नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 12 को

10/12/2023 whatsapp

अपना कुकडेश्वर।@ मनोज खाबिया
नगर मे नगर परिषद के सामने विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन 12 दिसंबर 2023 मंगलवार को किया जा रहा है। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की जांच जिसमें नजर, चश्मे, मोतियाबिंद,नासूर, आदि नेत्र बीमारियों की जांच नि शुल्क कर,चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर में किया जावेगा। शिविर में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक की जांच कर आपरेशन योग्य मरीजों को निर्धारित दिनांक पर मंदसौर ले जाने व लाने की व्यवस्था नि शुल्क रहेंगी साथ ही भोजन व दवाई और काले चश्मे नि शुल्क दी जायेंगे।


एडीएम नेहा मीना ने किया रेडकास परिसर का औचक निरीक्षण

10/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भारतीय रेडकास सोसायटी सुश्री नेहा मीना द्वारा आज रेडकास परिसर का औचक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने हेतु आवश्यक निर्देश दिए साथ ही रेडकास मूकबधिर में निवासरत मूकबधिर बालिकाओं रेडकास वृद्धाआश्रम एवं रेडकास की अन्य ईकाईयों हेतु सण्डे स्पेशल भोजन बनवाया गया तथा उनके साथ बैठकर भोजन किया गया। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री नेहा मीना द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर को दोपहर पश्चात रेडकास मूकबधिर छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को पुलिस स्टेशन एवं कन्ट्रोल रूम का भ्रमण करवाया जावेगा।


दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत तीन घायल

10/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ जिले के जावद पुलिस थाना क्षेत्र की सरवानिया चौकी के आमलीभाट से सरवानिया मार्ग के बीच आज दो बाइको की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई वही तीन घायल हुए जिन्हें नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां उनका उपचार चल रहा हैं। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पिता सुरेश धाकड़ उम्र 31 वर्ष, अजय पिता गोविंद राव उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी जावद अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी सरवानिया से आमली भाट मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवार श्यामलाल पिता हीरालाल गायरी उम्र 42 वर्ष और शिवदान पिता शेर सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी सरवानिया महाराज की बाइक से जा टकराए, घटना में शिवदान की मौत हो गई वही अन्य 3 घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों व मृतक को नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवदान को मृत घोषित किया है वही उपरोक्त तीनों घायलों का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा ओर पुलिस द्वारा शिवदान के शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की हैं।


कुकड़ेश्वर - पल्स पोलियो अभियान के तहत पिलाई दो बूंद जिंदगी

10/12/2023 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नगर के महावीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 15 पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की पोलियों की दवा उक्त अभियान में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र व सार्वजनिक स्थलों पर नगर के 15 वार्ड में 15 पोलियो बुथ बनाकर पोलियो की खुराक बच्चों को एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई। इस राष्ट्रीय अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि, समाज सेवीयों का भी सहयोग रहा।


अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

10/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ रामपुरा पुलिस थानाक्षेत्र में एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामपुरा पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार थानाक्षेत्र के गांव माता खेड़ी निवासी सुरेश पिता मांगीलाल भील उम्र 20 साल ने बीती रात्रि को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रामपुरा शासकीय अस्पताल भेजा गया जहां पर आज पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग कायम किया हैं वही मृतक युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं।


एडीशनल सीईओं ने की शिक्षक के प्रयासों की प्रसंशा

10/12/2023 whatsapp

अपना मनासा @ भरत कनेरिया
विकासखंड के ग्राम हतुनिया में 2 माह पूर्व उच्च प्रभार में प्रमोशन लेकर आए शिक्षक विनोद राठोर के अथक प्रयासों से एकीकृत शासकिय माध्यमिक विद्यालय हतुनिया का कायाकल्प शुरु हो चुका हैं। नवीन शिक्षक राठोर 9 नवंबर 23 को विद्यालय में आए और आते ही विद्यालय में सबसे पहले स्वच्छ विद्यालय का बीडा़ उठाया। गांव के जन सहयोग से विद्यालय में लगभग 45 हजार की लागत से आंगनवाडी, प्रावि, मावि व किचन शेड, शोचालय सहित लगभग 10 कक्षों की लाईट फिटिंग करवाई। शिक्षक ने दिपावली की छुट्टिया नही लेते हुए 10 कक्षों सहित बाउंड्री वाल की पुताई का काम पुरा करवाया। वर्तमान समय में खेलकूद गतिविधियों सहित बालसभा, स्वच्छता व छात्रों की बेसिक दक्षता पर लगातार ध्यान देते हुए उनके स्तर में लगातार सुधार का प्रयास किया। शिक्षक के प्रयासों को जनसमुदाय का लगातार सहयोग व समर्थन मिला। बतादे कि उक्त शिक्षक पूर्व में शामावि कराडिया विद्यालय का कायाकल्प कर चुके हैं। जिला पंचायत के एडिशनल सीईओं अरविंद डामोर सहित अन्य अधिकारी मेदानी स्तर पर मानीटरिंग करते हुए हतुनिया विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय की वर्तमान स्थिति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक विनोद राठोर की जमकर प्रशंसा करते हुए विद्यालय को उत्कृष्टता की और ले जाने हेतू ग्राम पंचायत सरपंच व पंचायत अमले को भी उक्त प्रयासों में सहयोग करने का सुझाव देते हुए हर संभव विद्यालय को सहयोग करने का वादा किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, पूर्व जनपद सदस्य लखन तुगनावत, सचिव प्रहलाद रावत, भरत मालवीय रोजगार सहायक, पारस धनगर, मुकेश मालवीय, राजू प्रजापति, दिनेश बैरागी व ग्रामीण उपस्थित थे।


कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

10/12/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
जावद पुलिस थानान्तर्गत सरवानिया महाराज पुलिस चौकी के नीमच-सिंगोली रोड पर कार ओर मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवानिया महाराज निवासी किशन लाल पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 वर्ष जो स्वयं की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 बीए 8311 पर सवार होकर नीमच-सिंगोली रोड से होकर कही जा रहा था तभी इस दौरान वहा से निकल रही बलेनो कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5087 के चालक द्वारा कार अनियंत्रित होने के चलते कार ओर मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई जिसमे दुपहिया वाहन चालक घायल हो गया जिसको एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार पश्चात रेफर किया हैं वही कार ओर मोटरसाइकिल की भिड़ंत में कार पलटी खा गई तो वही मोटरसाइकिल दूर जाकर गिर गई। बताया जा रहा कि कार किसी रिटायर्ड कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ सवार थे वह नीमच से होकर ग्राम दड़ोली जा रहे थे जिन्हें भी चोटे आने की बात सामने आई हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर सरवानिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया हैं।


जिले के 800 केन्द्रों पर बच्चो को पिलाई जा रही पोलियो की दवा

10/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ सरकार द्वारा आज से 0 से 5 वर्ष के बच्चो को 3 दिवसीय तक पल्स पोलियो दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। नीमच जिला चिकित्सालय के बाहर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए केंद्र बनाया गया था जहा एडीएम नेहा मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस बघेल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। एडीएम नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 16 बॉर्डर जिलों में एडिशनल कैसे की शुरुआत आज से की गई है नीमच जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1 लाख 7 हजार बच्चों का लक्ष्य लिया गया है। जिले में इसकी शुरुआत आज पहले दिन रविवार 10 दिसंबर से की गई ओर जिले के 800 केन्द्रों पर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। 11 और 12 दिसंबर को स्वास्थ विभाग द्वरा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। एडीएम नेहा मीना ने आमजन से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को नजदीकी केंद्र पर ले जाकर अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो की दवा पिलाए ताकि बच्चो को पोलियो से बचाया जा सके।


भाजपा ने फूका कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला

10/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान 300 करोड रुपए से अधिक की नगद राशि बरामद होने के विरोध में भाजपा ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी कार्रवाई में अब तक 300 करोड रुपए से अधिक नगद राशि बरामद हुई हैं झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां छापामार कार्रवाई में मिली। काली कमाई के मामले को लेकर भाजपा द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा इसी कड़ी में आज नीमच में भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू का पुतला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जलाया गया है। कांग्रेस के सांसद के यहां एड़ी के छापेमार कार्रवाई में 300 करोड रुपए की राशि बरामद होना कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है कांग्रेस भ्रष्टाचार कर रही और जनता की गाड़ी कमाई का पैसा कांग्रेस के पदाधिकारी के यहां मिल रहा हैं। आम जनता से टैक्स के नाम पर वसूली गई राशि कांग्रेस जब जब सत्ता में रही तब तब कांग्रेस ने अपनी जेब भरने का काम किया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां मिली 300 करोड़ की राशि का है पूर्व में भी बड़े-बड़े घोटाले के साथ कांग्रेस की मनमोहन सरकार चली है कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है उसी बात को लेकर पूरे देश में विरोध है। आज धीरज साहू का पुतला जलाकर कांग्रेस का विरोध किया गया है। पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जयसवाल, वंदना खंडेलवाल, किरण शर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, बबलू भटनागर,मेहर सिंह जाट,सुनील कटारिया सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

10/12/2023 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 20-25
● पालक - 10-15
● मिर्ची - 30-40
● खीरा देशी - 30-40
● खीरा विदेशी - 15-20
● ग्वारफली - 40-50
● हरा धनिया - 20-30
● बींस - 80-90
● गाजर - 40-50
● फूलगोभी - 20-30
● पत्तागोभी - 20-30
● कद्दू - 20-25
● अदरक - 120-130
● गिलकी - 50-60
● तरोई - 70-80
● भिन्डी - 50-60
● हरे पत्ते के प्याज - 30-40
● चावला फली - 50-60
● आलू - 15-20
● निम्बू - 30-40
● बेगन देशी - 20-30
● प्याज - 40-45
● सरजाना फली - 80-90
● लोकी - 40-50
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 50-60
● करेला - 30-40
● पुदीना - 50-60
● कटहल - 100-120
● परमाल - 80-90
● चंदलोई - 30-40
● चुकंदर - 40-50
● ब्रोकली - 110-120
● मैथी - 20-30
● अरबी - 40-60
● मुली - 5-10 प्रति नग
● टेंसी - 70-80
● आंवला - 40-50
● मटर - 30-40

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 180-200
● पपीता - 20-30
● केला - 40-50
● अनार - 150-160
● सेवफल - 100-120
● अन्नास - 50-60
● जामफल - 20-30
● संतरा - 40-50
● सीताफल - 30-40
● नारियल पानी - 30-40


ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की मौत

10/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ नीमच के समीप छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मलावदा नीमच मार्ग पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें नीमच जिले के ग्राम मालखेड़ा निवासी एक महिला छोटी सादड़ी में शादी समारोह में सम्मिलित होकर पुनः नीमच की ओर लौट रही थी इसी दौरान ग्राम मलावदा के समीप ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं दो बालिकाएं भी मामूली चोटिल हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीता पाटीदार उम्र 45 वर्ष निवासी मालाखेड़ा जिला नीमच शनिवार शाम 6:30 बजे दो बालिकाओं के साथ स्कूटी पर सवार होकर छोटी सादड़ी से नीमच लोट रही थी तभी ग्राम मलावदा के पास एक ट्रेलर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही 2 बालिकाए भी मामूली चोटिल हुई है। घटना की सूचना मिलते ही छोटी सादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और‌ शव को 108 एंबुलेंस की मदद से छोटी सादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पीएम के बाद रविवार को महिला का शव परिजनों को सोपा गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।


