असहाय विधवा महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार, आवास सुविधा दिलाने की मांग

03/10/2023 whatsapp

भरत कनेरिया @ मनासा तहसील के ग्राम पंचायत सेमली ईस्त मुरार के गांव बोरखेड़ी निवासी निर्धन असहाय विधवा नंदू बाई पति स्वर्गीय बाबूलाल नायक ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विगत 10 वर्षों से आवास सुविधा नहीं मिलने पर परेशानी होकर आवास दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में विधवा महिला ने बताया कि विगत 10 वर्षों से मनासा तहसील के जनपद पंचायत मनासा में बीपीएल कार्ड धारक होकर पात्र होने के बावजूद भी कच्ची झोपड़ी में प्लास्टिक का तिरपाल डालकर निवास करती हूं। बरसात में जीव जंतुओं से खतरा रहता है। विधवा एवं अनपढ़ होने के कारण आवास का लाभ आज तक नहीं मिल पा रहा है। विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच मूलचंद पाटीदार और सचिव जान बूझकर अगली सूची में आने की बात कह कर टालम टोल करते हैं। आवास सुविधा से वंचित कर देते हैं। महिला ने बताया कि मेरी बुजुर्ग 101 वर्षीय विधवा सासू मां भंवरीदेवी पति प्रभुलाल भी उनके साथ ही रहती है। बुजुर्ग होने के कारण अब अंगूठा नहीं लगता है इस कारण इस बुजुर्ग भंवरी देवी के गेहूं का आवंटन भी बंद हो गया है। पेंशन भी नहीं मिल रही है। विधवा के दोनों पुत्र जगदीश नायक एवं बाबूलाल नायक की मृत्यु हो चुकी है। महिला ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष विभागीय जांच करवाकर विधवा महिला एवं उसके परिजनों को न्याय दिलाए और आवास सुविधा आवंटन करने की स्वीकृति प्रदान कराए। महिला ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व बरसात में मिट्टी का मकान ढह गया था। इसी प्रकार गांव की एक ओर विधवा महिला प्रेमबाई पति प्रकाश नायक ने भी जनसुनवाई में पहुच, आवास सुविधा की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से महिला ने बताया कि पीड़िता विगत अनेक वर्षों से आवास की मांग कर रही हैं। लेकिन ग्राम पंचायत सेमली इस्तमूरार के सरपंच मूलचंद पाटीदार, सचिव, सहायक सचिव द्वारा सूची में नाम होने की झूठी जानकारी देकर हर बार टाल दिया जाता हे ओर आवास सुविधा से वंचित कर दिया जाता है। विधवा प्रेम बाई ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला है, उसे शीघ्र आवास सुविधा स्वीकृत करवा कर राहत दिलाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि महिला ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में भी 7200 क्रमांक से की है लेकिन उसमें भी अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।


नप की बैठक में 9 प्रस्तावों पर बनी सहमति, दो को पुनः परिषद में रखा जाएगा

03/10/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
स्थानीय नगर परिषद सभागार में आज परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष डा.सीमा तिवारी की अध्यक्षा में आहूत किया गया जिसमें नगर विकास को लेकर कुल 11 प्रस्ताव उपस्थित पार्षदों के बीच रखें गए जिन मेसे 9 प्रस्तावों को सभी की सहमति से पारित कर लिए, जबकि दो प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनने पर उन्हें पुनः परिषद में रखा जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन 2 नग जेम पोर्टल से कम की दर एवं वित्तीय स्वीकृति की किए जाने, नवनिर्मित आडोटोरियम के नामकरण के संबंध में विचार, रामेश्वर विहार कालोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के संबंध में विचार, नगर में गौरव दिवस कार्यक्रम वृहत स्तर पर मनाए जाने की स्वीकृति, दशहरा पर्व पर रावण दहन एवं आतिशबाजी की स्वीकृति, पुरुषोत्तम पिता खुशीरामजी सचदेवा के नाम से ली गई लीज भूमि उषागंज कालोनी मनासा के नवीनीकरण पर विचार, पूर्व से कार्यरत दैनिक श्रमिक 89 दिवस की अवधि बढ़ाये जाने की स्वीकृति एवं नामान्तरण प्रकरणों पर विचार किए जाने आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर लिए गए। वहीं दो प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 13 में कैलाश मेडिकल वाले के प्लाट से ललित चौधरी के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण में प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार व वार्ड क्रमांक 13 में महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरूम से नंदकिशोर चौधरी के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण में प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में विचार वाले प्रस्ताव को आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में आडिटोरियम का नाम रखे जाने के प्रस्ताव के बाद नगर परिषद अध्यक्ष डा.सीमा तिवारी ने बताया कि 2 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित सर्व सुविधा युक्त आडिटोरियम का नाम स्वर्गीय पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई सभागृह के नाम पर रखा जाएगा। जिसका कार्य लगभग पुर्ण हो चुका है, साथ ही आडिटोरियम एक सप्ताह के भीतर जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के तैराकों को मिले 3 गोल्ड समेत 15 मेडल

03/10/2023 whatsapp

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में नीमच के तैराकों का हर दिन दबदबा रहा। 3 दिन तक चली इस स्पर्धा में विभिन्न वर्ग में तैराकों ने हर दिन मेडल जीते। मंगलवार को अंतिम तीसरे दिन हुई प्रतियोगिता में भी 3 मेडल नीमच के नाम रहे। इसके साथ ही स्पर्धा में नीमच के तैराकों ने 3 गोल्ड के साथ 15 मेडल जीते है। नीमच जिला तैराकी संंघ ने बताया कि मंगलवार को तीसरे दिन भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में नीमच जिला तैराकी टीम को 3 ब्रांस मेडल मिले। इस प्रकार पूरी प्रतियोगिता में 3 गोल्ड मेडल के साथ कुल 15 मेडल नीमच तैराकी संघ को प्राप्त हुए। तीसरे दिन तैराक प्रथा हारोड़ को 100 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस, आद्रिका कविश्वर को 100 मी. बटर फ्लाई में ब्रांस, प्रथा हारोड़ को 50 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस मेडल मिला। साथ ही पृथ्वी ने 100 मी. फ्री स्टाइल में अपनी चौथी पोजिशन रखी। उक्त प्रतियोगिता में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से गोल्ड मेडल जीतने वाले को 31000 एवं सिल्वर वाले को 21000 रूपए एवं ब्रांस मेडल वाले को 11000 एवं चौथी पोजिशन वाले को भी 11000 रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस प्रतियोगिता में सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ एवं खेल विभाग से दीपक कुमावत ने टीम का भोपाल में मौजूद रहकर मार्गदर्शन किया।


रामकथा सुनने से अशांत चित्त भी हो जाता है शांत - साध्वी ऋतम्भरा

03/10/2023 whatsapp

सारी साधना का एक ही सार है। व्यक्ति स्वयं को जान जाए। प्रकृति ने इंसान को छोड़कर सभी को सहज बनाया है। काम, क्रोध और मोह-माया इंसान को सहज ही नहीं होने देती है। हम जो भी कर रहे हैं वह हमें थका रहा है और हम थक रहे हैं तो समझ ले जीवन ठीक नहीं चल रहा है। रामकथा ऐसी कथा है, जिसके सुनने से अशांत चित्त भी शांत हो जाता है। यह अमृतमयी विचार दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी ने वात्सल्य सेवा समिति, अग्रवाल गु्रप नीमच व मंडी व्यापारी संघ के तत्वावधान में दशहरा मैदान नीमच में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन मंगलवार को व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जहां श्रद्धा और विश्वास होता है वहां भगवान के प्रति श्रद्धा प्रगाढ़ हो जाती है। सबका मन जीत लेने की विधा ही समर्पण भाव है। आत्मीयता का सूत्र है समर्पण। दीदी माँ ने कहा कि जीव में सभी मोह-माया की ओर भागते हैं और मिलकियत छोड़ने की बात करते हैं, लेकिन जीवन में एक बात को ध्यान रखना चाहिए कि मिलकियत छोड़ने का कोई अर्थ नहीं। मिलकियत छोड़ोगे तो घर ही आश्रम बन जाएगा। उन्होंने कहा कि तुम जिसके बिना जी नहीं सकते, उसकी गलती को माफ क्यों नहीं करते। अगर गलती करने वाले को महसूस हो जाए कि उससे गलती हो गई है तो क्षमा मांगने में कोई हर्ज नहीं। क्षमा मांगने और क्षमा करने पर अपनापन नजर आता है और दोनों के बीच प्रीत की धार बहेगी। साध्वी दीदी माँ ने कहा कि रामकथा का श्रवण करने का अधिकारी वो होता है। उन्होंने कहा कि वो नशा है जो आप को बेहोश कर देता है और वो दवा है जो होश में लाए। ज्ञान का नशा ऐसा होता है, जो लक्ष्य तक पहुंचाता है। दीदी माँ ने कहा कि हमारा मन नारद की तरह है जो एक स्थान पर नहीं ठहरता हैऔर ठहर जाए वह मन शांत है। दीदी माँ ने कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे का रिश्ता होता है, लेकिन जो अपने साथी पर भरोसा नहीं करता है। वह संसार का सबसे बड़ा दरिद्र है। चाहे उसके पास बहुत संपत्ति हो। उन्होंने घूंघट प्रथा को लेकर बताया कि आज की नारी चाहती है कि वह घूंघट से मुक्त हो जाए। यह अच्छी बात है, लेकिन कभी किसी ने यह जानने का प्रयास किया कि घूंघट प्रथा, बाल विवाह, जोहर क्यों शुरू हुए थे। इन प्रथाओं को शुरू करने का कारण दुश्मनों से महिलाओं को बचना था। अत्याचार काल के दौरान ये प्रथाएं शुरू हुई और आज धीरे-धीरे खत्म हो रही है। भारत देश की महिलाओं का सबसे बड़ा गौरव है, उसका माता बनना न की कामिनी बनना।


कम पानी में अधिक पैदावार के लिए ओसवाल का गोल्ड प्लस उपयोग करें


03/10/2023 whatsapp

कम पानी में अधिक पैदावार के लिए किसान भाइयों को सलाह है कि वह ओसवाल का गोल्ड प्लस उपयोग करें, ओसवाल गोल्ड प्लस अधिक उत्पादन देने वाला रायडा का बीज है, उत्पादन में 5 से 9 क्विंटल प्रति बीघा की पैदावार संभव है । यह काम पानी में भी अधिक पैदावार देता है यह सर्वगुण संपन्न रायड़ा है ओसवाल गोल्ड।
किसान भाई जिनके पास पानी का अभाव है और ज्यादा उत्पादन लेने की इच्छा है तो वह एक बार ओसवाल गोल्ड प्लस जरूर उपयोग करके देखें, ओसवाल गोल्ड प्लस का बीज आपके नजदीकी कृषि संबंधी विक्रय केंद्र पर मिल जाएगा । रायड़ा के लिए सबसे बोल्ड ओसवाल गोल्ड....


