली बनाई। रंगोली के साथ ही संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभाविप जिला संघठन मंत्री अंकित गुप्ता, प्रांत कार्यकारणी सदस्य स्नेह सारडा, भाग संयोजक अनिकेत झंवर, नगर मंत्री शुभम ग्वाला, नगर सह मंत्री किशन ग्वाला, आदित्य पोरवाल सहित बड़ी संख्या में अभाविप के सदस्य उपस्थित थे।


पटवारी पद के लिए चयनित अभ्‍यर्थियों की नीमच में काउंसलिंग 24 को

19/02/2024 whatsapp

म.प्र.कर्मचारी चयन मण्‍डल व्‍दारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम मण्‍डल की वेब साईड https://esb.mp.gov.in पर उपलब्‍ध है। इस परीक्षा के संबंध में नीमच जिले के लिए चयनित सभी 64 अभ्‍यर्थियों की काउंसलिंग कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना के निर्देशन में शासकीय स्‍वामी विवेकानन्‍द स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर 24 फरवरी 24 को आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग संबंधी विस्‍तृत दिशा निर्देश एमपी ऑनलाईन के पोर्टल https://prc.mponline.go.in पर उपलब्‍ध है। इस लिंक पर जाकर अभ्‍यर्थी अपना प्रोफाईल क्रिएट कर अपने दस्‍तावेज अपलोड कर सकते है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी 64 अभ्‍यर्थियों का व्‍हाट्सअप ग्रुप बनाकर, उन्‍हें सूचना दी गई है। साथ ही ई-मेल, मोबाईल कॉल एवं सूचना पत्र के माध्‍यम से भी सभी अभ्‍यर्थियों को काउंसलिंग के संबंध में सूचित किया गया है। यह जानकारी देते हुए भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी सुश्री प्रीति संघवी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता का प्रमाण पत्र एवं अन्‍य दस्‍तावेजों के सत्‍यापन के लिए कलेक्‍टर एवं एडीएम के निर्देशन में पृथक-पृथक समितियां गठित की गई है। संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी ने नीमच जिले के लिए चयनित पटवारी पद के अभ्‍यर्थियों को अपने मूल दस्‍तावेज एवं उनकी दो स्‍वप्रमाणित प्रतियों के साथ 24 फरवरी 24 को शासकीय स्‍वामी विवेकानन्‍द स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर आयोजित काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए सूचित किया है। यदि अभ्‍यर्थी निर्धारित तिथि‍ को उपस्थित ना होकर, काउंसलिंग में शामिल नहीं होता है, तो उक्‍त पद को रिक्‍त माना जाकर, अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी जिले के लिए निरस्‍त मानी जावेगी। उन्‍होने सभी चयनित पटवारी अभ्‍यर्थियों से अपने सभी दस्‍तावेजों के साथ शासकीय स्‍वामी विवेकानन्‍द स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने का आगृह किया है।


नीमच कृषि उपज मंडी आज उपज आवक

19/02/2024 whatsapp

प्रमुख आवक बोरीयों में
गेहूं - 2218
मक्का - 335
जौ - 68
उडद - 150
चना - 415
मसूर - 375
सोयाबीन - 3003
रायडा - 2509
मूंगफली - 275
अलसी - 199
तिल्ली - 6
पोस्ता - 102
मैथी - 139
धनिया - 273
अजवाइन - 40
इसबगोल - 57
कलौंजी - 62
लहसुन - 8600
प्याज - 412
अश्वगंधा - 732
तुलसी बीज - 12
चिया बीज - 227
कायार्लय कृषि उपज मंडी समिति नीमच द्वारा दी गई जानकारी अनुसार


बेशकीमती फसल पर मन्डराये रोग से चिंतित किसान

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ नीमच जिले में काला सोना कही जाने वाली बेशकीमती अफीम की फसल इस समय अपने पूरे शबाब आने लगी है तो उस पर अब काली मस्सी का साया भी मंडराने के कारण किसान अफीम को लेकर चिंतित है हालांकि फसल को इस रोग से बचाने के लिए किसानों ने दवा का छिड़काव भी किया गया परंतु फिर भी मौसम की प्रतिकूलता के चलते खराब होने की बात सामने आई हैं दरअसल, नीमच जिले में अफीम फसल पर काली मस्सी का प्रकोप आने से सुरक्षित रखने के लिए इस पर कीसानों ने कीटनाशक का छिड़काव किया लेकिन अब अफीम किसानों के मुताबिक पहले शीतलहर व ठंड के कारण फसलों में नुकसान के साथ उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम काली मस्सी कर रही, वर्तमान में हमने अफीम फसल में फूल व डोडे आने के साथ ही उसमे अब काली मस्सी का प्रकोप देखा जा रहा जिसको लेकर स्प्रे किया फिर भी इसमें काली मस्सी प्रकोप से पोधों में पिलास पन आने लगा ओर जिससे अफीम डोडो के चिराई के बाद उसमे मात्रा कम आने की शिकायतें बताई जा रही हैं ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ-सा एफ छलक रही है कि इस बार क्या होगा! वही सुरक्षा को लेकर अफीम के खेत के चारों ओर तार की जाली एवं अफीम के पोधे के ऊपर भी नेट की जाली लगाई गई ताकि पशु डोडो पर हमला ना कर सके इसी के साथ इसकी सुरक्षा में परिवार का एक सदस्य दिन-रात लगा रहता है। अफीम डोडो पर लुहाई- चिराई का कार्य बीते दिनों से प्रारंभ हो चूका हैं।


आज का बाजार

19/02/2024 whatsapp

नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 63500
चांदी 71800

subject to trade own risk


पुलिस प्रशासन ने पहुचकर समझाईश के साथ सुधारी जा रही व्यवस्थाएं

19/02/2024 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
नगर के बस स्टैंड पर हो रहे अव्यवस्थित अतिक्रमण मेन रोड पर खड़े वाहनों सब्जी विक्रेता हाथ ठेला वाले को नगर प्रशासन ने समझाईश देकर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को बिठाया एवं फ्रुट विक्रेताओं को बस स्टैंड से मेन रोड पीछे वाली लाइन में खड़ा किया एवं बस स्टैंड पर समुचित अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर प्रशासन प्रातः से लग रहा। ज्ञात हो उक्त संबंध में विगत दिनों अपना नीमच ने समाचार प्रकाशित की गई थी जिस को लेकर आज नीमच जिला कलेक्टर, मनासा एसडीएम के आदेशानुसार नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व थाना प्रभारी जयदीप राठौर अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर प्रातः से लगे हुए हैं और आपसी समझाइश व सामंजस्य बिठाकर बस स्टैंड पर हों रहें अतिक्रमण को हटा के लिए समझाईश देते रहे इसी प्रकार सब्जी विक्रेताओं ने भी बिना किसी शर्त के सब्जी मंडी में बैठकर सब्जी विक्रय का काम चालु किया एवं हाथ ठेला वालों ने भी बस स्टैंड से अलग हटकर अपने थैले लगा लिये है। इसी प्रकार अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को भी हटाया गया हैं। नगर प्रशासन इसी प्रकार नगर के मुख्य मार्ग आम मेन रोड एवं चौराहा से भी हो रही असुविधा और वाहनों एवं अतिक्रमण को हटाकर नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में हमेशा तत्परता दिखाएं दे ऐसी मुहीम हमेशा जारी रहे ऐसी मांग नगर के नागरिकों द्वारा की गई हैं। खेर नगर प्रशासन पूरी मुस्तेदी से आम सामंजन से बिना किसी विवाद के बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाने में सफल हुए अब बस स्टैंड अच्छा दिखने लगा एवं राहगीरों को आवागमन में सुविधा हो रही है साथ ही अब होने वाली घटना दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। नगद प्रशासन के इस प्रयास की नगर में सर्वत्र चर्चा व प्रशंसा हो रही है।


मौसम परिवर्तन के चलते सर्दी- खांसी वायरल बुखार की शिकायतें

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ सर्दी के बाद अब मौसम में आए परिवर्तन से इसका असर आमजन की सेहत पर नजर आ रहा हैं पिछले दिनों से मौसम परिवर्तित कारणवश आमजन की सेहत पर काफी असरदार साबित होता दिखाई दे रहा है जिससे सर्दी- खांसी व वायरल बुखार की शिकायतें होने लगी वह इसका उपचार के लिए मरीज परिजनों के साथ जिला अस्पताल ओर निजी क्लीनिको में पहुचकर अपना इलाज करा रहे हैं इधर, डाक्टरों ने किसी भी स्थिति में जांच कराने व बीमार होने पर नजर अंदाज नहीं करने की हिदायत दी हैं। उल्लेखनीय है की बदलते मौसम में तापमान में उतार- चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ ऐसे में बुजुर्ग, बच्चों, गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को सतर्कता रखना आवश्यक माना जा रहा हैं।


जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने तीन दिन उपवास बाद देह त्यागी

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ जैन समाज के लिए रविवार का दिन बेहद कष्टदायक रहा क्योंकि जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि ले ली। उल्लेखनीय है कि तीन दिन के उपवास के बाद वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ तीर्थ स्थल पर समाधि ले ली। उन्होंने तीन दिन पहले समाधि मरण की प्रक्रिया की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने अन्न-जल का त्याग कर दिया था। शनिवार 17 फरवरी की देर रात 2.35 बजे दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया। आचार्य के शरीर त्यागने की सूचना मिलने के बाद से देश भर से उनके शिष्यों का डोंगरगढ़ में जुटना जारी है अब तक लगभग 400 ब्रह्मचारी भैया और 350 दीदी पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंच गए वही मुनि संभव सागर महाराज, समता सागर, महासागर महाराज, पूज्य सागर जी, निरामय सागर डोंगरगढ़ यहां पहुंच चुके हैं।


नीमच कृषि उपज मंडी भाव

19/02/2024 whatsapp

अपना नीमच - कृषि उपज मंडी भाव 2023 एवं गणतंत्र दिवस विशेषांक यहां क्लिक कर डाउनलोड करें
● गेहूं
नया माल - 2600-2700 ₹ बिका
ऊपर में बढ़िया लोकवान माल - 3031 ₹ बिका
बढिया माल - 2725-2850 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 2725-2900 ₹
एवरेज माल - 2650-2750 ₹
चलनसार माल - 2625-2650 ₹
मील क्वालिटी - 2525-2550 ₹
मील क्वालिटी एवरेज - 2475-2500 ₹
बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी - 2950-3050 ₹
एवरेज माल - 2750-2850 ₹
मालवराज क्वालिटी - 2525-2575 ₹

● मक्का
ऊपर में सफेद मक्का बढ़िया माल - 2300 ₹ बिका
नई सफेद मक्का बढ़िया माल - 2250-2300 ₹
ऊपर में पीली मक्का बढ़िया माल - 2335 ₹ बिका
बढ़िया माल - 2275-2325 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 2250-2275 ₹
एवरेज माल -2200-2250 ₹
चलनसार माल - 2150-2200 ₹

● जौ
ऊपर में बढ़िया माल - 2060 ₹ बिका
बढ़िया माल - 1975-2025 ₹
एवरेज माल - 1950-1975 ₹
चलनसार माल - 1900-1925 ₹

● ज्वार
ऊपर में बढ़िया माल - 2450 ₹ बिका
बढ़िया माल - 2400-2450 ₹
एवरेज माल - 2200-2350 ₹
चलनसार माल - 1900- 2250 ₹

● कलौंजी
ऊपर में बढ़िया माल - 18000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 17400-18000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16500-16900 ₹
एवरेज माल - 16000-16400 ₹
चलनसार माल - 15000-16000 ₹
छर्रा माल - 9000-14000 ₹