ढाई सौ से ज्यादा रिश्वत लेते पकड़ाए

10/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी हाल ही में जारी हुई एनसीआरबी के डाटा में सबसे ज्यादा मामले रिश्वत लेने के सामने आए। जिसमे 257 प्रकरण लोकायुक्त पुलिस और ईओडब्ल्यू में दर्ज हुए जबकि महाराष्ट में ट्रेप के मामले 728, राजस्थान में 465 मामले दर्ज हुए। ट्रेप पर एक्शन लेने में मप्र तीसरी नंबर पर रहा हैं। मप्र में अनुपातहीन सम्पत्ति पर वर्ष 2022 में 17 मामले दर्ज किए जबकि ओडीसा में 85, कर्नाटक में 56, बिहार में 48, राजस्थान में 27 मामले दर्ज हुए एवं अनुपातहीन सम्पत्ति के मामले दर्ज करने में मप्र पांचवे नंबर पर है।


मौसम में बदलाव जारी

10/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में हो रही लगातार बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने घेर लिया हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया इसके साथ अगले 24 घंटे के अंदर प्रदेश भर में एक और सिस्टम सक्रिय होने वाला जिसके कारण प्रदेश भर में बादल छाए रहने के अनुमान हैं वही अब अगले कुछ दिनों तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी ओर बढ़ती हुई सर्दी के चलते पाला पड़ने का असर खेतों पर पड़ने से किसानों में पाला लगने का डर सता रहा हैं।


7 साल के बच्चे के साथ मारपीट, विद्यालय प्रबंधन की धमकी चुप रहोगे तो आपके लिए बेहतर होगा

10/12/2023 whatsapp

नीमच बघाना के एक निजी मिडिल स्कूल में 7 साल के बच्चे के साथ स्कूल टीचर द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है पीड़ित बच्चे के पिता जावेद खान पिता इकबाल खान नीमच ने बताया कि में नीमच का निवासी होकर पत्रकारिता का व्यवसाय करता हूं मेरा पुत्र जुबेर पिता जावेद खान जूना बघाना स्थित गायत्री कल्चर्ड मिडिल स्कूल में कक्षा 1 में पड़ता है, विगत 16 नवंबर 2023 के दिन विद्यालय की एक शिक्षिका जिनका नाम अनीता शर्मा बताया गया द्वारा मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई, शिक्षिका द्वारा होमवर्क नहीं कर पाने के चलते मेरे पुत्र के गाल पर इतनी जोर से तमाचा मारा गया कि उसे कान से सुनाई देने में समस्या आने लगी।
मामले को लेकर प्राथमिक तौर पर तो हम इसे सामान्य बात समझते रहे और छोटा बच्चा होने के कारण आम और घरेलू उपचार करते रहे, लगभग एक महीने तक मेरे बच्चे को कान में तकलीफ लगातार बढ़ने के चलते मेरे द्वारा पहले पुस्तक बाजार स्थित डॉ मंगल को दिखाया गया । पश्चात इंदिरा नगर स्थित डॉ एनके दुबे को दिखाया गया, जिन्होंने परीक्षण कर बताया कि बच्चे के कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा है मैंने तथ्य से अवगत होने के बाद गायत्री मिडिल स्कूल के संचालक दीपक गोड़ से मामले को लेकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपका बच्चा छोटा है अभी हमारे स्कूल में पड़ता है आप ज्यादा शिकवा शिकायत करोगे तो हम उसका शैक्षणिक करियर खराब कर देंगे, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आप इलाज करवाइए जो भी सहयोग लगेगा हम करेंगे, लेकिन इस संदर्भ में मेरे द्वारा कई बार स्कूल संचालक दीपक गोड़ से निवेदन किया गया कि मेरे बच्चे के कान के इलाज में काफी खर्चा रहा है, मामले में आप ध्यान दें, लेकिन वे लगातार बात को टालते रहे। अब पीड़ित के पिता जावेद खान ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी बघाना को शिकायत प्रेषित की है ।


शोक सूचना

10/12/2023 whatsapp

मेरी धर्मपत्नी एवं स्व.श्री संतोष जी, नंदकिशोर, अनिल की माताजी, स्व.श्री रमेश जी, गोविंद, दिनेश, राजेंद्र, सुनील, श्याम, राधेश्याम भगवान, महेंद्र की काकीजी, अमन, भरत, अंकित, चंद्रेश, विष्णु, रौनक़, संकेत, शौर्य की दादीजी, इशांक की परदादीजी श्रीमती सूरजमुखी देवी मित्तल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अन्तिम यात्रा दोपहर 2 बजे फ़ीरोज़ शाह पेट्रोल पम्प के पास भगवती रेजीडेंसी मल्टी स्थित निवास से छावनी मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।
शोकाकुल - शंकरलाल, रामअवतार, राधेश्याम मित्तल मूल×बंसी व समस्त पाटीदार परिवार
प्रतिष्ठान - ओमप्रकाश बसंती लाल हलवाई, गोविन्दराम दिनेश कुमार, संतोष तेल भंडार, मित्तल हैंडिक्राफ़्ट
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


कृषि दवाईयों के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का सुनहरा अवसर

10/12/2023 whatsapp

एग्रीकल्चर मैनेजमेंट मेडिसिन पेस्टिसाइड आज के समय में तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जहां पर शहरी के साथ-साथ खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थी काफी अच्छे पैकेज पर नौकरी पा रहे हैं या काफी अच्छी आमदनी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं।
अब करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर नीमच में भी मिल रहा है जिसे लाए हैं नीमच की सफलतम 7 वर्ष पूर्ण कर चुकी कृषि क्षेत्र में एकमात्र अग्रणी शैक्षणिक संस्था श्री एग्रीकल्चर अकेडमी जहां खाद, बीज एवं कीटनाशक तथा पेस्टिसाइड की दुकान या अपनी खुद की कंपनी खोलने के लिए आवश्यक डिप्लोमा कराया जा रहा है इस डिप्लोमा को करने के बाद जहां एक और बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाता है वही बेरोजगार युवा खुद की दुकान या कंपनी भी खोल सकते हैं एवं इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपना लाइसेंस किसी को किराए पर देकर भी हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकता है।
केवल 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के लिए श्री एग्रीकल्चर अकेडमी पर सीमित सीट के साथ ही प्रवेश अभी तक चालू है इसके लिए योग्यता 12वीं पास होना चाहिए एवं सबसे अच्छी बात यह है कि परीक्षा आने वाले मार्च-अप्रैल 2024 मैं हो जाएगी यानी की 4 महीने बाद ही संपन्न हो जाएगी अतः जो विद्यार्थी अपना साल एवं पैसा बचाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का यह सबसे अच्छा अवसर है, परीक्षा प्रारूप बहुत ही आसान पद्धति पर आधारित होता है परीक्षा केंद्र नीमच ही रहेगा 450 से अधिक मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के विद्यार्थी अपना खाद, बीज, कीटनाशक का डिप्लोमा सफलतापूर्वक प्राप्त करके अपना व्यापार कर रहे हैं एवं लाखों कमा रहे हैं नियमित कक्षाएं, प्रैक्टिकल की सुविधा, अनुभवी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अध्यापन कराए जाने वाला नीमच जिले का एकमात्र शान द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान श्री एग्रीकल्चर अकेडमी नीमच, अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं डॉ आर. के. मेनारिया कृषि वैज्ञानिक 7828122201, 6260719501
नोट - कम फीस का लालच देकर परीक्षा केंद्र बाहर का दिलवाने वाले एजेंट एवं दलालों से सावधान रहें अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ही अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

10/12/2023 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● मकान किराए से देना है शांति नगर नीमच में मेहनोत नगर के पास - 9424037117

● किराए से देना है 1 रूम और 1 रूम अटैच किचन जवाहर नगर मे शोरूम चौराहा के पास, शाकाहारी को - 7999121718

● किराये से देना है 26×14 sqft की बड़ी दुकान - गोदाम, प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग वर्क या कोचिंग क्लासेस के लिए उपयुक्त, ग्वालटोली बरुखेड़ा मेन रोड पर बिजली ग्रिड के सामने - 8224056666

● बेचना है ज्ञानोदय कॉलेज के पीछे वाले रास्ते पर खाद की फैक्ट्री के पीछे नई मंडी डुंगलावदा चंगेरा गेट से 500 मीटर की दूरी पर 27 आरी जमीन खेत - 7389989058

● बेचना है सर्व सुविधा युक्त मकान 800 स्क्वायर फीट डबल मंजिल बना हुआ राजीव नगर के पास बगीचा नंबर 4 नीमच में - 7999828580

● खरीदना है पुरानी प्री कास्ट 8 फिट की 15 हजार फुट करीब - 9009936595

● आवश्यकता है कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय की नीमच और आसपास के क्षेत्र के लिए, वेतन 12 से 15 हजार, स्वयं का दो पहिया वाहन और एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक - 7999413525

● मकान गिरवी या किराये से देना है 2 कमरे, किचन, लेटबाथ पार्किंग व 24 घंटे पानी की सुविधा, शासकीय कर्मचारी को प्राथमिकता, जवाहर नगर विस्तार नीमच में - 6266990152

● आवश्यकता है घनेरिया कला फैक्ट्री पर काम करने के लिए लड़के और लड़कियों की, टाटा एस चलने वाले को प्राथमिकता - 7869854256

● चाहिए किराए से सेपरेट मकान 2-3 BHK आदित्य स्टेट विकास नगर क्षेत्र में, शासकीय कर्मचारी हेतु - 9039522539

● किराए से देना है ग्राउंड फ्लोर का मकान, दो रुम किचन दो अटेच लेट बाथ, वॉश एरिया, सेपरेट, शाकाहारी परिवार को स्कीम नंबर 34 नीमच में, किराया 7 हजार - 9926714930

● मकान किराए से देना है सर्वसुविधायुक्त 1 बीएचके शीतल बाग मनासा में - 9893739702

● बेचना है पापड़ बनाने की मशीन - 6260553530

● आवश्यकता है दुकान पर काम करने हेतु लड़को की स्थान सूर्या बिल्डिंग मटेरियल मालखेडा 9340498475 note jcb उपलब्ध है

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

10/12/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में पांच लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या [email protected] पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 5 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। पांच लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 15 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