जिंदा सांप को पकडकर युवक पहुचा अस्पताल, मचा हड़कंप

03/10/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपने हाथ में एक जिंदा सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगी कालबेलिया बस्ती निवासी जमना लाल कालबेलिया नामक युवक को आज दोपहर में सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद जमना लाल जिंदा सांप को पकड़कर शासकीय अस्पताल पहुंच गया जहां पर पहले से मौजूद मरीजों एवं डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे जमना लाल के हाथ से सांप को छुड़ाया और उसका प्राथमिक उपचार किया गया तथा उसकी हालत ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा तहत चलाया सफाई अभियान

03/10/2023 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष दल बना कर नगर भ्रमण कर विशेष स्वच्छता का चलाया अभियान दिनांक एक अक्टूबर से वार्ड क्रमांक एक से जन सम्पर्क कर मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने साफ सफाई व्यवस्था देखी गई बाद इसके सफाई मित्र ने वार्ड नंबर 14 में विशेष सफाई अभियान चलाकर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए कीटनाशक दवाई का स्प्रे व पाउडर का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार नाला, नालीयो की विशेष सफाई करवाई गई। इस दौरान सफाई दरोगा उमेश आदिवाल, सफाई मैट आशीष, रामचरण, बबलु स्वच्छता टीम आदि मौजूद रहें। मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार ने सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर में आम रोड़ पर अव्यवस्थित वाहन ना खड़े रहे, सड़क पर कूड़ा करकट करने वालों के खिलाफ चालान कार्यवाही करे।


मनासा में स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

03/10/2023 whatsapp

मंगलवार 3 अक्‍टूबर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संकुल स्तरीय संगठनों के पर्यावरण मित्रों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का प्रसारण जंबूरी मैदान भोपाल से लाईव किया गया। जिसे ब्लाक स्तर पर जनपद पंचायत मनासा में आनन्द श्रीवास्तव, परशराम वर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत मनासा के.सी. यादव, विकासखण्ड प्रबंधक नरेन्द्र परमार व जनपद पंचायत मनासा के स्टाफ एवं संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम दिखाया गया एवं पर्यावरण मित्रों को स्कूटी वितरीत की गई।


मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 102 पंचायतों से संग्रहीत मिट्टी का कलश सौंपा

03/10/2023 whatsapp

मंगलवार 3 अक्‍टूबर 2023 को जनपद पंचायत मनासा में सभी 102 ग्राम पंचायतो से लाई गई मिट्टी जनपद पंचायत मनासा में संग्रहण किया गया। ग्राम पंचायतों से प्राप्त मिट्टी का एक कलश तैयार किया गया। उक्त कलश जनपद पंचायत मनासा अध्‍यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, जनपद पंचायत सदस्‍य विजय शर्मा, आनन्द श्रीवास्तव, परशराम वर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत मनासा के.सी. यादव व जनपद पंचायत मनासा के स्टाफ एवं सचिव और सहायक सचिव द्वारा नेशनल युथ वालिन्टीयर लोकेश पाटीदार को सौपा गया। जो नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी नीमच को सोपेगें। जिसे वह राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले समापन समारोह हेतु भेजेंगे।


मध्य प्रदेश राज्‍य जैव विविधता क्‍व‍िज- 2023 का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम संपन्‍न

03/10/2023 whatsapp

प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी मध्‍यप्रदेश राज्‍य जैव विविधता बोर्ड भोपाल के निर्देशन में वन विभाग तथा शिक्षा विभाग, नीमच के समन्‍वय अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्‍य जैव विविधता क्‍व‍िज-2023 का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मंगलवार 3 अक्‍टूबर को शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय जिला-नीमच पर संपन्‍न हुआ। जिसमें जिले के 49 स्‍कूलों से 147 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस जिला स्तरीय क्‍व‍िज प्रतियोगिता में वन, वन्‍यप्राणी, जैव विविधता तथा इनसे संबंधित निती नियमों के संबंध में रोचक प्रश्न पुछे गये। प्रतियोगिता में शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय बोरदियाकलां की टीम ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। इस टीम में कु. प्रतिभा पिता रणजीत सिंह बोराना, कु. किर्ती पिता सुरेश राठौर तथा कु. अक्षरा पिता विनोद शर्मा शामिल रही। कार्मल कान्‍वेट सिनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल, नीमच की टीम ने द्वितीय तथा महारानी लक्ष्‍मीबाई शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच की टीम ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। ‍कार्यक्रम के अंत में वनमण्‍डलाधिकारी नीमच श्री एस.के.अटोदे, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सी.के.शर्मा, उप वनमण्‍डलाधिकारी मनासा राजाराम परमार तथा प्रचार्य उत्‍कृष्‍ट विद्यालय अनिल व्‍यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागीता प्रमाण–पत्र प्रदाय कर प्रोत्‍साहित किया गया। उक्‍त क्विज कार्यक्रम में पुष्‍पलता सक्‍सेना तथा तन्‍मय शर्मा क्विज मास्‍टर के रूप में शामिल रहें। इनके अतिरिक्‍त वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच शरद जाटव, जैव विविधता प्रभारी नीमच सुरेश शर्मा, परिक्षेत्र सहायक रमेश प्रजापति एवं वनरक्षक अब्‍दुल सलाम की भी कार्यक्रम संपादन में सक्रिय भूमिका रही।


तीन दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन

03/10/2023 whatsapp

उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला नीमच द्वारा राज्य पोषित योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम 04 अक्‍टूबर 2023 तक कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, जिला मन्दसौर में जिले के कृषको को प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा भ्रमण के लिए जिले से कुल 30 कृषकों को एवं प्रत्येक विकासखण्ड से 10-10 कृषकों को उद्यानिकी की खेती से संबंध रखने वाले मुख्य रूप से फलपौध रोपण, औषधीय पौधों की खेती, मसाला, सब्जी एवं फुल फसलों का प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा भ्रमण के लिए भेजा गया है। कार्यक्रम में जिले के कृषकों को जिला पंचायत नीमच अध्‍यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है, जिले के उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह कन्नौजी ने कृषकों को प्रशिक्षण सह भ्रमण से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। कृषकों को राज्य के अन्दर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह-भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्र.वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्ड नीमच संदीप कुमार प्रजापत, को नोडल बनाया गया है।


आर ओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न

03/10/2023 whatsapp

अगस्त 2023, जिले के सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी नोडल अधिकारी सौपे गए निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में तपरतापूर्वक निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है, कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे। प्रशिक्षण में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियो, निर्वाचन दौरान की तैयारियों और निर्वाचन उपरांत की तैयारियों, निर्वाचन में आरओ की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियां, आचार संहिता प्रभावशील होते ही, की जाने वाली कार्यवाहियां, पठनीय सामग्री की व्‍यवस्‍था करने, आरओ, एआरओ की नियुक्ति, आरओ कक्ष का चयन, आवश्‍यक फार्म, फार्मेट एवं स्‍टेशनरी, अभ्‍यर्थी को दिये जाने वाले दस्‍तावेज, पत्र, सूचनाएं, मानव संसाधन की नियुक्ति एंव प्रशिक्षण, इलेक्‍ट्रानिक उपकरण एवं इन्‍टरनेट कनेक्‍शन, आयटी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और मानव संसाधन, मानव संधासन की नियुक्‍त एवं प्रशिक्षण, अभ्‍यर्थियों की ब्रिफींग की तैयारी एंव अधिसूचना का प्रकाशन, व्‍यय लेखा सेल का गठन, अनुमतियों के लिए सिंगल विण्‍डो, व्‍यय लेखा टीमों, मतदान केन्‍द्र, इलेक्‍शन मटेरियल, मतदान दल गठन एवं समस्‍त प्रशिक्षण, ईव्‍हीएम, एलओआर, एमसीसी, डीसी, आरसी, परिवहन एवं जीपीएस, आरसी, मतदान की तैयारी, मतगणना, मतदान की तैयारी संबंधी पीपीटी माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में डॉ.राजेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया।


आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ प्रवेश का अंतिम अवसर

03/10/2023 whatsapp

आईटीआई में प्रवेश हेतु पहले आओ पहले पाओ राउंड के अंतर्गत पुनः नवीन पंजीयन चॉइस फिलिंग एवं त्रुटि सुधार 10 अक्‍टूबर 2023 तक किया जाएगा। अभ्यर्थी को अपनी इच्छा अनुसार अधिकतम एक चॉइस फिलिंग करना हैं। आवेदक को उसी दिवस या अगले दिन दोपहर 02 बजे तक संबंधित आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। अन्यथा अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदक को आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति के साथ उसी दिन प्रवेश दिया जाएगा। शासकीय आईटीआई जावद में व्यवसाय- फिटर, वेल्डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल एवं इन्स्ट्रूमेंट मेकेनिक के लिए आवेदन कर सकते है। पंजीयन एवं प्रवेश हेतु रूपारेल जावद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद जिला-नीमच में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।


निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी

03/10/2023 whatsapp

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन द्वारा भारत निर्वाचन, निर्वाचन व्‍यय निगरानी, 2023, के तहत 20 सितम्‍बर 2023 को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत फलाईंग स्‍क्‍वाड (FS) दल में पुलिस थाना जीरन के लिए पदस्‍थ किया गया था। गठित दलों का प्रशिक्षण 23 सितम्‍बर 2023 को आयुष विभाग सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी विजेन्‍द्र देवडा के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने एवं 20 सितम्‍बर 2023 को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में ईलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया दल के आयोजित प्रशिक्षण में आदिम जाति कल्‍याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक हरिश चौहान, एवं पीआरटी केन्‍द्रीय विदयालय क्रं-एक नीमच के विभाष दिक्षित द्वारा बिना सूचना सक्षम स्‍वीकृति जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त नही करने के कृत्‍य एवं निर्वाचन कर्तव्‍यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।


दो आरोपी छह-छह माह के लिए जिला बदर

03/10/2023 whatsapp

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा नीमच बंगला नं.-32 के शाहबुददीन ऊर्फ पपडी पिता मोहम्‍मद कुर्रेशी, थाना नीमच केंट, एवं आरोपी सचिन पिता राजाराम थाना नीमच को छह-छह माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।उक्‍त आरोपी नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर मालवा की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।


दो आरोपी तीन माह के लिए जिला बदर

03/10/2023 whatsapp

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 3-3 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा रतनगढ के ललित ऊर्फ लाला पिता कन्‍हैयालाल माली, थाना रतनगढ, आरोपी रणजीत पिता सुल्‍तान निवासी महागढ थाना मनासा एवं को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। उक्‍त आरोपी नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर मालवा की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।


कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्‍याएं

03/10/2023 whatsapp

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जन-सुनवाई करते हुए-65 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्‍थि‍त जिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सपना स्‍व सहायता समूह ग्राम धामनिया, झांझरवाडा व्‍दारा छात्र संख्‍या के मान से रसोईया की मांग की गई है। झांझरवाडा की सुखीबाई भील ने मकान खाली करने एवं डराने, धमकाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बोरखेडी की नंदुबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास में नाम जोडने, बोरखेडी की प्रेमबाई नायक ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, शंकर आईल मील के सामने स्‍कीम नं.7 की गीताबाई ने डूप्‍लीकेट सत्‍यापित प्रतिलिपि पट्टा दिलाने, रावनरूण्‍डी के मुकेश जाटव ने आवास जमीन दिलाने, रेवली देवली के कैलाशचंद्र कुमावत ने कृषि भूमि पर आने जाने का रास्‍ता खुलवाने, अरनिया के घीसालाल ने स्‍वामित्‍व की भूमि पर अतिक्रमण करने व जान से मारने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, पिपलिया रावजी के निवासीगणों ने वार्ड क्रमांक 19 में सडक के निर्माण में घटीया सामग्री उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जयसिंहपुरा के निवासीगणों व्‍दारा राजस्‍थान निवासी नानूराम व्‍दारा अमृतराम जटीया व्‍दारा जयसिहपुरा नईआबादी गौशाला के पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बसेडी भाटी की नीतु ने 5 वर्ष के लिए मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका नि:शुल्‍क प्रदान करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। इसी प्रकार बैसला के रामचंद्र मीणा, यादव कम्‍युनिटी सेंटर समिति के चंदन सिह हरित, जमुनिया कला के कन्‍हैयालाल सरगरा, कुचबंदिया के माधवलाल, धाकडखेडी के प्रभुलाल धाकड, मोदी नगर नीमच के निवासीगण, नीमच सिटी के बनेसिह राजपुत, ग्‍वालटोली के राजेश बंजारा, निपानिया के सज्‍जनसिह, नई आबादी रावतखेडा के कारूलाल, जमुनियाकलां के विजय पंवार, लखमी के अमरसिंह राठौर, रेवली देवली की अंगुरबाला, चिरमीखेडा की सुवाबाई बंजारा एवं सुवाखेडा के रामलाल आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।


कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से 14 कर्मचारियों का सम्‍मान

03/10/2023 whatsapp

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने माह सितम्‍बर 2023 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 14 कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित सादे समारोह में बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार के तहत 14 कर्मचारियों को नवाचार एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर चिकित्‍सा विभाग के सहायक ग्रेड-2 विजयसिंह सोलंकी, सहायक ग्रेड-3 निरज गोस्‍वामी, जिला अंत्‍यावसायी कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार सोलंकी, पिछडा वर्ग एवं अल्‍प संख्‍यक कल्‍याण के कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर राजू कमलवा, नगर तथा ग्राम निवेश के सहायक ग्रेड-3 मोतीलाल सोलंकी, स्‍कूल शिक्षा विभाग के जन शिक्षक विनित कुमार बाडिका उमावि नयागॉव, भेरूलाल धाकड, उ.मा.वि. झांतला, जनशिक्षक रमेशचन्‍द्र वेद उ.मा.वि., महागढ, महिला एंव बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती कृष्‍णा मोदी सेक्‍टर घोटा पिपल्‍या मनासा, पर्यवेक्षक श्रीमती श्‍वेता जैन, सेक्‍टर मोरवन पर्यवेक्षक श्रीमती वन्‍दना गुरगेला सेक्‍टर कोटडी इस्‍तमुरार, चिकित्सा विभाग की आशा कार्यकर्ता सुश्री ममता परमार ब्‍लॅाक नीमच, आशा कार्यकर्ता सुश्री वंदना कुमावत मनासा, एवं आशा कार्यकर्ता सुश्री राजूबाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्‍ट एम्‍पलाईड आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।


कलेक्‍टर ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई ली मतदान करने की शपथ

03/10/2023 whatsapp

जिला कलेक्‍टर संयुक्‍त कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की उपस्थिति में हुआ। तदपश्‍चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण सभी प्रकार के निर्वाचन में मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्‍पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।


भूमि पर कब्जा हटाने की मांग को लेकर पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत

03/10/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ नीमच कलेक्टर कार्यालय में आज जनसुनवाई के दौरान जवासा निवासी जगन्नाथ पिता प्रभुलाल मेघवाल जाति मेघवाल ने कलेक्टर दिनेश जैन के नाम आवेदन देकर बताया कि उसके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि सर्वे नंबर 431, 0.31 आरी की भूमि पर दो गोबर की रोडिया बनाई हुई हैं। जिस पर उसका व परिवार का करीब 70 से 80 वर्षों से कब्जा होकर जिसकी हमारे पास पंचायत की रसीद भी मौजूद हैं। पीड़ित ने आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर खुद के मकान व खेत पर जाने के लिए रास्ता बना दिया जबकि उक्त व्यक्ति का खेत व मकान का रास्ता दूसरी और हैं ओर उसके द्वारा बिना अनुमति के आलीशान बंगला भी बना रखा है। उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे डरा धमका कर मेरी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा। मेरे द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर नायब तहसीलदार के समक्ष मौका पंचनामा भी बनाया था जिसमें उक्त व्यक्ति ने पंचनामें पर हस्ताक्षर कर मेरी भूमि मुझे सौपने की कहा था परंतु उसके बाद भी उक्त व्यक्ति बात से मुकर गया व मेरी भूमि का कब्जा नहीं छोड़ा गया। मेरे द्वारा कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और मेरी जमीन से अवैध कब्जा भी नहीं हटाया गया एवं राजनीतिक सरक्षण के चलते कोई कार्यवाही भी नही हो रही हैं। आवेदन में पीड़ित ने मांग की है कि मेरे आधिपत्य व स्वामित्व की जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।


नीमच कृषि उपज मंडी आज उपज आवक

03/10/2023 whatsapp

प्रमुख आवक बोरीयों में
● गेहूं - 4778
● मक्का - 132
● जौ - 90
● उडद - 684
● चना - 196
● मसूर - 112
● चना डालर - 11
● सोयाबीन - 7000
● रायडा - 450
● मूंगफली - 3575
● अलसी - 285
● तिल्ली - 15
● पोस्ता - 166
● मैथी - 926
● धनिया - 304
● अजवाईन - 72
● इसबगोल - 136
● कलौंजी - 113
● लहसुन - 9550
● प्याज - 421
● अश्वगंधा - 345
● तुलसी बीज - 10
● चिया बीज - 71
कायार्लय कृषि उपज मंडी समिति नीमच द्वारा दी गई जानकारी अनुसार


नपा स्वामित्व की 12 बीघा भूमि पर चला बुल्डोजर, हटाया गया अतिक्रमण

03/10/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ इंडोर स्टेडियम के लिए प्रस्तावित खेत न 12 पर नगर पालिका की 12 बीघा भूमि पर आज नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जहां जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा 12 बीघा भूमि पर से करीब 7 से 8 लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है वही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा विरोध भी किया गया जिसके चलते झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमण कर्ताओ को वहां से हटाया और करीब 4 से 5 जेसीपी की मदद से मौके पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया है। उक्त संदर्भ में एसडीम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच सिटी रोड स्थित खेत नंबर 12 पर नगर पालिका स्वामित्व की 12 बीघा भूमि है जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे आज हटाया गया इस प्रकार की कार्रवाई में मामूली विरोध होता परंतु उन्हें यह भी पता है कि यह भूमि शासकीय है जिस पर उनका अधिकार नही है आज उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है। नपा सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि खेत नंबर 12 जो कि नगर पालिका स्वामित्व की करीब 12 बीघा भूमि है और यहां पर करीब 7 से 8 लोगों ने विगत लंबे समय से कब्जा कर रखा था जिसका न्यायालय में मामला विचाराधिन था न्यायालय द्वारा उक्त विवाद में फैसला नगर पालिका के पक्ष में सुनाया और अतिक्रमण कर्ताओं को जुर्माने से भी दंडित किया गया है यहां पर इंडोर स्टेडियम प्रस्तावित है जिसका वर्क आर्डर भी हो चुका है परंतु अतिक्रमण होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। आज न्यायालय के आदेश पर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर कब्जे की कार्रवाई की गई है और नगर पालिका स्वामित्व के बोर्ड भी यहां स्थापित किए गए हैं जल्द ही इनडोर स्टेडियम का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यवाही के दौरान एसडीम ममता खेड़े, तहसीलदार नायब, तहसीलदार, कैंट थाना प्रभारी, नगर पालिका सीएमओ, पटवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।


मादक पदार्थ की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार

03/10/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी करते 1 किलो 410 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 2 अक्टूबर की रात को मनासा थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक भोपालसिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अल्हेड फंटा मनासा नीमच रोड से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अल्हेड फंटा मनासा नीमच रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी मांगीलाल पिता नाथु चंदेल बंजारा उम्र 38 साल निवासी खेडा बांगरेड को रोककर तलाशी ली। जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 410 ग्राम होना पाई गई। जिसे जप्त कर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में लिया गया। आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही में इस सराहनीय कार्य में एसआई भोपालसिंह, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर विवेक धनगर, आर तेजसिंह, आर अनिल धाकड व सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।


बाबा महाकाल के दर्शन के लिए किए जा रहे ख़ास इंतजाम

03/10/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी के उज्जैन में भव्य महाकाल लोक के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है जिसको देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर परिसर में खास सुरंग बनाई जा रही। जानकारी के मुताबिक इस सुरंग के जरिये हर रोज करीब 8 लाख श्रद्धालु भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर में आसानी से दर्शन कर सकेंगे।


सरकार ने लिया लोन कि प्रत्येक व्यक्ति हुआ कर्जदार

03/10/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले मप्र की शिवराज सरकार कई घोषणाएं कर मतदाताओं को लुभावने के प्रयास में लगी हुई हैं ऐसे में वह अपनी लोक-लुभावन योजनाओं के क्रियान्यवन के लिए बार बार कर्ज ले रही फिलहाल मप्र 03 लाख 31 हजार 651 करोड़ 7 लाख रुपए के कर्ज तले दबा हुआ है तो वही एमपी का बजट इस कर्ज से भी कम हैं। हैरानी की बात ये है कि बीते तीन महीनों के अंदर ही एमपी सरकार ने 07 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर सरकारी पैसा, कर्जा लेकर प्रचार करने के कई आरोप भी लगा रहा। बता दें कि एमपी सरकार पर साल 2023-24 के वित्तीय वर्ष में 3.31 लाख करोड़ का कर्ज है जिसका ब्याज ही करीब 24000 करोड़ रुपये होता और इस हिसाब से देखा जाये तो एमपी का प्रति व्यक्ति 50000 रुपये का कर्जदार है। मई 2023 से लेकर सितंबर 2023 तक सरकार ने 07 हज़ार करोड़ का कर्जा लिया हैं।