● ईसबगोल
ऊपर में बढ़िया माल - 16600 ₹ बिका
बढ़िया माल - 16200-16600 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16000-16200 ₹
एवरेज माल - 15000-16000 ₹
चलनसार माल - 14000-15000 ₹
छर्रा माल - 9000-13000 ₹

● मैथी
ऊपर में बढ़िया माल - 6661 ₹ बिका
मैथा बढ़िया माल - 6500-6800 ₹
बढ़िया बारिक माल - 6200-6400 ₹
एवरेज माल - 5500-5900 ₹
चलनसार माल - 4300-5500 ₹
नया माल - 5100-5600 ₹

● असगंध
ऊपर में बढ़िया माल - 38500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 33500-38500 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 19500-24500 ₹
एवरेज माल - 13500-18500 ₹
चलनसार माल - 14500-16500 ₹
छर्रा माल - 9700-13500 ₹

● मसुर
ऊपर में बढ़िया बारीक माल - 5800 ₹ बिका
ऊपर में बढ़िया मोटा माल - 5400 ₹ बिका
बारीक बढ़िया माल - 5700-5800 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 5300-5400 ₹
एवरेज माल - 5000-5200 ₹
चलनसार माल - 4800-4900 ₹

● चना
ऊपर में विशाल बढ़िया माल - 5800 ₹ बिका
ऊपर में कांटा बढ़िया माल - 5780 ₹ बिका
ऊपर में नया माल - 5200-5800 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5700-5780 ₹
एवरेज माल - 5500-5650 ₹
चलनसार माल - 5200-5400 ₹
डंकी माल - 4800-5200 ₹

● डालर चना
ऊपर में बढ़िया माल - 13000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 12000-13000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 11500-12000 ₹
एवरेज माल - 10500-11000 ₹
चलनसार माल - 9000-9500 ₹

● उड़द
ऊपर में बढ़िया माल - 8800 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 8900-9000 ₹
बढ़िया माल - 8600-8800 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 7000-7300 ₹
एवरेज माल - 5700-6200 ₹
चलनसार माल - 4900-5200 ₹

● तिल्ली
ऊपर में बढ़िया माल - 15100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14000-15200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 13500-14000 ₹
एवरेज माल - 9000-13000 ₹

● धनिया
ऊपर में बढ़िया माल - 7600 ₹ बिका
स्कूटर क़्वालिटी - 6900-7100 ₹
बेस्ट ईगल माल - 6800-6900 ₹
ईगल माल - 6600-6800 ₹
व्हाइट बदामी माल - 6400-6600 ₹
बदामी माल - 6200-6400 ₹
एवरेज माल - 5500-6200 ₹
नया माल - 4400-7600 ₹

● प्याज
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल - 2000 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 1800-2000 ₹
नया एवरेज बेस्ट माल - 1500-1800 ₹
नया एवरेज माल - 1200-1500 ₹
नया चलनसार माल - 1000-1200 ₹

● सोयाबीन
ऊपर में बढ़िया माल - 4591 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 4200-4600 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4000-4200 ₹
एवरेज माल - 3800-3900 ₹
चलनसार माल - 3100-3700 ₹

● देशी लहसन
ऊपर में बढ़िया माल - 16000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 12000-16000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 10500-11500 ₹
लड्डू माल - 9000-10000 ₹
एवरेज बेस्ट लड्डू माल - 7000-9000 ₹
चलनसार माल - 5000-6000 ₹
छर्रा माल - 3000-4000 ₹

● नया लहसुन
ऊपर में बढ़िया माल - 22000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 15000-21800 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 13500-14500 ₹
एवरेज माल - 10500-12000 ₹
चलनसार माल - 9500-10500 ₹
डंकी माल - 8000-9000 ₹

● मूंगफली
ऊपर में बढ़िया माल - 6100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5900-6100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 5800-5900 ₹
एवरेज माल - 5500-5700 ₹
चलनसार माल - 4300-5500 ₹

● नई मूंगफली
ऊपर में बढ़िया माल - 6000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5900-6000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 5800-5900 ₹
एवरेज माल - 5400-5700 ₹
चलनसार माल - 4300-5300 ₹

● पोस्ता
ऊपर में बढ़िया टिनोपाल - 102000-114000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 99000-102000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 97000-99000 ₹
एवरेज माल - 94000-96000 ₹
बढ़िया गुलाब माल - 92000-95000 ₹
एवरेज बेस्ट गुलाब माल - 89000-91000 ₹
एवरेज गुलाब माल - 85000-88000 ₹
चलनसार माल - 80000-84000 ₹

● रायड़ा
नया बढ़िया माल - 4961 ₹ बिका
बढ़िया माल - 4750-4950 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4450-4550 ₹
एवरेज माल - 4250-4350 ₹
चलनसार माल - 3550-4050 ₹

● अजवाईन
ऊपर में ऊनालु बढ़िया मोटामाल - 16500 ₹ बिका
देशी बढ़िया माल - 16000-16500 ₹
देशी एवरेज माल - 14000-15500 ₹
चलनसार माल - 12000-14000 ₹

ऊनालु
बढ़िया माल - 16000-16500 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 15000-16000 ₹
एवरे माल - 13000-14500 ₹
चलनसार माल - 12000-13500 ₹

● तूलसी बीज
ऊपर में बढ़िया माल - 28200 ₹ बिका
बढ़िया माल - 26500-28200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 24500-26500 ₹
एवरेज माल - 23500-24500 ₹
चलनसार माल - 18000-23500 ₹

● चिया बीज
ऊपर में बढ़िया माल - 14600 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14100-14200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 13000-14000 ₹
एवरेज माल - 12000-13000 ₹
चलनसार माल - 10000-12000 ₹

● कीनोवा
बढ़िया माल - 4100-4200 ₹
एवरेज माल- 4000-4100 ₹
चलनसार माल - 3400-3900 ₹

नीमच मंडी भाव
● असालिया - 6000-7800 ₹
● सुआ- 9000-10900 ₹
● ग्वार- 4000-5250 ₹
● जीरा-24000-29500 ₹
● अलसी-4000-5025 ₹
● तारामीरा-4000-4650 ₹
● डोल्मी- 2200-2550 ₹
● अरण्डी-4000-4700 ₹
● मुंग- 6200-7300 ₹
● तुवर- 5500-7200 ₹
● चवला-5500-6500 ₹
● चिरायता - 1800-2500 ₹
● करंज - 3400-3600 ₹

औषधि
● असगन्ध पत्ती - 550-650 ₹
● असगंध बीज - 750 -950 ₹
● अक्कल करा - 14000-15500 ₹
● मेहंदी पत्ती - 5100-5400 ₹
● सतावरी - 21000-24500 ₹
● केसर - 110000-119500 ₹

आवला
● बढ़िया माल - 6900-7300 ₹
● एवरेज माल - 2900-3400 ₹

पशु आहार
● मोहन भोग पीपी बेग - 1450-1475 ₹
● काकड़ा - 2900-3200 ₹
● ख़ल - 1450-1550 ₹
● मुंगफली खल - 3100-3700 ₹
● उड़द की चुरी - 2100 - 2300 ₹
● चना की चुरी - 2700 - 2800 ₹
● चने का छिलका - 2525 ₹

बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच


किराए से देना है बड़ा गोदाम


19/02/2024 whatsapp

किराए से देना है बड़ा गोदाम 30× 100 साइज का, पानी लाइट पंखे और ऑफिस की सुविधा के साथ, नयागांव केसरपुर के बीच में नवकार सिटी, नीमच निम्बाहेड़ा रोड के यहां, सरिया, ट्रैक्टर ट्राली वर्कशॉप, सोयाबीन, लहसुन, गेहूं सहित सभी उपज के स्टोरेज जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त 7828442147, 7024070653


बेचना है


19/02/2024 whatsapp

डीजे साउंड सिस्टम Jbl कंपनी का ब्रान्डेड केवल 2 साल पुरानाआहूजा की मनस्फेट मशीन के साथ सभी मशीनी पार्ट्स के साथ संपर्क - 888912709829


दो महान जैनाचार्य आज के युग के भगवान के मोक्षगामी होने पर दी श्रद्धांजलि


19/02/2024 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
सकल जैन श्री संघ कुकड़ेश्वर द्वारा इस सदी के भगवान आज के युग दो जैनाचार्य के मोक्ष गामी होने पर श्री कुकडेश्वर पारसनाथ तीर्थ की धन्य धरा पर सकल जैन समाज द्वारा शोक गुणानुवाद सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की श्वेतांबर जैन संत गच्छाधिपति आचार्य भगवान परम पूज्य दौलत सागर सुरीश्वर जी महाराज के 103 वर्ष की आयु में मोक्ष गामी होने पर एवं दिगंबर जैन समाज के आचार्य विद्यासागर जी महाराज साहब युग निर्माता जैन अजैन व भारतीय संस्कृति को जीवित रख हर जन को दिशा देने वाली दो महान विभूतियां के चले जाने पर देश में ऐसी विभूतियों की क्षतिपूर्ति होना संभव नहीं है। कुकडेश्वर जैन उपाश्रय में सकल जैन समाज के द्वारा शोक व्यक्त किया। उक्त अवसर पर मूर्ति पूजन जैन संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बाबेल, दिलीप पटवा, कोषाध्यक्ष विवेक पटवा, सचिव संजय मारू, विनोद मारू, बंटी पटवा, पत्रकार मनोज खाबिया, आभा मारु आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की एवं शोक सभा में आपके जीवन पर प्रकाश डाला एवं नवकार मंत्र आराधना से श्रद्धांजलि अर्पित की।


आज का होलसेल किराना बाजार भाव

19/02/2024 whatsapp

एक्सपर्ट रवि अजमेरा - 9425973923

किराना सामग्री भाव (होलसेल किराना)

● शक्कर (प्र. क्वि.) - 3830-4050
● गुड (प्र. क्वि.) - 3700-3800
● रस्कट (प्र. क्वि.) - 3600-3700
● चना दाल (प्र. क्वि. )- 7000-7200
● आटा राजभोग 50 किलो - 1500
● खोपरे का गोला -10000-14000
● सिंग दाना- 9400-9800
● बेसन 70 की- 5225-7250
● मक्खन मलाई बेसन - 5200-5225
● मैदा 50 की. - 1500-1620
● सूजी 50 की. -1600-1625
● देशी घी प्रति किलो -430-495
● मूंगफली तेल टीन 15 की. -2625-2725
● सोयाबीन तेल टीन 15 की.-1465-1730
● डालडा घी 15 ल - 1710-1720
● नारियल 120 भर्ती -1650
● खोपरा तेल 15 की. - 2300-2350
● सरसों तेल 15 की. - 1750-1850
● तुवर दाल - 14700-15400
● मूंग मोगर - 11200-11400
● उड़द मोगर - 11200-12000
● पोहा - 5000-6000 
● लाल मिर्च - 20000-21500
● मलका मसूर - 7300-7500


सिलाई प्रशिक्षण महिलाओ के लिए का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम

19/02/2024 whatsapp

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच द्रारा दिनांक 11 मार्च 24 से सिलाई प्रशिक्षण महिलाओ के लिए का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक / युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे संपर्क सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक भी संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।


ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओ के लिए का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम

19/02/2024 whatsapp

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच द्रारा दिनांक 06 मार्च 24 से ब्युटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओ के लिए का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक / युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे।बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। संपर्क सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक भी संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।


Computerized Accounting का नि:शुल्क प्रशिक्षण

19/02/2024 whatsapp

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच द्रारा दिनांक 02 मार्च 24 से Computerized Accounting का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक / युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं कम से कम 12th पास होना चाहिए को ही मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। संपर्क सुबह 10:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक भी संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