10/12/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल
• मेष:- आज आपको कार्य के दौरान कुछ चुनौतियां मिलने की आशंका है। मातृ पक्ष से सहयोग मिलेगा। आर्थिक रूप से आज का दिन शुभ है। यदि आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो आज थोड़ा सा प्रयास करने से प्राप्ति के योग हैं।
• वृषभ:- नई योजनाओं को शुरू करने के प्रयास करेंगे और उसमें सफलता भी मिलेगी। घर में बच्चों के प्रति आपका लगाव और बढ़ेगा साथ ही घर के विषयों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी। आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा और धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे।
• मिथुन:- आज यदि आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो वह लाभदायक होगी। परिवार में आज आपको जरा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है। अनैतिक कार्यों से धन प्राप्‍त करने से बचें।
• कर्क:- आपकी किसी लापरवाही या गलती की वजह से परिवार में अशांति होने की आशंका है। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अभी शेयर बाजार या सट्टे में पैसा लगाने से पहले एक बार सोच जरूर लें क्योंकि यह समय शेयर बाजार में खर्च करना दुविधाभरा हो सकता है।
• सिंह:- काम में सुख व सफलता प्राप्ति के योग हैं। परिवार में मामूली तनातनी की स्थितियां उत्पन्न होने की आशंका है। परिजनों और दोस्तों के साथ आपके बेहतर संबंध होंगे। शोध और वित्तीय परियोजनाओं को लेकर आगे बढ़ने का यह उचित समय है।
• कन्या:- इस समय आपको नए कार्यों की योजना बनानी चाहिए। परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी होने की आशंका है। ऐसे में किसी से भी वाद-विवाद से बचें। किसी भी व्यक्ति को उधार देने से पहले एक बार विचार जरूर कर लें।
• तुला:- आप इन दिनों काफी ऊंचे ख्यालों में खोये रहेंगे तथा कुछ कल्पनायें आपके मन को परेशान कर सकती हैं। किसी से भी वाद-विवाद करने से बचें। नौकरी में वेतन वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी होगी।
• वृश्चिक:- आज आपको मेहनत करने का सुखद परिणाम मिलेगा। लेकिन लापरवाही करने वालों को रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके लिए शुभ है। आकस्मिक लाभ प्राप्ति के भी योग हैं।
• धनु:- ऑफिस में अपना धैर्य बनाए रखे। गुस्सा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है, प्रतिउत्तर देते समय सावधानी बरते। आज निवेश करने से पहले विचार जरूर कर लें। आज खान-पान और अपनी दिनचर्या का ध्यान रखना जरूरी होगा अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। 
• मकर:- आप महत्वाकांक्षा या काम पर दिशा की कमी महसूस कर सकते हैं। आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। शिक्षा प्रतियोगिता तथा संतान की ओर से संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे। भूमि-मकान आदि में भी आप निवेश करने का योग है।
• कुंभ:- वह कोई कार्य न करें जो आपको बोझ मालूम पड़े, अनावश्यक विवाद हो सकता है। जीवनसाथी से आपको काफी सहयोग मिलेगा व घर का वातावरण सौहार्द पूर्ण रहेगा। अपने खर्चों को नियंत्रण में रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है।
• मीन:- व्यापार में सही समय पर लिए गए निर्णयों से लाभ होगा। पारिवारिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। अगर आप भूमि-मकान आदि में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए उतम है।

◆ अंकज्योतिष
1 आपके लिए आज का दिन पारिवारिक और सामाजिक रूप से काफी बेहतरीन साबित होगा। 
2 आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। नेत्र संबंधी परेशानी हो तो उसे अनदेखा न करें।
3 किसी अजनबी से मुलाकात आपके जीवन में आय के नए श्रोत खोलेगी। व्यापार में लाभ मिलेगा।
4 पिछले दिनों से चले आ रहे पारिवारिक तनाव का अंत होगा। प्रेम प्रसंग और दांपत्‍य जीवन में मधुरता आएगी।
5 कला से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी। आय के नए स्रोत खुलेंगे और आर्थिक कष्ट दूर होंगे।
6 नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए तरक्‍की का योग है। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।
7 पुराने मित्र या परिचित से अचानक हुई मुलाकात आपकी परेशानी दूर कर देगी। कहि बाहर जाने की योजना बन सकती है।
8 परिवार के सदस्‍यों का साथ मिलने से सारी समस्‍याएं दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखे कहि बाहर जाने से बचे।
9 आज के दिन आस-पास रह रहे लोगों से वाद-विवाद होने की आशंका है। परिवारक वातावरण के ध्यान में रखते हुए शांति बनाए रखे।

◆ टैरो राशिफल
• मेष:- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल कारक है। राज्य से सम्मान तथा रूके कार्यों की सिद्धि कारक है। शुभ व्यय कीर्ति की वृद्धि होगी।
• वृषभ:- प्रमुख केंद्र भाव में राज्य मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि कारक है। मंत्रणा शक्ति का विस्तार और सत्तारूढ़ महान व्यक्तियों की कृपा से धन लाभ करायेगा।
• मिथुन:- कुछ अस्त व्यस्त चल रहा है। व्यवसाय में सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। स्वास्थ संबंधी परेशानी हो सकती है।
• कर्क:- पराक्रम वृद्धि और कोर्ट कचहरी में विजय कारक है। गुरु व पत्नी पक्ष से लाभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
• सिंह:- दिन अकस्मात बड़ी मात्रा में लाभ कराकर धन वृद्धि में सहायक होगा। व्यवसाय में भी लाभ के योग बन रहे है।
• कन्या:- आज का दिन आपको व्‍यापार में लाभ मिलेगा। इच्छित धन लाभ होगा। जो भी कार्य करने का सोचा है, आज शुरू करें, सफलता मिलेगी।
• तुला:- राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। बहुत समय से स्थगित चल रहे महत्वपूर्ण कार्य में गति आयेगी।
• वृश्चिक:- आज का दिन विशेष व्यस्त एवं तनाव मुक्त रहेगा। कोशिश करें कि आज कार्यस्‍थल पर किसी से भी वाद-विवाद से बचें।
• धनु:- शुभ समाचार मिलेंगे। करियर में गति आएगी। परिवार के साथ समय व्यतीत करें कोई खुशी की खबर मिलने वाली है।
• मकर:- आज का दिन प्रभाव प्रताप का बढ़ाने वाला है। भूमि, ज़मीन जायदाद के कार्यों से अकल्पित लाभ मिलेगा। उच्चाधिकारियों की कृपा से बिगड़ा हुआ काम बन जायेगा।
• कुंभ:- घर में आय के नये स्रोत विकसित होंगे। समय का लाभ उठाएं। विपरीत लिंग की ओर आकर्षण बढ़ेगा परिवार का ध्यान रखें।
• मीन:- आज का दिन घर में उत्तम संपत्ति प्रदान करेगा। खोया हुआ धन या रूका हुआ पैसा मिलेगा। सेहत का ध्यान रखे उन्नति के आसार बन रहे है।


दो साल में भ्रष्टाचार मामलों दोगुना बढ़े

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में भ्रष्टाचार के मामलों में पिछले दो साल में करप्शन के मामलों ने दोगुना छलांग लगाई हैं यह कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस और ईओडब्ल्यू की मिलाकर मानी जा रही, एनसीआरबी ने दिसंबर महीने में पिछले साल यानि 2022 की रिपोर्ट जारी के अनुसार मप्र में वर्ष 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 294 मामले दर्ज हुए जबकि वर्ष 2021 में यह संख्या 250 थी और वर्ष 2020 में 151 मामले दर्ज हुए थे। वर्ष 2020 की तुलना में 2022 में लगभग दोगुना मामले दर्ज हुए हैं।


जलीय जीव के हमला एक युवक घायल


09/12/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
ब्राह्मणी नदी घाट पर शनिवार को जलीय जीव ने एक युवक पर हमला कर दिया है जिसमे युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली पिंजारपट्टी निवासी आबिद मंसूरी शनिवार दोपहर बाद जैसे ही नहाने के लिए नदी में उतरा, जलीय जीव ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि आबिद जैसे ही नदी में उतरा तो जलीय जीव ने जकड़ कर उसका पैर पकड़ लिया था, लेकिन जब वह चिल्लाने लगा तो पास ही नहा रहे एक व्यक्ति ने उसे बचाया।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो नदी में दो से चार ऊदबिलाव है जो नदी में अटखेलिया करते देखे गए हैं। ऊदबिलाव ने गत वर्ष भी एक युवक को गंभीर घायल कर दिया था।


शोक सूचना

09/12/2023 whatsapp

राधेश्याम, गोपाल के छोटे भाई लालाजी केशव माधव की धर्मपत्नी, राजेंद्र की भाभी जी, पंकज, मनोज की माता जी श्रीमति कृष्णा बोराणा का दिनांक 8/12/23 को स्वर्गवास हो गया था। जिनका उठावना कल दिनाक 10/12/23 को दोपहर 2 बजे उनके निवास खड़ा शेर गली तेली मोहल्ला मनासा पर रखा गया है।
शोकाकुल - समस्त बोराना परिवार मनासा इंदौर 8120582814, 6267848739 उक्त जानकारी पत्रकार भरत कनेरिया मनासा द्वारा दी गई।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने आएंगे पर्यवेक्षक

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं। बतादें की 15 दिसंबर के बाद लोकसभा वार बनाए गए पर्यवेक्षक आएंगे और निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। दिल्ली से आने वाले सभी पर्यवेक्षक बूथ स्तर पर बैठक करेंगे। इसी के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक उनकी कमियों को दूर करेंगे और एमपी के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक की रिपोर्ट वरिष्ठ नेतृत्व को देंगे। वही 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मप्र में 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट मिली थी इसलिए पिछली बार हुई हार से सबक लेते हुए पार्टी इस बार बहुत पहले ही लोकसभा की तैयारी में जुट गई हैं।


शातिर तरीके से फास्टफूड ठेला संचालक को लुटने का प्रयास रहा असफल

09/12/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
नगर में शातिर तरीके से ऑर्डर देकर ओर फिर उसके बाद मेसेज भेजकर एक फास्टफूड ठेला संचालक को लूटने का प्रयास किया गया है किंतु सूझबूझ और सतर्कता के चलते अज्ञात बदमाश लूटने से असफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गांधी चौराहा स्थित एक फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को आज एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नंबर 6350421593 से फोन किया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने अपनी पहचान एक मिलेट्री आफिसर बताते हुए फास्ट फूड संचालक से बात करते हुए कहा कि उन्हें 20 प्लेट चाऊमीन, 20 प्लेट मंचूरियन, 20 प्लेट चिल्ली पनीर के तैयार पेकेट शाम तक चाहिए जिस पर फास्टफूड ठेला संचालक ने फोन पर अज्ञात व्यक्ति को हां कहते हुए ऑर्डर तैयार मिल जाएगा ओर कहा की ऑर्डर के 3800 रुपए हुए के बारे में कहा गया इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उक्त ऑर्डर के रुपये ऑनलाइन डालने हुए कहा की आपके बैंक अकाउंट में 5 रुपये भेजे फिर 13800 भेजने का टेक्स्ट मेसेज मोबाईल पर किया लेकिन फास्टफूड ठेला संचालक के बैंक अकाउंट में कई बार ऑनलाइन से बैलेंस चेक किया गया तो ऑर्डर के रुपये नही आई, अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी का यह मामला यहां पर नहीं रुकते हुए फास्ट फूड ठेला संचालक को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके फिर कहा कि उनके खाते में 3800 रुपये की जगह 13800 रुपये गलती से डल गए हैं जो ऑर्डर के रुपए काटकर 10000 यानी के दस हजार रुपये वापस दिए गए नंबर पर ऑनलाइन से भेजें लेकिन वास्तविकता में फास्टफूड ठेला संचालक के खाते में एक भी रुपए नहीं आया और शाम तक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया गया आर्डर यूं ही पैक पड़ा रहा। ऐसे में जब देर शाम को फास्टफूड ठेला संचालक ने लोगों को यह बात बताई तो लोगों ने उसको समझाईश देते हुए कहा कि यह फेक कॉल थी और इस नंबर पर दोबारा संपर्क नही करें। वही जानकारी में एक बात यह भी सामने आई की इससे पहले भी नगर के एक मिठाई दुकानदार के पास इसी तरह का एक बड़ा ऑर्डर का फोन आया था लेकिन इसके साथ भी इसी तरह की ठगी असफल रही थी। दूसरी ओर मामले में राजस्थान के चित्तोड़गढ़ क्राईम ब्रांच आफिस में कार्यरत अधिकारी राम अवतार मीणा ने इसको लेकर कहा की फर्जी नंबर लेकर आर्मी के नाम से पहले क्यू आर कोड भेज के साइबर फ्रॉड करते हैं लोगों को सावधान रहना चाहिए। कुल मिलाकर लोगों को ठगने का यह काम अजब गजब तरीके से किया जा रहा हैं।