आत्मनिर्भर भारत में पत्रकार विकास का केंद्र बिंदु बने - मंत्री सकलेचा


03/10/2023 whatsapp

गणेश शंकर विद्यार्थी नीमच जिला प्रेस क्लब का वार्षिक समारोह श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रिंट मीडिया में श्रेष्ठ पत्रकारिता का प्रथम पुरस्कार मुकेश सहारिया को प्रदान किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम पुरस्कार प्रीतेश सारड़ा को दिया गया। कैबिनेट मंत्री सखलेचा ने प्रिंट मीडिया में द्वितीय पुरस्कार कमलेश सारड़ा और तृतीय विकास राव शिंदे व आशीष बैरागी मोरवन संयुक्त रूप से दिया है। वही फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संदीप शर्मा को प्रथम और महेंद्र उपाध्याय को द्वितीय पुरस्कार मिला है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हरीश अहीर और एसएस कछावा द्वितीय तथा विकास ओझा और अरुण गौड़ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सांतत्वना पुरस्कार पंकज मेनारिया, अरुण यादव, मुनमुन गोयल, दिनेश शर्मा, विशाल शर्मा चीकू, बीएल दमामी, श्याम सारड़ा को प्रदान किए गए। विजेता पत्रकारों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लंगडी रेस जूनियर वर्ग में समर्थ मुच्छाल प्रथम, प्रतीक मालवीय द्वितीय, परी गुर्जर तृतीया, फ्रॉग रेस में अल्पेश प्रथम, दुर्वा गुर्जर द्वितीय, पृथ्वी तृतीया, महिला वर्ग में अनु मनोरमा प्रथम, ज्योति द्वितीय, सर्वज्ञा तृतीया, बच्चों के अन्य वर्ग में कुशाग्र, लूडो खेल प्रतियोगिता में सोनम गुर्जर प्रथम, कृतिका वैष्णव द्वितीय, स्नैप में नेहा गुर्जर प्रथम, यशी वर्मा द्वितीय, रेस में समर्थन मुच्छाल, परी गुर्जर द्वितीय, दुर्वा गुर्जर तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नीमच जिला प्रेस क्लब की ओर से ग्राम मालखेड़ा-नेवड़ रोड पर स्थित रिसोर्ट में आयोजित वन विहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में पत्रकार विकास का केंद्र बिंदु बने।राष्ट्रीय विकास में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सखलेचा ने कहा कि सभी पत्रकार साथी एवं उनके परिवारजन शासन की योजनाओं का लाभ लें। बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहभागी बने। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। समस्याओं को उजागर कर राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनते हैं। समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर कर पत्रकार समाज विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि पत्रकार वर्ग कलम की क्रांति और शक्ति को पहचाने। देश में विकास के लिए सत्य और शांति को स्थापित कर शास्त्री और गांधी की जयंती पर अपने जीवन में ईमानदारी पूर्वक आगे बढ़ने का संकल्प लें। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने कहा कि सभी पत्रकार साथी समर्पित भाव से कार्य करें तो यह देश तेजी से प्रगति करेगा। शास्त्री और गांधीजी से प्रेरणा लेकर विपरीत परिस्थितियों में भी समस्याओं को उजागर करें और भारत के विकास में युग पुरुष की भूमिका निभाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।सभी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका समय-समय पर समाचारों एवं जनसमस्याओं को उजागर करने में निभाते हैं। कार्यक्रम को नीमच जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार विष्णु परिहार, पत्रकारिता के हस्ताक्षर धर्मेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कवियत्री प्रेरणा ठाकरे परिहार, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष श्याम सारड़ा, सहसचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा दासा, अर्जुनसिंह जायसवाल एवं सदस्यों ने किया।संचालन वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा ने किया। आभार सचिव मनीष चांदना ने माना।


कांग्रेस प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से की चर्चा

03/10/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर मंगलवार को प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अलका क्षत्रिय गुजरात से नीमच पहुंची थी। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा की और चुनावी रणनीति भी यहां तैयार की गई। इस दौरान डॉक्टर अलका क्षत्रिय ने कांग्रेस पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा भी की है। प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ अलका क्षत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य संगठन को मजबूत व काम का बंटवारा करना है संगठन के पदाधिकारी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कार्यों को लेकर रणनीति बनानी है जिसको लेकर आज यहां जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सेवा दल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक ली गई और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में किस तरह से अपने प्रत्याशी को जिताया जाए उसको लेकर यहां रणनीति तैयार की गई है। भाजपा सरकार के जुमलेबाजी की राजनीति को जनजन तक पहुंचना है महिलाओं एवं युवाओं और आम नागरिकों की समस्याओं को किस तरह से दूर किया जाए उस पर भी यहां चर्चा की गई है कांग्रेस के लोगों में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। आयोजित वैठक में चुनावी कार्यों का बंटवारा हमारे द्वारा कार्यकर्ताओं को किया गया है बैठक के दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक डॉ संपत जाजू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, उमराव सिंह गुर्जर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, हरीश दुआ, बाबू सलीम आदि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कल 2:00 बजे बाद न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता गण

03/10/2023 whatsapp

कल 04 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2:00 बजे बाद नीमच जिला न्यायालय में सभी वकील कार्य से विरत रहेंगे, दरअसल मध्य प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य और मैनेजिंग ट्रस्टी इंटरनेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गोवा के फाउंडर अधिवक्ता प्रताप मेहता का निधन हो गया है जिनका नीमच अभिभाषक गणो से काफी जुड़ाव रहा, फल स्वरुप नीमच अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जोशी व कार्यकारणी के निर्णय अनुसार दोपहर 2:00 बजे अभिभाषक संघ कार्यालय में स्वर्गीय प्रताप मेहता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी इसके पश्चात सभी अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।


नीमच कृषि उपज मंडी भाव

03/10/2023 whatsapp

● गेहूं नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 3150 ₹ बिका
बढिया माल - 2800-3000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 2675-2725 ₹
एवरेज माल - 2625-2675 ₹
चलनसार माल - 2575-2600 ₹
मील क्वालिटी - 2540-2550 ₹
मील क्वालिटी एवरेज - 2530-2540 ₹
बढ़िया टुकड़ी क़्वालिटी - 2750-2850 ₹
एवरेज माल - 2600-2700 ₹
मालवराज क्वालिटी - 2500-2600 ₹

● मक्का नीमच मंडी भाव
ऊपर में सफेद मक्का बढ़िया माल - 2600 ₹ बिका
ऊपर में पीली मक्का बढ़िया माल - 2265 ₹ बिका
बढ़िया माल - 1950-2025 ₹
एवरेज माल - 1850-1900 ₹
गिला माल - 1400-1600 ₹
पुराना माल - 1900-1950 ₹

● जौ नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 2050 ₹ बिका
बढ़िया माल - 1950-2000 ₹
एवरेज माल - 1850-1900 ₹
चलनसार माल - 1750-1800 ₹

● कलौंजी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 17200 ₹ बिका
बढ़िया माल - 17000-17200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16500-17000 ₹
एवरेज माल - 16100-16500 ₹
चलनसार माल - 15500-16000 ₹
छर्रा माल - 14000-15200 ₹

● ईसबगोल नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 23500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 24100-24500 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 23200-24000 ₹
एवरेज माल - 22000-22700 ₹
चलनसार माल - 20000-21000 ₹
छर्रा माल - 15000-20000 ₹

● मैथी नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 7311 ₹ बिका
मैथा बढ़िया माल - 7200-7400 ₹
बढ़िया बारिक माल - 7100-7300 ₹
एवरेज माल - 6600-6900 ₹
चलनसार माल - 5300-6600 ₹
पुराना माल - 5300-6500 ₹

● असगंध नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 30000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 28200-34000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 16200-20200 ₹
एवरेज माल - 14700-17800 ₹
चलनसार माल - 10200-13700 ₹
छर्रा माल - 10000-13200 ₹

● मसुर नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बारीक माल - 6250 ₹ बिका
बारीक बढ़िया माल - 6300-6400 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 6100-6200 ₹
एवरेज माल - 5900-6000 ₹
चलनसार माल - 5800-5900 ₹

● चना नीमच मंडी भाव
विशाल ऊपर में नया बढ़िया माल - 5850 ₹ बिका
कांटा ऊपर में नया बढ़िया माल - 5850 ₹ बिका
नया माल - 6500-6800 ₹
बढ़िया माल - 5850-5950 ₹
एवरेज माल - 5750-5850 ₹
चलनसार माल - 5500-5600 ₹
डंकी माल - 5400-5500 ₹

● डालर चना नीमच मण्डी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 15000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 15000-15200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 14000-14200 ₹
एवरेज माल - 13000-13500 ₹
चलनसार माल - 12000-12500 ₹

● उड़द नीमच मंडी भाव
ऊपर में उनालू बढ़िया माल - 9075 ₹ बिका
बढ़िया माल - 8800-9000 ₹
एवरेज माल - 8400-8600 ₹
एवरेज माल - 7000-7500 ₹
चलनसार माल - 4500-5500 ₹

● तिल्ली नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 15921 ₹ बिका
बढ़िया माल - 15500-16100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 13500-15500 ₹
एवरेज माल - 10000-12500 ₹

● धनिया नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया ग्रीन बढ़िया माल - 7311 ₹ बिका
स्कूटर क़्वालिटी - 7200-7450 ₹
बेस्ट ईगल माल - 7000-7200 ₹
ईगल माल - 6800-7000 ₹
व्हाइट बदामी माल - 6600-6800 ₹
बदामी माल - 6000-6400 ₹
एवरेज माल - 5300-5500 ₹

● प्याज नीमच मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया माल - 2400 ₹ बिका
नया बढ़िया माल - 2300-2500 ₹
नया एवरेज बेस्ट माल - 1900-2100 ₹
नया एवरेज माल - 1400-1600 ₹
नया चलनसार माल - 1000-1200 ₹

● सोयाबीन नीमच मंडी भाव
नया माल - 3000-4500 ₹
ऊपर में बढ़िया माल - 4711 ₹ बिकी
बढ़िया माल - 4450-4550 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 4350-4450 ₹
एवरेज माल - 3950-4350 ₹
चलनसार माल - 3650-4150 ₹

● ऊटी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया बॉक्स माल - 16100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14000-16100 ₹
एवरेज बेस्ट माल -12000-13500 ₹
एवरेज माल - 9500-10500 ₹
चलनसार माल - 7000-8500 ₹
छर्रा माल - 6500-7000 ₹

● देशी लहसन मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 15100 ₹ बिका
बढ़िया माल - 14000-15100 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 12500-13500 ₹
लड्डू माल - 12000-12500 ₹
एवरेज बेस्ट लड्डू माल - 10000-12000 ₹
चलनसार माल - 7400-9700 ₹
छर्रा माल - 6000-7500 ₹

● मूंगफली मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 6500 ₹ बिका
बढ़िया माल - 6400-6500 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 5100-5900 ₹
एवरेज माल - 4600-5100 ₹
चलनसार माल - 3700-4600 ₹

● पोस्ता नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया टिनोपाल - 108000-125000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 99000-105000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 98000-100000 ₹
एवरेज माल - 97000-98000 ₹
बढ़िया गुलाब माल - 96000-97000 ₹
एवरेज बेस्ट गुलाब माल - 95000-96000 ₹
एवरेज गुलाब माल - 93000-95000 ₹
चलनसार माल - 90000-92000 ₹

● रायड़ा नीमच मंडी भाव
नया बढ़िया माल - 5211 ₹ बिका
बढ़िया माल - 5150-5200 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 5050-5150 ₹
एवरेज माल - 4550-5050 ₹
चलनसार माल - 4100-4550 ₹

● अजवाईन नीमच मण्डी भाव
ऊपर में ऊनालु बढ़िया मोटामाल - 17500 ₹ बिका
देशी बढ़िया माल - 16000-17500 ₹
देशी एवरेज माल - 15000-16000 ₹
चलनसार माल - 12000-15000 ₹

ऊनालु
बढ़िया माल - 15500-17500 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 14500-15500 ₹
एवरे माल - 14000-14500 ₹
चलनसार माल - 12000-14000 ₹

● तूलसी बीज नीमच मंडी भाव
ऊपर में बढ़िया माल - 23000 ₹ बिका
बढ़िया माल - 21000-23000 ₹
एवरेज बेस्ट माल - 19000-21000 ₹
एवरेज माल - 17500-19000 ₹
चलनसार माल - 16000-17500 ₹