19/02/2024 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 30-40
● पालक - 20-30
● मिर्ची - 40-50
● खीरा देशी - 15-20
● खीरा विदेशी - 30-40
● ग्वारफली - 60-70
● हरा धनिया - 20-30
● बींस - 40 -50
● गाजर - 20-25
● फूलगोभी - 20- 30
● पत्तागोभी - 20-30
● कद्दू - 20-25
● अदरक - 120-130
● गिलकी - 50-60
● तरोई - 70-80
● भिन्डी - 30-40
● हरे पत्ते के प्याज - 20-30
● चावला फली - 70-80
● आलू - 12-15
● निम्बू - 80-90
● बेगन देशी - 30-40
● प्याज - 20-30
● सरजाना फली - 70-80
● लोकी - 20-30
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 50-60
● करेला - 40-50
● पुदीना - 30-40
● राम फली - 50-60
● परमाल - 90 -100
● चंदलोई - 30-40
● चुकंदर - 40-50
● ब्रोकली - 110-120
● मैथी - 40-50
● अरबी - 40-60
● चना छोड़ - 15 -20
● टेंसी - 80-90
● आंवला - 30-40
● मटर - 20-30
● गराड़ू - 50-60
● शकरकंद - 30-40

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 40-50
● पपीता - 20-30
● केला - 20-30
● अनार - 80-90
● सेवफल - 100-120
● चीकू - 50-60
● जामफल - 30-40
● संतरा - 20-30
● बैर - 30-40
● नारियल पानी - 30-40


छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष से गूंजे मार्ग


19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा समाज के संस्थापक व आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई जा रही। इस दौरान समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में एकत्रित होकर समाज जनों ने नीमच सिटी पिपली चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल वाहन रैली निकाली गई जो नीमच सिटी पिपली चौक से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एलआईसी चौराहा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। यहां समाज जनों व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र की तर्ज पर नीमच में भी मां तुलजा भवानी की महाआरती की गई इसके पश्चात दिनभर समाज जनों द्वारा यहां विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी वही वाहन रैली निकलने के दौरान मार्ग जय भवानी-जय शिवाजी के जयघोष से गूंजमान हो उठे। कार्यक्रम में क्षत्रिय मराठा समाज अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव, रैली संयोजक शैलेंद्र देवधर, सचिव संभाजी राव जाधव, उपाध्यक्ष रमेश मोरे, सुरेश जाधव, कमल शिंदे, संजय पवार, चंद्र प्रकाश शिंदे, विजय राव जाधव, शरद पंवार, हेमंत शिंदे, संदीप पंवार, मूर्ति वाटिका निर्माण संयोजक विनोद नवले, अशोक दलवी, शिवाजी जयंती रैली संयोजक आनंद नवले, संदीप राव पंवार, कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र देवधर, उत्सव मिलन समारोह संयोजक इंद्रेश जाधव, महिला उपाध्यक्ष उषा दलवी, सह सचिव निर्मला जाधव, रचना नवले, रश्मि जाधव, नेहा जाधव, वर्षा पंवार, पुष्प लता नवले, गीता नवले, सुधा विनोद नवले, संतोष कदम वंदना जाधव, दुर्ग दलवी, संगीता चौहान, जय श्री जाधव, शरद राव, राजश्री मराठा, सुधा जाधव, कोषाध्यक्ष मंगेश राव दल्वी सहित क्षेत्र के क्षत्रिय मराठा समाजजनों ने हर साल क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती सालाना कार्यक्रम के तहत मनाई जाती है जिसके तहत आज प्रातकाल के समय नीमच सिटी पिपली चौक से वाहन रैली निकाली गई इसके साथ ही मां तुलजा भवानी मंदिर पर सालाना कार्यक्रम की तरह आज भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बतादें कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने 16 वर्ष की उम्र में ही कई लड़ाइयां लड़ी और कई किले फते किये, उनका अपना एक अलग ही इतिहास है आजादी की लड़ाई में भी क्षत्रिय मराठा समाज का विशेष योगदान रहा है इस दौरान समाज समाजजन मौजूद रहें।


जारी हुआ पटवारी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम

19/02/2024 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में विवादों में रही पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का आखरी परिणाम घोषित किया गया। पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले की जांच रिपोर्ट सामने आने बाद कर्मचारी चयन मंडल ने रविवार शाम को परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया, अब अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं वही आयुक्त भू-अभिलेख मध्य प्रदेश द्वारा प्रेस रिलीज कर जानकारी दी कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी किया गया है पटवारियों के नियुक्ति के संबंध में काउंसलिंग संबंधी जानकारी संलग्न है चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, आवंटित जिलों में की जाएगी यदि कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होता है, तो उसका पद रिक्त माना जाएगा और उसकी उम्मीदवारी उस जिले के लिए निरस्त मानी जाएगी।


आज का शेयर बाजार

19/02/2024 whatsapp

सोमवार को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 20 अंक की तेजी के साथ 72,445 के स्तर पर कारोबार कर रहा तो वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है ये 22,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है।


आज कमोडिटी बाजार की शुरुवात

19/02/2024 whatsapp

• सोना- 62021.00 
• चाँदी- 71518.00
• कच्चा तेल- 6472.00
• नेचुरल गैस- 129.80
• एल्युमिनियम- 198.45
• कॉपर- 719.05
• लेड-177.95
• जिंक- 213.80

subject to trade own risk


शोक सूचना

19/02/2024 whatsapp

मेरे बड़े भाई साहब, गणपतलाल शर्मा तिवारी के भतीजे, सत्यनारायण तिवारी के बड़े भाईसा, स्व. श्री शिवलहरी जी शर्मा के पुत्र, रूपेश, शूभम के पूज्य पिताजी, हर्ष के बड़े पापाजी पटवारी ओमप्रकाश जी शर्मा एकतरफा पटियाल वाले का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19-2-24 सोमवार को प्रातः 10 बजे निज निवास स्टेट बैंक के पीछे नीमच रोड जावद से निकलेगी।
शोकाकुल - एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा तिवारी जावद व समस्त परिवार
उक्त शोक सूचना पत्रकार नोशाद अली जावद ने दी।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


शोक सूचना

19/02/2024 whatsapp

हमारे पूज्य पिताजी, रामगोपाल के बड़े भ्राता, शिवनारायण के काका सा., प्रविण, रामकिशन, मुकेश के बड़े पिताजी, लोकेश, योगेश, शिवम्, आदित्य, दीपांशु, आनंद, प्रथम, प्रत्युष के दादाजी, आराध्या, मोनिष्का के पड़दादाजी श्री यादवचंद्रजी सोलीवाल का स्वर्गारोहण दि. 17/02/24 शनिवार को हो गया है। जिनका उठावना दि. 19/02/24 सोमवार को दोप. 2 बजे महावीर मांगलिक भवन बागड़िया बाजार जावद पर रखा गया है।
शोकाकुल - भालचंद्र, नरेन्द्रकुमार, अरविंदकुमार लाला, राजेशकुमार सोलीवाल एवं सोलीवाल परिवार जावद
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


विधिक सेवा प्राधिकरण में 20 को समग्र आईडी आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने शिविर

19/02/2024 whatsapp

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा 20 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच, कार्यालय एडीआर सेंटर, में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड बनाए जाएंगे। आमजन अपने आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं समग्र आईडी बनवाने हेतु इस शिविर में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने आधिकाधिक आम जनों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।


बेरोजगार युवाओं के लिए कृषि के क्षेत्र में 1 वर्ष का एग्रीकल्चर डिप्लोमा करके भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर प्रवेश प्रारम्भ 2024-25

19/02/2024 whatsapp

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स आज के समय में तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जहां पर शहरी के साथ-साथ खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थी काफी अच्छे पैकेज पर नौकरी पा रहे हैं या काफी अच्छी आमदनी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। अब करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर नीमच में भी मिल रहा है जिसे लाए हैं नीमच की सफलतम 7 वर्ष पूर्ण कर चुकी कृषि क्षेत्र में एकमात्र अग्रणी शैक्षणिक संस्था श्री एग्रीकल्चर एकेडमी जहां खाद, बीज एवं कीटनाशक तथा पेस्टिसाइड की दुकान या अपनी खुद की कंपनी खोलने के लिए आवश्यक डिप्लोमा कराया जा रहा है इस डिप्लोमा को करने के बाद जहां एक और बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाता है वही बेरोजगार युवा खुद की दुकान या कंपनी भी खोल सकते हैं एवं इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपना लाइसेंस किसी को किराए पर देकर भी हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकता है। केवल 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के लिए श्री एग्रीकल्चर एकेडमी पर सीमित सीट के साथ ही नए सत्र के प्रवेश प्रारम्भ हो गए है इसके लिए योग्यता 12वीं पास होना चाहिए एवं परीक्षा मार्च-अप्रैल मे करायी जाएगी अतः जो विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में अब अपना भविष्य बनाना चाहते हैं अपना साल एवं पैसा बचाना चाहते हैं उनको अब 4 साल की बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी केमिस्ट्री करने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए यह सुनहरा मौका है बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का यह सबसे अच्छा अवसर है, परीक्षा प्रारूप बहुत ही आसान पद्धति पर आधारित होता है परीक्षा केंद्र नीमच ही रहेगा अभी तक 550 से अधिक मध्य प्रदेश एवं राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के विद्यार्थी अपना खाद, बीज, कीटनाशक का डिप्लोमा सफलतापूर्वक प्राप्त करके अपना व्यापार कर रहे हैं एवं लाखों कमा रहे हैं नियमित कक्षाएं, प्रैक्टिकल की सुविधा, अनुभवी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अध्यापन कराए जाने वाला नीमच जिले का एकमात्र कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान श्री एग्रीकल्चर एकेडमी नीमच अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं डॉ आर. के. मेनारिया कृषि वैज्ञानिक 7828122201, 6260719501
नोट - कम फीस का लालच देकर परीक्षा केंद्र बाहर का दिलवाने वाले या बिना परीक्षा दिए ही सर्टिफिकेट देने वाले एजेंट एवं दलालों से सावधान रहें अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ही अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

19/02/2024 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● आवश्यकता है प्रख्यात ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय की, इंटरव्यू के लिए पहुंचे - फ्लिपकार्ट ऑफिस स्कीम नंबर 34 वर्मा तोल कांटे के सामने ग्वाल टोली रोड नीमच

● बेचना है जमीन नीमच छोटी सादड़ी रोड तेलन खेडी आरटीओ बेरियर से आगे रोड से केवल 100 मीटर अंदर 3 बीघा जमीन - 9131824004

● बेचना है मारुति अल्टो LXI ओरिजिनल पेट्रोल पर चली हुई टॉप कंडीशन कार, 2011 मॉडल 1st ऑनर इंदौर पासिंग - 9424035725

● किराये से देना है ग्राउंड फ्लोर मकान शाकाहारी कर्मचारी को 2 कमरे, हाल, मॉड्यूलर किचन वृंदावन कालोनी, महू रोड नीमच में - 7804959691

● किराए से चाहिए मकान 3bhk सेपरेट पोर्शन शाकाहारी फेमिली के लिए - 9755609010

● ब्लड कलेक्शन के लिए फीमेल स्टाफ की आवश्यकता अनुभवी को प्राथमिकता पोरवाल पेंथोलॉजी लेबोटरी - 9977895519

● खरीदना है अच्छी कंडीशन कार, पेट्रोल में, 3 लाख तक बजट में मारुति हुंडई को प्राथमिकता - 9827364576

● खरीदना है अच्छी कंडीशन कार, पेट्रोल में, 5 लाख तक बजट में मारुति हुंडई को प्राथमिकता - 9516517017