शोक सूचना

09/12/2023 whatsapp

मेरे अनुज एवं दामोदर, हरगोविंद, निरंजन, प्रदीप, ललित के काकाजी, तरुण, अश्विन के पूज्य पिताजी, शिवम के दादाजी श्री गोपाल जी बसेर वकील सा.नोटरी सुपुत्र स्व.श्री शंकरलालजी बसेर का स्वर्गवास दिनांक 08 दिसंबर 23 शुक्रवार को हो गया है। जिनका उठावना कल दिनांक 10 दिसम्बर रविवार को दोपहर 2:30 बजे द्वारिकापुरी भवन मनासा पर रखा गया हैं।
शोकाकुल - समस्त श्री निवास बसेर एवम बसेर परिवार मनासा
उक्त जानकारी पत्रकार भरत कनेरिया मनासा द्वारा दी गई।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


मुमुक्षु श्री कमला देवी जी करेगी दीक्षा अंगीकार

09/12/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ एवं जावद जैन श्री संघ के प्रबल पुण्योदय से 22 जनवरी को एक साथ सात दीक्षार्थी दीक्षा अंगीकार कर संयम पथ की और अग्रसर होंगे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष नरेंद्र गांधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जावद संघ अध्यक्ष अजित चेलावत, राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश नाहटा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि पुर्व में सभी अंगारों को रखते हुए आचार्य भंगवत ने छः दीक्षा घोषित की थी उसी के साथ एक दीक्षा और बढ़ाते हुए सात दीक्षा घोषित हैं। हुकमेश संघ के नवम् पटधर, ज्ञान ध्यान क्रीया के धारी, व्यवसन मुक्ति प्रणेता, उत्क्रांति प्रदाता प्रशान्त मना आचार्य भंगवत 1008 श्री रामलाल जी मसा की महत्ती कृपा से 66-वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षिका मुमुक्षु श्री कमला देवीजी स्व. श्री समरथमल जी सा चंडालिया कपासन राजस्थान की जैन भागवती दीक्षा जावद मप्र में पुर्व में घोषित छः दीक्षा के साथ एक और दीक्षा 22 जनवरी 2024 को सभी आगारों सहित घोषित कि आपकी दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिजनों ने आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया।


मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज का चातुर्मास उपरान्त हुआ मंगल विहार

09/12/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का आज दोपहर के समय मंगल विहार हुआ। समाज के पारस जैन ने बताया कि नगर में 17 वर्षो के बाद मुनिश्री का भव्य चातुर्मास हुआ जिसमे समाजजनों ने साढे पांच महीने तक समाज जनों ने भक्ति भाव के साथ धर्म प्रभावना की। मुनिश्री विहार हेतु किसी को नही बताते है, मुनिश्री का मंगल विहार ग्राम थडोद की ओर हुआ। मुनिश्री का मंगल विहार होते ही समाजजनों की आंखें नम हो गई। सभी समाजजन महाराज जी को नगर के बाहर तक छोड़ने गए।


नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, 5744 राजीनामे योग्य प्रकरण किये गए शामिल

09/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ जिले में 9 दिसम्बर 23 शनिवार को इस वर्ष की चौथी ओर अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को नेशनल लोग अदालत का आयोजन किया गया है।नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दिवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंकों, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, नगरपालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलीटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम से किये जाते है। नेशनल लोक अदालत की विधिवत शुरुवात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार, विशेष न्यायाधीश अजय कुमार टेलर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजयकुमार सोनकर, जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं अरविन्द दरिया सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी की उपस्थिति में की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने जानकारी देते हुवे बताया कि सालसा के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया है यह लोक अदालत इस वर्ष की अंतिम और चौथी लोक अदालत है हमारे द्वारा वर्ष भर तय कार्यक्रमों के आधार पर लोक अदालत आयोजित की गई है लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक राजीनामे योग्य प्रकरणों के निराकरण कराए गए हैं आज की लोक अदालत के लिए जिले में 16 खंड पीठों का गठन किया गया है।जिसमें नीमच में 9 मनासा में 3 और जावद में 4 खंडपीठ गठित की गई है जिले में राजीनामें योग्य 5744 लंबित मामले लोक अदालत में रेफर किए गए हैं जिसमें प्रिलिटीगेशन के 4823, अपराधिक मामले 1518, निथोसीबल एक्ट के 2068 मामले, मोटर दुर्घटना के 134, वैवाहिक प्रकरण 478 ओर अलग अलग अदर 219 ओर 216 मामले लोक अदालत में रेफर किये गए है जो राजीनामे योग्य है को लोक अदालत में रेफर किये है जिन में अधिक से अधिक राजिनामे होने की संभावना है।


सीसी रोड निर्माण हेतु लेआउट लेने पहुचा नपा का अमला, विरोध बाद लोटा बैरंग

09/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ शहर की अंबेडकर कॉलोनी वार्ड नंबर 18 छह बत्ती चौराहा पर उस समय विवाद और विरोध की स्थिति बन गई जब वार्ड में सीसी रोड निर्माण हेतु लेआउट के लिए नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा था परंतु यहां अतिक्रमण अधिक होने के कारण अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा रोड निर्माण का विरोध किया गया और अधिकारियों को कार्य करने से रोक दिया गया। जिसके बाद काफी बहस के चलते नगर पालिका का अमला वहां से बैरंग लौट गया। वार्डवासी बंसीलाल राजोरा ने बताया कि यहां सड़क निर्माण की आवश्यक्ता नही है यहां पहले से ही फर्शीया लगी हुई है। नपा द्वारा 15 बाय 40 के प्लाटों में जान बूझ कर 5 से 8 फिट अंदर जाकर नाली निर्माण की गई ओर यहां पर वार्ड वासियो द्वारा बाउंड्री बनाकर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग बनाई गई है पहले से रोड़ काफी चौड़ा है इसके बावजूद नगर पालिका यहा अतिक्रमण बताकर हमारे निर्माण को तोड़ने के लिए सड़क निर्माण की आड़ ली जा रही हैं हम लोग इसका सड़क निर्माण का विरोध करते हैं वही वार्ड पार्षद रूपेंद्र लोक्स ने बताया की वार्ड नंबर 18 के 6 बत्ती चौराहा एरिया में काफी गंदगी रहती और जो फर्शियां लगी हुई वह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण यहां काफी कीचड़ रहता और अतिक्रमण होने के कारण नालियां भी साफ नहीं हो पाती हैं बार-बार शिकायत भी प्राप्त हो रही थी जिसके कारण वार्ड वासियों की मांग के चलते 6 बत्ती चौराहा एरिया पर सीसी रोड निर्माण पास कराया गया है। आज उसी को लेकर नगर पालिका के कर्मचारी लेआउट लेने पहुंचे थे परंतु वार्ड वासी उसका विरोध कर रहे हैं यहां लोगों ने 10-10 फीट का अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटाने के बाद ही रोड का निर्माण हो पाएगा और यदि वार्ड वासी रोड निर्माण नहीं चाहते तो वह लिखित में आवेदन दे सकते हैं हम वार्ड वासियों के साथ हैं। मामले में नपा सब इंजीनयर अमूल मोहरे ने बताया कि 6 बत्ती चौराहे पर सीसी रोड निर्माण किया जाना है जिसको लेकर आज हम लेआउट लेने आए थे और यहां पर अतिक्रमण भी लोगों ने कर रखा है नगर पालिका द्वारा सूचना पत्र भी जारी किए गए हैं परंतु उन सूचना पत्र का आज तक लोगों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है और नहीं अतिक्रमण हटाया गया, आज लेआउट प्लान के दौरान वार्ड वासियों द्वारा काफी विरोध किया गया है इस घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को देखकर पुनः सूचना पत्र जारी किए जाएंगे और प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।


पति-पत्नी के विवाद में पति ने खाया कीटनाशक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

09/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ नीमच जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जीरन पुलिस थानाक्षेत्र ग्राम चैनपुरा में बीती रात पति पत्नी में कहासुनी होने पर महिला के पति राकेश पिता मन्नालाल मीणा उम्र 27 वर्ष ने कीटनाशक दवा खा ली इससे उसकी हालत बिगड़ गई उसके बाद व्यक्ति को परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा जो राकेश खतरे से बाहर होना बताया जा रहा हैं।


गोपावत परिवार से लायंस क्लब को प्राप्त हुवा 41 वां देहदान

09/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ गोपावत परिवार से लायंस क्लब को 41 वां देहदान प्राप्त हुआ इसके साथ ही लायंस क्लब को अब तक 2504 नेत्रदान भी प्राप्त हो चुके हैं। शहर की जैन कॉलोनी निवासी पारसमल गोपावत का 70 वर्ष की उम्र में हदय गति रुक जाने से निधन हो गया था जिस पर परिजन ने परोपकार के उद्देश्य से पारसमल गोपावत का देह लायंस क्लब के माध्यम से दान किया है। इस दौरान लायन्स क्लब अध्य्क्ष सुनील शर्मा, शैलेंद्र पोरवाल, रिखब गोपावत, अनिल गोयल, बाबू लाल गोड़, प्रकाश रामनानी, राकेश गोयल, डॉ. रमेश दक, अरुण गोयल, विजय मंगल, गोपाल कृष्ण गर्ग, महेंद्र त्रिवेदी, प्रदीप वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


नि:शक्तजनो के रिक्त भृत्य के चार पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम सूची जारी

09/12/2023 whatsapp

कलेक्टर कार्यालय नीमच के स्थापना प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय नीमच द्वारा आपत्तियों के निराकरण के बाद नि:शक्तजनों के भृत्य के रिक्त चार पदों पर नियुक्ति के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईड पर देखी जा सकती है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अंतिम सूची में दृष्टिबाधित आवेदक देवकीनन्दन 9165573457, बहुविकंलाग आवेदक राकेश ग्वाला 7909561522, श्रृवण बाधित आवेदक नवीन पोरवाल 8959790591, लोकोमीटर डिसेबिलिटी आवेदक पवन कुमार जाटव 6261652827 का नाम शामिल है। उक्त अभ्यर्थी 13 दिसबंर 23 केा अपने मूल दस्तावेजो के साथ कलेक्टर कार्यालय नीमच की स्था‍पना शाखा में अनिर्वाय रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


पीपुल्स टीम इंचार्ज ने किया सी एम राइज स्कूल का निरीक्षण

09/12/2023 whatsapp

अपना सिंगोली @ अतुल मेहर
स्थानीय सी एम राइज बालक हायर सेकंडरी स्कूल का शुक्रवार को उज्जैन संभाग प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को दोपहर सिंगोली स्थित सी एम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पीपुल्स टीम की उज्जैन संभाग इंचार्ज प्रियल उपाध्याय सिंगोली पहुंची। जहां स्कूल प्राचार्य श्रीमती किरण जैन एवं स्टाफ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान प्रियल उपाध्याय ने स्कूल स्टाफ की बैठक ली तथा स्कूल संचालन एवं स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद सुश्री उपाध्याय ने विद्यालय का निरीक्षण एवं नवीन सी एम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सवाल जवाब किए, उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की तथा उन्होंने स्कूल एवं स्कूल संचालन पर संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान पीपुल्स टीम की उज्जैन संभाग प्रभारी प्रियल उपाध्याय, प्राचार्य श्रीमती किरण जैन, वर्षा पिपलीवाल, ज्ञानेंद्र पंडित, सरोज धाकड़ सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