नीमच मंडी भाव
● ज्वार - 2000-2650 ₹
● असालिया - 7500-9000 ₹
● सुआ- 5500-7500 ₹
● ग्वार- 4000-4800 ₹
● जीरा-40000-55000 ₹
● अलसी-4000-5250 ₹
● तारामीरा-4000-5400 ₹
● डोल्मी- 2900-3200 ₹
● अरण्डी-4000-5000 ₹
● मुंग- 6500-8000 ₹
● तुवर- 5000-7000 ₹
● चवला-5500-7000 ₹
● चिरायता - 1200-1700 ₹

बिक्री - खरीदी अपने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, भाव में कोई त्रुटि नजर आने पर संपर्क करें अनिल नलवाया 9406675609, मंडी में आवक और नीलामी प्रक्रिया के अनुसार भाव अपडेट होते रहेंगे, देखते रहिए अपना नीमच


ऋद्धि चमत्कार दिखाने हेतु नही होती है - मुनिश्री सुप्रभ सागर

03/10/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
तप के प्रभाव से आने वाली शक्ति विशेष को ऋद्धि कहते हैं। उन ऋद्धियों को धारण करने वाले मुनि ऋद्धिधारी कहलाते है। ऋद्धि प्रकट हो जाने के बाद भी उन मुनिराज को उसका ज्ञान ही नहीं होता है क्योंकि वे इन सबसे दूर रहते है और उससे प्रभावित नहीं होते हैं। वे निस्पृही जीवन जीते हैं। उन ऋद्धियों का प्रयोग स्वयं के लिए कम परोपकार के लिए ही अधिक करते हैं। यह बात नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज मंगलवार को प्रातः काल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऋद्धियों को प्राप्त कर वे मुनिराज अपनी साधना को कम नहीं करते हैं, बल्कि दिन-प्रतिदिन उसे वृद्धिंगत करते जाते है और वे परमोत्कृष्ट केवल ज्ञान ऋद्धि को प्राप्त कर लेते हैं। इस केवल ज्ञान को प्राप्त कर निराकुलता युक्त सुख-शान्ति के धाम में पहुँच जाते है। ऋद्धि चमत्कार दिखाने हेतु नहीं होती हैं, वे तो साधना का विशेष फल है, जो प्रत्येक साधक को प्राप्त नहीं होता है। जो साधक ऋद्धि प्राप्ति के लिए साधना करता है, उसकी वह साधना व्यर्थ चली जायेगी। इसलिए साधक को हर समय अपनी दृढता और धीरता का ध्यान रखना होता है। प्रवचन के दौरान सभी समाजजन उपस्थित थे।


भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में

03/10/2023 whatsapp

हांगझोउ (चीन) में 19वें एशियन गेम्स में भारत ने महिला हॉकी के पूल ए मैच में हॉन्ग-कॉन्ग को 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्ट्राइकर वंदना कटारिया और दीपिका ने 3-3 गोल जबकि उप-कप्तान दीप ग्रेस इक्का और संगीता कुमारी ने 2-2 गोल दागे। वहीं, मोनिका, वैष्णवी फालके और नवनीत कौर ने 1-1 गोल किए।


आज का होलसेल किराना बाजार भाव

03/10/2023 whatsapp

एक्सपर्ट रवि अजमेरा - 9425973923

किराना सामग्री भाव (होलसेल किराना)

● शक्कर (प्र. क्वि.) - 4000-4140
● गुड (प्र. क्वि.) - 4200-4300
● रस्कट (प्र. क्वि.) - 4000
● चना दाल (प्र. क्वि. )- 7200-7300
● आटा राजभोग 50 किलो - 1450
● खोपरे का गोला -10000-12000
● सिंग दाना- 11000-11500
● बेसन 70 की- 5375-7575
● मक्खन मलाई बेसन - 5350-5375
● मैदा 50 की. - 1500-1650
● सूजी 50 की. -1650
● देशी घी प्रति किलो -472-516
● मूंगफली तेल टीन 15 की. -2925-3000
● सोयाबीन तेल टीन 15 की.-1435-1740
● डालडा घी 15 ल - 1675-1680
● नारियल 120 भर्ती -1400-1450
● तुवर दाल - 16200-17000
● मूंग मोगर - 10800-11000
● उड़द मोगर - 11000-12000
● पोहा - 5000-6000 
● मलका मसूर - 7200-7500


पायनियर ने किसानों के भरोसे को 50 साल निभाया


03/10/2023 whatsapp

पायनियर के 50 साल हुए पूरे आपके भरोसे के साथ। सम्मानित किसान भाइयों पायनियर हाइब्रिड सरसों बीज लाया है आपकी हर प्रकार की जमीन का बीज तथा कम पानी में अधिक उपज देने वाली प्रमुख वैरायटी 45S35 और 45S47 जो की एक नई वैरायटी है यह वैरायटी कम पानी में भी अधिक उपज देने वाली होती है।
यह मध्यम ऊंचाई का पौधा होता है।
इसकी फलिया लंबी होती है और उसमें दाने अच्छी तरह से भरे होते हैं दाने बड़े और वजनदार होते हैं साथ इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है। पायनियर ब्रांड सरसों में आमतौर तेल की मात्रा अधिक होती है । पायनियर की प्रमुख वैरायटी 45S35, 45S47, 45S44, 45S46
अधिक जानकारी के लिए पायनियर परामर्श नंबर 18001039799 या 8889365418 पर संपर्क करें । जय जवान...जय किसान...


मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 47 वे नंबर पर

03/10/2023 whatsapp

ओकला के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, यूएई में मोबाइल डाउनलोड स्पीड सर्वाधिक 210.89 मेगाबाइट/सेकेंड (एमबीपीएस) है। इसके बाद कतर (192.71 एमबीपीएस), कुवैत (153.86 एमबीपीएस), नॉर्वे (134.45 एमबीपीएस), डेनमार्क (124 एमबीपीएस) और चीन (122.89 एमबीपीएस) का स्थान है। ओकला के अनुसार, भारत इस इंडेक्स में 72 स्थान की छलांग लगाकर 119वीं रैंक से 47वीं रैंक पर पहुंच गया है।


एक दिन आएगा, जब कोई पेट्रोल-डीजल पंप नहीं होगा - गडकरी

03/10/2023 whatsapp

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में प्रदूषण को खत्म करने की बात करते हुए कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब पेट्रोल पंप बंद हो जाएगा। गडकरी ने कहा- हम प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। एक दिन आएगा, जब कोई पेट्रोल और डीजल पंप नहीं होंगे। इसके बजाय, हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इथेनॉल पंप और चार्जिंग स्टेशन होंगे। LNG और CNG पराली से तैयार किए जाएंगे।


विधानसभा टिकट वितरण के लिए महत्वपूर्ण बैठक आज

03/10/2023 whatsapp

एमपी के चुनाव को लेकर आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। दिल्ली की बैठक में मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमिटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, कांति लाल भूरिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले की दो बैठकों में करीब सौ सीटों पर सहमति बनी थी।


मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कल

03/10/2023 whatsapp

मप्र चुनाव को लेकर कल वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 64523 मतदाता केंद्रों पर BLO सूची पढ़कर सुनाएंगे। चुनाव आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी होगी। अंतिम प्रकाशन की सर्टिफाइड कॉपी और एक कॉपी सीडी में भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में समस्त कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।


मंदसौर में बच्ची के साथ दुष्कर्म, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

03/10/2023 whatsapp

मंदसौर में बीते दिन प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया 4 साल की दुष्कर्म पीड़िता को देखने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने बच्ची और परिवार का हाल-चाल जाना। इस दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए दोनों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। भूरिया ने कहा कि प्रदेश में लगातार बलात्कार के सामने आ रहे हैं, लेकिन CM और गृहमंत्री प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं।


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

03/10/2023 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 10-15
● पालक - 30-40
● मिर्ची - 30-40
● खीरा देशी - 40-50
● खीरा विदेशी - 60-70
● ग्वारफली - 80-90
● हरा धनिया - 100-120
● बींस - 80 -90
● गाजर - 90-100
● फूलगोभी - 30-40
● पत्तागोभी - 30-40
● कद्दू - 20-25
● अदरक - 120-130
● गिलकी - 70-80
● तरोई - 70-80
● भिन्डी - 40-50
● हरे पत्ते के प्याज - 40-50
● चावला फली - 70-80
● आलू - 15-20
● निम्बू - 80-90
● बेगन देशी - 30-40
● प्याज - 20-25
● सरजाना फली - 80-90
● लोकी - 30-40
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 40-50
● करेला - 30-40
● पुदीना - 50-60
● कटहल - 90-100
● परमाल - 80-90
● चंदलोई - 20-30
● चुकंदर 50-60
● ब्रोकली - 130-140
● मैथी - 90-100
● अरबी - 40-50
● कैरी - 150-160
● टेंसी - 90 -100
● भुट्टे अमेरिकन - 20-30
● भुट्टे देसी - 10-15

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 180-200
● पपीता - 50-60
● केला - 30-40
● अनार - 140-150
● सेवफल - 100-120
● अन्नास - 50-60
● जामफल - 40-50
● मोसंबी - 40-50
● नारियल पानी - 40-50


कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता- उमा भारती

03/10/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में विधानसभा चुनाव होने से पहले एक बार फिर माई का लाल का मुद्दा सामने आ गया है सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अबकी बार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता हैं दरअसल, भोपाल में पिछड़ा वर्ग के एक कार्यक्रम में उमा भारती ने कहा कि ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए और एससी-एसटी के अलावा गरीब सवर्णों का भी आरक्षण होना चाहिए यह व्यवस्था सिर्फ तब बदले जब एसटी-एससी खुद बोले कि उन्हें आरक्षण नहीं चाहिए।


अहिंसा का प्रत्येक विधान हमारे लिए कल्याणकारी - श्री विजयमुनिजी म. सा.

03/10/2023 whatsapp

पुण्य प्राप्त करने के लिए जीव दया के माध्यम से अहिंसा का पालन अवश्य करना चाहिए। अहिंसा का पालन किए बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है। हिंसा का प्रत्येक विधान हमारे लिए कल्याणकारी होता है। अहिंसा के कारण जीव हत्या का पाप नहीं होता है। और जीवों की रक्षा होती है। अहिंसा का पालन जीवों की रक्षा का सशक्त माध्यम होता है। यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन में आयोजित चातुर्मास धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ के किले पर आज से बरसों पूर्व समीर मुनि महाराज एवं अन्य साधु संतों की निश्रा में प्रतिदिन हिंसा का कार्य करने वाले केवल चार लोगों ने अहिंसा सूत्र का संकल्प लिया था। छुआ छुत को मिटाया और मानवता का मान बढ़ाया था।आज पूरे देश में हजारों लोग अहिंसा सूत्र का संकल्प ले चुके हैं। वे जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समता भाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अहिंसा के माध्यम से जीव दया का प्रचार प्रसार हो रहा है। अहिंसा के माध्यम से जीव दया बढ़ती है और जीव दया से सभी का कल्याण होता है और कष्टों का संहार होता है। रोग शोक दूर होते हैं क्योंकि जीव दया से जो पुण्य मिलता है उसे पुण्य से सभी का भला होता है।


सांसारिक सुख में जीवन बर्बाद नहीं करना चाहिए - आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी

03/10/2023 whatsapp

जैसे-जैसे संसार बढ़ेगा वैसे-वैसे राग बढ़ेगा।शरीर में रोग बढ़ता है तब हमारी भावना ऐसी होती है कि रोग ठीक हो जाए तो अच्छा है संसार के पदार्थ बढ़ते हैं तो और बढ़ाने की इच्छा होती है संसार बढ़े तो आनंद आता है। लेकिन वास्तव में सच्चा सुख और आनंद संयम जीवन में होता है।संसार में नहीं। भौतिक संपत्ति की फैक्ट्रियां दुकान बढ़ती है तो आनंद आता है। वह क्षणिक होता है। पुणिया श्रावक ने अपने सम्यक तत्व के लिए सांसारिक भौतिक संसाधनों की सुख सुविधाओं का त्याग कर दिया था इसलिए आज उनकी तपस्या का महत्व है। उनकी सामायिक तपस्या अनमोल थी। यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा. के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा. ने कही। वे चातुर्मास के उपलक्ष्य में मिडिल स्कूल मैदान के समीप जैन भवन में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम तपस्या दान धर्म करें और अच्छा मिलने की प्रार्थना करें तो वह स्वार्थ भी राग द्वेष होता है जहां स्वार्थ अच्छा लगे वहां राग द्वेष होता है। राग द्वेष का त्याग ही जीवन में आनंद लाता है। अधिक राग द्वेष भी जीवन विकास में रुकावट होता है। इसलिए परमात्मा भक्ति में भी ध्यान लगाना चाहिए। ताकि संसारी राग हमें परेशान नहीं करें।


आज कमोडिटी बाजार की शुरुवात

03/10/2023 whatsapp

• सोना- 56240.00 
• चाँदी- 67019.00
• कच्चा तेल- 7353.00
• नेचुरल गैस- 238.20
• एल्युमिनियम- 210.10
• कॉपर- 703.50
• लेड-186.20
• जिंक- 226.00

subject to trade own risk


अधिक उत्पादन देने वाला हाइब्रिड सरसों जोरदार


03/10/2023 whatsapp

नुजिवीडु सीड्स लिमिटेड का हाइब्रिड सरसों बीज जोरदार जो देता है ज्यादा पैदावार, जोरदार सरसों की विशेषताएं :- सूखे के प्रति सहनशील यानी कम पानी में भी अच्छी पैदावार, रोग व पाले के प्रति सहनशील, अधिक फूटाव से ज्यादा शाखाएं, मोटी वह ज्यादा फलिया प्रत्येक फली में 16 से 18 दाने होने से मिलती है ज्यादा पैदावार खाद मे एनपीके के साथ सल्फर का उपयोग जरूर करें।


आज का बाजार

03/10/2023 whatsapp

नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 58700
चांदी 68300

subject to trade own risk


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

03/10/2023 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● आवश्यकता है अपना नीमच को एडवर्टाइजमेंट एग्जीक्यूटिव की जो शॉप टू शॉप घूम सके, समय 12 से 6, टू व्हीलर आवश्यक, सैलरी व इंसेंटिव 10 हजार+ अपना शॉर्ट रिज्यूम यहां क्लिक कर वाट्स एप करें, फोन ना लगाएं

● सभी तरह की फोर व्हीलर गाड़ियों के पुराने टायर के लिए संपर्क करें - 8889410495

● मकान किराए से देना है शांति नगर मेहनोत नगर के पास नीमच में - 9424037117

● बेचना है शहर की पॉश कॉलोनी में गार्डन लोकेशन पर 2BHK का सर्व सुविधा युक्त एवं सेपरेट कार पार्किंग वाला मकान - 9669434268

● किराये से चाहिए मकान 2BHK सरकारी नोकरी शाकाहारी परिवार के लिए 9407369599

● आवश्यकता है अनुभवी अकाउंटेंट की, पब्लिक लिमिटेड कंपनी में - 8770775535

● आवश्यकता है अनुभवी कमर्शियल असिस्टेंट की पब्लिक लिमिटेड कंपनी में - 8770775535

● किराये से देना है 26×14 sqft की बड़ी दुकान - गोदाम, प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग वर्क या कोचिंग क्लासेस के लिए उपयुक्त, ग्वालटोली बरुखेड़ा मेन रोड पर बिजली ग्रिड के सामने 8224056666

● खरीदना है मारुति आर्टिगा कार पेट्रोल - 9425869191

● किराए से देना है स्कीम नंबर 34 में फ्लैट, सेमी फर्नीचर, सेकंड फ्लोर पर शासकीय कर्मचारी को - 8989800808

● किराए से देना है हॉल अटैच लेट बाथ स्कीम नंबर 36 में सेकंड फ्लोर पर - 9755748960

● चाहिए मकान किराये से 1 रूम, लेटबाथ अटेच सेपरेट, स्कीम न 36 A, B, 34, विकास नगर, जवाहर नगर, इंद्र नगर या उदयविहार नीमच क्षेत्र में - 7000282069

● किराए से देना है मकान एच 9 कृष्णानगर स्टेशन रोड नीमच में फर्स्ट फ्लोर पर एक रूम किचन लेट बाथ छोटी फैमिली हेतु - 9425033891

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


खाद, बीज, कीटनाशक की दुकान खोलने के लिए अनिवार्य डिप्लोमा कोर्स DAESI मे प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक

03/10/2023 whatsapp

नीमच जिले का एकमात्र विश्वसनीय कृषि संस्थान को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा खाद, बीज, कीटनाशक की दुकान या कंपनी खोलने के लिए आवश्यक 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स DAESI DIPLOMA IN Agriculture Extension Services for Input dealers संचालित करता है पिछले 7 वर्षों से कृषि विद्यार्थियों की सफलता का साथी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अध्यापन एवं प्रेक्टिकल की सुविधा एंव मार्गदर्शन के साथ श्री एग्रीकल्चर एकेडमी नीमच
इस कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़कर 15/10/2023 हो गयी है, उम्र‌ का कोई बंधन नहीं, योग्यता 12 वी पास, परीक्षा केवल एक बार (अप्रैल, मई) सफलता की ग्यारंटी के साथ अब तक संस्था से 350 से अधिक अभ्यर्थी पुरे म.प्र एंव राजस्थान से यह डिप्लोमा कर लाभान्वित हो चुके है तथा सफलता - पूर्वक अपना खाद, बीज एवं पेस्टीसाइड का व्यापार एंव कृषि क्षेत्र में नौकरी कर रहे है, शासकीय विश्वविद्यालय होने के कारण इस कोर्स में सीटे बहुत कम है अत: अभ्यर्थी जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सीट सुनिस्चित करे
●विशेष - अब खाद, बीज, पेस्टीसाइड की दुकान या कंपनी खोलने के लिये 3 या 4 साल की डिग्री करने की आवश्यकता नही है तथा सरकारी एवं निजी कृषि क्षेत्र में भी यह कोर्स करने के बाद अपार संभावनाए है
सीमीत सीटे आज ही सम्पर्क करे - 7828122201, 6260719501


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

03/10/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में पांच लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या apnaneemuch@gmail.com पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 5 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। पांच लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 15 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

03/10/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल
मेष:- दिन आपके सब्र का इम्तिहान लेगा। धैर्य से काम लीजिए प्रयास में सफल होंगे। आर्थिक मामले में दिन सामान्य महसूस होगा। कुछ लोग टारगेट पूरा न कर पाने को लेकर निराश महसूस कर सकते हैं। कारोबार में उत्साह का संचार होगा। निवेश लाभप्रद रह सकता है। आज कुछ जरूरी चीजों पर धन व्यय का योग दिख रहा है।
वृषभ:- आज काफी उत्साहित रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखेंगे, चीजों को नए सिरे से आगे ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं तो समय रहते निकल जाएं, ट्रैफिक या कोई अन्य अचानक घटित होने वाली परस्थिति से आप खुद को विपरीत स्थिति में फंसा महसूस कर सकते हैं।
मिथुन:- आज कार्यक्षेत्र में निराशा का अनुभव हो सकता है। मेहनत के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिलने से अपनी योजनाओं को नया रूप देने की सोचेंगे। कार्यक्षेत्र की उलझनों से खुद को निकालते हुए दोपहर बाद ऊर्जा से भरपूर नजर आ सकते हैं। मैनजर और टीम लीड अपनी टीम के साथ मीटिंग कर सकते हैं।
कर्क:- आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। काम में आपका जोश भरपूर दिखेगा। व्यापार में लाभ दिखेगा। आप अपने टारगेट को लेकर योजना बनाएंगे। मित्रों से आपको सहयोग मिलेगा। कारोबार व्यापार में लाभ की स्थिति काफी अच्छी रहेगी।
सिंह:- आज का दिन करियर और लाभ के मामले में बेहतरीन रहेगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से पूरा सहयोग मिलेगा। काम में सफलता से आपका मनोबल बढेगा। पूर्व में किए गए निवेश और प्रयास का लाभ आपको मिल सकता है।
कन्या:- दिन नया अनुभव और ज्ञान प्रदान करने वाला रहेगा। पूर्व में किए गए कार्यों का विश्लेषण कर सकते हैं। किसी योजना के पूर्ण न हो पाने का मलाल हो सकता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और ज्ञान के दरवाजे खोले रखना चाहिए। कारोबार व्यापार के मामले में दिन अधिक अनुकूल रहेगा।
तुला:- दिन उलझन भरा रह सकता है। परिवार से आपको पूरा सहयोग मिलेगा जिससे मनोबल बढेगा लेकिन सेहत में नरमी से काम पर फोकस कम होगा। आर्थिक मामलों में दिन खर्चीला रह सकता है। भावुकता और रिश्तों को लेकर धन खर्च होगा।
वृश्चिक:- आज अपने विरोधियों और प्रतिद्वंद्वियों से चुनौती मिल सकती है। मन को शांत रखकर आगे की योजना पर काम करना होगा। अगर कोई लोन या कर्ज लिया है तो उसे चुकाने पर ध्यान दें। कुछ लोगों की सैलरी आने के बाद भी बजट को लेकर चिंता रहेगी। कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें।
धनु:- नौकरी व्यवसाय में आज स्थिति सामान्य रहेगी। मेहनत और प्रयास से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में अपने से कुछ वादा कर सकते हैं और बीती कमियों को पूरा करने का प्रयास करेगें। कुछ लोगों की यात्रा का प्लान बनकर टल सकता है। कुछ गैर जरूरी खरीदारी पर धन व्यय होगा।
मकर:- चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। लाभ कम और खर्च के रास्ते खुले रहेंगे। काम काज के सिलसिले में जो लोग यात्रा पर जा रहे हैं, उनकी यात्रा लाभप्रद रहेगी। आपके लिए सलाह है कि दिन को संयम से गुजारें, जोखिम से बचें।
कुंभ:- आजीविका तथा आर्थिक विषयों में किसी विशेष हलचल की संभावना है। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। अगर आप स्थायी संपत्ति जैसे मकान, जमीन खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं तो इस विषय में आपको आगे बढना चाहिए। संभव हो तो आज यात्रा टाल दें क्योंकि लाभ से अधिक परेशानी की आशंका है।
मीन:- कार्यक्षेत्र में आज आपके काम को सराहा जाएगा। आपको कोई विशेष काम आज सौंपा जा सकता है, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा। धन संबंधी परेशानियों में सुधार का अवसर पाएंगे। आर्थिक लाभ मिलेगा। यात्रा सामान्य फलदायी रहेगी।