● बेचना है मकान साईनाथ नगर इंदिरा नगरजेन रिसोर्ट के पीछे मकान 550 स्क्वायर फीट - 6260835070

● बेचना है मकान 3 बीएचके 16×45 डुप्लेक्स गार्डन लोकेशन 134 द्वारकापुरी विस्तार मकान - 8120287876

● किराए से देना है मकान इंदिरानगर नीमच में 10.5x30 स्क्वायर फीट पर बना हुआ, J-364 दो कमरे किचन लेट बाथ प्रथम तल पर लोहे की गोल सीढ़ी वाला, स्टूडेंट भी संपर्क करें लड़कियों को प्राथमिकता - 9827608729

● किराए से देना है मकान स्कीम नंबर 34 नाकोड़ा रोड लाइन के पीछे एक हाल एक कमरा लेट बाथ सहित फर्स्ट फ्लोर पर - 9926413177

● किराये से देना है 26×14 sqft की बड़ी दुकान - गोदाम, प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग वर्क या कोचिंग क्लासेस के लिए उपयुक्त, ग्वालटोली बरुखेड़ा मेन रोड पर बिजली ग्रिड के सामने - 8224056666

● मकान किराए से देना है इंद्रानगर नीमच में तीन कमरें किचन लेट बाथ शाकाहारी परिवार को, किराया 5000 रु - 8827979215

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

19/02/2024 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में पांच लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या [email protected] पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 5 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। पांच लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 15 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

19/02/2024 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल
मेष - आज का दिन सामान्य रहने वाला है। शाम के समय कुछ गेस्ट और पारिवारिक मित्र पड़ोसी आपके घर का रूख करके चायपानी का भार डाल सकते हैं। आमतौर पर दिन आप अध्ययन मनन और धार्मिक प्रवचन सुनने में बिताना चाहते हैं और काफी समय इस कार्यक्रम में ब्रेक लग रहा है।
वृषभ - दिन आराम करने के लिए नहीं है। जब चारों तरफ आपकी जरूरत हो और सामाजिक दायरे में आप एक गणमान्य हस्ती बनना चाहते हैं तो दिन घर में बैठकर बर्बाद न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
मिथुन - दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटान का हो सकता है। आप मीडिया या सार्वजनिक सेवा से जुड़े हैं तो बिजनस पार्टी में जाना भी आपको आज जरूरी होगा।
कर्क - आज कोई काम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। आज के दिन जहां कईं काम एक साथ निपटाने होंगे वहां अपने सुपिरियर बॉस आदि की सेवा में भी हाजिर होना पड़ सकता है। अपने कागजातों को पूरा रखें।
सिंह - आज अपने वाहन के मेंटेनेंस में पैसा खर्च करना पड़ सकता है। यदि किसी सेवा जॉब सेक्टर में कार्यरत हैं तो हो सकता है कुछ ऑफिशियल इंगेजमेन्ट भी आपके काम में खलल डाल सकती है।
कन्या - हमेशा की तरह दिन ज्यादा व्यस्त रहने वाला होता है। आज आपको मकान की मरम्मत और घर के साजो शॉपिंग के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
तुला - आज ड्यूटी की टेंशन से मुक्ति मिलेगी लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। आज आप अपने पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान आपको कुछ खर्च भी करना पड़ सकता है।
वृश्चिक - आज के दिन चिंताएं और बढ़ सकती है। बहुत बिंदास अंदाज में आज आपको सजना संवरना होगा लेकिन तत्काल ही कोई फोनकाल आपके प्रोग्राम को बदल सकता है। घर के किसी सदस्य के लिए भी आपको कुछ खरीदना पड़ सकता है।
धनु - कंधों पर आज के दिन घर के रखरखाव का सारा भार आप पर आ सकता है। जिम पार्लर आदि जाना हो तो बढ़ते व्यय का भी ध्यान रखें। इन मामलों में आज धन अधिक खर्च करना पड़ सकता है।
मकर - आज का दिन सामान्य रहेगा। आप व्यावसायिक अवसर का पूरा लाभ उठाना तो जानते हैं लेकिन आज कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको ड्यूटी पर भी बुला सकते हैं। मन मारकर आप एक्स्ट्रा कार्य के लिए निकल चलते हैं।
कुंभ - यदि किसी हल्के फुल्के रोजगार से संबंध रखते हैं तो फिर आज की छुट्टी आपके लिए अपने करियर में नए कान्टैक्ट बढ़ाने के लिए उपयोगी है। सुबह से ही किसी चहेते के फोनकाल से विचलित होने के बजाय आप हित पहले ध्यान में रखें।
मीन - आज घर पर बैठना आपके लिए बोरियत का सबब हो सकता है। वैसे आजकल घर से निकलकर किसी बार रेस्तरां में बैठकर कुछ खाना पीना आपकी जेब पर भारी खर्चा डाल सकता है।

◆ अंक ज्योतिष
1 आज अपने लिए समय निकालेंगे। ऐसे में हो सकता है कि आप अपने कुछ जरूरी कामों को बाद के लिए टाल दें पर ध्यान रखें इससे आपको दिक्कत हो सकती है। किसी कारण आज मन अशांत रह सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है जल्द ही परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी।
2 आज अपने प्यार और खुद के रिश्ते को बेहतर करने की एक बेचैनी लगी रहने वाली है। कुछ वजहों से आप अपने साथी के कारण अधिक परेशान भी हो सकते है। अपनी गुस्से पर काबू रखें और अपने साथी के साथ बातचीत जारी रखें।
3 आज अपने कार्यक्षेत्र में दबाव की स्थिति भी झेलनी पड़ सकती है। आपके विरोधी मौका ढूंढ सकते हैं, आपकी कमियों को अपने लिए मौका बनाने का। इसलिए अपने काम पर आज अधिक ध्यान देने के जरुरत है। यदि कोई फैसला लेना है तो अच्छे से सोच विचार कर ही लें।
4 आज अपनी मेहनत जारी रखेंगे। हो सकता है कि आज आप किसी अपने के कारण कुछ निराश हो जाएं। निराशा आपके मन को परेशान कर सकती है। आज बेहद जरूरी है कि आप अपने गुस्से को नियंत्रित रखें वरना परिस्थिति आपके विपरीत हो सकती है।
5 यदि आज अपनी सफलता को आगे ले जाने की तो उन्हें मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है। लगातार रहने वाली कोशिश ही आपको अच्छा लाभ भी दिला सकती है। हो सकता है कि आज आपके रुके हुए काम पूरे हो जाएं।
6 आज कोशिश करेंगे कि घर पर रहकर कुछ अधूरे पड़े कामों को पूरा कर सकें। किसी व्यक्ति से मुलाकात होने के चलते आप का रूटीन चेंज भी हो सकता है।
7 आज ही अपने अगले दिन की तैयारियों को भी करने में लगे रहने वाले हैं। ऐसे में हो सकता है कि आप पर थकान का असर भी होने लगे। इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखें अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं।
8 आज खर्चा हो सकता है। किसी जरूरी चीज की खरीदारी में आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल परिवार के लोगों के कारण आपका मन तनाव और बेचैनी से भी घिरा रह सकता है।
9 आज अपने डेली रूटीन के काम से अलग कुछ एक्टिविटी कर सकते हैं। आज आप अपने साथी के साथ रिश्तों को सुधारकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं। आज का दिन आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।

◆ टेरोकार्ड राशिफल
मेष - आपके जीवन में तेजी से और परिवर्तन होंगे। यदि आप नवीन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं तो मित्रवर्ग आपकी सहायता के लिए खुलकर आगे आएगा।
वृषभ - अभी आपको आमदनी को उच्च बनाने में समय लग सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी काम चलता रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
मिथुन - आपके मन में भी उत्साह का संचार रहेगा किंतु फिर भी यदा-कदा आशंकाएं बनी रहेंगी। आपका क्रोध बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है।
कर्क - आज वर्तमान स्थिति के अनुसार आपके व्यवसाय में उन्नति होती दिख रही है। इस दौरान आप खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। आपके आकर्षण से दूसरे प्रभावित होंगे।
सिंह - पारिवारिक मामलों में आप समझदारी से कार्य लें, वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है। मदिरापान से दूर रहना आपके लिए हितकर रहेगा। भाग्‍य आपका साथ देगा।
कन्या - आपके सितारे आज बता रहे हैं कि आज आपको जरा सा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है। असंतुलित भोजन आहार के कारण, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है।
तुला - आपको अपनी नौकरी या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। किसी विशेष कार्य में विफलता के कारण मन में खिन्नता रहेगी। आज इस कारण से आपका काम करने में मन नहीं लगेगा।
वृश्चिक - परिस्थितियां आपको हाथ से निकलती लगेंगी किंतु सब कुछ आपके अनुकूल भी हो जाएगा। मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे। आज बच्‍चों के संबंध में कोई बड़ा खर्च आपके सामने आ सकता है। चाहे वह स्‍कूल की फीस हो या फिर कोई और खर्च। पैसे बचाकर चलें तब ही सब चीजें देख पाएंगे।
धनु - आप नई चीजों को लेकर अपने आपको उत्साहित नहीं कर पाएंगे। शीघ्र ही आपको की गई गलती का अहसास होने लगेगा। स्वास्थ्य नरम रहेगा और आज लोग आपकी बात मानने को तैयार नहीं होंगे।
मकर - व्यापारिक कार्यों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी। आप महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। साझेदारी में सावधान रहें। आज भाग्‍य आपका साथ देगा और हर कार्य में आनंद की प्राप्ति होगी।
कुम्भ - आपका कार्य कौशल देखने लायक होगा। नई-नई योजनाओं के क्रियान्वन पर ध्यान केंद्रित रहेंगा। बेहतर निवेश के लिए तुरंत कदम उठाएं तो आपको खुशियां प्राप्‍त होंगी।
मीन - आपकी ऊर्जा, करिश्मा, प्रभावशीलता इस समय शीर्ष स्तर पर बने हुए हैं। उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान करेगा। आज आपको सर्दी जुकाम की भी समस्‍या परेशान कर सकती है।


भादवा माता बस स्टैंड पुलिया के यहां मुख्य प्याऊ को प्रशासन ने तोड़ा, जनता पेयजन के लिए हो रही परेशान

18/02/2024 whatsapp

मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा के दरबार में आकर लोग यहां का चमत्कारी जल ग्रहण करते हैं और स्वस्थ हो जाते हैं लेकिन फिलहाल बस स्टैंड क्षेत्र में प्यास बुझाने के लिए यहां लोगों को परेशान होना पड़ रहा है । दरअसल बताया गया की पुलिया के यहां निर्माण कार्यों के होने के चलते प्याऊ को प्रशासन ने तोड़ दिया है, लेकिन वैकल्पिक रूप से पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जिसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है । भादवा माता जनपद क्षेत्र के पूर्व सदस्य प्रभु लाल कछावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार था बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां भादवा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे थे लेकिन वे पीने के पानी के लिए तरसते रहे, माताएं अपने बच्चों को पानी पिलाने के लिए दर-दर भटकती रही, श्री कछावा ने इस मामले में स्थानीय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े धार्मिक स्थल पर प्रबंधन द्वारा पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है । इस मामले में अपना नीमच में भादवा माता तीर्थ स्थल क्षेत्र के लिए पदस्थ सीईओ राजेश पाटीदार से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि प्रतीक्षालय के पीछे, सुलभ प्रसाधान के पास, साथ ही स्नान घर के पास कुल तीन प्याऊ है । बाहर की तरफ मुख्य रोड के यहां निर्माण कार्य के चलते प्याऊ को तोड़ना पड़ा है उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करवा दी जाएगी मैं संबंधित मामले को दिखाता हूं ।