शैली जी बाफना करेंगी दिक्षा अंगीकार

09/12/2023 whatsapp

मनोज खाबिया @ अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी व अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ने बताया कि हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र प्रशान्त मना ऊत्कांती प्रदाता, व्यवसन मुक्ति प्रणेता, ज्ञान ध्यान क्रीया धारी आचार्य भंगवत 1008 श्री रामलाल जी मसा. के परम प्रताप से मुमुक्षु बहन सुश्री शैली जी बाफना, सुपुत्री दिनेश रोमा बाफना, सुपौत्री अमरचंद सा. प्रेमलता बाफना दुर्ग अर्जुन्दा छत्तीसगढ संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही हैं। आपकी जैन भागवती दीक्षा 9 जून 2024 को सभी आगारों सहित आचार्य श्री ने घोषित की।


पिली पिली चुनरिया से सजे खेत

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ नीमच जिले में इन दिनों बाहर जाने वाले मार्गो पर पीले पीले फूल देखकर वहां से आवाजाही करने वाले लोंग रुककर उनके साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं दरअसल, सितंबर- अक्टूबर माह के बीच आसपास रबी की फसलों के रूप में सरसों फसल की बुवाई की जाती फिर तापमान के अनुकूल बने रहने के चलते यह फसल लहलहा उठने लगती ओर फिर सरसो में पीले पीले फूल खिलने पर खेत लहराने लगे हैं जिसे देख वीर-जारा फिल्म का गाना धरती सुनहरी, अम्बर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा, सरसों के पीले फूलों से खेत भरे दिखाई दे रहे। किसान शांतिलाल झाड़ोतिया, विजय पाटीदार, कमलेश ओरा, भागीरथ धाकड़, धर्मेश धाकड़ ने बताया कि पीले फूलों से लकदक पौधों को देख किसानों को बेहतर पैदावार होने की उम्मीद लगाए बैठे अभी सरसों की फसल रोग रहित होने से किसान खुश हैं मौसम इसी प्रकार अनुकूल रहा तो इस बार सरसों का उत्पाद अच्छा माना जाएगा कुलमिलाकर पौधों में लगे पीले फूल को देख किसानों के चेहरे भी खिले हुई तथा क्षेत्र के खेतों में इन दिनों सरसों की फसल में फूल खिलने से वातावरण सुहाना लगने लगा हैं।


आज का होलसेल किराना बाजार भाव

09/12/2023 whatsapp

एक्सपर्ट रवि अजमेरा - 9425973923

किराना सामग्री भाव (होलसेल किराना)

● शक्कर (प्र. क्वि.) - 3970-4070
● गुड (प्र. क्वि.) - 3700-3750
● रस्कट (प्र. क्वि.) - 3600-3650
● चना दाल (प्र. क्वि. )- 7075-7150
● आटा राजभोग 50 किलो - 1520
● खोपरे का गोला -10000-12000
● सिंग दाना- 10300-10500
● बेसन 70 की- 5150-7250
● मक्खन मलाई बेसन - 5125-5150
● मैदा 50 की. - 1580-1710
● सूजी 50 की. -1650-1675
● देशी घी प्रति किलो -472-520
● मूंगफली तेल टीन 15 की. -2650-2750
● सोयाबीन तेल टीन 15 की.-1512-1820
● डालडा घी 15 ल - 1700-1710
● नारियल 120 भर्ती -1650
● तुवर दाल - 16500-17200
● मूंग मोगर - 10600-10900
● उड़द मोगर - 12200-12600
● पोहा - 5000-6000 
● मलका मसूर - 7200-7700


भव्य संगीतमय सुन्दर काण्ड श्री बालाजी धाम पर आयोजित

09/12/2023 whatsapp

अपना कुकडेश्वर @ मनोज खाबिया
रामपुरा रोड स्थित फुलपूरा के अति प्राचीन और चमत्कारीक स्थल श्री फुलपूरा बालाजी धाम हनुमान मंदिर पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड का परायण संत डॉक्टर मिथिलेश नागर के मुखारविंद से 12 दिसंबर 23 मंगलवार को रात्रि 8 बजे से होगा।


बांध से सिंचाई के लिए एक बार मिलेगा पानी


09/12/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
तहसील अंतर्गत गांव मोरवन के नीमच-सिंगोली मार्ग की ओर बने मोरवन बांध इस वर्ष क्षेत्र में कम बारिश होने से इसकी जल भराव क्षमता अनुसार पूरा नही भराया जिसके चलते इससे सिंचित होने वाले किसानों को रबी सीजन फसलों की सिंचाई के हेतु पानी देने की क्षमता निर्धारित की गई हैं दरअसल, मोरवन बांध के आसपास क्षेत्रों में इस साल वर्षाकाल के दौरान बारिश कम होने से जल संसाधन विभाग अंतर्गत आने वाले मोरवन बांध में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा हैं ऐसे में इस बार बांध से लाभाविंत किसानों को सिंचाई के लिए एक ही बार पानी दिया जाएगा। नीमच जल संसाधन विभाग के उपयंत्री नंदकिशोर करवाडिया ने बताया की मोरवन बांध की भराव क्षमता 52 फीट है परंतु इस बार कम बारिश से वह पूरा नही भरा हैं इसलिए इस बांध से लाभाविंत किसानों को इस बार ही सिंचाई के लिए 2400 हेक्टेयर में 04 मिलियन घन मीटर पानी दिया जाएगा। वही प्रति हेक्टेयर के लिए राशि 350 रुपये के लगभग तय की गई एवं विभाग ने नहरों की मरम्मत के साथ सफाई काम लगभग पूरा कर लिया गया हैं। अधिकारी के मुताबिक किसानों को जब उक्त पानी की आवश्यकता होने पर मांग के अनुसार दिया जाएगा। फिलहाल वर्तमान समय में मोरवन बांध का जल स्तर 1637.50 फीट पर बना हुआ होने की बात बताई गई उसी प्रकार मोरवन बांध से जुडी हुई नहरों की बात की जाए तो बांध से होकर 03 नहर निकलती जिसमे मुख्य नहर- मोरवन डेम की मुख्य नहर 20 किमी लंबी इससे 14 किमी की दो शाखाएं लोद व रूपपुरा के लिए निकलती इनसे 7 छोटी नहरें निकल रही जिनकी लंबाई 15 किमी हैं बता दें कि जावद व सरवानिया महाराज नगर परिषद के पेयजल की आपूर्ति भी इसी बाँध के निस्तारण क्षेत्र में बने कुओ से होती हैं।


प्याज के निर्यात पर मार्च 2024 तक रोक

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर अगले साल मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि प्याज के निर्यात की नीति को 31 मार्च, 2024 तक मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया हैं। बतादें कि केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को देखकर 27 अक्टूबर को खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एनसीसीएफ, इनएएफईडी के जरिए पांच लाख टन का बफर स्टॉक बनाए रखा और आने वाले दिनों में अतिरिक्त दो लाख टन प्याज खरीदने की योजना हैं।


हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु मामले में मप्र पांचवे नंबर पर

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट में एमपी में वर्ष 2022 में एक हजार 670 लोगों की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई जिसमे एक हजार 477 यानी 86 प्रतिशत पुरुष थे। हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में मप्र देश में पांचवे नंबर पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में तीन हजार 434 लोगों की अचानक मौत हुई इनमें 643 महिलाएं थी।


600 किलो देसी घी बैलगाड़ी से पहुंचा अयोध्या

09/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान के लिए राजस्थान के जोधपुर से देसी गाय का शुद्ध 600 किलो घी अयोध्या आया जो राम मंदिर में अखंड ज्योति और इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा। बता दें कि 108 कलश में 600 किलो देसी घी 27 नवंबर को जोधपुर से 5 बैलगाड़ी पर लेकर जोधपुर के संत महर्षि सांदीपनि जी महाराज अब अयोध्या पहुंचकर ट्रस्ट पदाधिकारी से घी को समर्पित किया हैं।


नीमच सब्जी व फल मंडी भाव

09/12/2023 whatsapp

नीमच सब्जी व फल मंडी भाव @ कैलाश मालवीय 9993782179
सब्जी (प्रतिकिलोमें) -भाव (रु में)
● टमाटर - 20-25
● पालक - 10-15
● मिर्ची - 30-40
● खीरा देशी - 30-40
● खीरा विदेशी - 15-20
● ग्वारफली - 40-50
● हरा धनिया - 20-30
● बींस - 80-90
● गाजर - 40-50
● फूलगोभी - 20-30
● पत्तागोभी - 20-30
● कद्दू - 20-25
● अदरक - 120-130
● गिलकी - 50-60
● तरोई - 70-80
● भिन्डी - 50-60
● हरे पत्ते के प्याज - 30-40
● चावला फली - 50- 60
● आलू - 15-20
● निम्बू - 30-40
● बेगन देशी - 20-30
● प्याज - 40-45
● सरजाना फली - 80-90
● लोकी - 40-50
● सेम्फली - 50-60
● शिमला मिर्च - 50-60
● करेला - 30-40
● पुदीना - 50-60
● कटहल - 100-120
● परमाल - 80-90
● चंदलोई - 30-40
● चुकंदर - 40-50
● ब्रोकली - 110-120
● मैथी - 20-30
● अरबी - 40 -60
● मुली - 5-10 प्रति नग
● टेंसी - 70-80
● आंवला - 40-50
● मटर - 30-40

फल (प्रति किलो में) - भाव (रु में)
● अंगूर - 180-200
● पपीता - 20-30
● केला - 40-50
● अनार - 150-160
● सेवफल - 100-120
● अन्नास - 50-60
● जामफल - 20-30
● संतरा - 40-50
● सीताफल - 30-40
● नारियल पानी - 30-40


प्रदेश में किसके सर पर सजेगा ताज, 11 को है विधायकों की बैठक

09/12/2023 whatsapp

महावीर सिंह चंद्रावत @ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सफलता प्राप्‍त की है, अब मुख्‍यमंत्री चयन को लेकर जोर अजमाइस का दौर चल रहा है। इसल‍िए 11 द‍िसंबर, सोमवार को भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोज‍ि‍त हो रही है। इसमें नेता का चयन क‍िया जाएगा। मप्र में मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर कई नाम सामने आने के कारण, उत्‍सुकता बढ़ती जा रही है क‍ि मप्र में मुख्‍यमंत्री का ताज कि‍सके सिर सजेगा।
यह हैं दौड़ में शाम‍िल - मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य सिंध‍िया, भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश व‍िजयवर्गीय व भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा के नामों पर चर्चा चल रही है।


शोक सूचना

09/12/2023 whatsapp

हमारे भाई साहब एवं विमल गोपावत के पुज्य पिता जी, रिया एवं प्रीयल के दादाजी श्री पारसमल जी गोपावत का स्वर्गवास दिनांक 8-12-23 को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9-12-23 को प्रातः 11 बजे निवास जैन कालोनी से निकल कर लायन डेन पहुंचेगी।
शौकाकुल - सोभाग मल, नेमिचन्द्र, सागरमल, शिखर चन्द, रिखबचन्द, दिलीप, सुभाष चंद, वीरेंद्र, मनोज, कमलेश, सिदार्थ एवं समस्त गोपावत परिवार पि.रावजी एवं नीमच
संस्थान - नाकोड़ा प्रपर्टी निम्बाहेड़ा गोपावत फाइनेंस नीमच निम्बाहेड़ा
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


संयम जीवन से मन को मिलती तृप्ति, बढ़ता आत्मविश्वास - श्री विजयमुनिजी म.सा.