◆ अंक ज्योतिष
1 आज दिन बहुत अच्छा है। आपके सोचे हुए सभी कार्य आज पूर्ण होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज दिन बेहतर है। आप अगर किसी के साथ साझेदारी में व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन बेहतरीन है। यह साझेदारी आगे जाकर आपके धन आगमन के योग बनाएगी। परिवार के लिहाज से आज दिन सामान्य है।
2 आज दिन बेहतरीन रहने वाला है। धन की बात करें तो आज आपके धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपका रुका हुआ धन आपको वापिस प्राप्त होगा। जिसकी वजह से आप आज मानसिक रूप से बहुत खुश रहेंगे। सोच समझकर अपनी प्रगति के फ़ैसले लेना फ़ायदेमंद साबित होगा।
3 आज दिन अच्छा है। आज आप बहुत ही सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए दिन व्यतीत करेंगे। धन के लिहाज से देखें तो आज दिन अनूकूल है। आज आपके धन लाभ के योग बन रहे हैं, आज अचानक से आपको कहीं से धन की प्राप्ति होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ आज प्यार भरा दिन व्यतीत होगा।
4 आज दिन सामान्य से निम्न है। आज आपको अपने कार्यों में अनावश्यक अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। ऐसा लग रहा है कि आज आपकी और आपके पिताजी की तबियत कुछ खराब रह सकती है। आपको ह्रदय से संबंधित कोई तकलीफ आज परेशान कर सकती है। जिसकी वजह से आज आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं।
5 दिन आज अच्छा व्यतीत होगा। व्यापार के लिहाज से आज दिन बेहतरीन है। आज आप अपने कार्यों को बहुत ही सूझबूझ और चतुराई से पूर्ण करेंगे जो आपके निकटतम भविष्य के लिए काफ़ी फायदेमंद रहने वाला है। धन के मामले में भी आज दिन अनूकूल है। परिवार की बात करें तो परिवार के सदस्यों का आज आपको बहुत स्नेह और साथ मिलेगा।
6 दिन आज सामान्य है। आप आज किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं। धन के लिहाज से देखें तो आज आप अपने धन को निवेश करने का विचार बना सकते हैं। परिवार की बात करें तो आज आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आज आप कोई मनोरंजन का कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।
7 दिन आज सामान्य से निम्न है। आज आपके कार्यों में आपको अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। आज आपके दिन की शुरुआत में आपकी सोच काफ़ी सकारात्मक रहेगी परन्तु आप उस पर कायम नहीं रह पाएंगे। आज आप स्वभाव से थोड़े अहंकारी नजर आएंगे। आपके कार्यस्थल पर आज आपका किसी के वाद विवाद हो सकता है।
8 दिन आज सामान्य है। आज आप परिवार की आंतरिक बातों से बहुत विचलित रह सकते हैं जिसकी वजह से आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। धन के लिहाज से आज दिन सामान्य है। आपके लिए सलाह यह है कि आज आप घर के किसी वृद्ध व्यक्ति की सलाह लेकर धन निवेश करें तो यह आपके धन लाभ के योग बनाएगा।
9 आज दिन बेहतर है। आप आज अपनी सकारात्मक सोच से सभी कार्य पूर्ण करेंगे। आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। बस आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना है। आपका बेवजह का क्रोध आपके बनते हुए काम बिगाड़ देगा। धन की बात करें तो आज दिन अनूकूल है आपके धन लाभ के योग बनते भी दिख रहे हैं। पारिवारिक लिहाज से आज दिन सामान्य है।

◆ टेरोकार्ड राशिफल
मेष:- पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ झंझट उपस्थित हो सकते हैं, झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें।
वृषभ:- धन की स्थिति कमजोर दिखाई दे रही, इसे मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और सफल भी होंगे। माता पक्ष के किसी कार्यक्रम की शुरुआत में बाधा उपस्थित हो सकती है लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा।
मिथुन:- अनायास लाभ प्राप्ति की संभावना बन रही है, इसलिए रिस्क लेने की कोशिश की जा सकती है। लक्ष्य को लेकर गंभीर रहें अन्यथा अच्छा अवसर खो सकते हैं।
कर्क:- व्यापार में नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी। अनियमितता से स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं। कार्य योजना के अनुसार नहीं हो पाएंगे। वाणी पर संयम आवश्यक है। नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन रही है। बचत में वृद्धि होगी। स्वयं का प्रभाव बढ़ेगा।
सिंह:- आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा। दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है। योजना बना कर कार्य करे सफलता जरूर मिलेगी।
कन्या:- कार्यक्षेत्र में विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। समयानुसार कुछ सुधार होगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे। परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।
तुला:- किसी काम के न बनने से आप उदास महसूस कर सकते हैं और बाद में भी कुछ विशेष नहीं हो पाएगा। आप आलोचना और शुभचिंतको के विरोध का सामना कर सकते हैं। जीवन के लिए अपने दृष्टिकोण में व्यावहारिक बनने की कोशिश करें। स्वास्थ्य और धन में लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक:- कार्य के पूर्ण होने में देरी महसूस होगी। कुछ चीजें जिन्हें आप बदल नहीं सकते, उसके साथ समझौता करने में ही बुद्धिमानी है। आपको सरकार और प्रशासन के द्वारा परेशानी का सामने करना पड़ सकता है।
धनु:- आप शेयर बाजार में अपने धन का निवेश कर सकते हैं। प्रियजनों के साथ संपर्क में रहें। यह आपके लिए एक लाभदायक समय है जहां अच्छा अवसर आपके लिए इंतजार कर रहा हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष लाभ की अथवा नए अवसरों की संभावना है।
मकर:- रचनात्मक क्षेत्र में आपको विशेष सुर्खियां मिलेंगी। आप काफी आराम महसूस करेंगे और कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे। अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल करें। पारिवारिक वातावरण सुखद होगा।
कुंभ:- समायोजन लगभग हर स्तर पर आवश्यक है, आपको धैर्य रखना होगा और चीजों को उनकी प्राकृतिक प्रक्रिया के साथ हस्तक्षेप से बचने की जरूरत है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। छात्रों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।
मीन:- बुद्धिमानी से अपने पैसे का उपयोग करें। आप में अपने सपनों को साकार करने की क्षमता है, इस बार आपके करियर में उन्नति संभव है। अविवाहितों के लिए विवाह के नए अवसर प्राप्त होएंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय अनुकूल है वो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


डीकेन - किया गया स्वच्छता श्रमदान

02/10/2023 whatsapp

अपना डीकेन @ अशोक व्यास
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन शहर के अंतर्गत नगर परिषद डीकेन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नगर परिषद कर्मचारी जनप्रतिनिधि तथा आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 2 अक्टूबर 23 को शिव वाटिका गार्डन नगर परिषद डिकेन में श्रमदान किया गया गार्डन की साफ सफाई की गई नगर पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार कि उपस्थिति में स्वच्छता कि शपथ दिलाई गई।


कुकडेश्वर - महापुरुषों की जयंती पर निकाली गई सद्भावना रैली

02/10/2023 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को लेकर नगर युवक कांग्रेस के बैनर तले नगर के बस स्टैंड भारत माता चौराहे पर कांग्रेस जनों ने द्वारा मनाए गई जिससे पूर्व नगर में सद्भावना रैली ढोल ढमाको के साथ निकाली गई कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व काबिना मंत्री नरेंद्र नाहटा, सोमिल नाहटा, चंद्रशेखर पालीवाल, मनोरमा मुंदडा, सुरेश धनगर, इंद्रमल पामेचा आदि ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान भारत माता चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर जन्म जयंती मनाई एवं सभी पदाधिकारी ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला।


चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई, आचार संहिता संभावित

02/10/2023 whatsapp

चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को पर्यवेक्षकों की बुलाई बैठक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलांगना और मिजोरम के पर्यवेक्षकों को बुलाया।
बैठक के अगले दिन 7 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान।
बैठक के साथ ही आचार संहिता लगा संभावित है ।


बंजारा समाज के युवाओं एवं कांग्रेस विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति जनजाति प्रकोष्ठ मैं चुनाव के लिए भारी हुंकार


02/10/2023 whatsapp

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बंजारा समाज के युवाओं एवं कांग्रेस विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तथा कार्यक्रम को बंजारा समाज के युवा जोश अर्जुन चावड़ा ने संबोधित करते हुए कहा, प्रकोष्ठ हर गांव में 10-10 लड़कों की टीम बनाकर कांग्रेस एवं कमलनाथ जी के हाथ मजबूत करेगा, युवा साथियों ने हाथ खड़े कर आश्वासन दिया इस बार हर गांव से कांग्रेस को जीत दिलाने का काम हमारा युवा वर्ग करेगा। प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नर्सिंग गोड़ ने कहा आगामी 10 से 15 तारीख तक गांधी भवन नीमच में 1000 लोगों का कार्यक्रम किया जाएगा तथा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ अमरसिंह गौड़ ने कहा समाज का युवा सम्मान का भूखा है, समाज के युवाओं को सम्मान मिलेगा तो युवा वर्ग हर क्षेत्र में जीत दिलाने का दम रखेगा। रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष राजू गरासिया, कालूसिंह चंदेल, विनोद सुरावत मालखेडा, जीवन दायमा, विष्णु कच्छावा व प्रभु पत्रकार ने भी संबोधित किया। इस अवसर सेक्टर अध्यक्ष यशवंत दायमा, जगदीश कच्छावा, दौलत राम दायमा, जगदीश नेता राजूलाल बनवाडिया राहुल चावड़ा रायसिंह ओगलिया गोविंद दायमा लालसिंह कच्छावा अनिल दायमा जगदीश कच्छावा रविराज कच्छावा विष्णु कच्छावा इंदर सिंह चावड़ा अनिल दायमा मुकेश दायमा श्यामलाल चंदेल महेंद्र गोड़, कालू सुरावत, राजू गरासिया विक्रम गरासिया जोर सिंह कच्छावा आदेश सुरावत राजमल अनिल कछावा सहित कई साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखर वक्ता अर्जुन चावड़ा ने किया तथा आभार भाषण बंजारा समाज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कालू सिंह चंदेल सावनकुण्ड दिया।।


राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा में भी चमका नीमच का नाम, जीते 6 गोल्ड मेडल

02/10/2023 whatsapp

खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत तैराकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिला तैराकी संघ के तैराकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते राजधानी भोपाल में नीमच का नाम चमक रहा है। हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिता में तैराक मेडल जीत रह है। स्पर्धा के दूसरे दिन यानी सोमवार को भी नीमच को 6 मेडल मिले। इसके साथ ही अब तक नीमच की टीम के पास 12 मेडल प्राप्त हो गए है। नीमच जिला तैराकी संघ की और से जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल के प्रकाश तरणताल में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन संभाग से खेलते हुए जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे नीमच के तैराकों का दबादबा बना हुआ है। उनके द्वारा तैराकी के विभिन्न वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते जा रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी नीमच जिला तैराकी संघ के तैराकों ने खूब जलवा बिखेरा। इस दौरान कुल 6 मेडल भी जीते। मेडल पाने वालों में तैराक सिद्धांतसिंह जादोन ने 100 मी बेक स्ट्रोक में गोल्ड एवं 200 मी. आईएम में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर गोल्ड पर कब्जा किया। इसी तरह कनकश्री धारवाल ने 100 मी. बेक स्ट्रोक में ब्रान्स, 200 मी आईएम में सिल्वर, वनिष्का चतुर्वेदी ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में ब्रांस, अद्रिका कविश्वर ने 400 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस, कास्य पदक जीता। इस प्रकार नीमच के तैराकों ने 3 गोल्ड के साथ अब तक 12 मेडल प्राप्त कर लिए है। अभी प्रतियोगिता मंगलवार 3 अक्टूबर को भी होगी। इसमें भी नीमच के तैराक भाग लेंगे। संघ सदस्यों ने बताया कि उसमें भी हमारे तैराक बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ भोपाल में टीम के साथ मौजूद थे।