विपक्ष की भूमिका निभाएगी आप पार्टी, बैठक सम्पन्न

18/02/2024 whatsapp

आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय पदाधिकारीयों की एक आवश्यक बैठक लोकसभा कार्यालय नीमच पर आज संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित पदाधिकारीयों ने संगठन विस्तार एवं जनता की समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित करने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी के विचार उपरांत आम आदमी पार्टी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी अब जनता की आवाज उठाने वाला मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जनता के मुद्दों पर कोई भी आवाज नहीं उठा पा रही और निरंतर जनता की समस्याओं की आवाज उठाकर भाजपा की कथनी और करनी में अंतर प्रकट करने का कार्य करेगी साथ ही प्रशासन के सामने जनता की आवाज बुलंद कर समस्याओं का निराकरण करने की ओर अग्रसर होगी। बैठक में लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल, नरेंद्र पाटीदार, तुलसीराम, निलेश जैन, इस्माइल, मयंक परमार, आसिफ हुसैन, उदयलाल अग्रवाल, विनोद कुमार पवार, जुजर अली बोहरा, रमेश गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी गिद्द गणना का हुआ समापन

18/02/2024 whatsapp

प्रदेश व्यापी गिद्द गणना वर्ष 2023-24 का तीन दिवस केम्प वन मंडल नीमच की पांच वन परिक्षेत्रों में लगाया गया। यह कैंप 16 फरवरी से 18 फरवरी तक नीमच वन मंडल परिक्षेत्रों में लगाए गए थे जिसमें प्रातः 7 से 9 बजे तक वन विभाग के अधिकारियों व स्टाफ द्वारा गिद्द गणना का कार्य किया गया। इसी प्रकार नीमच की पांच वन परिक्षेत्रों में सफेद गिद्द, सफेद दुम गिद्द की कई प्रजातियां देखने को मिली। जिनकी गणना वन विभाग द्वारा की गई। जिसमें 118 स्थानों पर अवयस्क गिद्द 452 और वयस्क गिद्द 589 कुल 1041 गिद्दों की गणना की गई। इस दौरान वन मण्डलाधिकारी एस के अटोदे, उप.वनमण्डलाधिकारी दशरथ अखंड, वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.एल गहलोत, शरद जाटव, शाश्वत द्विवेदी, भानु सोलंकी एवं समस्त स्टाफ सुरक्षा श्रमिकों ने कार्य सम्पन्न कराया।


शिवाजी जयंती पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं आयोजन सम्पन्न


18/02/2024 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मराठा समाज के महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी जयंती महोत्सव पर का तुलजा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना पुष्प अर्पित कर तथा शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिवाजी जयंती महोत्सव मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता के निर्णायक माधवी जाधव, शेफाली सपरे ने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में नव्या जाधव प्रथम, विधि शिंदे द्वितीय विजेता रही। प्रोत्साहन में शिवन्या जाधव, आरोही जाधव, जीविका जाधव, ओजस्वी सप्रे आदि ने श्री कृष्णा शिवाजी, तिरंगा सिनसिनहरी जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा रंगोली प्रतियोगिता में नेहा जाधव प्रथम, रचना द्वितीय विजेता रही। इसी प्रकार सातवा पुरस्कार में निष्ठा जाधव जय श्री जाधव ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने गणपति कृष्णा गाय कृष्ण स्वागत करती पुष्पांजलि एवं फूल की रंगोली बना‌ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिवाजी जयंती महोत्सव की पावन श्रृंखला में कल सोमवार सुबह 9:30 बजे पिपली चौक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली निकाली जाएगी। इस दौरान क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव, रैली संयोजक शैलेंद्र देवधर, सचिव संभाजी राव जाधव, आनंद नवले, मार्तंड राव जाधव, लखन शिंदे, विनोद नवले, आशीष शिंदे, सुरेश बाबूराव जाधव, उपाध्यक्ष रमेश मोरे, सुरेश जाधव, कमल शिंदे, संजय पवार, चंद्र प्रकाश शिंदे, विजय राव जाधव, शरद पंवार, हेमंत शिंदे, संदीप पंवार आदि मौजूद रहे।


विश्वकर्मा जयंती महोत्सव, विशाल वाहन रैली 21 को

18/02/2024 whatsapp

जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का 47 वां जन्मोत्सव विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 21 फरवरी को होगा। इस दौरान सुबह 9.30 बजे एक विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचेगी। फिर यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किएं जाएंगे।वाहन रैली के भव्य आयोजन को लेकर जांगिड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला पर एक अहम बैठक भी रविवार को आयोजित की गई, जिसमे वाहन रैली के रुट सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। उक्त बैठक में कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जांगिड़ युवा ग्रुप के दिलीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, मयंक शर्मा, गौरव शर्मा, यशवंत शर्मा, अमिश शर्मा, सुमित शर्मा, जीतेन्द्र शर्मा, शुभम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कारकर्ता उपस्थित रहें।


कलेक्टर श्री जैन कल ई-जनसुनवाई करेंगे

18/02/2024 whatsapp

कलेक्टर दिनेश जैन कल 19 फरवरी 2024 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।


मां शबरी जन्म जयंती महोत्सव 24 को

18/02/2024 whatsapp

मनोज खाबिया @ आदिवासी भील समाज सेवा संगठन जिला नीमच के तत्वाधान में अष्टम जिला स्तरीय मां शबरी जन्म जयंती महोत्सव समारोह आगामी 24 फरवरी को नीमच में होगा। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने देते हुए बताया कि दिनांक 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या होगी एवं 24 फरवरी 2024 शनिवार को नीमच मनासा रोड़ स्थित मां शबरी आश्रम नीमच में होगा जिसमें निम्न कार्य क्रम समाज सुधा एवं सामाजिक चर्चा प्रातः 11 से 3 बजे एवं मां शबरी जयंती महोत्सव महा आरती की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।


अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ

18/02/2024 whatsapp

महेन्द्र उपाध्याय @ नीमच केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगीचा नम्बर 4 में चितौड़गढ़ राजस्थान निवासी व्यक्ति ने अपने ससुराल नीमच में आज अज्ञात कारण के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार मो. इमरान पिता मो. इकबाल कुरैशी उम्र 35 वर्ष निवासी चित्तोड़गढ़ राजस्थान किसी काम से अपने ससुराल नीमच आया था जहाँ अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा हैं।


तेंदूपत्ता संग्राहकों को पिछले 10 सालों में मिला 2000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पारिश्रमिक

18/02/2024 whatsapp

तेंदूपत्ता संग्राहक जनजातीय परिवारों को सामाजिक सुरक्षा चक्र मजबूत करते हुए उन्हें पिछले 10 सालों में 2000 करोड़ रुपये प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में दिये जा चुके हैं। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये उन्हें संबल योजना में शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने लघु वनोपजों के संग्रहण से जुड़े परिवारों के हित में सकारात्मक कदम उठाते हुए निर्यात को बढ़ावा देने के लिये आदिवासी बहुल जिलों को जैविक प्रमाण-पत्र देने की तैयारियां चल रही है। तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े जनजातीय परिवारों की आर्थिक सुरक्षा के लिये तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3000 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ा कर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। वर्ष 2003 में संग्रहण दर 400 रूपये प्रति मानक बोरा थी। इस निर्णय के परिणामस्वरूप संग्राहकों को लगभग 560 करोड़ रूपये का संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित किया गया है। संग्रहण पारिश्रमिक के साथ-साथ तेन्दूपत्ता के व्यापार से प्राप्त शुद्ध लाभ भी संग्राहकों के साथ बांटा जाता है। यह लाभांश भी बढ़ाया जा रहा है। वर्ष 2003 में जहाँ शुद्ध लाभ का 50 प्रतिशत अंश संग्राहकों को बोनस के रूप में वितरित किया जाता था, अब 75 प्रतिशत भाग बोनस के रूप में संग्राहकों को वितरित किया जा रहा है। वर्ष 2002-03 में वितरित बोनस की राशि 5.51 करोड़ रूपये थी जबकि वर्ष 2022-23 में वितरित बोनस की राशि 234 करोड़ रूपये है। वर्तमान में लगभग 15 लाख परिवारों के 38 लाख सदस्य लघु वनोपज संग्रहण कार्य से जुड़े हैं। इनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा जनजातीय समुदाय के हैं। उनहें बिचौलियों के शोषण से बचाने और उनकी संग्रहित लघु वनोपज का लाभ दिलाने के लिए सहकारिता का त्रिस्तरीय ढांचा बनाया गया है। इसमें प्राथमिक स्तर पर 15.2 लाख संग्रहणकर्ताओं की सदस्यता से बनायी गयी 10 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां है। द्वितीय स्तर पर 51 जिलों में जिला स्तरीय यूनियन तथा शीर्ष स्तर पर म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ कार्यरत है।
कोरोना काल में भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को परिश्रमिक 397 करोड़ रूपये एवं 415 करोड़ रूपये भुगतान किया गया। तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिये 2011 में एकलव्य वनवासी शिक्षा विकास योजना प्रारंभ की गयी। मेधावी बच्चों को सहायता राशि दी जाती है। अभी तक 15,026 छात्रों को 14 करोड़ रूपये से अधिक की सहायता राशि दी जा चुकी है।वर्ष 2004-05 में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र बरखेड़ा पठानी की स्थापना की गई थी। इसे लघु वनोपज आधारित 840 औषधियां बनाने का लाईसेंस मिला है और 350 औषधियों का निर्माण किया जा रहा है। लघु वनोपज संग्राहकों को वनोपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु राज्य शासन द्वारा 32 प्रमुख लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित किया गया है ताकि यदि बाजार में उचित मूल्य न हो तो संग्राहक को वनोपज का उचित मूल्य मिल सके।लघु वनोपज संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिये प्रसंस्करण पर भी ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश में प्रधानमंत्री वन विकास योजना के तहत 126 वनधन केन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से लगभग 70 वन धन केन्द्रों द्वारा प्रसंस्करण उत्पाद निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पेसा कानून में 20 जिलों की 268 ग्राम सभाओं में वर्ष 2022-23 से पेसा नियमों के तहत संग्रहण के संकल्प प्राप्त हुए तथा संग्रहण वर्ष 2023-24 में 13363 मानक बोरा तेंन्दूपत्ता संग्रहित किया जाकर 7.19 करोड़ रूपये का व्यापार किया गया। इस प्रकार प्रथम वर्ष के अनुभव से ग्राम सभाओं को लघु वनोपज व्यापार का अनुभव प्राप्त हुआ, तेंदुपत्ता संग्रहण एवं विपणन हेतु आत्मविश्वास मिला तथा इस वर्ष 229 ग्राम सभाओं द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ।


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

18/02/2024 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 30-40
● पालक - 20-30
● मिर्ची - 40-50
● खीरा देशी - 15-20
● खीरा विदेशी - 30-40
● ग्वारफली - 60-70
● हरा धनिया - 20-30
● बींस - 40 -50
● गाजर - 20-25
● फूलगोभी - 20- 30
● पत्तागोभी - 20-30
● कद्दू - 20-25
● अदरक - 120-130
● गिलकी - 50-60
● तरोई - 70-80
● भिन्डी - 30-40
● हरे पत्ते के प्याज - 20-30
● चावला फली - 70-80
● आलू - 12-15
● निम्बू - 80-90
● बेगन देशी - 30-40
● प्याज - 20-30
● सरजाना फली - 70-80
● लोकी - 20-30
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 50-60
● करेला - 40-50
● पुदीना - 30-40
● राम फली - 50-60
● परमाल - 90 -100
● चंदलोई - 30-40
● चुकंदर - 40-50
● ब्रोकली - 110-120
● मैथी - 40-50
● अरबी - 40 -60
● चना छोड़ - 15 -20
● टेंसी - 80 -90
● आंवला - 30-40
● मटर - 20- 30
● गराडू - 50-60
● शकरकंद - 30-40