09/12/2023 whatsapp

संयम जीवन पतित को भी पावन बना देता है। संयम जीवन के पालन से मन को तृप्ति और सहारा मिलता है। आत्मविश्वास बढ़ता है। सहनशक्ति बढ़ती है। संयम जीवन निष्काम भाव से होना चाहिए। निष्काम संयम जीवन के द्वारा अचिंत्य फल की प्राप्ति होती है। साधु संत सदैव समाज के सभी वर्गों का कल्याण चाहते हैं। लेकिन वे इसके बदले में समाज से कुछ नहीं चाहते हैं। यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे महु रोड समीप आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संयम जीवन से मुक्ति मिल सकती है पर संसार का सुख मांगना घाटे का सौदा है। संयम के प्रभाव से श्रावक श्राविकाओं की दुर्गति नहीं होती है। श्राप दे वह साधु सच्चा साधु नहीं होता है। पुण्य कर्मों के परिणाम फल स्वरुप जीवन की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है। जीव दया उत्तम भावना मंगल पाठ आशीर्वाद प्रदान करता है। मानव जितना सरल पवित्र होगा तभी धर्म का पुण्य लाभ मिलता है सरल आत्मा में धर्म ठहरता है पत्थर पर पानी नहीं ठहरता है मिट्टी में पानी रुकता है इसलिए हमें मिट्टी की तरह विनम्र और विवेकशील होना चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। हमें सभी जीव जंतुओं के प्रति सरल हृदय दयावान रहना चाहिए। हम मिट्टी की तरह विनम्र और सरल रहेंगे तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है और यदि हम पत्थर की तरह कठोर रहेंगे तो हमारा कल्याण नहीं हो सकता है लेकिन जब हम साधना करते हैं तब हमें पत्थर की तरह कठोर रहकर साधना को पूरा करना चाहिए तो हमारा कल्याण हो सकता है।


कृषि दवाईयों के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का सुनहरा अवसर

09/12/2023 whatsapp

एग्रीकल्चर मैनेजमेंट मेडिसिन पेस्टिसाइड आज के समय में तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जहां पर शहरी के साथ-साथ खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थी काफी अच्छे पैकेज पर नौकरी पा रहे हैं या काफी अच्छी आमदनी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं।
अब करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर नीमच में भी मिल रहा है जिसे लाए हैं नीमच की सफलतम 7 वर्ष पूर्ण कर चुकी कृषि क्षेत्र में एकमात्र अग्रणी शैक्षणिक संस्था श्री एग्रीकल्चर अकेडमी जहां खाद, बीज एवं कीटनाशक तथा पेस्टिसाइड की दुकान या अपनी खुद की कंपनी खोलने के लिए आवश्यक डिप्लोमा कराया जा रहा है इस डिप्लोमा को करने के बाद जहां एक और बड़ी-बड़ी कंपनियों में जो प्लेसमेंट मिलना शुरू हो जाता है वही बेरोजगार युवा खुद की दुकान या कंपनी भी खोल सकते हैं एवं इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी यदि चाहे तो अपना लाइसेंस किसी को किराए पर देकर भी हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकता है।
केवल 1 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स के लिए श्री एग्रीकल्चर अकेडमी पर सीमित सीट के साथ ही प्रवेश अभी तक चालू है इसके लिए योग्यता 12वीं पास होना चाहिए एवं सबसे अच्छी बात यह है कि परीक्षा आने वाले मार्च-अप्रैल 2024 मैं हो जाएगी यानी की 4 महीने बाद ही संपन्न हो जाएगी अतः जो विद्यार्थी अपना साल एवं पैसा बचाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार पाने का यह सबसे अच्छा अवसर है, परीक्षा प्रारूप बहुत ही आसान पद्धति पर आधारित होता है परीक्षा केंद्र नीमच ही रहेगा 450 से अधिक मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के विद्यार्थी अपना खाद, बीज, कीटनाशक का डिप्लोमा सफलतापूर्वक प्राप्त करके अपना व्यापार कर रहे हैं एवं लाखों कमा रहे हैं नियमित कक्षाएं, प्रैक्टिकल की सुविधा, अनुभवी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अध्यापन कराए जाने वाला नीमच जिले का एकमात्र शान द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान श्री एग्रीकल्चर अकेडमी नीमच, अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं डॉ आर. के. मेनारिया कृषि वैज्ञानिक 7828122201, 6260719501
नोट - कम फीस का लालच देकर परीक्षा केंद्र बाहर का दिलवाने वाले एजेंट एवं दलालों से सावधान रहें अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ही अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।


आज का बाजार

09/12/2023 whatsapp

नीमच सर्राफा बाजार भाव
सोना 62550
चांदी 73350

subject to trade own risk


अपना क्लासिफाइड ई बाजार

09/12/2023 whatsapp

क्लासिफाइड 8224056666 पर वाट्सएप करें

बिजनेस क्लासिफाइड


● बेचना है ज्ञानोदय कॉलेज के पीछे वाले रास्ते पर खाद की फैक्ट्री के पीछे नई मंडी डुंगलावदा चंगेरा गेट से 500 मीटर की दूरी पर 27 आरी जमीन खेत - 7389989058

● बेचना है सर्व सुविधा युक्त मकान 800 स्क्वायर फीट डबल मंजिल बना हुआ राजीव नगर के पास बगीचा नंबर 4 नीमच में - 7999828580

● खरीदना है पुरानी प्री कास्ट 8 फिट की 15 हजार फुट करीब - 9009936595

● आवश्यकता है कोरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय की नीमच और आसपास के क्षेत्र के लिए, वेतन 12 से 15 हजार, स्वयं का दो पहिया वाहन और एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक - 7999413525

● मकान गिरवी या किराये से देना है 2 कमरे, किचन, लेटबाथ पार्किंग व 24 घंटे पानी की सुविधा, शासकीय कर्मचारी को प्राथमिकता, जवाहर नगर विस्तार नीमच में - 6266990152

● आवश्यकता है घनेरिया कला फैक्ट्री पर काम करने के लिए लड़के और लड़कियों की, टाटा एस चलने वाले को प्राथमिकता - 7869854256

● चाहिए किराए से सेपरेट मकान 2-3 BHK आदित्य स्टेट विकास नगर क्षेत्र में, शासकीय कर्मचारी हेतु - 9039522539

● किराए से देना है ग्राउंड फ्लोर का मकान, दो रुम किचन दो अटेच लेट बाथ, वॉश एरिया, सेपरेट, शाकाहारी परिवार को स्कीम नंबर 34 नीमच में, किराया 7 हजार - 9926714930

● मकान किराए से देना है सर्वसुविधायुक्त 1 बीएचके शीतल बाग मनासा में - 9893739702

● बेचना है पापड़ बनाने की मशीन - 6260553530

● आवश्यकता है दुकान पर काम करने हेतु लड़को की स्थान सूर्या बिल्डिंग मटेरियल मालखेडा 9340498475 note jcb उपलब्ध है

● किराए से देना है दो रुम किचन लेट बाथ, पहली मंजिल पर, सेपरेट एंट्री, पार्किंग, सर्विस वालो को प्राथमिकता, गंगानगर हाउस रोड नीमच में, किराया 8000 रु - 9755932720

● किराये से देना है 26×14 sqft की बड़ी दुकान - गोदाम, प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग वर्क या कोचिंग क्लासेस के लिए उपयुक्त, ग्वालटोली बरुखेड़ा मेन रोड पर बिजली ग्रिड के सामने - 8224056666

● बेचना है इंदिरा नगर श्याम चरण सोसाइटी में 2BHK का फ्लैट, दो बालकनी फर्स्ट फ्लोर - 7587539628

● किराए से देना है मकान एच 9 कृष्णानगर स्टेशन रोड नीमच में फर्स्ट फ्लोर पर एक रूम किचन लेट बाथ छोटी फैमिली संपर्क करें - 9425033891

• पूरे अंचल में केवल अपना नीमच ही 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड है Play Store पर जरूर चेक करें।


जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं

09/12/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कार
अपना नीमच, नीमच जिले में ही नहीं बल्कि इंदौर से लेकर जयपुर तक किसी एक शहर में चलने वाला सबसे पहले शुरू हुआ न्यूज़ पोर्टल है जो बहुत ही कम समय में पांच लाख से अधिक डाउनलोड हुआ।
आज के आयोजन, क्लासिफाइड, राशिफल, मौसम अनुमान, कमोडिटी भाव, बिजनेस न्यूज, किराना भाव, मंडी भाव, खुला खत, उपभोक्ता की आवाज, अपना सवाल, गुस्ताखी माफ और देश प्रदेश की सरोकार रखने वाली खबरें जैसे कॉलम हो या अन्य क्रिएटिव आइडिया सबसे पहले अपना नीमच ने शुरू किए। भले ही अपना नीमच के हर एक क्रिएटिव आईडिया की नकल हुई हो लेकिन हमने हमेशा नई क्रिएटिविटी दर्शकों को दी ।
पत्रकारिता अपना नीमच के साथ - अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजन, घटना, दुर्घटना, भ्रष्टाचार या किसी और मामले की जानकारी, फोटो, वीडियो कोई भी जिलेवासी स्वतंत्र रूप से अपना नीमच को व्हाट्सऐप के माध्यम से 82240 56666 या [email protected] पर भेज सकते है यदि सूचना कर्ता चाहे तो उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रहेगा। 

जानिए क्या है अपना नीमच के साथ सुविधाएं


अपना मंच - कोई भी ऐसी बात, मांग, शिकायत जो सार्वजनिक हितार्थ हो और आप किसी मंत्री, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित सामान्य जन तक पहुंचाना चाहते हैं सेल्फी वीडियो बनाकर हमें वाट्सएप से 8224056666 पर भेज दीजिए। उचित होने पर हम अपना नीमच के माध्यम से उसका प्रदर्शन करेंगे।

अपना नीमच के साथ विज्ञापन - आप अपना डिजिटल विजिटिंग कार्ड 5 लाख से अधिक लोगो तक पहुंचा सकते हैं। पांच लाख डाउनलोडिंग पार कर चुके एकमात्र न्यूज पोर्टल अपना नीमच पर विज्ञापन का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है क्योंकि नाम में ही नीमच जुड़ा हुआ है ऐसे में अपना नीमच अधिकांशतः नीमच जिले वासियों के पास ही इंस्टॉल है, समाचारों के साथ चलने वाले विज्ञापन दिनभर कई बार देखने में आते हैं दिन भर में 15 लाख से अधिक बार अपना नीमच दर्शकों द्वारा देखा जाता है। विज्ञापन के नीचे सीधे डायलिंग बॉक्स है जिस पर क्लिक करते हुए विज्ञापन दाता को सीधे फोन लगाया जा सकता है, साथ ही वीडियो विज्ञापन। अधिक जानकारी के लिए 82240 56666 पर संपर्क किया जा सकता है।