अहिंसा के माध्यम से ही देश को आजादी मिली - मुनिश्री सुप्रभ सागर

02/10/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के सानिध्य में सोमवार को प्रातः काल श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा हुई वही उसके बाद मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सभी दर्शनों ने अहिंसा को स्वीकार किया है, परन्तु जैन दर्शन की अहिंसा अन्य सभी दर्शनों से विलक्षण है। जैन दर्शन ने सूक्ष्म रूप से अहिंसा को परिभाषित किया है, शेष सारे दर्शनो ने अहिंसा, को स्थूल रूप से ही स्वीकारा है। जैनदर्शन भावो की ओर दृष्टिपात करता है। वह भाव प्रधान दर्शन है। आचार्यों ने अहिंसा को परम धर्म, परम ब्रह्म भी कहा है। अहिंसा की छाया में सिंह - गाय एक ही घाट पर पानी पीते हैं। अहिंसा का तात्पर्य कायरता नहीं है। अहिंसा के साथ शिक्षा का महत्व बढ़ जाता है। अहिंसा के माध्यम से ही देश को आजादी मिली। अहिंसा वह शस्त्र जिसके सामने देव भी पानी भरते है। एक हिंसा क्रूर वनराज को भी अहिंसा के बल पर शाकाहारी बनाने की क्षमता है, तो वह है, सही स्थान अहिंसा व्रत है। अहिंसा पर्व को इस दिन मनाने का उद्देश्य यही कि देश को आज़ादी दिलाने वाले, अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचन्द गांधी का जन्मदिवस है और वे अन्त तक उसका पालन करते रहे।


अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल

02/10/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
मनासा- मोरवन मार्ग पर अल्हेड घाटी के पास अज्ञात टेम्पो की टक्कर से एक दुपहिया पर सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया बाद इसके फिर नीमच रेफर किया। मनासा चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम के समय बाइक पर सवार राम नारायण पिता पुरालाल दमामी उम्र 65 वर्ष निवासी किशनपूरा थडोली थाना सरवानिया महाराज का अल्हेड घाटी के पास अज्ञात टेम्पो की टक्कर से एक्सीडेंट हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रेफर किया गया हैं।


मंदसौर में मासूम बच्ची के साथ फिर हुई दरिंदगी

02/10/2023 whatsapp

मंदसौर में मासूम बच्ची से दरिंदगी हुई है। शामगढ़ इलाके की निवासी बच्ची के रिश्तेदार शेर सिंह 27 वर्ष ने रेप किया है। आरोपी बच्ची को अकेला देखकर चॉकलेट दिलाने के बहाने खेत की तरफ ले गया और रेप किया। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने पुलिस की मदद ली। बाद में युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी महिला संबंधित अपराधों में 3 साल की सजा काट चुका है।


भाजपा की ओर से राजस्थान में कोई नहीं होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा

02/10/2023 whatsapp

राजस्थान में बीजेपी की तरफ से सीएम उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलों पर आज पीएम मोदी ने विराम लगा दिया है। पीएम ने चित्तौड़गढ़ में स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में बीजेपी किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी। पीएम मोदी ने कहा- कमल का निशान ही पार्टी की उम्मीद व उम्मीदवार है। पीएम के इस बयान से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बड़ा झटका माना जा रहा है।


नीमच की जनता को चुनाव से पहले झूंठे वादों की पोटली थमा गए हैं मुख्यमंत्री - श्री राठौड़


02/10/2023 whatsapp

जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने यहाँ जारी एक बयान में कहा है कि पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी ऐन चुनाव के पहले नीमच क्षेत्र का दौरा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वोट बटोरने के लिए जनता को झूंठे वादों की पोटली थमा गए हैं जबकि पुराना तथ्यात्मक रिकार्ड है कि वोट बटोरने के बाद नीमच की जनता से चुनाव से पहले किये गए प्रमुख वादे और घोषणाएँ आज तक पूरे नही किये गए हैं ।
चुनाव - दर - चुनाव शिवराजजी ने नीमच की जनता से किये थे यह वादे - घोषणाएँ
- यहाँ जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में चुनावी प्रसंग को लेकर शिवराजसिंह चौहान कि नीमच यात्राओं और जनता से किये गए वादों एवं घोषणाओं का तथ्यात्मक विवरण देते हुए बताया कि वर्ष 2008 2013 और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले 17 जुलाई 2008 से लगाकर 25 मई एवं 20 अगस्त 2013 को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच के दौरे किये और हर बार जनता से अनेकानेक वादे और घोषणाएँ की थी ।
उक्त वर्णित अवधि के दौरान मुख्यमंत्री ने समय समय पर दौरों में नीमच की दशकों से चली आ रही बंगला - बगीचा समस्या का नाम मात्र के प्रीमियम, लीज एवं विकास शुल्क तय कर सर्वमान्य हल करने, दिल्ली - मुम्बई कॉरिडोर शीघ्र पूर्ण करवा कर इस क्षेत्र में लगने वाले उद्योगों में 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय युवाओं को ही सुनिश्चित करने , राज्य सरकार के स्तर पर नीमच क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नये आयाम और क्षेत्र के घर - घर में कुटीर और लघु उद्योगों की स्थापना कर नीमच क्षेत्र में युवाओं की बेरोजगारी समाप्त करने के पुख़्ता वादे किए थे ।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीमच ज़िले में युवाओं का भविष्य संवारने के लिए उच्च शिक्षा केन्द्र और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने, ट्रामा सेंटर में शीघ्र पूर्ण स्टॉफ की नियुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को श्रेष्ठ बनाने और इसी तारतम्य में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 29 मार्च 2018 को नीमच में आयोजित जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में बंगला - बगीचा समाधान के लिए बनाए गये व्यवस्थापन नियमों की विसंगतियों को अविलंब दूर कर सर्वहितकारी बनाने का आश्वासन भी दिया था ।
श्री राठौड़ ने कहा कि पिछ्ले सभी चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अफीम काश्तकारों की फसल क्षतिग्रस्त होने पर राज्य शासन विशेष पैकेज देगी । मुख्यमंत्री हमेंशा खुद को किसान पुत्र निरूपित करते हुए प्राकृतिक आपदाग्रस्त किसानों को मुआवजा और बीमा क्लेम भी समय पर दिलाने, खाद - बीज की पूर्ण आपूर्ति कर लूट से बचाने तथा फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के भी बड़े बड़े वादे करते रहे हैं।


अहंकार मन का रोग है, जो गुरू के बगैर नहीं हो सकती है ठीक- दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी


02/10/2023 whatsapp

अहंकार व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। जब अहंकार सिर चढ कर बोलता है तब व्यक्ति को वो नहीं दिखाई देता जो उसे मिल रहा है। उसे तो वह दिखाई देता है जो उसे नहीं मिल रहा है। अहंकार मन का रोग है, जो सद्गुरू के बिना ठीक नहीं हो सकता है। गुरू उस वैद्य की तरह होता है। जो हमें वचन देता है कि इस औषधि से तुम्हारा कष्ट या रोग दूर हो जाएगा। ठीक उसी तरह गुरू अपने  आर्शवचन से हमें जीवन में आगे बढने का मार्ग दिखाते हैं।
यह विचार दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी ने सोमवार को व्यक्त किए, वे श्रीराम कथा के दूसरे दिन बोल रही थी। उन्होंने गुरू को लेकर कहा कि सर्वस लूट जाए, पर ऐसा सस्ता सौदा नहीं करना चाहिए, जो हमें अपने गुरू के चरणों से दूर कर दें। संसार में बेमतलब की फ्रिक करने का कोई मतलब नहीं है। संत तो चलते फिरते तीर्थ होते हैं, जिनके चरणों में पूरा संसार बसा होता है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी आसुरी वृत्तियां हमारे चित में होती है, जिन्हें हमे नष्ट करना है। अगर हम अपनी दुर्बलताओं पर विजय पा लेंगे तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से हमें कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि मंथरा अयोध्या में नहीं है। वह तो इष्र्या के रूप में हमारे में मन में बसी हुई है। जब मन को पीड़ा होगी वाणी के रूप में ईष्र्या बाहर आएगी।  हमें इस वृत्ति को बदलाना जरूरी है। वृत्ति ऐसी हो जो हमें सत्य का बोध कराए।  साध्वी दीदी माँ ऋतम्भराजी ने कहा कि जब मैं कौन का आत्मज्ञान हमें हो जाएगा। तब जीवन से सभी प्रकार के दुःख, भय, चिंता निषाद दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने स्वयं को कहीं और नहीं तुम्हारे अंदर छिपाया है। वह तुम्हारे अंदर छिपकर बैठ गए हैं। तुम दुनिया भर में उन्हें तलाशते फिरते हो, लेकिन अपने मन के अंदर झांक कर नहीं देखते हो। माँ के साथ संतान का संबंध संसार में अलौकिक होता है।
माँ से सुंदर संसार में कोई नहीं -
माँ से सुंदर संसार में कोई नहीं है। पुत्री और माँ का जुड़ाव अधिक होता है। पुत्र भले ही माँ को भूल जाए, पर पुत्री अपने माता-पिता की सेवा में सदैव तत्पर्य रहती है। फिर भी एक बात समझ नहीं आती है कि आखिर क्यों बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता है। संसार के सभी धार्मिक ग्रंथ की रचना करने वाले पुरूष हैं, लेकिन यह भी सत्य है कि उन पुरूषों को जन्म देने वाली एक स्त्री है, जिसे हम माँ कहते हैं। दूसरे दिन की कथा में दीदी माँ ने  सती प्रसंग, कामदेव द्वारा शिव समाधि को भंग करना, शिव विवाह आदि प्रसंग की वर्तमान परिपेक्ष्य में व्याख्या की। रामकथा में गणमान्य जन और धर्मप्रेमी जनता मौजूद थी।
श्रीराम कथा में शिव विवाह का हुआ संजीव चित्रण
श्री राम कथा में जब शिव विवाह का प्रसंग आया, तो कथा के दौरान शिव-पावर्त विवाह का संजीव चित्रण भी किया गया, जिसे देख कथा पांडाल में मौजूद भक्तगण भाव विहल हो उठे।
कल कथा में बनेगा राम जन्मोत्सव
दशहरा मैदान में दीदी माँ साध्वी ऋतंभराजी के मुखारविंद से आयोजित श्रीराम कथा में कल मंगलवार को तीसरे दिवस श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कथा में राम जन्म, नामकरण संस्कार, बाल स्वरूप ध्यान, शिशु लीला आदि प्रसंगों पर विचार रखे जाएंगे।  


सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक

All Rights Reserved | Apna Neemuch © 2023
Proudly Made in 🇮🇳 by Sheel Tech Solutions