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 50-60
● पपीता - 20-30
● केला - 20-30
● अनार - 80-90
● सेवफल - 100-120
● चीकु - 50-60
● जामफल - 30-40
● संतरा - 20-30
● बैर - 30-40
● नारियल पानी - 30-40


मराठा समाज आज मनाएगा शिवाजी जयंती

18/02/2024 whatsapp

क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मराठा समाज के महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी का जयंती महोत्सव आज 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चोरडिया अस्पताल के पीछे मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जाएगा। क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव ने बताया कि शिवाजी जयंती महोत्सव की पावन श्रृंखला में 19 फरवरी सोमवार सुबह 9:30 बजे पिपली चौक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली का शुभारंभ होगा वाहन रैली नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से होते हुए एलआईसी चौराहा के समीप चोरडिया अस्पताल के पीछे माता तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंचकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में परिवर्तित हो जाएगी। इसके साथ ही सोमवार सुबह 11:45 बजे माता तुलजा भवानी की आरती सभी समाज जनों की उपस्थिति में की जाएगी तथा 12 बजे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ राजस्थान के समाजसेवी अशोक कुमार शर्मा होंगे। क्षत्रिय मराठा समाज के सचिव संभाजी राव जाधव, उपाध्यक्ष रमेश मोरे, मूर्ति वाटिका निर्माण संयोजक विनोद नवले, अशोक दलवी, शिवाजी जयंती रैली संयोजक आनंद नवले, संदीप राव पंवार, कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र देवधर, उत्सव मिलन समारोह संयोजक इंद्रेश जाधव, महिला उपाध्यक्ष उषा दलवी सह सचिव निर्मला जाधव कोषाध्यक्ष मंगेश राव दल्वी ने क्षेत्र के समस्त मराठा समाज जनों से आह्वान किया है कि सभी शिवाजी जयंती कार्यक्रमों में सहभागी बनकर सामाजिक एकता प्रदर्शित करें। कार्यक्रम का विश्राम स्नेह मिलन समारोह के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रमों में सभी समाज के पुरुष श्वेत परिधानों में तथा महिलाएं केसरिया लाल परिधानों में सहभागी बनेगी।


बेरोजगार युवाओं के लिए कृषि के क्षेत्र में 1 वर्ष का एग्रीकल्चर डिप्लोमा करके भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर प्रवेश प्रारम्भ 2024-25

18/02/2024 whatsapp

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स आज के समय में तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जहां पर शहरी के साथ-साथ खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थी काफी अच्छे पैकेज पर नौकरी पा रहे हैं या काफी अच्छी आमदनी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। अब करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर नीमच में भी मिल रहा है जिसे लाए हैं नीमच की सफलतम 7 वर्ष पूर्ण कर चुकी कृषि क्षेत्र में एकमात्र अग्रणी शैक्षणिक संस्था श्री एग्रीकल्चर एकेडमी जहां खाद, बीज एवं कीटनाशक तथा पेस्टिसाइड की दुकान या अपनी खुद की कंपनी खोलने के लिए आवश्यक डिप्लोमा कराया जा रहा है इस डिप्लोमा को करने के बाद जहां एक और बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाता है वही बेरोजगार युवा खुद की दुकान या कंपनी भी खोल सकते हैं एवं इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपना लाइसेंस किसी को किराए पर देकर भी हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकता है। केवल 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के लिए श्री एग्रीकल्चर एकेडमी पर सीमित सीट के साथ ही नए सत्र के प्रवेश प्रारम्भ हो गए है इसके लिए योग्यता 12वीं पास होना चाहिए एवं परीक्षा मार्च-अप्रैल मे करायी जाएगी अतः जो विद्यार्थी कृषि के क्षेत्र में अब अपना भविष्य बनाना चाहते हैं अपना साल एवं पैसा बचाना चाहते हैं उनको अब 4 साल की बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी केमिस्ट्री करने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए यह सुनहरा मौका है बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का यह सबसे अच्छा अवसर है, परीक्षा प्रारूप बहुत ही आसान पद्धति पर आधारित होता है परीक्षा केंद्र नीमच ही रहेगा अभी तक 550 से अधिक मध्य प्रदेश एवं राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के विद्यार्थी अपना खाद, बीज, कीटनाशक का डिप्लोमा सफलतापूर्वक प्राप्त करके अपना व्यापार कर रहे हैं एवं लाखों कमा रहे हैं नियमित कक्षाएं, प्रैक्टिकल की सुविधा, अनुभवी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अध्यापन कराए जाने वाला नीमच जिले का एकमात्र कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान श्री एग्रीकल्चर एकेडमी नीमच अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं डॉ आर. के. मेनारिया कृषि वैज्ञानिक 7828122201, 6260719501
नोट - कम फीस का लालच देकर परीक्षा केंद्र बाहर का दिलवाने वाले या बिना परीक्षा दिए ही सर्टिफिकेट देने वाले एजेंट एवं दलालों से सावधान रहें अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ही अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।


किराए से देना है बड़ा गोदाम


18/02/2024 whatsapp

किराए से देना है बड़ा गोदाम 30×100 साइज का, पानी लाइट पंखे और ऑफिस की सुविधा के साथ, नयागांव केसरपुर के बीच में नवकार सिटी, नीमच निम्बाहेड़ा रोड के यहां, सरिया, ट्रैक्टर ट्राली वर्कशॉप, सोयाबीन, लहसुन, गेहूं सहित सभी उपज के स्टोरेज जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त - 7828442147, 7024070653


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

18/02/2024 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● बेचना है मारुति अल्टो LXI ओरिजिनल पेट्रोल पर चली हुई टॉप कंडीशन कार, 2011 मॉडल 1st ऑनर इंदौर पासिंग - 9424035725

● किराये से देना है ग्राउंड फ्लोर मकान शाकाहारी कर्मचारी को 2 कमरे, हाल, मॉड्यूलर किचन वृंदावन कालोनी, महू रोड नीमच में - 7804959691

● किराए से चाहिए मकान 3bhk सेपरेट पोर्शन शाकाहारी फेमिली के लिए - 9755609010

● ब्लड कलेक्शन के लिए फीमेल स्टाफ की आवश्यकता अनुभवी को प्राथमिकता पोरवाल पेंथोलॉजी लेबोटरी - 9977895519

● खरीदना है अच्छी कंडीशन कार, पेट्रोल में, 3 लाख तक बजट में मारुति हुंडई को प्राथमिकता - 9827364576

● खरीदना है अच्छी कंडीशन कार, पेट्रोल में, 5 लाख तक बजट में मारुति हुंडई को प्राथमिकता - 9516517017

● बेचना है मकान साईनाथ नगर इंदिरा नगरजेन रिसोर्ट के पीछे मकान 550 स्क्वायर फीट - 6260835070

● बेचना है मकान 3 बीएचके 16×45 डुप्लेक्स गार्डन लोकेशन 134 द्वारकापुरी विस्तार मकान - 8120287876

● किराए से देना है मकान इंदिरानगर नीमच में 10.5x30 स्क्वायर फीट पर बना हुआ, J-364 दो कमरे किचन लेट बाथ प्रथम तल पर लोहे की गोल सीढ़ी वाला, स्टूडेंट भी संपर्क करें लड़कियों को प्राथमिकता - 9827608729

● किराए से देना है मकान स्कीम नंबर 34 नाकोड़ा रोड लाइन के पीछे एक हाल एक कमरा लेट बाथ सहित फर्स्ट फ्लोर पर - 9926413177

● किराये से देना है 26×14 sqft की बड़ी दुकान - गोदाम, प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग वर्क या कोचिंग क्लासेस के लिए उपयुक्त, ग्वालटोली बरुखेड़ा मेन रोड पर बिजली ग्रिड के सामने - 8224056666

● मकान किराए से देना है इंद्रानगर नीमच में तीन कमरें किचन लेट बाथ शाकाहारी परिवार को, किराया 5000 रु - 8827979215

● चाहिए किराए से मकान छोटी फैमली के लिए दो रूम किचन लेटबाथ विकास नगर, जवाहर नगर, टीचर कॉलोनी, मेहनोत नगर, हुडको कॉलोनी, 5000 किराया तक - 7049522831

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

18/02/2024 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में पांच लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या [email protected] पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 5 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। पांच लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 15 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

18/02/2024 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल 
• मेष:- आज आप प्रसन्नता अनुभव करेंगे। विलासितापूर्ण माहौल का लुफ्त उठाएंगे। बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आप संतुष्टि महसूस करेंगे। रात्रि में इन लोगों पर धन का खर्चा भी हो सकता है।
• वृषभ:- कोई व्यक्ति आपके समक्ष प्रस्ताव पेश करेगा, किन्तु उसके बहकावे में न आए। सायंकाल से रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
• मिथुन:- आज आप एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं, जिसके सफलतापूर्वक पूरा होने में एक साल लग सकता है। आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल ज़मीन जायदाद के लिए निवेश करना आपके लिए शुभ रहेगा।
• कर्क:- जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मिलने और भुगतान मिलने के बाद आप व्यवसायिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे।
• सिंह:- अपने पार्टनर के साथ मिलकर आप अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। रात्रि में आपको कोई तोहफा या सरप्राइज मिल सकता है।
• कन्या:- सहकर्मियों के सहयोग से आज आप एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे। आपकी रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। परिस्थितियों का आकलन करें। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा।
• तुला:- आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व सम्बन्धों से लाभ होगा। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगी कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे।
• वृश्चिक:- आपके योग मिश्रित फलकारक है। आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र और परिवार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
• धनु:- सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद न करें, क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाईशें पेश करेंगे।
• मकर:- आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मुहाने पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुज़र सकते हैं। सच्चाई का सामना करेंगे और आपके समक्ष भावनात्मक समस्याएं भी आएंगी।
• कुंभ:- निजी संबंधों पर भावनाएं हावी रहेंगी। अतीत को भूलकर वर्तमान में कदम आगे बढ़ाएं। आज आपके कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है।
• मीन:- आज जो उम्मीदें संजो रखी हैं, उनके पूरा न होने पर आप खिन्न रहेंगे। निजी संबंधों के कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

◆ अंक ज्योतिष
1 शांति की अनुभूति प्राप्त होगी और इसी अनुभूति के साथ आज के दिन कई बड़े निर्णय भी आप लेंगे।
2 धर्म और अध्यात्म कि अभिरुचि आज आपके जीवन जीने के ढंग में परिवर्तन ला देंगे। आप खुद को पहले से ज्यादा शांत महसूस करेंगे।
3 वायु जनित समस्या आज आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, सतर्क रहें। आप अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें।
4 आपके कदम मंजिल कि ओर पहुंचते हुए मालुम पड़ेंगे। सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह पूरे दिन रहेगा।
5 आपनी आशावादी सोच से आज आप बड़े से बड़े कार्यों को भी अंजाम देने में सक्षम रहेंगे। अपनी इस सोच को बनाए रखें, लाभ मिलेगा।
6 भविष्य कि बातें आपको वर्तमान से दूर कर सकती हैं। अतः भविष्य से किनारा रखें और वर्तमान पर ध्यान दें, लाभ मिलेगा।
7 आज आप निराशावादी सोच कि चपेट में आ सकते हैं। कुछ ही देर में आप अपनी मानसिक स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल हो जाएंगे।
8 आपके अंदर कि महत्वकांक्षा आज अपने चरम पे मालुम होंगी। हिम्मत और हौसले के साथ अपनी लक्ष्य कि और अग्रसर रहें।
9 आज के काम को आज ही निबटा लें, उसे कल पर न टालें। कल पर टालने कि आपकी यह प्रकृति आपको आज हानि पहुंचा सकती है। 