उपभोक्ता की आवाज - किसी दुकान, संस्थान, व्यापारी, प्रबंधक, सेवा प्रदाता द्वारा बिक्री या सेवा के दौरान कोई वस्तु या सेवा को जानबूझकर या अनजाने में गलत जानकारी के साथ बेचा हो और बाद में आपकी समस्या को सुना नहीं जा रहा हो तो, पूरी जानकारी और व्यापारी के नंबर के साथ हमें WhatsApp करें हम आप उपभोक्ता की आवाज बनने का प्रयास करेंगे।

अपना ई क्लासिफाइड - पुरानी वस्तु, वाहन, घर, खेत आदि बेचने के लिए या घर किराए से देने के लिए सुविधा, पूरी जानकारी के साथ ही वाट्सएप करें।

शोक सूचना निशुल्क - शवयात्रा सूचना को कम से कम तीन अलग अलग मोबाइल नम्बर से हमें वाट्सएप करें।

अपना नीमच को नंबर 1 बनाए रखने के लिए हम सभी जिले वासियो के आभारी है।


good morniiiiiiiiiing neemuch

09/12/2023 whatsapp

अपना नीमच के सभी दर्शकों को नमस्कर, आपका
दिन मंगलमय हो।

ग्रह राशिफल, अंक ज्योतिषफल एंव टैरोकार्ड राशिफल

◆ राशिफल
मेष:- अपनी चतुराई भरी बातचीत के द्वारा उच्च अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कामकाज में अधिकारी आपका फेवर करेंगे। सहयोगियों के साथ रिश्ते सुधरेंगे।
वृषभ:- अपने कामकाज के लिए भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। दूसरों के भरोसे बैठने की वजह खुद मेहनत करना पसंद करेंगे। पारिवारिक लोगो के साथ कहि बाहर जाने की प्लान सक्सेज होगा।
मिथुन:- उच्च अधिकारी की अपेक्षाओं को तीव्रता से समझने में कामयाब रहेंगे और उनके कहने से पहले ही उस काम को पूरा कर देंगे। फाइनैंशल प्लानिंग के लिए समय अच्छा है‌। पुराने निवेश से संबंधित योजनाओं पर पुनर्विचार कर ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम में धन के निवेश की संभावना बन रही है।
कर्क:- अपने पार्टनर के साथ खर्चों के मुद्दे पर स्पष्ट रूप से बातचीत करेंगे। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी रिसोर्सेज पर खर्च की संभावना बन रही है। नौकरी पेशा लोगों को कागजी कार्रवाई अधिक करनी पड़ेगी।
सिंह:- अपनी मुश्किलों को दूर करने के लिए अपने उच्चाधिकारियों से साफ तौर से बात करना पसंद करेंगे। आपके कामकाज में प्रवीणता रहेगी। धनलाभ के योग बन रहे है।
कन्या:- विचारों में चंचलता रहेगी। एक साथ कई योजनाओं पर काम करेंगे। अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे। ओर कामयाबी हासिल करके रहेंगे।
तुला:- ज्यादा भागदौड़ कर काम करने की बजाय दिमागी कार्य को प्राथमिकता देंगे। कार्यक्षेत्र के माहौल को बेहतर बनाने के लिए धन खर्च करने की संभावना बन रही है।
वृश्चिक:- कोई अच्छी खबर आज सुनने को मिल सकती है। अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने की खुशी रहेगी। लंबे समय से अटका हुआ पेपर वर्क आज पूरा हो जाएगा। माहौल खुशनुमा रहेगा।
धनु:- सभी काम पारिवारिक सहयोग से पूरे हो जाएंगे। आपकी दूरदर्शिता की वजह से लोगों में आपकी प्रशंसा होगी। धन संबंधित मामलों में समय अनुकूल नहीं है।
मकर:- अपनी बातचीत से दूसरों को लुभावने में कामयाब रहेंगे। भाग्य का साथ और आपके प्रयास दोनों मिलकर कामयाबी का रास्ता प्रशस्त करेंगे।
कुंभ:- कामकाज में रुकावट आने की संभावना बन रही है। बीमा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छा काम मिलेगा। अन्य लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल नहीं है, इसलिए ना तो परेशान हो और ना ही कोई बड़े फैसले लें।
मीन:- सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र से संबंधित जरूरी मशीनरी के ऊपर धन खर्च करेंगे। मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत पाएंगे।

◆ अंक ज्योतिष
1 आपके लिए आज का दिन मज़बूती वाला होगा। इस समय के दौरान आप अपने आप सभी काम को पूरा करने लगेंगे। गुस्सा अधिक रहने वाला है और इस वजह से आपके कई काम बिगड़ सकते हैं।
2 मानसिक रूप से परेशान रहने वाले हैं और किसी भी प्रकार से दूसरों की वजह से आपके काम भी हो सकता है कि सही से न बन पाएं।
3 व्यर्थ की बहस से बचें क्योंकि कुछ विवाद बढ़ सकता है। आपको अपने काम में सकारात्मक रुख मिल सकेगा। पेरेंट्स का सहयोग आपके काम पूरा करने में सहायक होगा।
4 आज का दिन परेशानी और कामकाज की व्यस्तता में जाएगा। दोस्तों के साथ किसी कारण से बात न हो पाए। आप अपने मन की बात को किसी के साथ शेयर करना चाहेंगे लेकिन हो सकता है कि बात न बन पाए।
5 मस्ती-मस्ती के चक्कर में आप कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहेंगे। माता-पिता की ओर से कुछ डांट भी सुनने को मिल सकती है।
6 कुछ काम आपके मन के होंगे तो कुछ में आपको तनाव भी मिल सकता है। अपनी पसंद की चीजों को करना चाहेंगे लेकिन परिवार के लोगों का दबाव होने के कारण आप वो न कर पाएं।
7 कुछ परेशानियों के बाद काम बनने लगेगा थोड़ा भावनात्मक रूप से कमजोर भी दिखाई दे सकते हैं, लेकिन अगर अपना किसी का साथ मिल जाता है तो आपको बहुत अच्छा फील होगा।
8 काम की रफ्तार कुछ धीमी हो सकती है, लेकिन फिर भी काम बनते रहेंगे। भाई- बहनों की ओर से कुछ परेशानी होगी। कोई भी काम करने से पूर्व इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उसे ध्यान से करें।
9 प्यार के मामले में आपका साथी आपसे कुछ ज्यादा की उम्मीद रखने वाला है। इस समय आर्थिक लाभ के मौके भी बने हुए हैं लेकिन जरूरत है कि आप किसी भी कारण से गलत चीजों की ओर न बढ़ें।

◆ टेरोकार्ड राशिफल
मेष:- आज कार्यक्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से शत्रुओं को परेशानी होगी, सोच समझकर कार्य की रुपरेखा तय करें। करीबी व्यक्ति के सहयोग से मांगलिक कार्य संपन्न होंगे।
वृषभ:- पारिवारिक वृद्धि के संकेत मिलेंगे। राजकीय कार्यो में सफलता हाथ लगेगी, नित्य नई-नई कठिनाइयों के कारण परेशानी हो सकती है।
मिथुन:- विदेश व निवेश संदर्भों में अचानक ही लाभ होगा। तमाम परेशानीयों के बावजूद आपके मित्र आपका साथ देंगे। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित हो सकते हैं, ध्यान रखें।
कर्क:- आजीविका संबंधी मूलभूत समस्या का स्थायी समाधान मिलना संभव है। जीवनसाथी के प्रति कुछ उदासीनता के भाव उत्पन्न हो सकते हैं।
सिंह:- किसी योजना को बनाएं तो उसे गुप्त रखना अतिआवश्यक है। खर्च की अधिकता के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
कन्या:- रचनात्मक क्रिया कलापों में हिस्सा लें। कुछ नए लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी, जिससे आगामी समय में ये लोग आपके काम आ सकते हैं।
तुला:- आर्थिक स्थिति में वृद्धि और रूके कार्यों में प्रगति होगी। जीवनसाथी से बनाया हुआ तालमेल ही आपको वांछित संभल देगा। कर्ज लेने की स्थितियां आ सकती हैं, जीवनसाथी की सलाह लें।
वृश्चिक:- नौकरी पेशा लोगों को पद-प्रतिष्ठा आदि का लाभ होगा। यदि आप व्यवसायी हैं तो समय अनुकूल है। कार्य व्यवसाय को गति दें तो वांछित लाभ होगा।
धनु:- निवेश व विदेश संदर्भों में अचानक ही कोई सफलता का समाचार प्राप्त होगा। आर्थिक सुविधाओं का उन्नयन होगा, सुख साधन में वृद्धि होगी। वाह्य लोगों का भी समर्थन प्राप्त होगा।
मकर:- उच्चाधिकारियों के मध्य योजनाओं को गति देने की बैठक हो सकती हैं। भूमि भवन संबंधी कार्य व्यवसाय लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कुंभ:- कामकाज में वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। क्रीड़ा व शैक्षिक क्षेत्रों में किसी सफल शख्सियत से प्रभावित होंगे। संतान से खुशी का समाचार मिलेगा।
मीन:- पूंजी निवेश से पहले कंपनी की वैधता निजी स्तर पर जांच कर लें, अन्यथा हानि हो सकती है। बार-बार के व्यावसायिक ऊंच-नीच, घरेलू कलह व सामंजस्यता की कमी के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।


शोक सूचना

08/12/2023 whatsapp

राधेश्याम, गोपाल के छोटे भाई लालाजी केशव माधव की धर्मपत्नी, राजेंद्र की भाभी जी, जगदीश जीतू, नीतू, महेश, कालु, गोविंद, निलेश, दिलीप की काकी जी, रितेश, टिंकल की बड़ी मम्मी जी, पंकज, मनोज की माता श्री मति कृष्णा बोराना का स्वर्गवास दिनांक 8 /12 /23 शुक्रवार को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 9/12/23 शनिवार को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान खड़ा शेर गली तेली मोहल्ला मनासा से निकाली जाएगी।
शोकाकुल - समस्त बोराना परिवार मनासा इंदौर 8120582814, 6267848739
उक्त जानकारी पत्रकार भरत कनेरिया मनासा द्वारा दी गई।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


कुंभ में पहुचे चारों प्रांत से स्वयंसेवक और प्रचारक

08/12/2023 whatsapp

नोशाद अली @ एमपी के शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन की आज से प्रारंभ हुआ जिसमे संपूर्ण मालवा प्रांत के खंड/नगर, जिला, विभाग एवं प्रांत के कार्यकर्ता सम्मिलित होकर इसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांतीय संघ चालक का निर्वाचन भी किया जाएगा। मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन जो आठ, नौ और 10 दिसंबर को होकर इसमें कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर, उज्जैन संभाग से संघ के प्रचारक और लगभग 1450 स्वयंसेवक सहित अन्य पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे, सम्मेलन में क्षेत्रीय समन्वय बैठक भी होंगी। बता दें की संघ ने अपने कार्यों के लिए मप्र को तीन भागों में बांटा जिनमें मध्यभारत, महाकौशल व मालवा प्रांत और इसके अलावा छत्तीसगढ़, ये चारों प्रांत मिलकर मध्य क्षेत्रीय भाग कहलाते हैं तीन दिन चलने वाली बैठकों में विभाग प्रचारक से लेकर क्षेत्रीय प्रचारक शामिल होंगे।


नीमच कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय अवकाश

08/12/2023 whatsapp

नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल दित्तीय शनिवार दिनांक 09/12/23 बैंक अवकाश व रविवार दिनांक 10/12/23 सामान्य अवकाश होने के कारण नीमच मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।