◆ टैरो राशिफल
• मेष:- नई आकांक्षाएं मन को उमंग से भर देंगी। यह नए निवेश और पुराने संपर्क को पुनर्जीवित करने की योजना के लिए एक अच्छा दिन है।
• वृषभ:- नकारात्मकता को त्याग सकारात्मकता की ओर चलें। नौकरी में पदोन्नति एवं स्थानांतरण के योग हैं। व्यर्थ की भाग-दौड़ से बचें।
• मिथुन:- पूरा दिन अध्यात्मिक और पारंपरिक कार्यों में व्यतीत होगा। सामाजिक कार्यक्रम या अन्य सार्वजनिक कार्यों में भी भाग ले सकते हैं।
• कर्क:- आपको सामाजिक जीवन की जरूरत है, अपने पारिवारिक जीवन और व्यवसायीक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें।
• सिंह:- कार्यक्षेत्र में फालतू की बातों में न उलझें, गप्पें मारने से बचें। परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें।
• कन्या:- आपको साक्षात्कार या सौदों के दौरान अपने स्वभाव में नम्रता रखनी होगी। विद्यार्थियों के लिए सफलता के अवसर मिलेंगे।
• तुला:- व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। माता जी की पूजा अर्चना करने से बिगड़ते काम बनेंगे।
• वृश्चिक:- करियर में प्रगति के संबंध में दिन मध्यम रहेगा। प्रेम संबंधों में उन्नति के आसार हैं, वाहन ध्यान से चलाएं।
• धनु:- कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें। आपने पिछले समय में जो महत्वपूर्ण फैसला लिया है, उसके परिणाम के लिए आपको कुछ और समय इंतजार करना पड़ेगा।
• मकर:- किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है, विपरीत लिंगी से उचित दूरी बनाए रखें अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं।
• कुंभ:- कार्यस्थल में किसी से उलझे न, अनावश्यक वार्तालाप इसका कारण बन सकता है। घर पर ख़ुशी का माहौल रहेगा।
• मीन:- अपना धैर्य बनाए रखें। गुस्सा आपको नुकसान पहुंचा सकता है, प्रतिउत्तर देते समय सावधानी बरतें, अधिक जोखिम न उठाएं। 


नीमच जिले की ग्राम पंचायतो में सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र


17/02/2024 whatsapp

कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद सीईओ के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नीमच जिले में में किए जा रहे नवाचार की आमजनो द्वारा खूब सराहना की जा रही है। नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतो मैं आई लव ग्राम पंचायत के साइन बोर्ड सेल्फी पॉइंट के नाम से जाने जा रहै है ।ये सेल्फी पॉइंट पंचायत एवं सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए हैं, जो कि प्रदेश मैं नीमच जिले द्वारा किया गया सर्वप्रथम नवाचार है, जो ग्रामीणों को प्रेरणा दे रहा है कि अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित रखना है, ग्राम पंचायत झांतला के साइन बोर्ड के संबंध में ग्रामवासियों ने बताया कि ये साइन बोर्ड देख कर हमे गर्व होता है, बच्चो द्वारा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपना फोटो अपलोड कर वे अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहै है। सरपंच पूजा विनोद धाकड़ झातला ने बताया कि सीईओ जिला पंचायत श्री गुरु प्रसाद के निर्देशानुसार पंचायत में लाउड स्पीकर, 9 थीम पर आधारित बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे।


जिला पंचायत सीईओं का अजीबो-गरीब फरमान, एंड्राइड मोबाइल नहीं होने पर पीसीओं को किया निलंबित

17/02/2024 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
जनपद पंचायत मनासा के अधिकारी के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओं ने अजीबो गरीब फरमान सुनाते हुए अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलबिंत होने के बाद अधिकारी काफी परेशान हैं। उल्लेखनीय हो कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल की श्रेणी में लाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद द्वारा समस्त शेष ग्रामों हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपयत्रियों एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा इसकी प्रति दिवस समीक्षा की जा रही इसी क्रम में प्रगति ठीक नहीं होने और 14 फरवरी बुधवार को ऑनलाइन समीक्षा में नहीं जुड़ने के कारण जनपद पंचायत जावद के उपयंत्री राजेंद्र साकी व जनपद पंचायत मनासा के पंचायत समन्वयक अधिकारी सुंदरलाल मेघवाल और अशोक सोनी को कार्य में रुचि नहीं लेने, प्रगति रिपोर्ट भी ठीक नहीं होने और वरिष्ठ अधिकारी की समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जिला पंचायत सीईओ द्वारा आनलाईन बैठक में उपस्थित नहीं होने पर अशोक सोनी के खिलाफ की गई कार्रवाई सही मायनों में ठीक नहीं मानी जा रही है क्यू कि पहली बात तो यह की अशोक सोनी की पास एंड्राइड मोबाइल नहीं हैं कारण यह सामने आया की वह एंड्राइड मोबाइल चलाना ही नहीं जानते, इसलिए बताया जा रहा की अशोक सोनी के पास हमेशा कीपैड मोबाईल रहता हैं। जिसकी जानकारी सम्भवतः मनासा के जनपद स्टाफ से लेकर जिला पंचायत नीमच के स्टाफ के पास भी अच्छे से होगी। ऐसे में जिला पंचायत सीईओ को इस बारे में किसी भी अधिकारी ने जानकारी नहीं दी होगी साथ ही मात्र एंड्राइड फोन नहीं होने पर सीईओं द्वारा पीसीओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करना आश्चर्य हैं। जबकि पीसीओं पंचायतों में होने वाले कार्यों की सिर्फ मानिटरींग कर सकता हैं। दूसरी बात पंचायत के कार्यों की समस्त जिम्मेदारी सचिवों एवं सहायक सचिवों की होती हैं। ऐसे में पीसीओं को निलंबित करना उचित नहीं हैं। वहीं समाचार को लेकर जब जिला पंचायत सीईओं गुरू प्रसाद से उनके मोबाईल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया। वहीं आनलाईन बैठक में शामिल नहीं होने पर यदि पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं उपयंत्री को निलबिंत किया जा सकता तो फिर सरकार द्वारा पंचायतों में विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली राशि का गबन करने वाले सचिवों एवं सहायक सचिवों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कारवाई होनी चाहिए। जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत मालाहेडा, देवरी खवासा, हांडी पिपल्या, जालीनेर, कंजार्डा, सांडिया, हतुनिया, खेडली, पड़दा सहित अन्य पंचायतों के कर्मचारियों पर गबन के आरोप लगे थे। जांच के दोरान आरोप सिध्द पाए जाने पर पंचायत कर्मीयों को मात्र पंचायत से हटाकर जनपद में अटैच कर दिया जाता हैं। साथ ही कुछेक सचिवों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए मात्र राशि वसुली तक सीमित कर दिया जाता हैं जबकि पीसीओं एवं उपयंत्री के खिलाफ हुई कार्रवाई की तरह इन कर्मचारीयों के खिलाफ भी जिला पंचायत सीईओं को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।


31 मार्च को यादव समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होगा

17/02/2024 whatsapp

यादव महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक, यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर के नेतृत्व में स्थानीय गांधी वाटिका में संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया। यादव महासभा की आगामी गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए नीमच में एक युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए यादव महासभा के सचिव विकास भरंग ने बताया कि यादव महासभा की बैठक में कई समाज जन एकत्रित हुए जिन्होंने कई आयोजनों को लेकर विचार रखे, जिसमें मुख्य मुद्दा उठा कि विगत लगभग 10 सालों से यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन नहीं हुआ है जिसके चलते कहीं ना कहीं वर-वधु पक्ष के पालकगणो को वर-वधू तलाशने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 31 मार्च रविवार को नीमच में यादव समाज का एक युवक युवती परिचय सम्मेलन यादव महासभा कार्यकारिणी के प्रबंधन में आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से परिचय सम्मेलन संयोजन की जिम्मेदारी अग्रणी समाज सेवक की भूमिका निभाने वाले युवा रवि गोयल व पुष्कर सिंह चौहान को दी गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल कणिक, देवेंद्र प्लास, शाखा सभा इंदौर के पूर्व अध्यक्ष अशोक तोमर, यादव कम्युनिटी सेंटर के अध्यक्ष चंदन सिंह हरित, कमल सागर, नरेंद्र भरंग, शंकर लाल भरंग, अजय जयंत, हंसराज प्लास, यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, महासभा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर, रामदयाल व्यास (लाला), इंदर जयंत, सोनू हरित, विनोद प्लास, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, मुख्य प्रवक्ता रवि गोयल, महासचिव पुष्कर चौहान, सचिव विकास भरंग, सहसचिव मनीष जयंत, संगठन महामंत्री तेजू व्यास, संगठन महामंत्री विजय जोहरी, नरेश भरंग, सुधीर सागर, प्रदीप वरुण, सुरेश सागर, संस्कृतिक संयोजक मोहित प्लास, व्यवस्था प्रमुख सुरेश प्लास, व्यायाम शाला अध्यक्ष मुकेश पारुआ, सह प्रवक्ता भास्कर मौर्य, उत्सव समिति उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव पीयूष कणिक, कोषाध्यक्ष सूरज खुआर, प्रचार मंत्री नितेश सगर, कार्यालय मंत्री कमल खेर, मीडिया प्रभारी आदित्य भरंग, चल समारोह संयोजक नवीन यादव, युवा सभा उपाध्यक्ष प्रीतम सागर, अभिषेक भरंग उपाध्यक्ष, सचिव विकास हरित, अमन भरंग, सह सचिव शिव व्यास, अक्षय जयंत, प्रचार मंत्री विशाल मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश सागर एवं यादव महासभा नीमच केंट कार्यकारणी के कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडियों से उपज भाव

17/02/2024 whatsapp

प्रादेशिक मंडी भाव @ रोहित प्रजापति

● मंदसौर मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-11000-15800
• ऊंटी बॉक्स क्वालिटी-14000-15900
• ऊंटी लड्डू माल-12000-13500
• ऊंटी हल्का माल-8200-11300
• नया देशी लहसुन-2200-11600
• देशी लहसुन भाव-4500-11800
• एक्स्ट्रा क्वालिटी-12000-13000
• फ़ुल गोला माल-10800-11600
• लड्डू बोम मिक्स-10000-11000
• बड़ा लड्डू माल-9200-10600
• छोटा लड्डू माल-8900-9999
• हल्का माल-5300-7400
• कच्चा माल-1000-4500
• अलसी-4500-5031
• कलौंजी-12979-16499
• गेहूँ-2068-3366
• विशाल चना-4800-5600
• चना-5100-5551
• धनिया-2750-6501
• प्याज-597-1310
• पिली मक्का-2100-2300
• मक्का-2325-2700
• मसूर-5353-5491
• रायड़ा(सरसों)-4121-4791
• सोयाबीन-3221-4643
• इसबगोल-11000-16500
• मेथी-5200-5800
• मेथा-5800-6500
• उड़द-6500-8300

● पिपलिया मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-13000-17000
• नया देशी लहसुन-7000-13500
• देशी लहसुन भाव-10000-13500
• बॉक्स क्वालिटी-9701-14000
• फ़ुल गोला माल-11500-13000
• लड्डू माल-11000-12200
• मीडियम माल-5000-10300
• सोयाबीन-4331-4600
• रायड़ा(सरसों)-4352-4758
• अलसी-4200-4900
• मसूर-5000-5865
• गेहूँ-2000-2700
• मेथी-5000-6000
• चना-4600-5300

● शामगढ़ मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-14000-17801
• नया देशी लहसुन-8000-12000
• देशी लहसुन भाव-
• बॉक्स क्वालिटी-12000-13000
• फ़ुल गोला माल-11500-12200
• लड्डू माल-9000-10000
• मीडियम माल-4000-8510
• अलसी-4200-4800
• असालिया-4000-6470
• उड़द-5951-7560
• गेहूँ-2460-2721
• चना-4299-5139
• धनिया-4000-6600
• पिली मक्का-2000-2300
• सफेद मक्का-2300-2600
• मेथी-4500-5250
• मसूर-5500-6000
• रायड़ा(सरसों)-3871-4671
• सोयाबीन-4000-4500
• जौ-1800-1920
• इसबगोल-10000-13000
• तारामीरा-4000-4395
• कलौंजी-13000-15300
• तिल्ली 10000-12700

● उज्जैन मंडी भाव -
• गेहूँ-2000-2950
• लोकवान गेहूँ-2500-2900
• तेजस गेहूँ-1800-2600
• पूर्णा गेहूँ-2200-3000
• पोशक गेहूँ-1950-2650
• हर्षिता गेहूँ-3000-3100
• सोयाबीन-2275-4632
• लहसुन-6000-14000
• प्याज-500-1600
• देशी चना-4600-5400
• डॉलर चना-9000-13200
• पिली मक्का-1700-2300
• सफेद मक्का-2000-2600
• उड़द-5000-8650
• मूंग-5600-8000
• मेथी-5000-5600
• मसूर-5100-5800
• आलू-500-1500
• चिप्सोन आलू-900-1400
• LR आलू-1000-1500
• ज्योति आलू-1000-1400

● इंदौर मंडी भाव -
• नया ऊंटी लहसुन-10000-17000
• नया देशी लहसुन-5000-13000
• देशी लहसुन भाव-
• बॉक्स क्वालिटी-8000-20000
• फ़ुल गोला माल-12000-15000
• बड़ा लड्डू माल-11000-13000
• छोटा लड्डू माल-10000-12000
• हल्का लड्डू माल-9000-10200
• मीडियम माल-5000-9000
• हल्का माल-3000-6000
• प्याज-683-1700
• प्याज सूपर-1400-1800
• प्याज मीडियम-1300-1600
• छोटा प्याज-900-1250
• हल्का प्याज-500-900
• सोयाबीन-3505-4640
• डॉलर चना-6935-15200
• गेहूँ-1959-3150
• मक्का-1800-2300
• मूंग-5000-8254
• तुअर-5000-8000
• आलू-800-1500
• चिप्सोन आलू-1000-1450
• पुखराज आलू-800-1400
• ज्योति आलू-1200-1500
• LR आलू-1000-1500
• ATL आलू-1000-1500

● रतलाम मंडी भाव -
• गेहूँ-2000-2700
• लोकवान गेहूँ-2000-3000
• पोशक गेहूँ-1900-2700
• तेजस गेहूँ-1850-2500
• पूर्णा गेहूँ-2500-2900
• हर्षिता गेहूँ-3000-3150
• कपास-7600-10075
• सोयाबीन-4126-4647
• लहसुन-5000-15002
• प्याज-700-1600
• देशी चना-4500-5460
• डॉलर चना-10000-12300
• मसूर-5000-5700
• उड़द-3000-8000
• मेथी-5000-5675
• पिली मक्का-1600-2300
• सफेद मक्का-1900-2650

● जावरा मंडी भाव -
• अलसी-3650-5074
• असालिया-5767-6700
• कलौंजी-13900-17600
• गेहूँ-2241-3500
• डॉलर चना-4267-9100
• पोस्ता-89200-105300
• मटर-2600-4499
• मेथी-3000-6550
• मसूर-4202-5920
• लहसुन-10000-15000
• रायड़ा(सरसों)-3900-4750
• सोयाबीन-2722-4623

● देवास मंडी भाव -
• गेहूँ-1750-3070
• चना-5000-7202
• धनिया-6180-6180
• मक्का-2260-2260
• मसूर-4691-5921
• राई-3990-4550
• रायड़ा(सरसों)-3150-4390
• सोयाबीन-2370-4601

● गुना मंडी भाव -
• गेहूँ-2295-2835
• चना-4930-5620
• धनिया-4925-7640
• धान-1890-2800
• मक्का-2080-2240
• मूंग-5020-5020
• मसूर-5540-5735
• रायड़ा(सरसों)-4000-4720
• सोयाबीन-3625-3625

● सागर मंडी भाव -
• अलसी-4655-4930
• उड़द-2500-5875
• गेहूँ-2215-2525
• चना-5105-5660
• तुअर-7075-8200
• तिवड़ा-3600-4190
• बटरी-3500-7815
• मक्का-1960-2160
• मसूर-3700-6800
• रायड़ा(सरसों)-4500-4570
• सोयाबीन-3880-4470

● हरदा मंडी भाव -
• गेहूँ-2350-2713
• चना-5311-5411
• डॉलर चना-7000-11800
• तुअर-8500-8979
• मूंग-2000-8851
• रायड़ा(सरसों)-3600-4330
• सोयाबीन-1500-4425
• उड़द-6500-8200
• मक्का-1800-2300


प्रदेश में 9.61 लाख जरूरतमंद परिवारों को मंजूर हुए आवास

17/02/2024 whatsapp

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को उनका खुद का घर देने के लिये लगातार ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 9 लाख 61 हजार जरूरतमंदों को आवास मंजूर किये जा चुके हैं। इसके लिये करीब 24 हजार 24 करोड़ रूपये के साथ-साथ बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत 16 हजार 242 करोड़ रूपये भी मंजूर किये गये हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर आवासों में से अब तक 7 लाख 32 हजार हितग्राहियों के मकान निर्मित कर दिये गये हैं।
एमपी को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड -
प्रधानमंत्री आवास योजना के लगातार बेहतर क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला है। अन्य योजनाओं से अभिसरण, आईईसी (प्रचार-प्रसार) गतिविधियों का संचालन एवं राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदर्शन में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिया गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार (पीएमएवाई (यू), एम्पावरिंग इंडिया अवार्ड) भी मिला है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की खुशियों का आशियाना प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश को 4 पुरस्कार मिले हैं।
भूमिहीन परिवारों को निः शुल्क आवासीय पट्टा -
योजना की सफलता के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गए कई नवाचारों तथा प्रभावी रणनीतियों का विशेष योगदान रहा है। शहरी क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे योजना के बी.एल.सी. घटक के लाभ से वंचित न रहें। यह छोटे और मझोले शहरों में योजना का सबसे लोकप्रिय घटक है, जिसमें हितग्राही अपने घर का निर्माण खुद ही करता हैं।
त्रिपक्षीय अनुबंध एवं अतिरिक्त हितलाभ -
योजना के अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP) घटक में हितग्राहियों को बैंकों से ऋण लेने की कठिनाई को दूर करने के लिये विभाग द्वारा त्रिपक्षीय अनुबंध के जरिये नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक ऋण दिलाया है। साथ ही शहरी क्षेत्र के पंजीकृत गरीब निर्माण श्रमिक, जो हितग्राही -
अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं है, उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में तय राशि के अलावा एक लाख रूपये तक का अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार आवास योजना से दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ए.एच.पी. घटक में राज्य व केंद्रीय अनुदान से गुणवत्तापूर्ण किफ़ायती आवास निर्माण कर शहरी आवासहीन परिवारों को उपलब्ध कराया जाता है। योजना की गति बढ़ाने और हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के लिये समय-समय पर राशि वितरण, गृह प्रवेश, भूमिपूजन के साथ हितग्राही संवाद कार्यक्रम भी प्रदेश में लगातार किये जा रहे हैं।
विभागीय मंत्री के निर्देश -
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेहतर क्रियान्वयन के लिये विभागीय अधिकारियों को सतत् समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं नगरीय निकायों के सहयोग से प्रदेश के सभी आवासहीन परिवारों के खुद का घर के सपने को साकार किया जायेगा।


उज्जैन में एकाग्र विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 9 अप्रैल तक

17/02/2024 whatsapp

उज्जैन में एक मार्च से 9 अप्रैल तक एकाग्र विक्रमोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस दौरान एक माह से अधिक समय तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विक्रमादित्य शोधपीठ के संचालक डॉ. श्रीराम तिवारी एवं कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शुभारंभ के समय नगर में कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसी दिन वैदिक घड़ी का लोकार्पण वराह मिहिर वेधशाला जंतर-मंतर में किया जायेगा। इस मौके पर विक्रम पंचांग और आर्ष भारत पर आधारित पुस्तकों का लोकार्पण भी कालिदास अकादमी में किया जायेगा। भारत के कालजयी महानायकों की तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास भी किया जायेगा। विक्रमादित्य के न्याय पर संगोष्ठी का आयोजन और उज्जयिनी एवं विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से मंदिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। माह भर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी एवं उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। पार्श्व गायक अमित त्रिवेदी एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा नमामि महादेव शंखनाद सांगीतिक प्रस्तुति और लेजर-शो का आयोजन होगा। विक्रमोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर आधारित लोककला का प्रदर्शन होगा। उत्सव के दौरान 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना और महाकाल शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उज्जैन के रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाये जायेंगे। विक्रमोत्सव के दौरान 9 अप्रैल को ही उज्जयिनी गौरव दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबीन नोटियाल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।
उज्जैन में एक एवं दो मार्च को होगी इन्वेस्टर समिट उज्जैन में एक और दो मार्च को इन्वेस्टर्स समिट होगी। समिट में डेयरी, खाद्य पदार्थ, एग्रीकल्चर, फिल्म निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले उद्योगों की स्थापना पर चर्चा होगी। इसके अलावा मेडिकल डिवाइस और फॉर्मेसी उद्योग लगाने के इच्छुक प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी दी जायेगी। समिट में नागझिरी में क्लस्टर के रूप में प्रिंटिंग प्रेस मशीन स्थापित करने पर चर्चा होगी। समिट के दौरान एमएसएमई और स्टार्ट-अप, मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर और बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जायेगा।
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एक मार्च से
उज्जैन में उज्जयिनी व्यापार मेला एक मार्च से 9 अप्रैल तक लगाया जायेगा। मेले का आयोजन नगर निगम उज्जैन करेगा। व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर से क्रय किये जाने वाले वाहनों के आरटीओ पंजीयन पर 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी। मेले में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बड़ी कम्पनियाँ मर्सडीज, नेक्सा, महिन्द्रा, टाटा, हुण्डई, मारुति, होण्डा के स्टॉल प्रमुख रूप से होंगे। विक्रम व्यापार मेले में करीब 182 दुकानें निर्मित की जा रही हैं। व्यापार मेले में हाथकरघा एवं हस्तशिल्प की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। व्यापार मेला उज्जैन के पीजीवीटी में लगाया जा रहा है।


किराए से देना है बड़ा गोदाम


17/02/2024 whatsapp

किराए से देना है बड़ा गोदाम 30×100 साइज का, पानी लाइट पंखे और ऑफिस की सुविधा के साथ, नयागांव केसरपुर के बीच में नवकार सिटी, नीमच निम्बाहेड़ा रोड के यहां, सरिया, ट्रैक्टर ट्राली वर्कशॉप, सोयाबीन, लहसुन, गेहूं सहित सभी उपज के स्टोरेज जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त - 7828442147, 7024070653


सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक

All Rights Reserved | Apna Neemuch © 2024
Proudly Made in 🇮🇳 by Sheel Tech Solutions