शोक सूचना

08/12/2023 whatsapp

स्व.श्रीओम प्रकाश जी गोयल मामा की धर्मपत्नी, मनोज, मनीष गोयल, रचना बंसल की माताजी, अनिल गोयल शिक्षा विभाग, पवन गोयल, विनोद गोयल उदयपुर की काकीजी, अक्षत, शुभ, आर्श, याशी, प्राची की दादी जी श्रीमती प्रेमलता गोयल का प्रभु शरण 07 दिसम्बर 23 को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 09 दिसम्बर 23 शनिवार को सायं 4 बजे लायन्स डेन गोमाबाई रोड़ नीमच पर रखा गया है।
फर्म - मनोज कुमार मनीष कुमार, गोयल सप्लायर्स, गोयल कमोडिटी उदयपुर, महादेव मदन लाल गोयल
शोकाकुल - अनिल गोयल शिक्षा विभाग, पवन गोयल उदयपुर, मनोज गोयल, मनीष गोयल
नोट - शोक की बैठक प्रतिदिन दोपहर 03 से 05 बजे तक हमारे निवास स्थान 84 राजस्व कॉलोनी कान्वेंट स्कुल के पास नीमच पर रहेगी।
उक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई।
शोक / उठावना सूचना फोटो सहित 8224056666 पर भेजें, इसका कोई शुल्क नही है


विद्यार्थियों में हुनर विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारम्भ किये जायें - भानुप्रताप सिंह राठौड़

08/12/2023 whatsapp

नीमच जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विद्यार्थियों के हुनर विकास योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति के परिप्रेक्ष्य में नीमच जिले के के उच्च शिक्षण संस्थानो के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारम्भ कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की मांग की हैं।
यहां जारी एक बयान में भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2025 तक स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कम से कम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को किसी न किसी स्किल याने हुनर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसी ध्येय की पूर्ति की दिशा में बड़ी पहल करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को तीन से छह महीने तक की अवधि के शार्ट - टर्म स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति दी गई हैं। यूजीसी की इस अनुमति के तहत प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रमों के स्वरूप और फीस से जुड़ी गाइड लाइन का प्रारूप भी जारी किया गया हैं। साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से स्किल डेवलपमेंट से जुड़ा सेंटर भी स्थापित करने का सुझाव दिया गया हैं। अलग - अलग स्किल से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स हेतु बारहवीं पास कोई भी छात्र सीधे दाखिला ले सकेगा। छात्रों को थ्योरी की पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। श्री राठौड़ ने कहा कि यूजीसी ने, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंक्स, स्मार्ट सिटी, डाटा साइंस, क्लाउड कम्यूटिंग, वर्चुअल रियलिटी, साइबर सिक्यूरिटी, 5 जी कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन, 3 डी प्रिंटिंग जैसे 30 क्षेत्रों से जुड़े कोर्स शुरू करने का सुझाव दिया हैं।
श्री राठौड़ ने मांग की है कि विद्यार्थियों को किसी न किसी हुनर से जोड़ने के दृष्टिकोण से यूजीसी द्वारा स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति मिलने के बाद हमारे क्षेत्र के जन - प्रतिनिधियों और प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को जिले के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं में अधिकाधिक स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रारंभ हेतु परिणामदायी प्रयास करना चाहिए।


स्कॉन सदस्यो ने किया हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

08/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ प्रत्येक वर्ग को भारतीय संस्कृति और वैदिक संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर स्कॉन मंदिर सदस्यों द्वारा नीमच में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है स्कॉन सदस्य द्वारा गीता जयंती को लेकर प्रतिदिन नगर संकीर्तन का आयोजन नीमच शहर के विभिन्न चौराहों पर किया जा रहा है इसी कड़ी में आज देर शाम शहर के कैंट थाना परिसर में स्कॉन सदस्य द्वारा हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते, पुलिस जवान और अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्हें सदस्यों द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया हैं। स्कॉन सदस्य रघुनाथ प्रसाद दास ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के कल्चर और वैदिक संस्कृति से प्रत्येक वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य ओर हरि नाम और भागवत गीता के प्रचार प्रसार हेतु स्कॉन मंदिर द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है आगामी दिनों में गीता जयंती को लेकर भी स्कॉन द्वारा नगर संकीर्तन निरंतर किया जा रहे और इंदिरा नगर स्थित स्कॉन सेंटर पर भी प्रत्येक शनिवार- रविवार को विभिन्न गतिविधिया और कार्यक्रम आयोजित होते हैं इसी कड़ी में आज कैंट थाना परिसर में हरि नाम और भागवत गीता के प्रचार प्रसार हेतु हरि नाम संकीर्तन का आयोजन कर पुलिस विभाग के सदस्यों को प्रसाद का वितरण किया गया है।


सांड के हमले में दो घायल

08/12/2023 whatsapp

अपना जावद @ नोशाद अली
प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी बेसहारा पशुओं को ठिकाना नहीं मिल रहा हैं जिसके चलते आए दिन ये पशु घटना का कारण बन रहे तो वही दूसरी ओर स्थानीय नगर परिषद के ढुलमुल रवैइया और उदासीनता के चलते नगर में खुले में घूम रहे बेखौफ उत्पात मचाते सांडो से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं ऐसे में आमजन द्वारा कहा जा रहा की नगर परिषद ने इनको खुली छुट दे रखी या यु कहें की सब जानकर भी नगर परिषद कुम्भकर्ण की नींद में सोया हुआ हैं जिससे नगर की सड़कों पर घूम रहे सांड ने दो व्यक्ति को घायल कर दिया हैं। जानकारी के मुताबिक बीते कल रामपुरा दरवाजा स्थित शासकीय सोसाइटी में कार्यरत गोपाल शर्मा जो सोसाइटी के बाहर ही खड़े हुए थे तभी दिन के समय उन्हें एक सांड ने पीछे से हमला करते हुए घायल कर दिया वहीं दूसरी घटना आज हुई जिसमें नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी गोपाल धाकड़ जो बावल रोड की ओर वह ड्यूटी पर होकर पेयजल की पाइपलाइन लीकेज को दुरुस्त करने के लिए गड्ढा खोद रहे थे जिनको पीछे से एकदम से आकर सांड ने हमला करते हुए घायल कर दिया, दोनों घायलों का उपचार नगर के एक निजी चिकित्सालय में फिलहाल चल रहा हैं लेकिन हैरान की बात यह की नगर के चौक- चौराहे और गली-मोहल्ले में भी छोटे बच्चे खेलने रहते हैं इस दौरान कई बार वहां से उत्पात मचाते हुए सांड भी निकलते लेकिन नगर परिषद इनको अब तक पकड़ने में असमर्थ साबित होती हुई दिखाई दे रही हैं ऐसे में नागरिकों द्वारा कहा जा रहा कि नगर में एक बड़ी घटना का इंतजार नगर परिषद कर रही हैं।


मोटर से महिला को लगा करंट, उपचार जारी

08/12/2023 whatsapp

महेंद्र उपाध्याय @ नीमच जिले के ग्राम अमरपुरा निवासी दो बुजुर्ग महिलाएं शुक्रवार दोपहर करंट की चपेट में आ गई जिससे दोनों घायल हो गई जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार सरतान बाई पति किशन लाल धनगर उम्र 60 वर्ष शुक्रवार दोपहर अपने ही घर में पानी भरने के लिए मोटर चलाने गई थी इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई जिसे बचाने के लिए वहां मोजूद गीताबाई पति करू लाल धनगर उम्र 70 वर्ष मोके पर पहुची ओर सरतान बाई को करंट से बचाने के लिए उन्हें पकड़ कर खिंचने लगी इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गई उक्त दोनों महिलाएं करंट की चपेट में आने से घायल हो गई जिन्हें परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है।


नलों में 15 तक टोटियां नहीं लगी तो होगी चालानी कार्यवाही

08/12/2023 whatsapp

इस वर्ष अल्पवर्षा से जाजू सागर बांध में काफी कम मात्रा में पानी संग्रहित होने पर आगामी ग्रीष्म ऋतु हेतु अधिक से अधिक पानी की बचत करने के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा पानी का अपव्यय रोकने हेतु नीमच शहर के सभी नलों में टोटियां अनिवार्य करने का निर्णय लेते हुए 15 दिसम्बर 23 तक नल में टोटी नहीं लगाने पर 15 दिसम्बर पाश्चयत चालानी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार ने एक प्रेसनोट में कहा है कि वर्तमान में नीमच शहर के प्रमुख जल स्त्रोत जाजू सागर बांध में काफी कम मात्रा में पानी संग्रहण की स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक है कि पानी का अपव्यय रोककर पानी की अधिक से अधिक बचत की जाये। इस हेतु यह जरूरी है कि शहर के सभी नागरिक अपने निवास स्थान, प्रतिष्ठान व भूखण्ड आदि स्थानों पर लगे नलों में टोटियां अवश्य लगाये और पानी भरने के पाश्चयत नल को बंद कर दें। अगर 15 दिसम्बर 23 पाश्चयत किसी के यहां नल में टोटी नहीं पायी गई या पानी व्यर्थ बहता पाया गया तो 250 रूपये की चालानी कार्यवाही की जावेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं नल संयोजनधारी की होगी।


कलेक्‍टर ने यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

08/12/2023 whatsapp

केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश के विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये मध्यप्रदेश एवं जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा नीमच जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। मध्यप्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आज संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और जिले में यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्य
1. क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है।
2. सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं।
3. केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना।
4. नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधिया उन सभी 69 जिलों और अन्य जिलों से भी गुजरेगी जहाँ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायतों स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जायेगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियॉं शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाये जायेंगे। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य
शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।
सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेन से होगा प्रचार-प्रसार
शहरी क्षेत्रों में मोबाइल वेन विभिन्‍न स्थानों पर जायेगी, मोबाइल वेन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जित होगी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है, जिसमें केन्द्रीय संगठन और संस्थानों के दो प्रतिनिधि रहेंगे। यह समिति सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगी।
आईटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म
विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र सरकार की विशेष भूमिका होगी। इसमें आईटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म बनाने, आईईसी वेन के संचालन, जनजागरूकता और प्रचार सामग्री, राज्य और जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने में केन्द्र सरकार की भूमिका होगी। नोडल अधिकारी जिलों में, ग्राम स्वराज अभियान और जलशक्ति अभियान आदि की गतिविधियों से समन्वय स्थापित करेंगे। वे राज्य सरकार से प्रगति और केन्द्रीय योजनाओं के कव्हरेज के संबंध में भी जानकारी लेंगे। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को यात्रा की पूरी तैयारियां करने और विभागीय योजनाओं का लाभ शेष हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।


सर्वाधिकार सुरक्षित, कॉपी राइट एक्ट 2021, हर प्रकार के विवाद का न्याय क्षेत्र नीमच मप्र रहेगा, प्रदर्शित विज्ञापन विज्ञापनदाता की निजी राय व पेशकश है अपना नीमच इस हेतु उत्तरदाई नहीं, प्रदर्शित विभिन्न भाव मूल्य के संदर्भ में बिक्री/ खरीदी अापने विवेक जोखिम और सावधानी से करें, समाचार अधिकम प्राप्त जानकारी अनुसार - संजय यादव प्रबंधनकर्ता, स्वत्वाधिकारी, संपादक

All Rights Reserved | Apna Neemuch © 2023
Proudly Made in 🇮🇳 by Sheel Tech Solutions